सबसे पहले आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक परीक्षा ( SSC CHSL ) हर वर्ष भारत सरकार के द्वारा आयोजित की जाती है । इस परीक्षा के आयोजन का उद्देश्य भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय / विभाग में विभिन्न स्तर की खाली पदों ( लडीसी , जेएसए , पीए , एस ) पर नए कर्मचारियों को नियुक्त करना होता है । यह परीक्षा भारत सरकार के कर्मचारी चयन आयोग विभाग के द्वारा संचालित की जाती है । यह परीक्षा उच्चतर माध्यमिक ( 10 + 2 ) में पास हुए विद्यार्थियों के लिए होता है । हर साल की तरह इस साल 2022 में भी एसएससी सीएचसल ( SSC CHSL – 2022 ) में होने वाली परीक्षा की घोषणा कर दी गयी है । आगे हम आपको इस वर्ष में होने वाली एसएससी सीएचसल – 2022 ( SSC CHSL – 2022 ) परीक्षा के सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाले है ।
एसएससी सीएचसल – 2022 परीक्षा की तारीखें (Dates for SSC CHSL EXAM 2022)
भारत सरकार ने 1 फरवरी 2022 को इस साल होने वाली एसएससी सीएचसल ( SSC CHSL ) की परीक्षा के तारीखों की घोषणा कर दी है जो निम्नलिखित है –
- एसएससी सीएचसल 2022 ( SSC CHSL – 2022 ) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 फरवरी 2022 से 7 मार्च 2022 तक किया जा सकता है ।
- एसएससी सीएचसल 2022 ( SSC CHSL – 2022 ) परीक्षा की ऑनलाइन शुक्ल ( Online Fee )जमा करने की समय सीमा 8 मार्च 2022 तक की है ।
- एसएससी सीएचसल 2022 ( SSC CHSL – 2022 ) परीक्षा के ऑफलाइन रसीद ( Offline Challan ) जारी करने की अंतिम तारीख 9 मार्च 2022 है । चालान के माध्यम से बैंक में ऑफलाइन पेमेंट करने का विकल्प है ।
- एसएससी सीएचसल 2022 ( SSC CHSL – 2022 ) परीक्षा की चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की समय सीमा 10 मार्च 2022 है ।
- एसएससी सीएचसल 2022( SSC CHSL – 2022 ) परीक्षा के आवेदन में किसी भी प्रकार के सुधार करने के लिए 11 मार्च से 15 मार्च 2022 तक कि अवधि रहेगी ।
एसएससी सीएचसल 2022 परीक्षा के पद / वेतन (Post / Salary for SSC CHSL 2022 EXAM )
नीचे हम आपको इस वर्ष होने वाली परीक्षा में पदों के नाम और उससे सम्बंधित वेतन की जानकारी आपको देने जा रहे है –
पद | वेतन प्रति महीने |
क्लर्क ( लोअर डिवीजन ) / सचिवालय असिस्टेंट ( जूनियर) | 19600/- से 63200/- रु. |
पोस्ट और शॉर्टिंग सहायक | 25500/- से 81100 /- रु. |
डेटा एंट्री ऑपरेटर | 25500 /- से 81100 /- रु . |
एसएससी सीएचसल 2022 परीक्षा के उम्र मानदंड (Age criteria for SSC CHSL EXAM 2022)
किसी भी सरकारी नौकरी की उम्र की सीमा तय होती है । नीचे हम आपको एसएससी सीएचसल 2022 की परीक्षा के लिए आवेदन कर्ता के उम्र के मानदंड की पूरी जानकारी देने वाले है –
- सामान्य श्रेणी के लिए उम्र की समय सीमा 18 से 27 वर्ष की रखी गयी है । आवेदन करते समय देख लें कि आपकी जन्म तारीख 01 जनवरी 1995 से 01 जनवरी 2004 के बीच हो ।
- अगर आप किसी भी अन्य श्रेणी में आते है तो हमारी नीचे की उम्र तालिका को आवेदन करने से पहले जरूर देखें
आवेदक की श्रेणी | कुल उम्र में छूट (वर्ष में ) |
अन्य पिछड़ा वार्ड (OBC ) | तीन |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति ( SC / ST ) | पाँच |
एससी / एसटी पीडब्लूडी ( PWD SC / ST ) | पंद्रह |
अन्य पिछड़ा वर्ग पीडब्लूडी ( PWD OBC ) | तेरह |
अनारक्षित पीडब्लूडी ( Unreserved PWD ) | दस |
सेवा समाप्त सैनिक | 10 – 01- 2022 तक की आयु में दी गयी सेवा में तीन वर्ष कम |
महिलाएं जिन्होंने पूर्ण विवाह नहीं किया ( तलाकशुदा / विधवा / कानूनी रूप से अलग ) | पैंतीस साल की आयु तक |
एससी / एसटी महिलाएं जिन्होंने पूर्ण विवाह नहीं किया ( तलाकशुदा / विधवा / कानूनी रूप से अलग ) | चालीस साल की आयु तक |
एसएससी सीएचसल 2022 की परीक्षा के लिए योग्यता (Qualification for SSC CHSL EXAM 2022)
अब हम आपको बताएंगे की इस परीक्षा के आवेदन करने के लिए आपकी योग्यता कितनी होनी चाहिए
- अगर आप एसए , पिए , डीईओ , एलडीसी , जेसए के पद के लिए आवेदन कर रहे तो आपको 12 वीं कक्षा में पास होना अनिवार्य है ।
- अगर आप डीईओ ‘वर्ग ए ‘ के पद के लिए आवेदन कर रहे तो आपको 12वीं कक्षा में पास होना अनिवार्य है। जिसमें गणित / विज्ञान के विषय जरूर होने चाहिए ।
एसएससी सीएचसल 2022 की परीक्षा का प्रतिरूप (Pattern for SSC CHSL EXAM 2022)
इस परीक्षा की पूरी प्रक्रिया तीन श्रेणियों में पूरी की जाएगी तो आइए जानते है कि वो तीनों श्रेणियाँ क्या है –
- पहली श्रेणी में आपकी ऑनलाइन परीक्षा होगी जिसमें आपको ऑब्जेक्टिव सवालों के उत्तर देने होंगे । हर सवाल के उत्तर के लिए विकल्प मौजूद रहेंगे । यह परीक्षा कुल 200 नंबर की होती है जिसमें आपको अंग्रेजी विषय के 25 , गणित के 25 , सामान्य ज्ञान के 25 और सामान्य बुद्धि के 25 अंको के प्रश्न शामिल होते है । इन सवालों के उत्तर देने के लिए आपको 60 मिनट का समय मिलता है । कोई भी जवाब देने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपके एक गलत उत्तर देने पर आधे अंक कम हो जाएंगे ।
- पहली श्रेणी में सफलता प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को दूसरी श्रेणी में वर्णनात्मक सवाल के उत्तर देने होंगे । ये ऑफलाइन परीक्षा होती है जो पूरे 100 नंबर की होती है । इसके लिए आपको 1 घंटे का वक्त दिया जाता है ।
- इसके बाद अंतिम और तीसरी श्रेणी की परीक्षा होती है । इस परीक्षा को दो तरीकों से लिया जाता है –
I ) डीईओ पद के परीक्षार्थी को अपनी कंप्यूटर कुशलता का टेस्ट देना होता है जिसमें 15 मिनट में 2000 से 2200 की गति से कंप्यूटर पर लिखना होता है जो कि लगभग 8000 प्रति घंटे के हिसाब से होनी चाहिए । वही डीईओ ‘ वर्ग ऐ ‘ पद के परीक्षार्थी को अपनी कंप्यूटर कुशलता का टेस्ट देना होता है जिसमें 15 मिनट में 3700 से 4000 की गति से कंप्यूटर पर लिखना होता है जो कि लगभग 12000 प्रति घंटे के हिसाब से होनी चाहिए ।
II ) डीईओ पद के अलावा सभी परीक्षार्थी को अपनी टाइपिंग कुशलता का टेस्ट देना होता है जिसमें 30 से 35 शब्द प्रति मिनट से लिखना होता है । इस परीक्षा की अवधि 10 मिनट की होती है । आप इस परीक्षा के लिए भाषा का चुनाव आवेदन करते समय कर सकते है । आपके सामने हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं का विकल्प रहता है ।
एसएससी सीएचसल 2022 परीक्षा का पाठ्यक्रम (Syllabus for SSC CHSL EXAM 2022)
ऊपर हमने आपको बताया की पहली श्रेणी में आपसे चार विषय पर सवाल पूछे जाएंगे । आगे हम आपको बताएंगे की किस विषय में किस प्रकार के प्रश्न रहेंगे । दूसरी श्रेणी में कोई भी निश्चित पाठ्यक्रम नहीं होता है ।
- अंग्रेजी पाठ्यक्रम ( English Syllabus ) में आपसे कॉम्प्रिहेंशन पैसेज , क्लोज पैसेज , सफलिंग ऑफ संटेन्स पैसेज , सफलिंग ऑफ संटेन्स पार्ट्स , डायरेक्ट और इनडाइरेक्ट स्पीच , एक्टिव और पैसिव वौइस् जैसे सवाल रहेंगे । जैसे मुहावरे , विलोम शब्द , एक शब्द का विकल्प , खाली स्थानों को भरना , समानार्थी शब्द शामिल रहेंगे ।
- सामान्य बुद्धि पाठ्यक्रम ( General intelligence Syllabus) में आपसे कोडिंग / डिकोडिंग , शब्दों का बनाना , भावात्मक , समस्याओं का समाधान , इम्पोर्टेन्ट थिंकिंग , चित्र शृंखला आदि आते है ।
- गणित के पाठ्यक्रम ( Math Syllabus ) में आपसे अंक गणित , बीज गणित , क्षेत्रमिति , त्रिकोण मिति , ज्यामिति , संख्यात्मक तालिका , संख्या की प्रणाली के प्रश्न रहेंगे ।
- सामान्य ज्ञान पाठ्यक्रम ( General knowledge Syllabus ) में आपसे इतिहास , भूगोल , राजनीतिक , विज्ञान , आज के समय में घटने वाले घटनाक्रम आदि के प्रश्न शामिल रहते है ।
इस तरह हमने आपको इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न के मूल पाठ्यक्रम के बारे में बताया ।
एसएससी सीएचसल 2022 परीक्षा में आवेदन की शर्तें (Condition to apply for SSC CHSL EXAM 2022)
अब आगे हम आपको इस परीक्षा से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण शर्तों के बारे में बताने वाले हैं जिनका ख्याल आपको आवेदन करने से पहले जरूर रखना चाहिए –
- सरकारी पहचान पत्र का होना अनिवार्य है । जिसमें आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / पासपोर्ट / नियोक्ता पहचान पत्र ( सरकारी / पीएसयू / निजी ) / स्कूल और कॉलेज पहचान पत्र आते ह तो आवेदन से पहले आप देख लें कि इनमें से कोई भी एक पहचान पत्र आपके पास उपलब्ध जरूर हो ।
- आपके दसवीं के एडमिट कार्ड में अंकित जन्म की तारीख पूरी तरह से होनी चाहिए ।
- अगर आप किसी भी तरह के आरक्षण के अंतर्गत आवेदन कर रहे है तो उससे संबंधित दस्तावेज आपके पास उपलब्ध होना अनिवार्य है ।
- वर्ग सी और वर्ग डी के अंतर्गत केंद्र के कर्मचारी इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकते है ।
- आईएसएम श्रेणी के अंतर्गत सेवा निर्वित सेना के अधिकारियों के बच्चे अपना आवेदन नहीं कर सकते है । हालांकि वे किसी अन्य श्रेणी के अंतर्गत अपना आवेदन कर सकते है ।
एसएससी सीएचसल 2022 परीक्षा का आवेदन कैसे करें (How to apply for SSC CHSL EXAM 2022)
जैसा कि हम सभी जानते है कि किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने का प्रावधान है । इसी तरह अगर आप भी एसएससी सीएचसल 2022 ( SSC CHSL – 2022 ) की परीक्षा में भाग लेना चाहते है तो आगे हम आपको इसके लिए आवेदन कैसे करें बताने जा रहे है । ये आवेदन आप अपने घर से कंप्यूटर / लैपटॉप या अपने स्मार्ट फोन से भी कर सकते है । इसके अलावा आप नजदीकी किसी कंप्यूटर सेंटर या साइबर कैफे से भी कर सकते है । इसके बदले वो आपसे कुछ शुल्क भी लेते है ।
- एसएससी सीएचसल ( SSC CHSL ) परीक्षा के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको एसएससी सीएचसल ( SSC CHSL ) की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जाना होता है ।
- https://ssc.nic.in/ के मुख्य पेज पर आप नए उपयोगकर्ता अभी पंजीकरण करें ( New User register now ) के विकल्प का चुनाव करें । इसके बाद आप अपने बारे में पूछे जाने वाले जानकारियों को सही से दे ।
- एसएससी सीएचसल ( SSC CHSL ) के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा करने के लिए आपको निम्नलिखित जानकारियों को रजिस्ट्रेशन फार्म में दर्ज करना होता है –
I ) आधार कार्ड नम्बर / पहचान पत्र नंबर
II ) पूरा नाम माध्यमिक के सर्टिफिकेट के अनुसार
III ) पिता , माता का पूरा नाम
IV ) आपके जन्म की तारीख
V ) माध्यमिक कक्षा की जानकारी , शिक्षा बोर्ड , रोल नंबर , परीक्षा में पास होने का वर्ष
VI ) अपना लिंग , शैक्षिक योग्यता , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी , राज्य / केंद्र शासित प्रदेश के नाम को दर्ज करना होता है
इस तरह आप एसएससी सीएचसल 2022 ( SSC CHSL – 2022 ) की परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
एसएससी सीएचसल 2022 परीक्षा में आवेदन का शुल्क (Fees of apply for SSC CHSL EXAM 2022)
अगर आप भी एसएससी सीएचसल 2022 की परीक्षा में आवेदन करने वाले है तो इसके आवेदन में लगने वाले शुल्क के बारे में पहले से ही जान ले ।
- इस परीक्षा के आवेदन के लिए आपको 100 रुपये का शुल्क लगता है ।
- शुल्क का भुगतान आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते है । ऑनलाइन आप किसी भी भारतीय बैंक के डेबिट / क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से कर सकते है ।
- अगर ऑनलाइन पेमेंट करने में आपको दिक्कत हो रही है तो चिंता करने की बात नहीं है । आपके पास ऑफलाइन का विकल्प भी है । आपको रजिस्ट्रेशन करना है । रजिस्ट्रेशन के पहले भाग को पूरा होने के बाद आपको चालान जेनेरेट करने का विकल्प मिलता है । आप अपना चालान निकाल कर भारतीय स्टेट बैंक के किसी भी नजदीकी शाखा में जाकर नकद के रूप में शुल्क का भुगतान कर सकते है ।
- अगर आप नीचे दिए हुए किसी भी श्रेणी में आवेदन कर रहे है तो आपको आवेदन के लिए शुल्क नहीं लगेगा –
- अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति
- महिला
- विकलांग
- रिटायर्ड सेना अधिकारी
एसएससी सीएचसल 2022 परीक्षा का प्रवेश पत्र कैसे देखे ( How to see Admit card of SSC CHSL EXAM 2022 )
अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है या करने वाले है तो ये जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है । परीक्षा कक्ष में दाखिले के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जाता है । ये प्रवेश पत्र आपको ऑनलाइन निकालनी होती है जिसे आप सरकार के द्वारा दी गई आधिकारिक वेबसाइट से या हमारे दिए हुए इस लिंक https://ssc.nic.in/Portal/AdmitCard से प्राप्त कर सकते है । यहाँ आपको बहुत सारे विकल्प मिलेंगे । आप किसी भी विकल्प को चुन सकते है और अपना प्रवेश पत्र आसानी से प्राप्त कर सकते है ।
एसएससी सीएचसल 2022 परीक्षा का परिणाम पत्र कैसे देखे ( How to see result of SSC CHSL EXAM 2022 )
आपको बता दे कि भारत सरकार इस परीक्षा के परिणाम ऑनलाइन जारी करती है । आप आसानी से घर बैठे अपने कंप्यूटर / लैपटॉप / मोबाइल पर परिणाम देख सकते है । आपको ये परिणाम आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त हो जाएगी या इस लिंक https://ssc.nic.in/Portal/Results पर जाकर भी प्राप्त कर सकते है । यहाँ आपको अपने दिए हुए परीक्षा के विकल्प को चुनना होगा। आपके सामने लिस्ट आती है जिसमें अलग अलग श्रेणी के परीक्षा के परिणाम उपलब्ध रहते है । आपको जिस श्रेणी का परिणाम देखना है उसके विकल्प के आगे के लिस्ट को डाऊनलोड करना है ।
तो इस तरह हमने आज आपको एसएससी सीएचसल 2022 की परीक्षा के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी है । ये जानकारी आपको आवेदन से लेकर परीक्षा की तैयारी करने बहुत आसानी होगी ।