प्रगति छात्रवृति योजना छात्राओं के लिए (तकनीक डिग्री) PRAGATI SCHOLARSHIP SCHEME FOR GIRL STUDENTS (TECHNICAL DEGREE)

आर्टिकल को रेटिंग दें

जब बात महिलाओं के शिक्षा की आती है तो आज भी देश के कई हिस्सों में इन्हें पीछे छोड़ दिया जाता है। कभी आर्थिक तंगी के वजह से तो कभी सिर्फ महिला होने के वजह से । पहले के लोग लड़कियों को आगे पढ़ाने को लेकर उतने जागरूक भी नही थे । शिक्षा के नाम पर अगर महिलाओं को 10 वीं तक भी पढ़ा दिया जाय तो बहुत मान लिया जाता था शायद यही कारण है कि कई महिलाओं को अपनी पढ़ाई पूरी करने का अवसर ही नही मिल पाया था परन्तु अब ऐसा बिल्कुल भी नही है । हमारे देश की सरकार ने युवा वर्ग की लड़कियों को उच्च शिक्षा देने के लिए कई तरह की कोशिशें की है ताकि अच्छा पढ़ने वाली लड़कियाँ को सिर्फ आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़ना न पड़े।  देश में दिन प्रतिदिन लड़कियों और महिलाओं के कल्याण और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है । केंद्र और राज्य सरकारों ने बहुत सी योजनाओं को शुरू किया है जिससे महिला सशक्तिकरण को बल मिलता है । खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने women empowerment के लिए एक ख़ासा योजना भी शुरू की है जिसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा भी दिया है । देश की कल्याणकारी योजनाओं ने महिला शक्ति को एक अलग मुकाम प्रदान किया है । अब देश की बेटियों को तकनीकी तौर पर मजबूत करने और तकनीक के क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए तथा उन्हें कंधे से कंधा मिलाकर देश की प्रगति में योगदान देने के लिए किसी के ऊपर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार ने अब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओं को तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए छात्रवृति देने का कार्य भी शुरू कर दिया है । आज हम आपको ऐ आई सी टी ई छात्राओं के लिए प्रगति छात्रवृति योजना  क्या है , प्रगति छात्रवृति योजना की योग्यता क्या है , प्रगति छात्रवृति योजना का लाभ क्या है , प्रगति छात्रवृति योजना का आवेदन कैसे करे और इस योजना से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को  बताने वाले है ।

लेख के मुख्य बिंदु

प्रगति छात्राओं के लिए छात्रवृति योजना क्या है (What is Pragati Scholarship Scheme For Girl Students)

केंद्र सरकार ने लड़कियों की तकनीकी शिक्षा के लिए छात्रवृति की शुरुआत की है । इस योजना का नाम प्रगति छात्रवृति योजना दिया गया है । इस योजना को साल 2021 में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ( AICTE) द्वारा शुरू किया गया था। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप कमजोर परिवार की बेटियों को उच्च तकनीकी शिक्षा प्रदान करवाना है । इस योजना का लाभ उन लड़कियों को ही प्राप्त होगा जिन्होंने उच्च तकनीकी शिक्षा के डिग्री या डिप्लोमा कोर्स के लिए किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान में प्रवेश लिया है । सरकार का उद्देश्य इस योजना के माध्यम से हर वर्ष 10000 हजार छात्राओं को 50000/- रु की छात्रवृति प्रदान करने का है जिसमे सरकार अभी तक पूरी तरह सफल रहीं है । पिछले कुछ वर्षों में इस योजना का लाभ हमारी समाज की लड़कियों को पूरी तरह प्राप्त भी हुआ है । आने वाले समय में इसकी संख्या और भी बढ़ेगी । इस योजना का लाभ उठा कर देश की लड़कियां भी तकनीकी क्षेत्र में लड़कों के साथ – साथ चलेगी । इस योजना का मुख्य उद्देश्य ये भी है कि जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की लड़कियां है और उच्च शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ है उन्हें शिक्षा प्राप्त करने में बड़ी मदद मिल सके । अगर घर की बेटी पढ़ाई में अच्छी है और अपना सपना पूरा करना चाहती है तो देश की सरकार भी इसमें उनकी मदद करेगी ।

PRAGATI SCHOLARSHIP SCHEME FOR GIRL STUDENTS ( TECHNICAL DEGREE / DIPLOMA )
देश भारत
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
मंत्रालय शिक्षा मंत्रालय
स्थिति सक्रिय
वेबसाइट http://www.scholarship.up.gov.in/ 

 

प्रगति छात्रवृति योजना की योग्यता (Eligibility For Pragati Scholarship Scheme For Girl Students)

अगर आप भी  प्रगति छात्रवृति योजना के माध्यम से अपने घर की बेटी को तकनीकी क्षेत्र में उच्च शिक्षा दिलवाना चाहते है तो प्रगति छात्रवृति योजना की पात्रता / योग्यता के बारे में अवश्य जान ले ताकि आगे चलकर आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े –

  • योजना का लाभ सिर्फ लड़कियों को ही प्राप्त होगा ।
  • किसी भी परिवार की अधिक्तम 2 लड़कियों को ही इस योजना के तहत छात्रवृति प्रदान की जयगी ।
  • आवेदक को भारत देश का मूल निवासी होना अनिवार्य है ।
  • तकनीकी डिग्री या डिप्लोमा के पहले या दूसरे वर्ष में प्रवेश का आधार लेटरल होना अनिवार्य है जो की विद्यार्थियों के द्वारा बारहवीं या उसके सामान्य किसी परीक्षा में प्राप्त अंको के बेस पर होता है । 
  • आवेदक के परिवार की सालाना आय 800000/- रु से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
  • आवेदक का प्रवेश किसी भी AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में ही होना अनिवार्य है ।
  • डिग्री कोर्स की समय सीमा अधिक्तम 4 वर्ष की होनी चाहिए ।
  • डिप्लोमा कोर्स की समय सीमा अधिक्तम 3 वर्ष तक की होनी चाहिए ।
  • प्रगति छात्रवृति योजना का लाभ उन विद्यार्थियों को नहीं मिलेगा जो पहले से किसी भी राज्य / केंद्र / AICTE द्वारा दी जाने वाली किसी भी अन्य छात्रवृति योजना का लाभ उठा रहे है ।
  • छात्रवृति की रकम सिर्फ कॉलेज की फी , कम्प्यूटर खरीदने , किताबों , स्टेशनरी , सॉफ्टवेयर खरीदने इत्यादि के लिए ही दिए जाते है । होस्टल का खर्च और मेडिकल के खर्च के लिए छात्रवृति नहीं दी जाती है ।

प्रगति छात्रवृति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents For Pragati Scholarship Scheme For Girl Students)

अगर आप भी प्रगति स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करने वाले है तो आप आवेदन के लिए लगने वाले निम्नलिखित दस्तावेजों की सूची ध्यान से देख ले – 

  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है ।
  • आवेदक का किसी भी भारतीय बैंक में खाता होना अनिवार्य है ।
  • आवेदक के पास 10 वीं कक्षा का मार्कशीट और सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है ।
  • अगर आवेदक डिग्री कोर्स के लिए आवेदन कर रहा है तो उसके पास 12 वीं कक्षा का मार्कशीट और सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है ।
  • अगर आवेदक डिप्लोमा कोर्स कर रही है तो उसके पास ITI  के मार्कशीट और सर्टिफिकेट का होना आवश्यक है ।
  • अगर आवेदक डिग्री का कोर्स कर रही है तो उसके पास डिप्लोमा के मार्कशीट और सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है।
  • आवेदक अगर किसी विशेष समुदाय से आते है तो ऐसी स्थिति में ओबीसी / एससी / एसटी जाती प्रमाण पत्र का होना आवश्यक है ।
  • कॉलेज प्रवेश शुल्क की रशीद ।
  • बोनाफाइड सर्टिफिकेट ।
  • इनकम सर्टिफिकेट ।
  • छात्रा के अभिभावकों का सेल्फ डिक्लेरेशन ।

प्रगति छात्रवृति योजना का लाभ (Benefits Of Pragati Scholarship Scheme For Girl Student’ Technical Course)

अब हम आपको बताने वाले है कि प्रगति छात्रवृति योजना की मुख्य विशेषताएं क्या है – 

  • प्रगति छात्रवृति योजना के तहत डिग्री का कोर्स कर रही 5000 लड़कियों को सरकार हर वर्ष अधिक्तम 4 वर्षों के लिए छात्रवृति प्रदान करती है ।
  • प्रगति छात्रवृति योजना के तहत डिप्लोमा का कोर्स कर रही 5000 लड़कियों को सरकार हर वर्ष अधिक्तम 3 वर्षों के लिए छात्रवृति प्रदान करती है ।
  • प्रगति स्कॉलरशिप के तहत सरकार हर वर्ष लाभार्थी को 50000/- रु की राशि प्रदान करती है जिसका उद्देश्य छात्राओं को कॉलेज की फी , कंप्यूटर , किताब , सॉफ्टवेयर , स्टेशनरी खरीदने आदि के लिए लगने वाले खर्च को पूरा करना होता है ।
  • प्रगति स्कॉलरशिप योजना के लाभार्थी को हर वर्ष अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल में अपलोड करनी होती है जिसके माध्यम से अगले वर्ष के लिए स्कॉलरशिप शुरू हो जाती है ।
  • प्रगति स्कॉलरशिप का लाभ एक परिवार की दो बेटियां एक साथ उठा सकती है ।

प्रगति स्कॉलरशिप योजना ऑनलाइन आवेदन (Online Application For Pragati Scholarship Scheme For Girl Students)

सबसे पहले आपको बता दे कि प्रगति स्कॉलरशिप योजना का आवेदन वर्ष में एक बार ही कर सकते है जिसकी जानकारी आपको AICTE  के आधिकारिक वेबसाइट या नेशनल न्यूज़ पेपर में विज्ञापन के माध्यम से दी जाती है । सामान्यतः हर वर्ष अगस्त में इस योजना के आवेदन की पूरी सूचना दी जाती है । सूचना प्राप्त होने के बाद प्रगति स्कॉलरशिप योजना के आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी हम आपको नीचे बताने वाले है जिसकी मदद से आप भी आसानी से इस योजना के लिए आवेदन से कर सकते है –

  • आवेदन करने के लिए आपको NSP  की आधिकारिक वेबसाइट https://scholarships.gov.in/ पर जाना होता है । 
  • जहाँ लड़कियों को अपना पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करना होता है । रेजिस्ट्रेशन के लिए NSP की वेबसाइट पर NEW REGISTRATION के विकल्प का चयन करना होता है ।
  • यहाँ एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपके सामने आएगा । आगे बढ़ने से पहले आप निम्नलिखित दस्तावेजों को अपने साथ रखे –
  • शैक्षणिक दस्तावेज ।
  • बैंक खाते की जानकारी जिसमें खाता नंबर , आईएफएस कोड जरूर होने चाहिए ।
  • आधार कार्ड नंबर / संस्थान द्वारा जारी बोनाफाइड ।
  • आधार एनरोलमेंट आईडी / बैंक खाते की स्कैन कॉपी ।
  • अगर आप अपने स्थायी राज्य से बाहर किसी अन्य राज्य में कोर्स कर रहे है तो आपको संस्थान से बोनाफाइड लेना अनिवार्य है ।
  • ईमेल आईडी ।
  • मोबाइल नंबर ।
  • पंजीकरण के पश्चात छात्राओं को NSP के पोर्टल में लॉगिन करना होता है इसके बाद उन्हें अपनी स्कॉलरशिप योजना चयन करना होता है । इसके पश्चात वहाँ पूछी गयी जानकारी को दर्ज करना होता है । सारी जानकारियां को पूरा करने के बाद आपको उससे सम्बंधित दस्तावेजों को अपलोड करना होता है । दस्तावेजों को अपलोड करते समय जाँच ले कि वो पूरी तरह से दृश्य हो और उसके बाद ही उसे सबमिट करके अपने आवेदन को पूरा कर दे ।
  • आपके आवेदन की जाँच पुरी तरह से सही होने पर ही आपको स्कॉलरशिप के लिए चयनित किया जाएगा।

प्रगति छात्रवृति योजना 2022 की लिस्ट (Pragati Scholarship Scheme For Girl Student’s List 2022)

अगर आपने भी प्रगति स्कॉलरशिप योजना में आवेदन किया है और आप भी ये जानना चाहते है कि आपका नाम छात्रवृति के लिए स्वीकृत हुआ है तो आप नीचे दिए गये दिशा निर्देशों के माध्यम से आसानी से अपना नाम देख सकते है –

  • यह जानकारी आप NSP की आधिकारिक वेबसाइट https://scholarships.gov.in/ पर जा कर देख सकते है । यहाँ आप योजना के अनुसार स्वीकृत छात्रवृति लिस्ट ( Scheme Wise Scholarship Sanctioned List ) के विकल्प में जाकर नीचे पूछी गयी जानकारी देकर अपना नाम देख सकते है या आप सीधे इस लिंक पर क्लिक करके भी जानकारी देख सकते है – https://scholarships.gov.in/fresh/onlineSanctionedList/ 
  • यहाँ सबसे पहले आपको जिस वर्ष की लिस्ट में अपना नाम देखना है इसे चुन लें ।
  • इसके बाद अपने आवेदन का प्रकार नए /  रिन्यूवल चुन लें ।
  • अगले भाग में Ministry की सूची में All India Council Of Technical Education का चयन कर ले ।
  • इसके बाद Scheme की सूची में AITC Pragati Scheme For Girl Students (Technical Degree / Diploma) जिसमे अपने आवेदन किया है उस विकल्प का चयन करें ।
  • इसके पश्चात राज्य / जिला / अपना नाम और योजना में पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करके अपने नाम को योजना में देख सकते है ।

FAQ Pragati Scholarship for Students

प्रश्न – प्रगति स्कॉलरशिप के पैसे कैसे आते है ?

उत्तर – प्रगति छात्रवृति की राशि छात्राओं के द्वारा छात्रवृति के आवेदन के समय दी गयी बैंक खाते में Direct Debit के माध्यम से आती है ।

प्रश्न – क्या प्रगति छात्रवृति का आवेदन डिग्री के तीसरे वर्ष में पहली बार कर सकते है ?

उत्तर – नहीं । पहली बार आवेदन आप डिग्री या डिप्लोमा में प्रवेश के पहले या दूसरे वर्ष में ही कर सकते है ।

प्रश्न – प्रगति छात्रवृति कितने वर्षों तक मिलती है ?

उत्तर – डिग्री कोर्स में छात्रवृति अधिक्तम 4 वर्षों तक और डिप्लोमा कोर्स में अधिक्तम 3 वर्षों तक दी जाती है।

प्रश्न – प्रगति स्कॉलरशिप में हर वर्ष कितने रुपये मिलते है ?

उत्तर – प्रगति स्कॉलरशिप में हर वर्ष सरकार लगभग 50000/- रु छात्राओं के बैंक खाते में देती है ।

प्रश्न – अगर कोई छात्रा किसी वर्ष परीक्षा में पास नहीं होती है तो ऐसी स्थिति में उसकी छात्रवृति अगले वर्ष मिलेंगी या नहीं ?

उत्तर – नहीं । अगर कोई छात्रा अपने कोर्स के दौरान किसी वर्ष परीक्षा में पास नहीं होती है तो उसे आने वाले वर्षों में छात्रवृति नहीं दी जाती है ।

प्रश्न – एक वर्ष में कितनी लड़कियों को प्रगति स्कॉलरशिप दी जाती है ?

उत्तर – हर वर्ष डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश पाने वाली 5000 और डिग्री कोर्स में प्रवेश लेने वाली 5000 यानी कुल 10000 लड़कियों का प्रगति स्कॉलरशिप के लिए चयन किया जाता है ।

प्रश्न – प्रगति स्कॉलरशिप की Help Line नंबर और Email ID क्या है ?

उत्तर – छात्राओं की सहायता या शिकायत के लिए सरकार ने प्रगति स्कॉलरशिप हेल्पलाइन नंबर 011 – 29581118 और ईमेल आईडी [email protected]/ जारी की है ।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!