प्रधानमंत्री जन धन योजना 2022 क्या है (Prime minister Jan Dhan Yojana 2022 )

5/5 - (2 votes)

भारत , एक महान और विकासशील देश है । भारत देश पिछले कुछ वर्षों में काफी विकसित भी हुआ है । कहने को तो हम 123 करोड़ है लेकिन कुछ वर्षों पहले देश की बहुत बड़ी आबादी का किसी भी बैंक में खाता नहीं था। ये ऐसे लोग थे जो हर रोज मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते थे । उनके पास बचत के नाम पर कुछ हुआ ही नहीं करता था इसलिए वे कभी बैंक में खाता खोलना चाहते ही नहीं थे । वैसे भी बैंक के नियमों के अनुसार आपको अपना खाता चालू रखने के लिए कुछ जमा राशी अपने खाते में हमेशा रखनी होती है । ये गरीब लोग ऐसा करने में सक्षम नहीं थे । इन्हीं कारणों से भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया । ये फैसला गरीबो के लिए वरदान सिद्ध हुआ । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  जी ने गरीबो के लिए एक योजना चलाई जिसे हम सब आज प्रधानमंत्री जन धन योजना के नाम से जानते है ।

प्रधानमंत्री जन – धन योजना को शुरू करने का उद्देश्य यही है कि हर भारतीय का बैंक में खाता हो । भारत की बहुत बड़ी आबादी को बैंकिंग प्रणाली के मुख्य धारा में जोड़ना था । भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जन – धन योजना के लिए एक नारा भी दिया है जो कि ” मेरा खाता भाग्य विधाता ”  है । जब बात गरीबों के कल्याण की हो और इतनी बड़ी योजना को शुरू करने की हो तो उसके लिए समय भी खास होना चाहिए । प्रधानमंत्री जन – धन योजना की घोषणा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 15 अगस्त 2014 को अपने राष्ट्र के लिए दिए जाने वाले संदेश में किया था । आपको बता दे कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2014 में ही बतौर प्रधानमंत्री अपना पद संभाला था और उसी वर्ष 28 अगस्त को उनके द्वारा प्रधानमंत्री जन – धन योजना को शुरू भी किया गया था । इस योजना में सरकार द्वारा गरीबो को मुफ्त में 0 बैलेंस बैंक खाता खोलने का प्रावधान रखा है । प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत खुले खाते में कोई भी बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं होती है । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीबो के लिए कई योजनाएं  शुरू की है जिसमें गैस की सब्सिडी , बच्चों को पढ़ाई के लिए मिलने वाले सरकारी छात्रवृति , किसानों को सरकार के द्वारा दिया जाने वाला पैसा , नरेगा की पेमेंट , सरकार के द्वारा गरीबो के लिए दिए जाने वाले सब्सिडी लोन , प्रधानमंत्री पेंशन योजना , प्रधानमंत्री रोजगार योजना आदि है।  ऐसे और भी कई योजनाएं भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत सरकार से मिलने वाली राशी सीधे गरीबो के जन धन खाते में जमा हो रही है । जन धन योजना के तहत सरकार द्वारा 10 वर्ष या उससे अधिक उम्र की बालिका भी अपने अभिभावकों के साथ अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकते है । प्रधानमंत्री जन धन योजना का संचालन वित्त मंत्रालय के वित्य सेवा विभाग के द्वारा होता है ।

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Overview

प्रधानमंत्री जन धन योजना ( PMJDY )
देश भारत
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
मंत्रालय वित्त मंत्रालय
योजना की घोषणा 15 अगस्त 2014
स्थिति सक्रिय
वेबसाइट https://www.pmjdy.gov.in/ 

 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की इस योजना ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवाया है । ये रिकॉर्ड पहली बार किसी भी देश में एक दिन में 15 मिलियन बैंक खाते खोलने के कारण बना है । आपको बता दे कि प्रधानमंत्री जन – धन योजना के शुरुआती 7 दिनों में लगभग 2 करोड़ बैंक खाते खोले गए थे । ये समय 23 से 27 अगस्त 2014 के बीच का था । इस बात की चर्चा गिनीज बूक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करते समय उनके आधिकारिक बयान में भी किया गया था । इस योजना की महत्वपूर्ण बात ये भी है कि भारत के सभी गाँव को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा जाए और ऐसा करने में सरकार सफल भी हुई है । आंकड़ों की माने तो अभी तक प्रधानमंत्री जन – धन योजना के तहत लगभग 45 करोड़ बैंक खाते खोले जा चुके है और उन खातों में लगभग 159872 करोड़ से भी अधिक की राशी जमा की जा चुकी है । अतः आज हम आपको बताने वाले है कि प्रधानमंत्री जन – धन योजना क्या है , प्रधानमंत्री जन – धन योजना के लिए योग्यता क्या है , प्रधानमंत्री जन – धन खाता कैसे खोले , प्रधानमंत्री जन – धन योजना के लाभ , प्रधानमंत्री जन – धन योजना लोन क्या है और प्रधानमंत्री जन – धन योजना 2022 की जानकारी पूरे विस्तार में बताने जा रहे है । अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो हमारी जानकारी आपको पूरी तरह से योजना का लाभ लेने में मदद करेगी ।

लेख के मुख्य बिंदु

प्रधानमंत्री जन – धन योजना क्या है ( What is Prime minister Jan Dhan yojana )

प्रधानमंत्री जन – धन योजना भारत के वे सभी परिवार जो कमजोर और आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है उन्हें बैंक की मुख्य धारा से जोड़ना है । इस योजना के तहत भारत के सभी परिवार में कम से कम एक बचत बैंक खाता खोलने का लक्ष्य है । जन – धन खाता धारक को बैंक की पास बूक , एक डेबिट कार्ड ( रुपे कार्ड ) भी दिया जाता है जिससे खाता धारक पैसे की निकासी और जमा कर सकते है । इसके साथ ही मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है जिससे कि जन – धन खाता धारक भी डिजिटल लेन देन आसानी से कर सके । जन – धन योजना के अन्तर्गत बिना ब्याज के सरकार व्यापार करने के लिए सब्सिडी लोन भी प्रदान करती है। आपको बता दे कि जन – धन खाता धारकों को 1 लाख रुपये का मुफ्त जीवन बीमा भी दिया जाता है । सरकार के द्वारा दिये जाने वाले हर प्रकार की सहायता राशि या सब्सिडी या पेंशन के पैसे आदि सरकार सीधे डेबिट के माध्यम से जन – धन खाते में जमा करवाती है।

प्रधानमंत्री जन – धन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज ( Documents for Prime minister Jan Dhan yojana )

अगर आप के पास कोई बैंक खाता नहीं है और आप भी जन – धन योजना के तहत अपना बैंक अकाउंट खोलना चाहते है तो पहले जान ले कि प्रधानमंत्री जन – धन खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है , क्योंकि बिना दस्तावेजों के कोई भी बैंक में खाता खोला नहीं जा सकता है । जन – धन बैंक खाता खोलने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अनिवार्य है

  • अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आप आसानी से अपना जन – धन खाता खुलवा सकते है । इसके अलाव आपको कोई भी अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता नही है ।
  • अगर आपके आधार कार्ड पर आपका वर्तमान पता नहीं है तो आप एक सेल्फ डिक्लेरेशन दे कर भी अपना खाता खोल सकते है ।
  • आधार कार्ड उपलब्ध न होने की स्थिति में आप निम्नलिखित दस्तावेज भी दे कर अपना जन – धन खाता खोल सकते है – 
  • वोटर आई कार्ड ( पहचान / पता दोनों के लिए )
  • ड्राइविंग लाइसेंस  ( पहचान / पता दोनों के लिए )
  • नरेगा कार्ड ( पहचान / पता दोनों के लिए )
  • पासपोर्ट ( पहचान / पता दोनों के लिए )
  • पैन कार्ड ( पहचान पत्र )

अगर आप के पास कोई वैलिड दस्तावेज नहीं है तो उसके लिए भी इस योजना में खाता खोलने का प्रावधान है । ऐसे लोग निम्नलिखित दस्तावेजों के आधार पर जन – धन खाता खोल सकते है –

  • केंद्र या राज्य सरकार के विनिमित पदाधिकारी / सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम / अनु सूचित वाणिज्यिक बैंक / लोक  वितीरय संस्थानों द्वारा जारी किया गया फोटो के साथ पहचान पत्र के द्वारा भी आप अपना जन – धन खाता खोल सकते है ।
  • गैजेटेड अफसर के द्वारा जारी किया गया फोटो पहचान पत्र के माध्यम से भी आप जन – धन खाता खोल सकते है ।

प्रधानमंत्री जन धन योजना की पात्रता (Eligibility for Prime minister Jan Dhan account ) 

  • जन धन योजना के अन्तर्गत बैंक खाता सिर्फ भारत का नागरिक ही खोल सकता है ।
  • आवेदक की उम्र कम से कम 10 वर्ष होनी चाहिए ।
  • आवेदक का किसी भी बैंक में पहले से खाता नही होना चाहिए ।
  • जन – धन खाता भारत का कोई भी नागरिक किसी भी वर्ग का हो वो खोल सकता है ।

प्रधानमंत्री जन धन खाता कैसे खोले (How  to open Prime minister Jan Dhan bank account )

  • प्रधानमंत्री जन धन बैंक खाता खोलने के लिए आवेदक अपने नजदीकी किसी भी बैंक की शाखा जहाँ जन – धन खाता खोला जाता है वहाँ अपने आवश्यक दस्तावेजों की ओरिजिनल कॉपी और अपनी फोटो ले कर चले जाएं । 
  • बैंक से जन – धन खाता खोलने के लिए आवेदन फॉर्म ले कर उसमें मांगी गई जानकारी को सही से भर के बैंक अधिकारी को जमा कर दे ।
  • बैंक अधिकारी आपके आवेदन में दी गई जानकारी को चेक करेंगे और साथ मे आपके दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे ।
  • इसके बाद वे आपकी जानकारी को बैंक के सिस्टम में दर्ज करके आपके अकाउंट को खोल देते है । 
  • अब बैंक के अधिकारी आपके खाते से सम्बंधित दस्तावेज आपको देंगे जिसमे बैंक का खाता होगा , 
  • जिसमे आपका पूरा विवरण और बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी रहेगी ।
  • इसके साथ आपको एक ATM कार्ड और उसका पासवर्ड भी देंगे जिससे आप किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे ।

प्रधानमंत्री जन धन खाता ऑनलाइन कैसे खोले ( How  to open Prime minister Jan Dhan bank account online)

 आज बहुत से ऐसे बैंक है जो जन – धन योजना के अंतर्गत ऑनलाइन अकाउंट खोलने की सुविधा दे रही है जिसमे कोटक महिंद्रा बैंक / इंडियन बैंक / पंजाब नेशनल बैंक / एक्सिस बैंक / फेडरल बैंक / एच डी एफ सी बैंक आदि शामिल है । आगे हम आपको जन – धन अकाउंट ऑनलाइन शुरू करने की विधि नीचे बता रहे है 

  • सबसे पहले आप ऊपर दिए हुए किसी भी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं ।
  • वहाँ आप जीरो बैलेंस ऑनलाइन अकाउंट का चयन कर ले ।
  • यहाँ आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड होना अनिवार्य है तभी आप ऑनलाइन जन – धन खाता खोल पाएंगे। अगर आपके पास आधार कार्ड से सम्बंधित मोबाइल है तो ये आपके लिए और भी आसान हो जायेगा।
  • अब आपको आपका नाम , आपकी जन्म तिथि , आधार संख्या , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी देना होता है ।
  • अगले भाग में  आपको अपने केवाईसी की सत्यता के लिए दो विकल्प मिलते है पहला आधार कार्ड के माध्यम से और दूसरा वीडियो के माध्यम से । 
  • अगर आपने आधार के माध्यम से केवाईसी का विकल्प चुना है तो ध्यान रखे कि आपके पास आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नम्बर का होना अनिवार्य है । आपको अपने आधार कार्ड की जानकारी देने के बाद आपके आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करके आप अपने केवाईसी सत्यापन को पूरा कर सकते है और उसके पश्चात आपका बैंक अकाउंट शुरू हो जाएगा । नए बैंक खाते की जानकारी आपको मेसेज और ईमेल के द्वारा भी आ जाएगी ।
  • अगर आपके पास आधार पंजीकृत मोबाइल नहीं है तो केवाईसी की सत्यता के लिए आप वीडियो कॉल के द्वारा केवाईसी करे के विकल्प को चुन ले ।
  • दूसरे विकल्प में आपको अपनी पूरी जानकारी दर्ज करनी होती है साथ ही आपको अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड की फोटो भी अपलोड करना होता है । इसके बाद आपको वीडियो कॉल के द्वारा बैंक के अधिकारी आपके दस्तावेज की सत्यता करते है और आपका अकाउंट खुल जाता है । कुछ बैंकों में उनके अधिकारी आपके दिए हुए पते पर आकर भी आपका केवाईसी पूरा करते है ।  

प्रधानमंत्री जन धन योजना बैंक खाता किस बैंक में खोल सकते है (List  of bank who open Jan Dhan account )

हम आपको नीचे बताने वाले है कि वो कौन से बैंक है जहाँ आप जन धन योजना के तहत आपका अकाउंट खुलवा सकते है –

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया / बैंक ऑफ इंडिया / केनरा बैंक / आंध्रा बैंक / बैंक ऑफ महाराष्ट्रा / कॉर्पोरेशन बैंक 
  • बैंक ऑफ बरोदा / आईडीबीआई बैंक / इंडियन बैंक / पंजाब नेशनल बैंक / सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • सिंडिकेट बैंक / यूनियन बैंक / पंजाब सिंध बैंक / एचडीएफसी बैंक / आई सी आई सी आई बैंक / यस बैंक
  • फेडरल बैंक / आई येन जी वैश्य बैंक / इंडसइंड बैंक / कोटक महिंद्रा बैंक / कर्नाटका बैंक / धनलक्ष्मी बैंक 

प्रधानमंत्री जन – धन योजना लोन ( Prime minister Jan Dhan yojana Loan)

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के अन्तर्गत मुद्रा लोन भी दिया जाता है । इस लोन के ऊपर लगने वाले ब्याज पर सरकार सब्सिडी भी देती है और इसके लिए आपको कोई बहुत ही कम ब्याज लगता है । मुद्रा लोन आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर लोगो को दिया जाता है जिसकी मदद से वे कोई भी छोटा व्यवसाय शुरू कर सकते है और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकते है । यह लोन नए व्यापार को शुरू करने , छोटे व्यापार को बढ़ाने के लिए दिया जाता है । आइये जानते है जन धन योजना के तहत दिए जाने वाले लोन के मुख्य बिंदु क्या – क्या है –

  • जन धन योजना लोन छोटे स्तर पर नए व्यापार को शुरू करने और पुराने व्यापार को बड़ा करने के लिए दिया जाता है।
  • जन – धन योजना लोन के लिए किसी भी प्रकार की सुरक्षा ( Security ) नहीं लगती है ।
  • जन – धन लोन के लिए आपको अपने नए व्यापार की पूरी जानकारी देनी होती है या पुराने व्यापार का प्रमाण देना होता है ।
  • जन – धन योजना लोन में लगने वाला ब्याज सामान्य लोन में लगने वाले ब्याज दर से 70 फीसदी तक कम होता है और उस ब्याज पर सरकार सब्सिडी भी देती है ।
  • जन धन योजना लोन के लिए आपको बस अपने केवाईसी दस्तावेज और जन धन खाते की जानकारी देनी होती है ।
  • जन – धन योजना के तहत कम से कम 50 हजार तक का लोन दिया जाता है जो कि किसी भी छोटे व्यापार को शुरू करने के लिए काफी है।
  • जन – धन लोन का आवेदन आप आपके बैंक की शाखा जहाँ आपका जन धन खाता है वहाँ कर सकते है ।
  • बैंक के अधिकारी आपके CIBIL को जांचते है और साथ ही आपके दिये हुए दस्तावेजों की जाँच करके आपके लोन की राशी आपके जन धन खाते में जमा कर देते है ।

प्रधानमंत्री जन – धन योजना के लाभ ( Prime minister Jan Dhan yojana benefits )

  • जन – धन खाते में जमा राशी पर आपको ब्याज मिलता है ।
  • खाते को सक्रिय रखने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है नहीं कोई मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत होती है ।
  • जन – धन योजना के तहत बैंक खाता खोलने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगता है ।
  • जन धन योजना के तहत खाता धारकों को सरकार की तरफ से मुफ्त 1 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा दिया जाता है ।
  • जन – धन खाता धारकों को मृत्यु होने पर 30000/- की सशर्त राशी सरकार के द्वारा दिये जाते है ।
  • केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से मिलने वाली राशी सीधे जन – धन खाते में जमा हो जाती है ।
  • जन – खाते के सही रूप से चलाने वाले व्यक्ति को सरकार ओवर ड्राफ्ट की सुविधा भी देती है ।
  • सरकारी पेंशन योजना या सरकार बीमा योजना का सीधा लाभ जन – धन खाते में ही आ जाते है ।
  • योजना के तहत मिलने वाले मुद्रा लोन के माध्यम से आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते है ।
  • जन – धन खाता धारकों को मोबाइल बैंकिंग की सुविधा प्राप्त होती है ।

तो हमने आज आपको  प्रधानमंत्री जन – धन योजना के बारे में पूरी जानकारी दे दी है । अगर आप भी अपनी आय से कुछ पैसे बचा कर भविष्य के लिए उसे बैंक में रखना चाहते है तो आज ही अपना बैंक अकाउंट जन – धन योजना के तहत खुलवा सकते हैं । ये तो हम सब ही जानते है कि पैसे अगर घर पर रहेंगे तो उन पर कोई भी ब्याज नहीं मिलेगा बल्कि खर्च भी हो जायेंगे परन्तु बैंक में रहने से उन पर ब्याज तो मिलता रहेगा ।

FAQs Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana

Q:- जन – धन अकाउंट कैसे खोले ?

Ans:- जन – धन खाता खोलने के लिए आप अपने आईडी और अड्रेस प्रूफ के साथ नजदीकी बैंक शाखा में आवेदन करें या ऑनलाइन आवेदन करे ।

Q:- जन – धन बैंक अकाउंट आधार कार्ड के बिना खोल सकते है क्या ?

Ans:- जी हां आप बिना आधार कार्ड के भी जन – धन खाता खोल सकते है । इसके लिए अन्य दस्तावेजों की सूची हमने ऊपर दी हुई है ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!