प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना आवेदन 2022 / समाम (PM KISAN TRACTOR YOJANA 2022/SMAM)

5/5 - (1 vote)

सम्पूर्ण भारत में दिन प्रतिदिन अनाज की मांग बढ़ती ही जा रही है जिसका कारण है बढ़ती जनसंख्या । किसानों के द्वारा खेती करके अनाज उगाने की मात्रा भी बढ़ी है लेकिन आज भी देश के 60 % से ज्यादा किसान पुराने और पारंपरिक तरीके से खेती कर रहे है जैसे हल – बैल की मदद से खेती , हाथों से फसल की कटाई , फसल की बुवाई हाथों से , फसल से अनाज निकालने के लिए हाथों का ही इस्तेमाल करना आदि।

आज के बदलते दौर में आधुनिक तकनीक ने मानव जीवन को बदल कर रख दिया है । आजकल कोई भी काम मशीन के माध्यम से बहुत ही आसानी से हो जाता है । मशीन के माध्यम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा कार्य को पूरा किया जा रहा है । कृषि क्षेत्र में भी देश और विदेश में मशीनों का ही इस्तेमाल किया जाता है और इससे फसल की पैदावार , बुवाई , कटाई आदि काफी आसान हो गया है परन्तु किसान पैसो के अभाव में आज भी मशीनों का इस्तेमाल खेती के लिए नहीं कर पाते है । इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए और किसानों के सशक्तिकरण के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों के लिए एक नई योजना शुरू की है जिसके अन्तर्गत किसान खेती के लिए इस्तेमाल किये जाने वाली मशीनें खरीद सकते है और उसके कुल मूल्य का 60 से 80 प्रतिशत तक सरकार सब्सिडी के तौर पर भी किसानों को देगी । आज हम आपको बताने वाले है कि प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना क्या है , प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2022 की योग्यता , प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2022 के लिए आवेदन , प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना में नाम कैसे देखे , प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के लाभ इत्यादि के बारे में।

लेख के मुख्य बिंदु

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2022 / समाम क्या है ( What is PM KISAN TRACTOR YOJANA 2022)

आपको बता दे कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में समाम ( Sub Mission on Agricultural Mechanization ) योजना को शुरू किया है । इस योजना के अन्तर्गत किसानों को सशक्त बनाना , कृषि क्षेत्र में मशीनों के उपयोग और उसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है आदि इस योजना का उद्देश्य है । ऐसा करने से किसान अधिक से अधिक खेती के लिए मशीनों का इस्तेमाल कर सकेंगे जिससे उनके लिए खेती करना आसान हो जाएगा । योजना में सरकार के द्वारा किसानों को विभिन्न संस्थानों में कृषि उपकरणों के इस्तेमाल करने का मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा । इसके साथ ही साथ खेती में इस्तेमाल किये जाने वाले मशीनों को खरीदने के लिए सरकार किसानों को सब्सिडी भी देगी । सब्सिडी के तौर पर सरकार ने मशीनों के कुल मूल्य का 60 से 80 प्रतिशत तक देने का प्रावधान रखा है । इस योजना का लाभ उठाकर हर किसान अपने जीवन को बेहतर बना सकता है । इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को आवेदन करना होता है । आवेदन किसान ऑनलाइन कर सकते है या अपने नजदीकी सी एस सी सेंटर में जा कर भी कर सकते है । सरकार सब्सिडी का मूल्यांकन , किसान के आर्थिक स्थिति के ऊपर करती है । योजना के अन्तर्गत भारत का कोई भी किसान चाहे वो किसी भी वर्ग का हो अपना आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकता है ।

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना (SMAM)
देश भारत
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 
मंत्रालय कृषि मंत्रालय
स्थिति सक्रिय
वेबसाइट https://agrimachinery.nic.in/

 

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2022 की योग्यता ( Eligibility for Kisan tractor yojana 2022 / SMAM )

  • देश का कोई भी किसान प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के लिए आवेदन कर सकता है ।
  • किसान का आधार कार्ड होना अनिवार्य है ।
  • किसान के पास निवास प्रमाण पत्र ( Address Proof ) होना अनिवार्य है ।
  • किसान के पास जमीन के दस्तावेज होने चाहिए जैसे रिकॉर्ड ऑफ राइट ( ROR )
  • किसान का पहचान पत्र होना अनिवार्य है ।
  • किसान के पास जमीन की वर्तमान जमाबंदी ( Tax ) की रसीद होनी चाहिए ।
  • किसान का किसी भी भारतीय बैंक में खाता होना चाहिए ।
  • किसान के प्रकार का सर्टिफिकेट ( लघु / मध्यम / बड़े ) होना अनिवार्य है।
  • मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है।
  • किसान अगर ओबीसी / एस सी / एस टी वर्ग से आते है तो उनके पास जाती प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2022 आवेदन कैसे करे ( How to apply for PM Kisan tractor yojana 2022 / SMAM )

जैसे कि हमने बताया की इस योजना का लाभ सिर्फ किसान ही उठा सकते है लेकिन उसके लिए किसानों को आवेदन करना होता है । प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2022 का आवेदन आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते है । आज हम आपको दोनों तरीकों में आवेदन करने की पूरी प्रकिया के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है ।

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन ( PM Kisan tractor yojana 2022 online application )

  • प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://agrimachinery.nic.in/  पर जाना होता है ।
  • इसके मुख्य पेज पर आपको पंजीकरण ( Registration ) के विकल्प में जाना होता है । वहाँ आपको किसान ( Farmer ) के विकल्प का चयन करना होता है।
  • जैसे ही किसान के विकल्प को चुनेंगे आपके सामने दस्तावेजों की सूची आ जाएगी । आगे की प्रकिया को पूरी करने के लिए वो सभी दस्तावेज अपने साथ रखे , ऊपर हमने दस्तावेजों की जानकारी आपको दी है।
  • इसके बाद आपको पंजीकरण के लिए 3 विकल्प मिलते है ।
  • आधार नंबर से
  • मोबाइल नंबर से
  • नाम से ( आधार कार्ड के अनुसार )
  • हम आधार कार्ड के विकल्प को लेते है तो आपको अपने राज्य और अपना आधार संख्या को दर्ज करना होता है। आप अगर मोबाइल के विकल्प को चुनते है तो आपको अपने राज्य , जिला और मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है । आप अगर अपने नाम के विकल्प का चयन करते है तो आपको अपने राज्य / जिला / सह जिला / मंडल / गाँव और आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम दर्ज करना होता है ।
  • ये जानकारी दर्ज करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा । जहाँ आपको Application for Single Implement के विकल्प का चयन करना होगा ।
  • अब आप वहाँ अपने जरूरत की मशीन , अपना क्षेत्र जहाँ जमीन है का चयन करके अपनी योग्यता देख ले।
  • इसके बाद आपको इसमें कितनी सब्सिडी मिलेगी उसकी जानकारी भी उपलब्ध हो जाएगी । अब आपके क्षेत्र में उपलब्ध सभी डीलर और उपकरणों की जानकारी उपलब्ध हो जाएगी । अगर आपके आवश्यकता की मशीन वहाँ उपलब्ध है तो उसका चयन करके आगे बढ़े ।
  • अगले भाग में आपको अपनी बैंक खाते की जानकारी दर्ज करनी होगी ।
  • अब आपको अपना पूरा पता  अलग – अलग भाग में दर्ज करना होता है  जैसे राज्य / जिला / सह जिला / मंडल / गाँव / जमीन का खतियानी ( Khatiyan ) नंबर / जमीन का खसरा ( Plot ) नंबर / जमीन का क्षेत्र / जमीन की वर्तमान टैक्स की राशिद नंबर आते है ।
  • अब आपको अपने आवेदन से सम्बंधित दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होता है जिसमे किसान की फोटो / पैन कार्ड / आधार कार्ड / पहचान पत्र / जमीन के टैक्स रसीद /  जाती प्रमाण पत्र ( व्यकल्पित ) / किसान के प्रकार का सर्टिफिकेट ( लघु / मध्यम / बड़े ) प आते है ।
  • इसके बाद आप अपने परिवार के सदस्यों की नाम / उनके आधार संख्या / उनकी उम्र / आपके साथ रिश्ता , को दर्ज करके अपने आवेदन को पूरा कर ले ।

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2022 आवेदन ऑफलाइन ( Offline application of PM Kisan tractor yojana 2022 / SMAM )

अगर आप ऑनलाइन आवेदन करने में अक्षम है या ऑनलाइन आवेदन करने में परेशानी हो रही है तो चिंता की बात नहीं है क्योंकि केंद्र सरकार ने योजना में आवेदन के लिए ऑफलाइन सुविधा भी रखी है । इसके लिए आप अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर ( CSC ) चले जाएं । सी एस सी सेंटर से भी आप अपना आवेदन कर सकते है ।

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2022 आवेदन की स्थिति कैसे देखे ( How to check status for PM Kisan tractor yojana 2022 / SMAM )

अगर आपने भी प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2022 के लिए आवेदन किया है और अपने आवेदन की वर्तमान स्थिति को जानना चाहते है तो आप घर बैठे ही ऑनलाइन देख सकते है । स्टेटस देखने की ऑनलाइन प्रकिया के बारे में हम नीचे बताने वाले है –

  • प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2022 स्टेटस को देखने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
  • इसके मुख्य पेज पर आप ट्रैकिंग के विकल्प में जाकर आवेदन  ( Track your application ) का चयन कर ले ।
  • इसके बाद आपको अपना आवेदन संख्या दर्ज करना होता है और फिर आपके आवेदन की स्थिति की जानकारी आपके सामने उपलब्ध होगी ।

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के लाभ (Benefits of PM Kisan tractor yojana  / SMAM )

 प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर / समाम योजना से होने वाले लाभ निम्नलिखित है –

  • इस योजना के अन्तर्गत किसान खेती के लिये ट्रैक्टर या अन्य मशीनें खरीद सकते है जिसके लिए उन्हें पूरे पैसे नहीं देने होते है । मशीन के कुल मूल्य का 60 से 80 फीसदी पैसा सरकार सब्सिडी के माध्यम से आपको देती है मतलब आपको सिर्फ 20 से 40 फिशदी मूल्य दे कर ही पुरी ट्रैक्टर या मशीनें आपकी हो जाएगी । जैसे कि पहले आपको कृषि के लिए लगने वाले मशीनों को खरीदने के लिए 5 लाख रुपये तक देने होते थे पर अब वही मशीनें इस योजना के तहत  सिर्फ 1 से 2 लाख रु में ही आपकी हो जायेगी ।
  • इस योजना से खेती में मशीनों के ज्यादा इस्तेमाल से किसानों के लिए खेती करना आसान हो जायेगा । वहीं फसल की बोवाई और कटाई में भी लगने वाले लंबे समय को काफी कम समय मे पूरा किया जा सकेगा । इससे किसान अपनी अगली फसल जल्द लगा सकेंगे । 
  • ट्रैक्टर के इस्तेमाल से जमीन की जोताई अच्छी और काफी कम समय में हो जाती है। पहले किसानों के पास पैसो की कमी होने के कारण हल और बैल से ही खेत की जुताई करने को मजबूर थे लेकिन इस योजना के शुरू होने से किसान अपना ट्रैक्टर ले सकेंगे और खेत की जुताई कर सकेंगे ।
  • इस योजना के तहत खेती के लिए  मशीनों को चलाने और उसके इस्तेमाल करने के लिए सरकार मुफ्त में प्रशिक्षण देगी । जिससे एक कुशल किसान फसलों की पैदावार अधिक से अधिक मात्रा में करने में सक्षम होता है ।
  • ट्रैक्टर और मशीनों के इस्तेमाल से किसानों का शारीरिक परिश्रम काफी हद तक कम होगा और उनका कार्य भी जल्द समाप्त हो जायेगा ।
  • इस योजना के तहत मिलने वाले मशीनों से किसान अपनी आय भी बढ़ा पाएंगे । 
  • इस योजना के अन्तर्गत मशीनों की बिक्री में भी इजाफा होगा जिससे डीलर और निर्माता कंपनी में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे । ये रोजगार सेल्स / सर्विस , मेकैनिक मार्केटिंग क्षेत्र में उपलब्ध होंगे ।

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के डीलर कैसे देखे ( Find dealer PM Kisan tractor yojana 2022 / SMAM )

इस योजना के अन्तर्गत आवेदन करने से पहले आप प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के तहत ट्रैक्टर लेने के लिए नजदीकी डीलर की सूची जरूर देख ले जहाँ से आप इस योजना के तहत मशीनें खरीदने वाले है । किसान ट्रैक्टर योजना डीलर की सूची देखने के लिए पूरी प्रकिया नीचे देखे । ये ऑनलाइन भी  उपलब्ध है और आप घर बैठे ही इसे देख सकते है ।

  • सबसे पहले आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट को अपने मोबाइल / कंप्यूटर / लैपटॉप पर खोल ले ।
  • यहाँ आपको सिटीजेन कॉर्नर के विकल्प में जाना होता है वहाँ आपको निर्माता / डीलर की जानकारी देखे के विकल्प का चयन करना होता है ।
  • इसके अगले भाग में आप अपने राज्य और जिला नाम को दर्ज करे । इसके बाद आपके जिले में उपलब्ध निर्माता और डीलर की सूची आपके सामने आ जायेगी ।

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2022 सब्सिडी का मूल्यांकन कैसे करे  ( How to calculate subsidy for PM Kisan tractor yojana 2022 / SMAM )

अब आगे हम आपको बताने जा रहे है कि इस योजना के तहत कितनी सब्सिडी प्राप्त होगी ।  इसका केलकुलेशन भी आप ऑनलाइन कर सकते है ।

  • पीएम किसान ट्रैक्टर योजना सब्सिडी कैलकुलेट करने के लिए सबसे पहले आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं । 
  • वहाँ मुख्य पेज पर कैलकुलेट सब्सिडी के विकल्प का चयन करना होता है और फिर वहाँ पूछी गयी जानकारी को सही – सही दर्ज कर दे । जानकारी पूरी देने के बाद शो के विकल्प को चुने और आपको प्राप्त होने वाली सब्सिडी आपके सामने आ जायेगी ।

इस तरह आज हमने जाना कि प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2022 क्या है । इसका आवेदन करने का तरीका और योजना के लाभ के बारे में जाना है । अगर आप भी किसान है और इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आज ही आवेदन करें । आगे हम आपको ज्यादातर पूछे जाने वाले कुछ सवालों के बारे में भी बताने वाले है ।

FAQs PM KISAN TRACTOR YOJANA

Q:- प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2022 का आवेदन कौन कौन कर सकता है ?

Ans:- भारत में रहने वाले सभी किसान इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है चाहे वो किसी भी वर्ग के क्यों न हों ।

Q:- प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2022 का  कस्टमर केअर ( Help Line ) नंबर क्या है ?

Ans:- इस योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या शिकायत के लिए आप प्रधानमंत्री किसान योजना कस्टमर केअर नंबर से संपर्क कर सकते हैं जो कि निम्नलिखित है –

  • उत्तराखंड राज्य  ( 0135- 2771881 )
  • यूपी राज्य ( 9235629348, 0522-2204223 )
  • राजस्थान राज्य ( 9694000786, 9694000786 )
  • पंजाब राज्य ( 9814066839, 01722970605 )
  • मध्य प्रदेश राज्य ( 7552418987, 0755-2583313 )
  • झारखंड राज्य ( 9503390555 )
  • हरियाणा राज्य ( 9569012086 )

इसके अलावा आप [email protected] पर ईमेल भी कर सकते है ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!