यूपी छात्र वृति योजना 2022 (UP Scholarship 2022 Yojana) UP स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन

5/5 - (1 vote)

Uआज के बदलते दौर में शिक्षा का महत्व हर किसी के लिए बढ़ रहा है । ऐसे में अच्छी शिक्षा के लिए खर्च भी बढ़ रहा है । बहुत से अभिभावक अपनी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पाते है । अब भारत तथा उत्तर प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए हर साल सरकार स्कॉलरशिप की योजना के तहत छात्र वृत्ति प्रदान करने का कार्य कर रही है । यूपी स्कॉलरशिप योजना के तहत विद्यार्थियों को तीन चरणों में सरकार स्कॉलरशिप प्रदान कर रहीं है । इस स्कॉलरशिप के माध्यम से बच्चों को शिक्षा में आने वाले खर्च का बोझ कम या कहे तो काफी हद तक समाप्त हो गया है । यूपी स्कॉलरशिप का लाभ उठाकर अब प्रदेश के बच्चे राज्य या राज्य के बाहर स्थित किसी भी सरकारी संस्थाओं या सरकार द्वारा संचालित संस्थाओं में शिक्षा प्राप्त कर सकते है । राज्य सरकार ने यूपी स्कॉलरशिप को प्री मैट्रिक कक्षा 9-10 , पोस्ट मैट्रिक इंटर कक्षा 11- 12 , इंटर के अलावा पोस्ट मैट्रिक , पोस्ट मैट्रिक राज्य के बाहर की श्रेणियों में विभाजित किया है । 

यूपी स्कॉलरशिप 2022 के तहत राज्य के सभी वर्ग के छात्रों को स्कॉलरशिप देने का प्रावधान है । जिसमे सामान्य , अनु सूचित जाती , अनु सूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग , अल्प संख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अलग – अलग श्रेणी में स्कॉलरशिप देने का प्रावधान है । 

आपको बता दे कि यूपी स्कॉलरशिप 2021 – 2022 के लिए आवेदन का समय समाप्त हो गया है । जिन छात्रों ने यूपी स्कॉलरशिप 2022 के लिए अपना पंजीकरण करवाया है और अपने आवेदन दिए है उनके आवेदन की स्थिति सरकार द्वारा ऑनलाइन साझा की जा चुकी है । अगर आप ने भी यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन भरा है और अपने आवेदन की स्थिति प्राप्त करना चाहते है हम आपको स्थिति देखने के बारे में बताने वाले है साथ ही हम आपको यूपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन कैसे करे , यूपी स्कॉलरशिप की पात्रता , यूपी स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक और योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाले है ।

आपको बता दे कि यूपी स्कॉलरशिप योजना 2022 – 2023 के लिए नए आवेदन जुलाई 2022 में शुरू हो जाएंगे । आवेदन करने के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी जा रही है । ऑनलाइन आवेदन छात्र अपने कंप्यूटर / लैपटॉप / मोबाइल या किसी भी नजदीकी साइबर कैफे में जाकर भी कर सकते है ।

UP Scholarship Yojana

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना
राज्य उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ
मंत्रालय शिक्षा मंत्रालय
स्थिति सक्रिय
वेबसाइट http://www.scholarship.up.gov.in/ 

यूपी स्कॉलरशिप योजना की पात्रता / मानदंड (UP Scholarship eligibility criteria )

यूपी स्कॉलरशिप का लाभ उन्हीं विद्यार्थियों को मिल सकता है जो निम्नलिखित मानदंड को पूरी तरह पूरा कर सकेंगे ।

  • आवेदक विद्यार्थी को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है ।
  • आवेदक का पंजीकरण राज्य के किसी भी सरकारी शिक्षा संस्था या कॉलेज में होना चाहिए ।
  • आवेदक का आधार कार्ड और बैंक खाता होना अनिवार्य है । हालांकि पहली बार आवेदन करने वाले छात्र बिना आधार कार्ड के भी आवेदन कर सकते है ।
  • स्कूल / कॉलेज की पेमेंट रिसीप्ट का होना अनिवार्य है ।
  • प्री मैट्रिक कक्षा 9-10 के आवेदन के लिए विद्यार्थी का कक्षा 9 या 10 में होना अनिवार्य है ।
  • पोस्ट मैट्रिक इंटर कक्षा 11 – 12 आवेदन के लिए विद्यार्थी का कक्षा 11 या 12 में होना अनिवार्य है ।
  • इंटर के अलावा पोस्ट मैट्रिक का आवेदन के लिए विद्यार्थी का 12 वी कक्षा में पास होना और राज्य के किसी भी उच्च शिक्षा संस्थान में प्रवेश लेना अनिवार्य है ।
  • इंटर और पोस्ट मैट्रिक इंटर स्कॉलरशिप के आवेदक के परिवार की सालाना आय 2 लाख रु या उससे कम होनी चाहिए ।
  • प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप के आवेदक के परिवार की सालाना आय 1 लाख रु या उससे कम होनी चाहिए ।

यूपी स्कॉलरशिप योजना के लिए दस्तावेज (Documents for UP Scholarship yojana)

आइये अब जनते है कि यूपी स्कॉलरशिप योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है –

  • आधार कार्ड ( पहली बार आवेदक के लिए छूट है ) ।
  • बैंक खाता ।
  • आय प्रमाण पत्र ।
  • जातीय प्रमाण पत्र ( OBC / SC / ST )
  • यूपी मूल निवासी प्रमाण पत्र ।
  • परीक्षा में पास होने का प्रमाण पत्र ( Certificate / Mark sheet )
  • बोर्ड या विश्वविद्यालय में आवेदक का पंजीकरण नंबर ।
  • दाखिले की फीस राशिद ।

यूपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन (UP Scholarship Online application)

आपकी जानकारी के लिए यूपी स्कॉलरशिप 2022 के लिए नए आवेदन की तारीख समाप्त हो चुकी है । इस वर्ष लगभग जुलाई के महीने में नए आवेदन शुरू हो जाएंगे । हम आपको ऑनलाइन पंजीकरण से लेकर आवेदन पूरी करने की प्रक्रिया विस्तार में बताने जा रहे है , जिसकी मदद से आप घर बैठे ही यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर पाएंगे ।

  • सबसे पहले आपको यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट http://www.scholarship.up.gov.in/ पर जाना होता है ।
  • यहाँ मेनू में स्टूडेंट के विकल्प का चयन करें फिर वहाँ आपको रेजिस्ट्रेशन के विकल्प को चुनना है ।
  • रजिस्ट्रेशन के विकल्प में आपको कई सारे लिंक मिलेंगे किसी भी एक का चुनाव कर ले ।
  • इसके बाद आपको अपनी कैटेगरी का चयन करना है जिसके बाद आपको एक फॉर्म भरना है जहाँ आपको अपना नाम , पिता का नाम , पूरा पता , जन्म की तारीख , आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी , खुद से चुना हुआ पासवर्ड और इसके अलावा पूरी जानकारी देनी होती है । इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन पूरा होता है।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आवेदन के लिए आपको पुनः आधिकारिक वेबसाइट पर स्टूडेंट के विकल्प में जाकर लॉगिन करना होता है । लॉगिन करने के लिए आपको अपना रेजिस्ट्रेशन नंबर जन्म तिथि , पासवर्ड का इस्तेमाल करना होता है ।
  • लॉगिन करने के बाद कुछ संदेश आएंगे उन्हें स्वीकार करके आगे बढ़े । अगले भाग में आपको यूपी स्कॉलरशिप आवेदन फॉर्म को भरना है । वहाँ आपको अपने शिक्षा की जानकारी , अपनी निजी जानकारी , परिवार की आय की जानकारी , बैंक खाते की जानकारी , जाती , शुल्क का विवरण , अपना फोटो और बाकी सम्बंधित जानकारी दे कर आवेदन फॉर्म की सबमिट कर दे ।
  • इसके पश्चात आपके सामने आपके दिए हुए विवरण के साथ आपका आवेदन पत्र खुल जायेगा । उसे पूरी तरह पढ़ ले और उसके बाद सब सही होने से उसे अंतिम तौर पर जमा कर दे । इस तरह यूपी स्कॉलरशिप में आवेदन की प्रक्रिया पूरी होती है । 

यूपी स्कॉलरशिप स्थिति ऑनलाइन देखे (UP Scholarship status online)

जिन छात्रों ने भी यूपी स्कॉलरशिप 2022 के लिए आवेदन किया है और अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते है तो ऑनलाइन देख सकते है । इसके लिए पूरी प्रक्रिया हम आपको निचे बताने वाले है – 

  • सबसे पहले आपको यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट http://www.scholarship.up.gov.in/  पर जाना होता है ।
  • इस वेबसाइट के मुख्य पन्ने पर आप स्टेटस के विकल्प का चयन करले ।
  • इसके बाद आपको जिस वर्ष का स्टेटस देखना है उस वर्ष का चुनाव कर ले ।
  • अब अपना पंजीकरण नम्बर , जन्म की तारीख दे कर अपने आवेदन की जानकारी देख सकते है ।

पीएफएमएस पर यूपी स्कॉलरशिप के पैसे देखे (UP scholarship payment on PFMS)

  • अगर आप भी यूपी स्कॉलरशिप के पैसे देखने के इच्छुक है तो नीचे दिए दिशा निर्देश को ध्यान से पढ़े और अपनी स्कॉलरशिप की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है ।
  • सबसे पहले आपको PFMS की आधिकारिक वेबसाइट https://pfms.nic.in/  पर जाना होता है ।
  • यहाँ आपको know your payment के विकल्प का चयन करना है या आप इस लिंक https://pfms.nic.in/static/NewLayoutCommonContent.aspx?RequestPagename=Static/KnowYourPayment_New.aspx/   के माध्यम से सीधे इस पेज पर जा सकते है ।
  • यह आपको अपने यूपी स्कॉलरशिप के आवेदन में दिए हुए बैंक खाते की जानकारी को देना है जिसमे बैंक का नाम , बैंक अकाउंट नंबर , देकर ओ टी पी अपने रजिस्टर मोबाइल पर मंगवाना होता है । ओ टी पी दर्ज करते ही आपके स्कॉलरशिप की राशि की जानकारी आपके सामने आ जाएगी ।

यूपी स्कॉलरशिप के प्रकार (UP Scholarship type)

  • अल्पसंख्यक वेलफेयर – राज्य में रहने वाले सभी अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को यूपी स्कॉलरशिप योजना के माध्यम से छात्र वृत्ति दी जाती है । इसके अन्तर्गत मुस्लिम , ईसाई , सिख , बौद्ध ,पारसी ,जैन वर्ग के छात्र आते है ।
  • पिछड़ा वर्ग वेलफेयर – उत्तर प्रदेश में रहने वाले ऐसे छात्र जो पिछड़े वर्ग से आते हैं उनको भी इस योजना के तहत स्कॉलरशिप देने का प्रावधान है । इससे पिछले वर्ग के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिल पाएगी ।
  • एस सी / एस टी – अनु सूचित जाती और अनु सूचित जनजाति के छात्रों को भी इस योजना का लाभ मिलता है । इस वर्ग के बच्चों को अच्छी शिक्षा और साक्षर बनाने के लिए इस योजना से काफी हद तक मदद मिलेगी ।
  • सामान्य वर्ग – जहाँ बाकी सभी वर्गों के लिए स्कॉलरशिप का प्रावधान है उसी प्रकार सामान्य वर्ग से आने वाले बच्चों को भी इस योजना के तहत स्कॉलरशिप दी जाएगी ।

इस प्रकार हमने आपको बताया की कैसे कोई भी छात्र यूपी स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकता है । उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना में इस वर्ष प्री मैट्रिक 9 -10 कक्षा के लिए लगभग 27 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया है । जिसमे लगभग 20 लाख बच्चों ने अपना आवेदन पूरा किया है । इस 20 लाख बच्चों में संस्थानों द्वारा 17 लाख से भी ज्यादा आवेदन स्कॉलरशिप के लिए सरकार को भेजे गए है । 

इस प्रकार पोस्ट मैट्रिक 11-12 कक्षा के लिए लगभग 24 लाख 16 हजार छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया है । जिसमे लगभग 20 लाख 39 हजार बच्चों ने अपना आवेदन पूरा किया है । इस 20 लाख 39 हजार बच्चों में संस्थानों द्वारा 18 लाख 42 हज़ार से भी ज्यादा आवेदन स्कॉलरशिप के लिए सरकार को भेजे गए है । 

अब आपको पोस्ट इंटर कक्षा के लिए लगभग 51 लाख 55 हजार छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया है । जिसमे लगभग 47 लाख 40 हज़ार बच्चों ने अपना आवेदन पूरा किया है । इस 47 लाख 40 हज़ार बच्चों में संस्थानों द्वारा 42 लाख 84 हज़ार से भी ज्यादा आवेदन स्कॉलरशिप के लिए सरकार को भेजे गए है । 

कुल मिला कर देखे तो राज्य में कुल 1 करोड़ से भी ज्यादा पंजीकरण हुए है । जिसमे से 87 लाख से भी ज्यादा बच्चों ने आवेदन किया है । जिसमे लगभग 79 लाख बच्चों के आवेदन स्कॉलरशिप के लिए विभिन्न संस्थानों ने सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजे है । ये सूची अपने आप में राज्य में शिक्षा का स्तर बढ़ रहा है ये दर्शाता है । सरकार की इस योजना ने प्रदेश में पैसों की कमी से कोई भी विद्यार्थी अपनी शिक्षा नहीं छोड़े इस बात को सुनिश्चित किया है । 

FAQs UP Scholarship Yojana

Q:- छात्रवृति फॉर्म कैसे भरे ?

Ans:- छात्र वृत्ति का आवेदन आपको ऑनलाइन भरना होता है । इसके लिए आपको यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर किया जाता है । इसकी पूरी प्रक्रिया हमने ऊपर बताई है ।

Q:- यूपी छात्रवृति के पैसे कैसे मिलते है ?

Ans:- जिन छात्रों का आवेदन स्वीकृति किया जाता है  ऐसे छात्रों को छात्र वृत्ति मिलती है । ये पैसे पंजीकरण के समय दिए हुए बैंक अकाउंट में ऑटो क्रेडिट हो जाती है । इसके अलावा कोई भी दूसरा माध्यम नहीं है जिससे कि स्कॉलरशिप के पैसे आएंगे ।

Q:- यूपी स्कॉलरशिप का status कैसे देखे ?

Ans:- आप को अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए आप यूपी स्कॉलरशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है। वहाँ आपको status के विकल्प में जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म की तिथि दे कर आवेदन की स्थिति देख सकते है।

Q:-यूपी स्कॉलरशिप में कितने पैसे मिलते है ?

Ans:- छात्रों को दिए जाने वाली छात्र वृत्ति की राशि के बारे में सरकार की ओर से कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं दी गयी है ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!