UPI123Pay जब से भारत में लोग इंटरनेट का यूज करने लगे हैं तबसे यूपीआई यूज़ भी होने लगा है। क्योंकि यूपीआई के माध्यम से आप आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर पैसे का लेन देन कर सकते हैं। लेकिन नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया को लगा कि लोगों के पास स्मार्टफोन तो है ही अब ना क्यों ऐसा बदलाव किया जाए कि बिना इंटरनेट के ही लोग यूपीआई का यूज कर सके। क्योंकि कई ग्रामीण परिवेश में जैसे कि पर्वती पहाड़ी क्षेत्र और पठारी पर्वती क्षेत्र और साथ ही साथ शहर की मुख्यधारा से कटे हुए गांव में अभी भी इंटरनेट कि पहुंच आसानी से नहीं है। यदि इंटरनेट की पहुंच आसानी से है लेकिन बिजली की पहुंच नहीं है। इन सारी समस्याओं के लिए यूपीआई 123 पे नेशनल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया अर्थात एंसीपीआई और रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने मिलकर लांच किया है ।जिससे सारी समस्याओं का निदान हो सके। क्योंकि भारत में हर 10 व्यक्ति में से 4 व्यक्ति के पास स्मार्टफोन मोबाइल है लगभग लगभग। क्यों आज के इस युग में मोबाइल इसलिए है उनके पास क्योंकि वो मोबाइलों का यूज के माध्यम से अपनी आवश्यकताओं के लिए मनोरंजन साथ ही साथ घर से work-from home जॉब को अंजाम देते हैं वो भी घर पर रहकर। अब आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा कि आखिर यूपीआई 123 पर क्या है? तो आपको बता दे। यूपी का लेटेस्ट वर्जन है ऑफलाइन प्रोसेस के माध्यम से आप पैसे का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
यूपीआई 123पे क्या है (what is upi 123 pay)
भारतीय रिजर्व बैंक ने नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से स्मार्टफोन यूजर के लिए यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन वह भी ऑफलाइन जिसे हम यूपीआई 123 पे कहते हैं। इसके माध्यम से आप बिना इंटरनेट के ही पैसे का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। क्योंकि भारत में स्मार्टफोन के यूजर लगभग 10 व्यक्ति में से चार व्यक्ति हैं ।जो अपने दिनचर्या में स्मार्टफोन का यूज करते हैं।
यूपीआई 123 पे का उद्देश्य क्या है(what is propose of upi 123 pay)
यूपीआई 123 पे का सबसे प्रमुख उद्देश्य है कि कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ाना अर्थात कागज रहित मुद्रा का उपयोग करना मेरे कहने का आशय है कि लोग प्रतिदिन जो भी उपभोग के लिए वस्तु या कपड़े या कोई भी प्रोडक्ट पर्चेज करते हैं ।उसके लिए उन्हें हार्ड मनी देना है ।यदि देना है तो सॉफ्ट मनी दे। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन आफ इंडिया ने आरबीआई के साथ मिलकर यूपीआई 123 पे लांच किया है। जिसके माध्यम से आप ऑफलाइन तरीके से पैसे का लेन देन कर सकते हैं। किसी इंटरनेट की आवश्यकता नहीं है इसमें।
यूपीआई 123 पे की नीड क्यों पड़ी (what’s need ofupi 123 pay)
(1)यूपीआई 123 पे की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि अभी ग्रामीण क्षेत्र में इंटरनेट स्पीड कम है और वह यूपीआई एप जैसे गूगल पर फोन पर पेटीएम आज से पेमेंट करने में सक्षम हो जाते हैं यह सभी समस्याओं के निदान के लिए यूपीआई 123 परी की आवश्यकता पड़ी
(2) यूपीआई 123 पे की आवश्यकता इसलिए पड़ी कुछ व्यक्ति ऐसे हैं जो स्मार्टफोन का यूज करते हैं। लेकिन पेमेंट सिस्टम का यूज नहीं करते हैं ।इस प्रकार है जागरूकता का अभाव ।क्योंकि ग्रामीण परिवेश में रहने वाले व्यक्ति इंटरनेट का यूज सिर्फ मनोरंजन के कार्यों में करते हैं जैसे की मूवी देखते हैं गाना सुनते हैं पेमेंट सिस्टम का यूज नहीं करते हैं।
(3) यूपीआई 123 पे की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि कभी-कभी गूगल पर फोन पर आज यूपीआई से पे करते समय बैंक सर्वर काम नहीं करता है ।जिसके परिणाम स्वरूप फेल हो जाता है ट्रांजैक्शन।
(4) इसकी आवश्यकता इसलिए भी पड़ी थी क्योंकि फोन पे पेटीएम पर कई गुर्गे ऐसे हैं जो फोन पे और पेटीएम से आपके पैसे को चोरी कर लेते हैं। वह किसी न किसी तरीके से चाहे फर्जी लिंक भेज कर आपके मोबाइल मैसेज पर चाहे फर्जी कॉल करके आपकी ओटीपी डाल लेते हैं। और इसके माध्यम से आपके पैसे को पलक झपकते ही आपके बैंक अकाउंट से आपसे छीन लेते हैं वह भी वर्चुअल तरीके से।
यूपीआई 123 पे का आईडी कैसे क्रियेट करे ? (How to create UPI123 ID)
यूपीआई 123 पे का यूज़ करने का निम्नलिखित प्रोसेस है?
(a) सबसे पहले आप अपने स्मार्ट फोन के कीपैड में *99# डायल करिए।
(b) डायल करने के बाद आपके सामने विकल्प ओपन होगा बैंक का नाम यदि आप का खाता किस बैंक में है। चाहे आईडीएफसी बैंक में है। चाहे कोटक महिंद्रा बैंक में में हो। चाहे इलाहाबाद बैंक में।आदि बैंक में भी हो आप उसको सेलेक्ट कर लीजिए।
(c) उसके बाद अपने डेबिट कार्ड या अर्थात एटीएम कार्ड का अंतिम 6 अंक दर्ज करें और साथ ही साथ आपका एटीएम कार्ड कब एक्सपायर होने वाला है उसकी तिथि भी दर्ज करें।
(d) इसके बाद आप अपना यूपीआई पिन सेट करें जैसे ही आप अपना यूपीआई पिन सेट करते हैं वैसे ही आप का यूपीआई आईडी एक्टिवेट हो जाएगा।
यूपीआई 123पे का यूज कैसे करे ?(how to use UPI 123Pay payment system)
यूपीआई 123 पे यदि आप यूज़ करना चाहते हैं। उसके लिए आप सर्व प्रथम यूपीआई आईडी क्रिएट करिये। यूपीआई आईडी क्रिएट करने के बाद आप आसानी से यूपीआई आईडी से पैसे किसी को भी भेज सकते हैं।
यूपीआई 123 पे से पैसे भेजने का प्रोसेस क्या है ?(Process to send Money by UPI 123Pay)
(a) अपने स्मार्टफोन के डायल पैड पर आईवीआर नंबर 080 4516 3666 डायल करें
(b) आईवीआर नंबर डायल करने के बाद आईवीआर मीनू पर अपनी मनपसंद लैंग्वेज सेलेक्ट करें अर्थात आप जिस लैंग्वेज में सहज हो जैसे कि यदि आपको हिंदी लैंग्वेज आती है तो हिंदी लैंग्वेज सेलेक्ट करिए यदि इंग्लिश आती है तो इंग्लिश सेलेक्ट करिए। यदि कोई क्षेत्रीय लैंग्वेज आती है जैसे कि तमिल, तेलुगू, बोडो, डोगरी ,संथाली ,मैथिली आदि इनमे से कोई लैंग्वेज आती है तब उसको भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
(c) लैंग्वेज सेलेक्ट करने के बाद यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस से जुड़े बैंक को सेलेक्ट करिए। बैंक को सेलेक्ट करने के बाद विवरण की पुष्टि करने के लिए 1 प्रेस करना है ।1 प्रेस करने के बाद अपने मोबाइल नंबर का यूज करके पैसे सेंड करने के लिए 1 प्रेस करें ।फिर उसके बाद जिस व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर पैसा भेजना चाहते हैं। उसका मोबाइल नंबर दर्ज करें फिर उसके विवरण की पुष्टि करिए।
(d) फिर उसके बाद आप जितनी राशि ट्रांसफर करने चाहते हैं उस राशि को भरिए उसके बाद अपना यूपीआई पिन दर्ज करिए और मनी ट्रांसफर करने के लिए ओके का बटन दबाइए।
यूपीआई 123पे की विशेषता क्या है ?
(1) इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इससे आप बिल का भुगतान भी कर सकते हैं जैसे आप गैस का बिल का भुगतान कर सकते हैं इलेक्ट्रिसिटी बिल का भुगतान कर सकते हैं और वाटर बिल का भी भुगतान कर सकते हैं। वह भी कहीं जाने का आवश्यकता नहीं है वह भी घर बैठे बैठे ही आप यूपीआई 123 पे की ऑफलाइन सर्विसेस का यूज करके आप आसानी से इलेक्ट्रिसिटी बिल का भुगतान कर सकते हैं।
(2) और इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इससे मोबाइल का रिचार्ज भी कर सकते हो ।और फास्टटैग का भी रिचार्ज कर सकते हो। जैसे यदि आप टोल प्लाजा पर जा रहे हो और आपको अपने फास्टटैग का रिचार्ज करना है और आपके मोबाइल फोन में इंटरनेट डाटा नहीं है तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है आप तुरंत यूपीआई 123 पे कि ऑफलाइन सर्विसेज की बदौलत आप आसानी से फास्टटैग का रिचार्ज करके टोल प्लाजा के बिल को भर सकते हैं।
(3) और इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह भी है कि आप अपने अकाउंट का शेष बैलेंस अमाउंट की भी जांच कर सकते हैं अर्थात यह भी आप जांच कर सकते हैं कि आपके बैंक अकाउंट में कितना पैसा भी बचा हुआ है।
(4) और इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आप इसका यूपीआई पिन समय-समय पर बदल भी सकते हैं यदि आपको आवश्यक लगे तब।
(5) इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह भी है कि फीचर फोन में भी आपको उतनी सुविधाएं मिलेंगे। जितनी सुविधाएं आपको किसी यूपीआई एप पर मिलता है। चाहे इन्वेस्टमेंट करना हो और चाहे होम लोन लेना है आदि सुविधा आप को इस यूपीआई के लेटेस्ट वर्जन पर मिलेगा।
(6) और इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यदि आप किसी भी अकाउंट में पैसे भेज रहे हैं तो आपके मोबाइल फोन पर सबसे पहले एक मिस्ड कॉल आएगा। यह पुष्टि करने के लिए आप किसी व्यक्ति को पैसे भेज रहे हैं यदि पुष्टि सही रहेगी तब आप आसानी से यूपीआई पिन डालकर यह प्रमाणित कर देंगे कि इस व्यक्ति को हम पैसा भेजना चाहते हैं इसके बाद आपको एक इनकमिंग कॉल भी प्राप्ति होगी।
(7) इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आप आईवीआर नंबरों के माध्यम से यूपीआई का भुगतान कर सकते हैं। वह भी अपने फीचर फोन में यह एक सुरक्षित काल होगा ना कि कोई फेक कॉल होगा ।क्योंकि समय समय पर नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन आफ इंडिया आईवीआर नंबरों को बदलता रहेगा।
(8) इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह भी है कि आप नियर बाय डिवाइस पर कॉन्टैक्ट लेस का ऑफलाइन तरीके से ध्वनि तरंगों का यूज करके भी आप आसानी से मनी सेंड कर सकते हैं।
यूपीआई 123 पे से सम्बंधित चुनौतिया क्या हैं?
यूपीआई 123 पे से संबंधित चुनौतियां यह है कि यह एक जटिल ऑफलाइन प्रोसेस है। क्योंकि इस पर समस्या यह है कि बिना इंटरनेट डाटा से पैसा तो ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन इसके प्रति यूजर के रुझान कम रहेगी। क्योंकि इसमें इतना प्रोसेस बता दिया गया है यूजर इसका यूज क्यों करेंगे। उनको सबसे आसान लगेगा कि तुरंत स्कैन किए ऐप को ओपन करके तुरंत पैसे सेंड कर दिए ।इसीलिए यह सबसे बड़ी चुनौती इसमें है किसका जटिल प्रोसेस है। और साथ ही साथ इसके समक्ष चुनौती यह भी है कि यदि इसमें ट्रांजैक्शन फेल्ड होता है तो वह ट्रांजैक्शन फेल्ड की हिस्ट्री कहां दिखेगी और हिस्ट्री दिखेगी तो क्या वह मैसेज के माध्यम से सूचित किया जाएगा या मेल के मेल आईडी पर भेजा जाएगा ।और साथ ही साथ कई बार ऐसी भी समस्या उत्पन्न हो सकती है कि बैंक अकाउंट से पैसा कट गया और भेजने वाले के पास पैसा गया ही नहीं ऐप में तो पेंडिंग दिखा देता है लेकिन इसमें क्या दिखाएगा। यदि किसी कारणवश मैसेज आने में समस्या होने लगी तो यूजर परेशान हो जाएगा। कई बार ऐसा होता है मैसेज आने में 5 मिनट की देरी हो जाती है। इसीलिए चिंतित हो सकता है जिसके परिणाम स्वरुप वह अवसाद ग्रस्त भी हो सकता है कुछ छड़ के लिए। और इसके समक्ष सबसे बड़ी चुनौती है कि इसका क्षेत्राधिकार कितना रहेगा अर्थात यदि यह बिल का भुगतान कर रहा है मोबाइल का रिचार्ज भी कर रहा है तो क्या इन सब में हमें रिवार्ड्स मिलेंगे जैसे हमें गूगल पर पेटीएम वाले रिवार्ड देते हैं। और कैशबैक देते हैं यह भी एक चुनौती उभरकर आएगी कि इसके प्रति रुचि दिखाएंगे और साथ ही साथ एक समस्या भी है कि यदि किसी को रेफर कर तो क्या कुछ पैसा मिलेगा। जिससे हमें फोनपे और पेटियम पर रेफर करने के लिए देता है।
यूपीआई 123पे के बेनिफिट क्या है ? (Benefits of UPI123PAY)
(1) इसका सबसे बड़ा बेनिफिट यह है कि बिना इंटरनेट के माध्यम से आप पैसे का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं क्योंकि इस यूपीआई को यूज करने के लिए किसी इंटरनेट की आवश्यकता नहीं है बस आपके मोबाइल फोन में एक सिम होना चाहिए और साथ ही साथ उसमें पैसा होना चाहिए बस आप आसानी से ऑफलाइन तरीके से पैसे का ट्रांसफर कर सकते हैं।
(2) इसका सबसे बड़ा बेनिफिट यह भी है कि ग्रामीण क्षेत्र में कैशलेस इकोनॉमी का सृजन होगा अर्थात ग्रामीण परिवेश वाले लेनदेन के लिए हार्ड मनी की बजाय सॉफ्ट मनी का यूज करेंगे।
(3) इसका एक और बेनिफिट जाती है कि इससे ना तो कोई प्रॉब्लम उत्पन्न होगी जैसे कि ट्रांजैक्शन फेल्ड और साथ ही साथ पेंडिंग आदि की समस्या नहीं रहेगी।
(4) और सबसे बड़ा बेनिफिट यह है कि ग्रामीण परिवेश में पैसे को डायनामिक ना जा सकेगा अर्थात इसका यूज करके जो पैसे घर में रखे जाते हैं उसको बैंक में जमा करके आसानी से लेनदेन कर सकते हैं वह अपने मोबाइल के माध्यम से।
(5) ग्रामीण परिवेश में जो ब्लैक मनी है उस ब्लैक मनी को वाइट मनी में आसानी से बदला जा सकेगा यू कहे तो वाइट मनी में सहायक भूमिका निभाएगा।
(6) इसका सबसे बड़ा बेनिफिट यह है कि इस पर कोई फ्रॉड नहीं होगा अर्थात या एक ऑफलाइन प्रोसेस है और सरकार इसे रेगुलेट कर रहा है। इसे आरबीआई रेगुलेट कर रहा है। इस पर कोई भी आसानी से सेंध नहीं लगा सकता है क्योंकि इस पर कई स्टेप्स सिक्योरिटी है।
FAQs UPI 123PAY
Q:- यूपीआई 123पे क्या है?
Ans:- यह एक ऑफलाइन प्रोसेस है जिसके माध्यम से आप बिना इंटरनेट के पैसे भेज सकते हैं।
Q:- यूपीआई 123पे किसने लांच की है
Ans:- नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया और आरबीआई ने मिलकर इस सिस्टम को लांच किया है
Q:- यूपीआई 123 पे क्या सेफ है
Ans:- यूपीआई 123 पे सेफ है क्योंकि इसका रेगुलेशन का काम नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया और आरबीआई मिलकर कर रहा है।
Q:- यूपीआई 123 पे पर कितनी राशि भेज सकते हैं
Ans:- इस पर आप आसानी से सेविंग अकाउंट में मिनिमम 25000 और करंट अकाउंट पर 1 दिन में ₹200000 तक भेज सकते हैं।
Q:- यूपीआई 123 पे के Customer Care service number क्या है?
Ans:- Toll free 14431 & 18008913333
Website : https://digisaathi.info/
Q:- यूपीआई 123 पे का उद्देश्य क्या है?
Ans:- इसका उद्देश्य है कि कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देना।