प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana)

5/5 - (1 vote)

Pradhan Mantri Mudra Yojana भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में शुरू की गई है । PMMY की शुरुआत 08 अप्रैल 2015 को की गयी थी जो आज के समय में भारत के निम्न और मध्यम वर्ग के कारोबारियों के लिये वरदान साबित हुआ है। कोविड 19 के समय बहुत से छोटे व्यापारियों का कारोबार बंद हो गया था जिन्हें अपना कारोबार पुनः शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना  ने एक अहम भूमिका निभाई है । आज के समय में अगर आप किसी से भी पैसे उधार लेते है तो बदले में आपको कुछ न कुछ गारंटी के रूप में देनी ही होती है और साथ में आपको ब्याज भी देना होता है लेकिन पी एम एम वाई  के तहत आप लोन आसानी से ले सकते है और उसके लिए आपको किसी भी प्रकार की गारंटी भी नहीं लगती है । प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आपको ब्याज के ऊपर सब्सिडी मिलती है और इसका ब्याज दर भी बहुत ही कम होता है । Pradhan Mantri Mudra Yojana के तहत कॉमर्शियल बैंक , आर आर बी , छोटे वित्त बैंक , गैर बैंकिंग वित्त संस्थान लोन प्रदान करती है । आज हम आपको PMMY की पूरी जानकारी देने जा रहे है जिसमे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है , प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की योग्यता क्या है , प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे , प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की विशेषता क्या है आदि जानकारियां है- 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
देश भारत
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
मंत्रालय वित्त मंत्रालय
योजना की घोषणा 08 अप्रैल 2015
स्थिति सक्रिय
वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ 

 

लेख के मुख्य बिंदु

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है (What is Prime Minister Mudra Scheme)

Pradhan Mantri Mudra Yojana भारत सरकार और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में शुरू की गई योजना है । PMMY का उद्देश्य देश के छोटे स्तर के कारोबारी , नए लोग जो अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है , ऐसे बिजनेसमैन जिनका कोई फर्म नहीं है , उन लोगों को केंद्र सरकार की ओर से उनके बिजनेस को शुरू करने के लिए आवश्यक राशि को लोन के रूप में प्रदान करना है । जिससे देश का कोई भी नागरिक अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकता है । Pradhan Mantri Mudra Yojana के तहत 50 हजार से 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है । मुद्रा योजना के तीन भाग है – पहला – शिशु , दूसरा – किशोर , तीसरा – तरुण ।

  • शिशु

    – इस मुद्रा योजना के अन्तर्गत किसी भी नए बिजनेस को शुरू करने के लिए 50000/- तक का लोन दिया जाता है । 

  • किशोर

    – इस मुद्रा लोन के तहत जब कोई नागरिक मुद्रा शिशु लोन की रकम समय पर भुगतान कर देता है और अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए और उसे और भी अधिक पैसो की जरूरत होती है तो ऐसे में उन्हें मुद्रा लोन 5 लाख रु तक मिल सकता है ।

  • तरुण

    – मुद्रा तरुण लोन की सुविधा उन्हीं लोगों को मिलती है जो पहले मुद्रा शिशु और मुद्रा किशोर लोन को पूरी तरह दे चुके है । मुद्रा तरुण के अन्तर्गत 10 लाख रूपये तक का लोन दिया जाता है । 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत वित्त वर्ष 2021 – 2022 में लगभग 5 करोड़ लोगों के लोन को स्वीकृति दी गयी है जिसकी राशि 310563/- करोड़ रु है । इस स्वीकृत राशि में से 302948 /- करोड़ रु की राशि लोन के रूप में लोगो के बैंक खाते में जमा की जा चुकी है ।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत वित्त वर्ष 2020 – 2021 में लगभग 5 करोड़ लोगों के लोन को स्वीकृति दी गयी है जिसकी राशि 312759/- करोड़ रु है । इस स्वीकृत राशि में से 311754 /- करोड़ रु की राशि लोन के रूप में लोगो के बैंक खाते में जमा की जा चुकी है ।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत वित्त वर्ष 2019 – 2020 में लगभग 6 करोड़ से भी ज्यादा लोगों के लोन को स्वीकृति दी गयी है जिसकी राशि 337495 /- करोड़ रु है । इस स्वीकृत राशि में से 329715 /- करोड़ रु की राशि लोन के रूप में लोगो के बैंक खाते में जमा की जा चुकी है ।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत वित्त वर्ष 2018 – 2019 में लगभग 6 करोड़ लोगों के लोन को स्वीकृति दी गयी है जिसकी राशि 321722 /- करोड़ रु है । इस स्वीकृत राशि में से 311811 /- करोड़ रु की राशि लोन के रूप में लोगो के बैंक खाते में जमा की जा चुकी है ।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत वित्त वर्ष 2017 – 2018 में लगभग 5 करोड़ लोगों के लोन को स्वीकृति दी गयी है जिसकी राशि 253677 /- करोड़ रु है । इस स्वीकृत राशि में से 246467 /- करोड़ रु की राशि लोन के रूप में लोगो के बैंक खाते में जमा की जा चुकी है ।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत वित्त वर्ष 2016 – 2017 में लगभग 4 करोड़ लोगों के लोन को स्वीकृति दी गयी है जिसकी राशि 180528 /- करोड़ रु है । इस स्वीकृत राशि में से 175312 /- करोड़ रु की राशि लोन के रूप में लोगो के बैंक खाते में जमा की जा चुकी है ।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत वित्त वर्ष 2015 – 2016 में लगभग 3.5 करोड़ लोगों के लोन को स्वीकृति दी गयी है जिसकी राशि 137449 /- करोड़ रु है । इस स्वीकृत राशि में से 132954 /- करोड़ रु की राशि लोन के रूप में लोगो के बैंक खाते में जमा की जा चुकी है ।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के ऊपर लिया जाने वाला ब्याज का प्रतिशत बैंक / आर आर बी / एन बी एफ सी के द्वारा ही निर्धारित किया जाता है । ब्याज के ऊपर आपको केंद्र सरकार सब्सिडी भी प्रदान करती है ।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की योग्यता (Eligibility for Prime minister Mudra Scheme)

  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना भारत के नागरिकों के लिए ही है ।
  • इस योजना के तहत गैर कॉरपोरेट विनिर्माण इकाई , छोटे सेवा क्षेत्र के व्यापारी , दुकानदार , फल ,सब्जी विक्रेता , ट्रांसपोर्ट , खाद्य सेवा , रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले , छोटे मोटे लघु उद्योग , स्वामित्व फार्म इत्यादि लोग लोन लेने की सुविधा ले सकते है ।
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए केवाईसी अनिवार्य है जिसमे पैन कार्ड / आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / फ़ोन बिल / गैस बिल / क्रेडिट कार्ड बिल / पासपोर्ट इत्यादि शामिल है । आवेदन करते समय आप इन मे से कोई भी एक दस्तावेज पहचान पत्र और निवास पत्र के रूप में जमा कर सकते है ।
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी भारतीय बैंक में खाता होना अनिवार्य है ।
  • नए बिजनेस के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट अनिवार्य होता है । इसके बारे में ज्यादा जानकारी आपको सम्बंधित बैंक प्रदान करती है ।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की आवेदन प्रक्रिया (Application Process for Prime Minister Mudra Scheme)

अब आगे हम आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन कैसे ले सकते है इसके बारे में बताने वाले है –

  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऑफलाइन आवेदन – आप किसी भी भारतीय बैंक , गैर बैंकिंग वित्य संस्थान , MFL , रीजनल रूलर बैंक के नजदीकी शाखा में जाकर मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते है । इसके लिए आपको अपने KYC , बैंक खाता , फोटो साथ में लेकर जाना होता है जिसकी एक जेरोक्स कॉपी आपके लोन आवेदन फॉर्म के साथ सव्हस्ताक्षर करके जमा करनी होती है ।
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऑनलाइन आवेदन – आप PMMY के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है । जिसके लिए आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ऑनलाइन आवेदन की आधिकारिक वेबसाइट  www.udyamimitra.in/  पर जाना होता है ।
  • यहाँ आपको लोन के लिए आवेदन ( Apply Now ) पर क्लिक करके आगे बढ़ना होता है ।
  • यहाँ सबसे पहले आपको अपना पंजीकरण करना होता है जिसके लिए आपको अपनी कैटेगरी का चयन करना होता है । यहाँ आपको 3 विकल्प मिलते है ( नए बिजनेसमैन / पुराने बिजनेसमैन / खुद का कार्य ( Artist ) करते है )। आप जिस भी प्रकार का कार्य करते है उसका चुनाव करके , नीचे अपना ईमेल आईडी , अपना नाम , अपना मोबाइल नंबर देकर अपना पंजीकरण कर ले ।
  • इसके बाद आपको अपनी निजी और व्यवसाय की पूरी जानकारी देनी होती है ।
  • इसके बाद आपको अपने जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होता है । इसके पश्चात आपका ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जाता है ।
  • आप समय – समय पर अपने आवेदन की स्थिति लॉगिन करके देख सकते है । अगर बैंक द्वारा किसी भी दस्तावेज की मांग की जाती है है तो आप वेबसाइट पर लॉगिन करके बैंक के द्वारा दिये गए लिंक पर क्लिक करके अपलोड कर सकते है ।
  • बैंक आपके दस्तावेज़ों की जाँच पूरी करने के बाद आपको कितना लोन मिलेगा इसकी भी जानकारी आपको ऑनलाइन मिल जाती है । इसके बाद आप लोन एग्रीमेंट साइन कर के लोन की राशि अपने बैंक खाते में ले सकते है ।
  • बहुत सारे बैंक और गैर बैंकिंग वित्त संस्थान ऑनलाइन मुद्रा लोन प्रदान करते है जिसका आवेदन आप उनकी वेबसाइट पर सीधे जा कर भी कर सकते है ।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की मुख्य विशेषता (Benefits of Prime Minister Mudra Yojana)

Pradhan Mantri Mudra Yojana की मुख्य विशेषतायें निम्नलिखित है –

  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मिलने वाले लोन पर किसी भी प्रकार की गारंटी नहीं देनी होती है ।
  • अगर कोई नया बिज़नेस शुरू करना चाहता है तो उसके लिए आवश्यक राशि लोन के रूप में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत ही प्राप्त होता है । ऐसी सुविधा अन्य किसी भी लोन के लिए उपलब्ध नहीं है ।
  • मुद्रा लोन पर लगने वाले ब्याज पर सरकार सब्सिडी भी देती है । 
  • समय से मुद्रा योजना के तहत लिए गए लोन का भुगतान करने पर आप 5 लाख से 10 लाख तक का लोन मिल सकता है जिसकी मदद से आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते है ।
  • देश के युवा जो अपना खुद का छोटा बिजनेस शुरू करना चाहते है उनके लिए ही खास तौर पर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को शुरू किया गया है ताकि कोई भी बेरोजगार नहीं रहे ।
  • Pradhan Mantri mudra yojana का लाभ भारत का कोई भी और किसी भी वर्ग का नागरिक उठा सकता है ।

अगर आप भी आत्म निर्भर बनना चाहते है और खुद का कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते है तो देर मत करिये आज ही अपना बिजनेस प्लान को तैयार करे और नजदीकी बैंक में जा कर Pradhan Mantri Mudra Yojana के तहत मुद्रा लोन के लिए  आवेदन करें । आपके दिए दस्तावेज़ों की जाँच पूरी करने के बाद बैंक आपके लोन को स्वीकृति प्रदान कर देगा और उस राशि से आप अपने नये बिजनेस को शुरू कर सकते है ।

FAQS PM Mundra Loan Yojana

प्रश्न – नया बिजनेस शुरू करने में मुद्रा क्या मदद करती है ?

उत्तर – मुद्रा छोटे व्यापार शुरू करने के लिए 3 प्रकार का लोन देती है । जिसमे 50000/- तक शिशु , 5 लाख तक किशोर , 10 लाख तक तरुण के अन्तर्गत लोन देती है ये आपके व्यवसाय के प्रकृति और उसके प्रोजेक्ट के ऊपर निर्भर करता है कि आप किस श्रेणी में लोन के लिए पात्र है ।

प्रश्न – Pradhan Mantri Mudra Yojana के लिये क्या – क्या documents लगते है ?

उत्तर – प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन बैंक / NBFC / MFI / RRB के माध्यम से ही लिया जा सकता है और उसके लिए आवश्यक दस्तावेज़ों के लिए मुख्यतः सभी को RBI के द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का ही पालन करते है । जिसमे आपके केवाईसी और बैंक खाते की जानकारी अहम होती है । इसके अलावा लोन प्रदान करने वाली संस्थान आपसे अपनी सुविधा के लिए कोई अन्य दस्तावेज़ों की माँग भी कर सकते है – जैसे आपकी आय कर रिटर्न्स की फाइल , ट्रेड लाइसेंस , जीएसटी , एमएसएमई रेजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट इत्यादि ।

प्रश्न – प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन की राशि कैसे निर्धारित होती है ?

उत्तर – प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में लोन की राशि आवेदक के द्वारा प्रस्तावित बिज़नेस से होने वाली आय के ऊपर निर्भर करता है । किसी भी व्यापार में एक न्यूनतम आय होती है उसी को आधार मानकर आपके लोन की राशि का निर्धारण भी किया जाता है । 

प्रश्न – मुद्रा लोन कितने समय के लिए दिया जाता है ?

उत्तर – मुद्रा लोन केंद्र सरकार की मुद्रा योजना के तहत दिया जाता है लेकिन ये बैंकों / NBFC / MFI / RRB के माध्यम से दिया जाता है । आपको दिए गए लोन के भुगतान की समय सीमा लोन देने वाले संस्थान ही निर्धारित करते है । 

प्रश्न – मुद्रा लोन की EMI कितनी होती है ?

उत्तर – मुद्रा लोन की EMI का निर्धारण लोन देने वाली संस्थाओं के द्वारा ही किया जाता है ।  आपके लोन की EMI कितनी होगी ये पूरी तरह से आपके लोन की राशि और आपके आय के ऊपर निर्भर करता है । इसकी जानकारी आपके लोन की स्वीकृति के पश्चात ही लोन देने वाले अधिकारियों के द्वारा दी जाती है ।

प्रश्न – क्या प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए पैन कार्ड का होना अनिवार्य है ?

उत्तर – वैसे तो किसी भी प्रकार के लोन के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है परंतु Pradhan Mantri Mudra Yojana का लाभ वो लोग भी ले सकते है जिनके पास पैन कार्ड नहीं है अर्थात की बिना पैन कार्ड के भी आप मुद्रा लोन ले सकते है परंतु केवाईसी के अन्य दस्तावेज होने अनिवार्य है । 

प्रश्न – क्या प्रधानमंत्री मुद्रा लोन भारत के सभी बैंकों में दिया जाता है ?

उत्तर – जी हाँ । Pradhan Mantri Mudra Yojana की घोषणा के बाद केंद्र की वित्य सेवा विभाग ने मई 2015 में नोटिफिकेशन के माध्यम से भारत के सभी पब्लिक सेक्टर बैंक / रीजनल रूलर बैंक और लघु वित्त बैंक में मुद्रा लोन की सुविधा प्रदान करने का निर्देश दे दिया गया था । इसके साथ ही आय अर्जित करने के लिए 10 लाख तक के लोन को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत लाने का निर्देश भी दिया गया था ।

प्रश्न – Pradhan Mantri Mudra Yojana का Help Line / Customer Care number क्या है ?

उत्तर – Pradhan Mantri Mudra योजना का Toll Free नंबर 1800 – 180 – 1111 / 1800 – 11 – 0001 है । ये नंबर पूरे भारत वर्ष के लिए है ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!