प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना क्या है (Prime Minister Svanidhi Yojana)

5/5 - (2 votes)

एक आम आदमी के लिए रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल किया जाने वाला हर सामान जैसे सब्जी , फल , बच्चों के खिलौने , कपड़े , महिलाओं के साज सज्जा की सामग्री  इत्यादि को खरीदने के लिए जब बाजार जाता है तो सबसे पहले उसकी नज़र फुटपाथ विक्रेता या जमीन पर अपना सामान बेच रहे दुकानदार , ठेले पर सामान रखे , छोटी – छोटी अस्थायी दुकानों पर जाती है । आम आदमी को पता होता है कि उनके बजट की सामग्री इनके पास तो जरूर ही मिल जाएगी । ठीक उसी तरह घर से बाहर घूमने निकलने पर चाय पीने का मन हुआ तो हम आस पास की चाय दुकानों में चले जाते है । कुछ हल्का खाने का मन हुआ तो रोड साइड बिक्री करने वाले वेंडर के पास से हम पकौड़े , समोसे , पानी पूरी , नूडल्स , रोल  और भी इस प्रकार व्यंजन खाना पसंद करते है लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि इन सभी स्ट्रीट वेंडर का जीवन कैसे चलता है। ये ऐसे लोग होते है जो हर रोज सामान बेच कर अपनी कमाई करते है और उसी से उनका और उनके परिवार का जीवन यापन होता है । ये लोग छोटी से पूंजी लगा कर हर रोज थोड़ी बहुत इनकम कर लेते है ।

ये तो हम सब और पूरी दुनिया जानती है कि 2019 में शुरू हुई कोरोना महामारी ने पूरे विश्व में क्या कहर मचाया है । आज भी उसका असर सम्पूर्ण विश्व में दिखाई देता है । कोरोना के वजह से लोगो के स्वास्थ के साथ – साथ काम काज , बिज़नेस और आर्थिक नुकसान भी बहुत ज्यादा हुआ है जिससे अभी तक पूरी दुनिया जूझ रही है । हमारे देश में 2020 में मार्च महीने से लगभग 3 महीनों का सम्पूर्ण लौक डाउन लगाया गया था । जिसके अन्तर्गत सभी दुकान , स्कूल , कॉलेज , ऑफिस , कल कारखाने , हर तरह का व्यापार बंद किया गया था । ऐसे में लोगो के पास अपनी जो कुछ भी जमा पूंजी थी उसका उपयोग करके ही , इस  आपदा की स्थिति में अपने और अपने परिवार का निर्वाह किया गया । ऐसे में जिन लोगों के पास पैसे थे उन्होंने दोबारा अपना बिजनेस शुरू कर लिया लेकिन मुश्किल उन लोगों को हुई जो छोटे व्यापारी थे । सबसे ज्यादा तकलीफ स्ट्रीट वेन्डर को हुई क्योंकि उनके पास पूंजी नहीं थी कि वे अपना बिजनेस फिर से शुरू कर सके । ऐसी आपदा की स्थिति में कोई भी दूसरे लोगो को उधार तक भी देना नहीं चाहते थे । इसी समय इन सभी फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों और अस्थायी तौर पर दुकान चलाने वाले , गली मुहल्ले में घूम कर फेरी करने वालों के बिजनेस को दोबारा शुरू करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अगुवाई में एक योजना शुरू की जिसका नाम प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना है । अतः आज हम आपको बताने वाले है कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना क्या है , प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शर्तें क्या है , प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए पात्रता , प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है , प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में आवेदन कैसे करे , प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के पैसे कैसे मिलेंगे , प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में अपने आवेदन की स्थिति कैसे देखे और भी इस योजना से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाले है।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
देश भारत
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
मंत्रालय वित्त मंत्रालय
योजना की घोषणा 2020
स्थिति सक्रिय
वेबसाइट https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ 

 

लेख के मुख्य बिंदु

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना क्या है (What is Prime Minister Svanidhi Yojana)

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लक्ष्य सभी स्ट्रीट वेन्डर्स को अपना व्यवसाय दोबारा शुरू करने के लिए लोन के रूप में बिना किसी गारंटी के लोन मुहैया करवाना था । केंद्र सरकार की इस योजना में दिए गए लोन के ऊपर लगने वाले ब्याज पर सब्सिडी भी दी जाती है । ये लोन कम से कम 10000/- रु तक की दी जाती है जिसे आप इन्स्टालमेन्ट के माध्यम से 12 महीनों में वापस दे सकते है । समय से पैसे देने से आपको अगले लोन लेने पर लोन की राशि भी बढ़ जाती है । इस लोन ने इन सभी फुटपाथ विक्रेता को पूरी तरह से मदद की है ताकि वे अपना बिजनेस फिर से शुरू कर पाए । इस योजना की एक बड़ी बात यह भी है कि डिजिटल लेन देन पर लाभार्थी को सरकार की ओर से कैश बैंक भी मिलता है। सरकार के द्वारा  किये गये सर्वेक्षण के अनुसार अभी तक पूरे देश में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत कुल 4 , 451 , 123 लोग लोन लेने के लिए योग्य है । जिसमें 3 , 349 , 416 लोगो के आवेदन मंजूर भी  हो चुके है । अभी तक कुल 154 , 821 ब्रांच है जिससे इस योजना के तहत लोन दिया जा रहा है । अभी तक योजना के तहत कुल 3479.33 करोड़ की राशि दी जा चुकी है ।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की पात्रता / योग्यता (PM Svanidhi Yojana Eligible Criteria)

पी एम स्वनिधि योजना के तहत लोन का आवेदन वहीं लोग कर सकते है जो 24 मार्च 2020 या उससे पहले से वेन्डर्स का कार्य कर रहे है जिनकी पहचान निम्नलिखित तरीकों से की जा सकती है – 

  • स्ट्रीट वेन्डर के पास वेंडिंग प्रमाण पत्र / पहचान पत्र होना चाहिए ।
  • वो फुटपाथ विक्रेता जिनका सरकार के सर्वेक्षण में पहचान की गई है लेकिन उनके पास वेंडिंग प्रमाण पत्र / पहचान पत्र नहीं है । ऐसे लोगो को स्थानीय बॉडी के द्वारा अंतरिम पहचान पत्र दिया जाएगा और 1 महीने के अंदर उन्हें स्थायी प्रमाण पत्र भी जारी किया जायेगा ।
  • ऐसे वेन्डर्स जिनकी पहचान अर्बन लोकल बॉडी में नहीं हो पाई या सर्वेक्षण के बाद वेन्डर का कार्य शुरू किया है उन लोगों को  यू एल बी या शहरी वेंडिंग कमिटी के द्वारा सिफारिश पत्र ( LOR ) प्राप्त करना होगा ।
  • शहरी निकाय की सीमा या उसके आस पास के ग्रामीण या अर्ध शहरी क्षेत्रों में वेन्डर का कार्य करने वालों के LOR , शहरी स्थानीय बॉडी / टाउन वेंडिंग कमिटी को दिया गया है ।
  • इसके अलावे अगर कोई आवेदक के पास राज्य वेन्डर एसोसिएशन के सदस्य है और उसका प्रमाण पत्र है वो भी आवेदन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है ।
  • इस योजना के अन्तर्गत लोन लेने के लिए अगर आपके पास राष्ट्रीय वेन्डर एसोसिएशन / नेशनल हौकर फेडरेशन के सदस्य होने का प्रमाण या जानकारी है तो उसका भी इस्तेमाल किया जा सकता है ।
  • आप यू एल बी / टी भी सी को कंप्यूटर जेनेरेट आवेदन दे कर अपना Letter of recommendation देने के लिए आग्रह करे परन्तु ये तभी किया जा सकता है जब लोन देने वाले बैंक ने आपकी पूरी प्रक्रिया को पूरा कर लिया हो । ऐसी स्थिति में आपके आवेदन की पूरी जाँच 15 दिनों के अंदर पूरी करके आपको LOR आवंटित किया जाएगा ।
  • इसके अलावा अन्य कोई भी दस्तावेज जो ये प्रमाणित करे कि आप वेन्डर का कार्य करते है उसका भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • ऐसे वेन्डर्स जो कोरोना काल में लॉक डाउन के दौरान अपने घर या गाँव लौट गए थे पर अब दोबारा से अपना कार्य शुरू करना चाहते है वे भी वापस आकर इस योजना के तहत लोन लेकर अपना कार्य फिर से शुरू कर सकते है ।
  • आवेदक के पास उनके पैन कार्ड , आधार कार्ड / वोटर आई कार्ड का भी होना आवश्यक है ।
  • आवेदक को अपने वर्तमान पता और स्थायी पता के प्रमाण पत्र होने चाहिए ।
  • किसी भी भारतीय बैंक में खाता होना चाहिए ।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में कौन लोग आवेदन कर सकते है (Who can apply for PM Svanidhi Yojana)

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सिर्फ स्ट्रीट वेन्डर्स के लिए शुरू किया गया है और वे लोग ही इसका लाभ ले सकते है जो स्ट्रीट वेन्डर्स का कार्य करते है जो निम्नलिखित हो सकते है –

  • रास्ते के ऊपर या घर – घर घूमकर सब्जी / फल विक्रेता ।
  • फुटपाथ पर कपड़े की दुकान / गली मोहल्ले में घूम कर कपड़े बेचते है ।
  • ठेले और खोमचे पर स्ट्रीट फूड जैसे समोसे , पानी पूरी , नूडल्स , रोल , मोमो , चाट , अंडा , चाय , पकौड़े , डोसा , इडली और इस तरह के अन्य स्ट्रीट फूड  बेचने वाले लोग आते है ।
  • चमड़े के जूते चप्पल जो रोड साइड अपनी दुकानें लगते है या छोटे ठेले पर बेचते है ।
  • प्लास्टिक के बने समान की फेरी करने वाले लोग ।
  • बच्चों के खिलौने घर – घर घूमकर बेचने वाले ।
  • महिलाओं के साज सज्जा के समान बेचने वाले रोड साइड दुकानदार , या ठेले पर बेचने वाले लोग ।
  • साइकिल या गाड़ी पर घर – घर मछली और दूध बेचने वाले लोग ।
  • नाई की दुकान चलाने वाले लोग ।
  • पान की दुकान , धोबी का काम करने वाले लोग ।
  • कॉपी किताब की फेरी करने वाले लोग ।
  • मोची का काम करने वाले लोग जो घूम – घूम कर या फुटपाथ पर जूता , चप्पल सीने और उसे पोलिश करने का काम करते है ।
  • गली मोहल्ले में घूम कर गैस , स्टोव , कुकर आदि बनाने वाले लोग ।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आवेदन कैसे करे (How to apply for PM Svanidhi Yojana)

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से कर सकते है । आगे हम आपको दोनों तरीकों के बारे में विस्तार से बताने वाले है –

  • पीएम स्वनिधि योजना आवेदन ऑफलाइन करने के लिए आप किसी भी नजदीकी सरकारी बैंक , गैर वित्त संस्थान या अपने बैंक की शाखा जहाँ आपका खाता है वहाँ जाकर आवेदन करना पड़ता है । इसके लिए आपको आवश्यक दस्तावेजों की ओरिजिनल और उनकी फोटो कॉपी लेकर जाना होता है । इसके साथ में आप अपने बैंक खाते को ले जाना न भूले । बैंक / संस्थानों में लोन संबंधित अधिकारी से मिलकर अपने आवेदन फॉर्म को ले । आवेदन फॉर्म को पूरी तरह से  भर कर उससे संबंधित दस्तावेजों को संलग्न करके जमा कर दे । आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है । आपके आवेदन की जाँच पूरी होने पर आप से एक लोन एग्रीमेंट साइन कराया जाएगा । इसके पश्चात आपके दिए बैंक खाते में आपको लोन की राशि बैंक द्वारा जमा कर दी जाती है ।

पीएम स्वनिधि योजना ऑनलाइन आवेदन – आप अपने कंप्यूटर / लैपटॉप / मोबाइल से भी कर सकते है । याद रखे कि ऑनलाइन आवेदन के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा होना अनिवार्य है ।

  • सबसे पहले आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर चले जाएं ।
  • यहाँ आप अप्लाई फ़ॉर 10k के विकल्प का चयन कर ले ।
  • इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर दे कर ओ टी पी प्राप्त कर ले । ओ टी पी को दर्ज करके अगले भाग में चले जाएं ।
  • अगले भाग में आपको अपना आवेदन किस कैटेगरी में करना है उसका चुनाव कर ले वहाँ आपको अलग – अलग कैटेगरी की सूची मिलेगी उसे ध्यान से पढ़ ले और  उसका चुनाव कर ले । उसके बाद आपको अपना LOR  संख्या को दर्ज करना होता है ।
  • अब इसके बाद आपको अगले भाग में जाना है वहाँ आपको अपना आवेदन पत्र मिलेगा जहाँ आपको ध्यान पूर्वक सारी जानकारी देनी होती है । गलत जानकारी आपके आवेदन को निरस्त्र कर सकती है । यहाँ मुख्यतः आपको अपनी पूरी जानकारी देनी होती है ।
  • इसके बाद आपको अपने दस्तावेजों को अपलोड करना होता है । अपलोड करने के बाद आप अपने आवेदन को जमा कर दे तो इस तरह आप ऑनलाइन आवेदन पूरा कर सकते है ।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखे (How to check status of PM Svanidhi Yojana)

अगर आपने भी योजना के तहत आवेदन किया है और आप आवेदन की स्थिति देखना चाहते है तो नीचे दिए गए दिशा निर्देशों को देखे और अपने आवेदन की स्थिति को जाँच ले –

  • सबसे पहले आपको पीएम स्वनिधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ।
  • यहाँ आपको ” अपने आवेदन की स्थिति देखे ( Know your application status ) ” के विकल्प का चयन करना होता है ।
  • अगले भाग में अपना आवेदन संख्या / मोबाइल नंबर और ओ टी पी दर्ज करना होता है और आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति सामने आ जायेगी ।
  • आप आवेदन की स्थिति देखने के लिए इस लिंक https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/Home/Search/ पर भी क्लिक कर के भी देख सकते है ।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में अपना नाम कैसे देखे (How to see name in PM Svanidhi yojana)  

  • पीएम स्वनिधि योजना में अपना नाम देखने के लिए आप सबसे पहले पीएम स्वनिधि योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं । 
  • मेनू में आप योजना के दिशा निर्देश ( Scheme Instruction ) के विकल्प का चयन कर पले । जहाँ आपको दी गयी सूची में वेन्डर सर्वेक्षण सूची ( Vender Survey List ) को चुनना है । 
  • वहाँ आपको अपने राज्य / यू बी एल के नाम का चुनाव करना है ।
  • यहां आप अपने वेन्डर आई डी कार्ड संख्या , वेंडिंग का सर्टिफिकेट , अपना नाम , पिता / पति का नाम और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके अपना नाम देख सकते है ।
  • आप इस लिंक https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/Schemes/SearchVendor/ पर सीधे क्लिक करके भी ये जानकारी देख सकते है । 

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना यू बी एल लिस्ट कैसे देखे (How to check UBL list in PM Svanidhi Yojana)

  • पीएम स्वनिधि योजना में अर्बन लोकल बॉडी की लिस्ट देखने के लिए आप सबसे पहले पीएम स्वनिधि योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं । 
  • मेनू में आप योजना के दिशा निर्देश ( Scheme Instruction ) के विकल्प का चयन कर ले । जहाँ आप दी गयी सूची में अर्बन लोकल बॉडी ( Urban Local Body ) के विकल्प का चयन कर ले ।
  • यहाँ आप अपने राज्य का नाम और उसके नीचे दी गयी सूची में अपने क्षेत्र का नाम चुन लें । इसके बाद आपके सामने अर्बन लोकल बॉडी के नाम और उसकी पूरी जानकारी मिल जयगी ।
  • आप इस लिंक https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/Schemes/ULBList/  पर सीधे क्लिक करके भी ये जानकारी देख सकते है । 

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना लोन कहा ले सकते है (Where we can take loan under PM Svanidhi Yojana)

  • पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन कहा से ले सकते है ये देखने के लिए आप सबसे पहले पीएम स्वनिधि योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं । 
  • मेनू में आप योजना के दिशा निर्देश ( Scheme Instruction ) के विकल्प का चयन करले । जहाँ आप दी गयी सूची में लेंडर की सूची ( Lenders List ) के विकल्प का चयन कर ले ।
  • यहाँ आप अपने राज्य / जिला / बैंक के प्रकार / बैंक का नाम का चुनाव वहाँ दी गयी सूची में से कर ले । अब आपके सामने जहाँ से लोन लेना है वहाँ की पूरी जानकारी आपके सामने उपलब्ध रहेगी ।
  • आप इस लिंक https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/Schemes/LenderList/  पर क्लिक करके भी सीधे ये जानकारी देख सकते है ।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का ब्याज दर कितना है (Rate of interest for PM Svanidhi Yojana)

  • कमेरिसीएल बैंक , रीजनल ग्रामीण बैंक , छोटे वित्य बैंक , कॉपरेटिव बैंक अपने अनुसार से ब्याज दर का निर्धारण करते है ।
  • गैर वित्य संस्थानों का ब्याज दर आर बी आई के द्वारा निर्धारित किया जाता है ।
  • ऐसे वित्य संस्थान जो आर बी आई के अन्तर्गत नहीं आते है उनका ब्याज दर आर बी आई के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के द्वारा निर्धारित किया जाता है । 

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में सब्सिडी (Subsidy under PM Svanidhi Yojana) 

स्वनिधि योजना के तहत सरकार लोन लेने वाले लाभार्थी को ब्याज दर पर 7 फीसदी की सब्सिडी देती है जो कि  सीधे उनके बैंक खाते में हर तीन महीने में आती है । सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी की लोन पेमेंट समय पर किया जाना अनिवार्य है । बैंक / वित्य संस्थान 31 मार्च , 30 जून  , 30 सितम्बर  और 31 दिसम्बर  को सरकार के पास सब्सिडी की मांग भेजते है जिसे सरकार जाँच करके सब्सिडी के पैसे सीधे बैंक खाते में जमा करवाती है । इस योजना के तहत सब्सिडी का लाभ उठाने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है । उदाहरण के लिए अगर आपने 10000 /- रु का लोन लिया है जिसकी ब्याज दर 24 प्रतिशत सालाना है जो 12 महीनों के लिए दी गयी है । इस अवस्था में आप पूरे 12 महीनों में कुल 1348 /- रु ब्याज के तौर पर दे रहे है । अब इसके ऊपर सरकार आपको  402 /- रु की ब्याज दर पर सब्सिडी देती है और साथ में 1200 /- रु का कैश बैंक भी देती है जो कुल मिलाकर 1602 /- रु होती है । इसका मतलब यह है की आपने जो ब्याज दिया है वो तो पूरा वापस आएगा और इसके साथ ही साथ में लगभग 254 /- रु आपको अधिक भी मिलते है । 

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एलओआर कैसे प्राप्त करे (How to get Letter of recommendation under PM Svanidhi Yojana)

अगर आपको अपना प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना LOR प्राप्त करना है तो आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके अपना आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करके प्राप्त कर सकते है – https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/LORLogin/ 

तो इस प्रकार हमने आपको आज प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से सम्बंधित पूरी जानकारी प्रदान की है । अगर आप भी स्ट्रीट वेन्डर है तो प्रधानमंत्री की इस लाभकारी योजना का लाभ अवश्य उठाये । हमारी दी हुई जानकारी से आप भी पीएम स्वनिधि योजना के तहत दिए जाने वाले लोन का लाभ आसानी से उठा सकते है |

Leave a Comment

error: Content is protected !!