Rआज की शिक्षा व्यवस्था को लचर देखते हुए लोग हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं ।क्योंकि शिक्षा की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हो रहा है। क्योंकि इसमें सुधार ना हो इसलिए राजनेता शिक्षा व्यवस्था के लिए कोई कार्य नहीं कर रहे हैं ।ऐसे में यह बात होना लाजमी है कि शिक्षा व्यवस्था के लिए क्या ऐसा किया जाए की शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता सुधर जाए ।देखा जाए तो एनुअल स्टेटस एजुकेशन रिपोर्ट के अनुसार कोई व्यक्ति पढ़ पाता है, तो लिख नहीं पाता है ।कोई व्यक्ति लिख पाता है तो पढ़ नहीं पाता है ।और साथ ही साथ चौथी क्लास में लड़का है, वह दूसरी क्लास की मैथ का सवाल को सॉल्व नहीं कर पाता है ।हमारी शिक्षा व्यवस्था के सामने कई चुनौतियां है ।उसके लिए हमारी सरकार कुछ कर ही नहीं रही है। जिससे हमारी शिक्षा व्यवस्था सुधर सके ।और सबसे बड़ा कारण शिक्षा व्यवस्था का लचर प्रदर्शन करने का कारण है अध्यापक अभाव होना ।क्योंकि कई विद्यालय ऐसे होते हैं इसमें बच्चे तो हैं अध्यापक ही नहीं है। उस अनुपात में अध्यापक है तो बच्चे नहीं है समानुपाती संबंध चलता रहता है ।लेकिन प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगती कि हमारे आने वाले बच्चों का भविष्य क्या होगा? वह आगे क्या ऐसा करेंगे अपनी आजीविका चलाने के लिए ।यह प्रॉब्लम उनके सामने खड़ी हुई है। लेकिन इन सब समस्याओं से निपटने के लिए राजस्थान सरकार ने विद्या sambal योजना प्रारंभ की है ।जिसका अर्थ है कि विद्या को अर्जित करने के लिए गेस्ट फैकेल्टी माध्यम से शिक्षा व्यवस्था को आगे बढ़ाना ।अब आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा आखिरकार विद्या संबल yojana क्या है? और विद्या संबल योजना की विशेषता क्या है ?और साथ ही साथ विद्या संबंधी yojna के लाभ क्या है ? आदि जानकारी आपको इस article में बताई जाएगी ।बस आपसे निवेदन है article को ध्यानपूर्वक पढ़ें ।जिससे कोई प्रॉब्लम ना उत्पन्न हो। क्योंकि यदि कोई समस्या उत्पन्न होगी तो आप विद्या sambal योजना के विषय में अपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। जिसके परिणाम स्वरूप आपके साथ alpgyan जैसे वाली स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।
योजना का नाम | विद्या संबल योजना |
योजना किसके द्वारा शुरू की गई है | राजस्थान सरकार के द्वारा |
आवेदन का प्रोसेस | ऑनलाइन एंड ऑफलाइन |
पर्पज | राज्य के नागरिकों की सहायता करके उनको रोजगार देना |
योजना की कैटेगरी | राजस्थान सरकारी योजना |
Official website | Https://education.rajasthan.gov.in |
Benifit | Unemployment ko khatam karna. |
विद्या sambal योजना क्या है (What is Vidya Sambal Scheme)
विद्या संबल योजना राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही ।एक गेस्ट फैकेल्टी योजना है ।अर्थात इसके माध्यम से प्राइमरी एजुकेशन और साथ ही साथ मिडिल एजुकेशन, हायर सेकेंडरी एजुकेशन और उसके बाद कॉलेज एजुकेशन और टेक्निकल एजुकेशन में जो वैकेंसी रिक्त है। उन वैकेंसीयो को भरने के लिए विद्या संबल योजना चलाई गई है ।अर्थात राजस्थान सरकार द्वारा गेस्ट फैकेल्टी के माध्यम से अध्यापक की कमी को पूरा किया जाएगा ।जिसके माध्यम से शिक्षा व्यवस्था में एक व्यापक सुधार हो सके ।और साथ ही साथ शिक्षा व्यवस्था को एक नया आयाम मिल सके। और शिक्षा स्तर ग्लोबल एजुकेशन लेवल की तरह ही आगे बढ़ सके। और साथ ही साथ प्रतिस्पर्धा कर सके। जिसके माध्यम से वैश्विक मंच पर भारत की प्रशंसा हो।
विद्या सम्बल yojana का पर्पज क्या है (What is the purpose of Vidya Sambal Yojana)
Vidya संबल योजना का पर्पज यह है कि शिक्षा व्यवस्था में एक आमूलचूल परिवर्तन किया जा सके। जिसके परिणाम स्वरूप बच्चे तेजी से पढ़ाई की ओर अग्रसर हो सके ।और साथ ही साथ राजस्थान में एक ऐसे अध्यापक की नियुक्ति करना जो अध्यापन की फील्ड में कुछ नया कर सके ।और साथ ही साथ भविष्य को संवार सकें ।क्योंकि आज के इस ग्लोबलाइजेशन के युग में यदि कोई व्यक्ति निरीक्षण है ।तब वह दुनिया से कदम से कदम मिलाकर नहीं चल सकता है ।वह उसी स्थान पर छूट जाएगा ।और उसका भविष्य किसी अंधेरे की कोठरी में बंद हो जाएगा ।इसीलिए गेस्ट फैकेल्टी के माध्यम से शिक्षा में जो कमियां है। उसकी कमी की पूर्ति की जाए। जिसके परिणाम स्वरूप प्रत्येक बच्चा अपने भविष्य को उज्जवल कर सके ।और साथ ही साथ दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चल चल सके। यदि बच्चा दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा। तो वह अपना भविष्य स्वयं से ही सवार लेगा। जिसके माध्यम से एक जुझारू अभ्यर्थी और साथ ही साथ अपनी आजीविका को चलाने में सक्षम भी हो पाएगा ।और सही गलत का फर्क भी कर पाएगा ।और अपने तर्क विश्लेषण की शैली के माध्यम से कई कुरीतियों पर अपना मत भी रख सकता है ।जिसके परिणाम स्वरूप वह समाज में व्यापक परिवर्तन कर सकता है।
Vidya सम्बल योजना में लगने वाला डॉक्यूमेंट कौन – कौन सा है (Which is the document to be used in Vidya Sambal Yojana)
विद्या sambal योजना के लिए जो भी व्यक्ति अप्लाई करना चाहता है ।उसमें लगने वाला डॉक्यूमेंट है- उस व्यक्ति का निवास प्रमाण पत्र और साथ ही साथ कास्ट सर्टिफिकेट और साथ ही साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र और शिक्षक एवं प्रशिक्षण दस्तावेज यदि वह व्यक्ति दिव्यांग है तब उसका भी प्रमाण पत्र देना पड़ेगा ।और साथ ही साथ आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास कितना भूमि है। उसका भी सर्टिफिकेट देना पड़ेगा। और उसके बाद आधार कार्ड और साथ ही साथ पासपोर्ट साइज का फोटो और अपना मोबाइल नंबर देना है ।यदि इतना डॉक्यूमेंट आप देते हैं। तब आप विद्या संबल योजना में अप्लाई कर सकते हैं।
विद्या sambal योजना की एलिजिबिलिटी क्या है (What is the eligibility of Vidya sambal scheme)
विद्या संबल योजना की एलिजिबिलिटी यह है कि जो भी व्यक्ति विद्या संबल योजना के तहत अप्लाई करना चाहता है ।वह व्यक्ति राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए ।साथ ही साथ उसके पास अध्यापन कार्य का अनुभव होना चाहिए ।और मांगी गई योग्यता के अनुसार उसके पास उस एजुकेशन का योग्यता सर्टिफिकेट होना चाहिए ।यदि यह सब योग्यता आपके पास है ।तब आप आसानी से विद्या sambal योजना के योग्य हैं।
Vidya सम्बल योजना में मिलने वाला वेतन कितना होगा (How much will be the salary received in Vidya Sambal Yojana)
(1) यदि कोई भी अध्यापक क्लास 1 से लेकर क्लास 8 तक के बच्चों को पढ़ाता है ।तब उसे राजस्थान सरकार की ओर से अधिकतम ₹21000 महीने मिलेगा।
(2) यदि कोई अध्यापक क्लास 9 से लेकर क्लास 10 तक के बच्चों को पढ़ाता है। तब उसे राजस्थान सरकार की ओर से ₹25000 प्रति महीना मिलेगा।
(3) यदि कोई अध्यापक क्लास 11 से लेकर क्लास 12 तक के बच्चों को पढ़ाता है ।तब उसे राजस्थान सरकार की ओर से 30,000 रुपए प्रति महीने मिलेगा।
(4) यदि कोई अध्यापक अनुदेशक के पद पर कार्य करता है। तब उसे अधिकतम वेतन 21000प्रति महीना मिलेगा।
(5) यदि कोई अध्यापक किसी डिप्लोमा विद्यार्थियों या किसी इंजीनियर के विद्यार्थियों को पढ़ाता है। और साथ ही साथ असिस्टेंट टीचर के पद पर हो हो तब उसे अधिकतम ₹45000 प्रति महीना वेतन मिलेगा।
(6) यदि कोई अध्यापक डिप्लोमा वाले विद्यार्थियों पढ़ाता है ।और आचार्य के पद पर नियुक्त होता है ।तब उसे अधिकतम ₹60000 प्रति महीना राजस्थान सरकार की ओर से दिया जाएगा
(7) यदि कोई अध्यापक सह आचार्य के पद पर कार्य करता है तब उसे ₹52000 की राशि प्रोवाइड की जाएगी राजस्थान सरकार की ओर से।
(8) यदि किसी की नियुक्ति लैब असिस्टेंट की पद पर होता है ।तब उसे अधिकतम वेतन राजस्थान सरकार की ओर से 21000 रुपये प्रति महीना मिलेगा।
Vidya सम्बल योजना के लिए अप्लाई कैसे करे (How to apply for Vidya Sambal Yojana)
विद्या संबल योजना के लिए अप्लाई दो तरीके हो सकता है। पहला तरीका है ऑफलाइन और दूसरा तरीका है ऑनलाइन तो आइए जानते हैं कि इन दोनों का अप्लाई करने का प्रोसेस क्या है?
विद्या सम्बल yojana अप्लाई करने का प्रोसेस क्या है ?
(1) यदि आप विद्या संभल के लिए ऑफलाइन तरीके से अप्लाई करना चाहते हैं ।तो उसके लिए आप जिस भी पद की वैकेंसी जिस संस्था द्वारा निकली है ।उसके कॉलेज जाकर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी मांगना है ।उस हार्ड कॉपी में मांगी जानकारी को फिल अप करिए जैसे कि
(a)नाम
(b) जन्मतिथि
(c) कास्ट सर्टिफिकेट नंबर
(4)एजुकेशन एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट
(5)आपके पास कितने मंथ पढ़ाने का एक्सपीरियंस हैं।
आदि जानकारी को भरने के बाद आपको जो डॉक्यूमेंट अटैच करने के लिए कहा जाए जैसे आधार कार्ड का फोटो कॉपी और साथ ही साथ आपका पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ और निवास प्रमाण पत्र उनको आप सावधानीपूर्वक अटैच कर दीजिए। अटैच करने के बाद जिस भी जगह है जैसे कि ब्लॉक या जिस कॉलेज में गेस्ट फैकेल्टी के लिए पोस्ट निकली है वहां जाकर आप आसानी से फिलिप किए गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म को जमा कर सकते हैं।
(2) ऑनलाइन तरीके से vidya संबल योजना के लिए अप्लाई करने के लिए अभी कोई आधिकारिक तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट नहीं जारी किया गया है। जब इसका ऑफिशियल वेबसाइट जारी हो जाएगा ।तब आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर जाकर मांगी बेसिक जानकारी को फिल अप करिए। उसके बाद डॉक्यूमेंट को अटैचमेंट करिए। अटैचमेंट करने के बाद सबमिट कर दीजिए ।उसके बाद यदि आप उस रिक्वायरमेंट को फुल फील करते हैं। तब आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
विद्या sambal योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी पद के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है (What is the selection process for the post of guest faculty under Vidya sambal scheme)
(1) सबसे पहले संस्था मुखिया द्वारा वैकेंसी निकाली जाएगी अर्थात जिस भी कॉलेज स्कूल में पद रिक्त है ।उस स्कूल के हेड मास्टर या प्रिंसिपल उस वैकेंसी की जानकारी देंगे।
(2) आवेदन आमंत्रित करने के बाद आपको उस आवेदन के लिए यदि आप योग्य हैं तब आप उस पद के लिए अप्लाई कर दीजिए।
(3) अप्लाई करने के बाद वरीयता सूची निर्धारित की जाएगी अर्थात जो व्यक्ति प्रशिक्षण के क्षेत्र में अनुभव वाला हो उसे प्रेफरेंस दिया जाएगा।
(4) फिर उसके बाद जिला स्तर कमेटी द्वारा आपका साक्षात्कार होगा ।यदि आप उसमें सफल होते हैं तब आप गेस्ट फैकेल्टी के पद को हासिल कर लेते हैं।
Rajasthan विद्या सम्बल योजना के बेनिफिट क्या है (What are the benefits of Rajasthan Vidya Sambal Yojana)
(1) राजस्थान vidya संबल योजना का सबसे बड़ा बेनिफिट यह है कि जो व्यक्ति बेरोजगार हैं ।उन्हें रोजगार मिलेगा। जिसके परिणाम स्वरुप उनकी आजीविका में वृद्धि होगी ।और साथ ही साथ अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकेंगे।
(2) विद्या संबल योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा ।और साथ ही साथ ग्लोबल स्तर तक शिक्षा में प्रतिस्पर्धा होना संभव हो पाएगा।
(3) विद्या संबल योजना का सबसे बड़ा लाभ यह भी है कि जो हर वर्ष एनुअल स्टेटस एजुकेशन रिपोर्ट प्रकाशित होती है। उस रिपोर्ट में शिक्षा की गुणवत्ता को दर्शाया जाता है ।लेकिन विद्या संबल योजना के आगमन के बाद राजस्थान एनिमल स्टेटस एजुकेशन रिपोर्ट में एक अवश्य दर्जा का स्थान हासिल कर सकता है।
(4) जो बच्चे प्रतिभावान होते हुए भी अध्यापक की कमी के कारण अपनी प्रतिभा को लोगों के पास प्रकट नहीं कर पाते थे ।लेकिन विद्या संबल योजना के आने के बाद से प्रत्येक लड़का अपनी योग्यताको प्रकट कर पाएगा। और साथ ही साथ वाह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को पाकर लाभान्वित महसूस करेगा।
(5) विद्या संबल योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि जो बच्चा अपने रचनात्मक और सृजनात्मक कार्यों से वंचित हो जाता है ।लेकिन इस योजना के आने के बाद से वह व्यक्ति रचनात्मक और सृजनात्मक कार्यों में अग्रगण्य बन सकेगा।
(6) विजय संबल योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह योजना सीमितहै। अर्थात इसका क्षेत्राधिकार सिर्फ राजस्थान के मूल निवासियों के लिए है अर्थात भारत के किसी अन्य राज्य के विद्यार्थी इस योजना के पात्र नहीं होंगे।
(7) विद्या संबल योजना का सबसे बड़ा लाभ यह भी है कि इससे देश की शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन होगा ।क्योंकि इसका कारण है यदि यह मॉडल सफल होता है ।तब इस मॉडल को अन्य राज्य भी लागू कर सकते हैं ।अपनी शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए।
FAQs Rajsthan Vidya sambhal Yojana
Q:- विद्या संबल योजना क्या है?
Ans:- विद्या संबल योजना एक गेस्ट फैकेल्टी योजना है ।जिसके माध्यम से कॉलेज या प्राइमरी एजुकेशन में गेस्ट फैकल्टी के रूप में अध्यापकों की नियुक्ति की जा सकती है।
Q:- विद्या संबल योजना का उद्देश्य क्या है?
विद्या संबल योजना का उद्देश्य है कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना और साथ ही साथ शिक्षा को उस स्तर तक ले जाना जहां बच्चे अपनी आजीविका वह स्वयं चलाने के लिए तत्पर हो सके।
Q:- विद्या संबल योजना की क्या कोई ऑफिशियल वेबसाइट है?
Ans:- विद्या संबल योजना की अभी कोई ऑफिशियल वेबसाइट लांच नहीं हुई है।
Q:- विद्या संबल योजना किसके लिए है
Ans:- विद्या संबल योजना सिर्फ राजस्थान के मूल निवासियों के लिए है
Q:- विद्या संबल योजना की शुरुआत किसके द्वारा की गई है
Ans:- विद्या संबल योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा की गई है।
Q:- विद्या सम्बल योजना के लिए अप्लाई करने में कौन कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा।
Ans:- विद्या संबल योजना के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट लगेगा-
(a)कास्ट सर्टिफिकेट
(b)एजुकेशन एलिजिबिलिटी
(c)ट्रेनिंग सर्टिफिकेट
(d)लैंड सर्टिफिकेट आदि