Pm पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी कर दी गई है। लेकिन कुछ किसान भाइयों के खाते में 11वीं किस्त की राशि नहीं आई। इससे वह सरकार से खफा हो गए हैं। लेकिन सरकार ने पहले ही कहा था 11वीं किस्त की राशि से किसान के खाते में आएगी जिस किसान के खाते का केवाईसी हुआ रहेगा। अर्थात सरकार ने कह दिया है कि पीएम किसान सम्मान निधि का हकदार वही किसान होगा जो अपने आधार कार्ड को पीएम किसान सम्मान निधि के अकाउंट से लिंक करेगा ।लेकिन समस्या यह है कि जो ग्रामीण पृष्ठभूमि से संबंधित किसान है। उनको इस विषय में जानकारी नहीं है ।जिसके परिणाम स्वरूप उनको केवाईसी करने में समय से उत्पन्न होने लगी है। इसी के मद्देनजर सरकार ने एडवरटाइजमेंट और साथ ही साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह जन जागरूकता फैला रही है। कि प्रत्येक व्यक्ति अपना केवाईसी करा लें। जिससे 12वीं किश्ती राशि उनके खाते में आसानी से आ जाए। लेकिन जो पर्वती क्षेत्र के किसान हैं। उनको यह समस्या यह है कि उनके यहां कॉमन सर्विस सेंटर तक की पहुंच आसान नहीं है। क्योंकि पर्वती क्षेत्र बहुत दुर्गम क्षेत्र होता है। जहां पर कोई भी व्यक्ति आसानी से नहीं जा सकता है ।अब आप कल्पना करिए। वहां इंटरनेट कैसे पहुंचेगा ।लेकिन सरकार हार मानने वाली नहीं है। पर्वतीय क्षेत्रों के लिए वह मोबाइल वैन के माध्यम से केवाईसी करने की ठान ली है ।लेकिन सरकार का यह पहल कितना सफल है इसकी प्रामाणिकता तभी साबित हो पाएगी जब 12वीं किस्त किसान के खाते में आएगी और किसान ने 12वीं किस्त का लाभ उठाया है और साथ ही साथ किस किसान के खाते में 12वीं की स्थिति राशि नहीं आई है ।आदि जानकारी हमको प्राप्त हो जाएगी।
PM kisan OVERVIEW
Yojana | Pm kisaan samman nidhi |
Launch | 2019 |
Purpose | Kisano ki aarthik sthiti me reform karna |
Official website | pmkisan.gov.in |
Beneficiary | All india people’s |
पीएम किसान सम्मान nidhi क्या है (What is PM Kisan Samman Nidhi)
वर्ष 2019 के वित्त वर्ष में पीएम किसान सम्मान निधि की शुरुआत हुई थी ।पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी वही व्यक्ति होंगे। जिनके पास 2 हेक्टेयर जमीन हो ।और साथ ही साथ बीपीएल कार्ड धारक हो और पीडीएस प्रणाली के तहत राशन भी उठाते हो। वही सब व्यक्ति पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी होंगे। और साथ ही साथ पीएम किसान सम्मान निधि के तहत आपको साल भर में ₹6000 मिलेगा। ₹2000 आपको खरीफ की फसल में मिलेगा जैसे कि यदि आप जुलाई से लेकर अक्टूबर तक जितनी फसल उगाते हैं और काटते हैं। उनसे संबंधित आपको ₹2000 मिलेगा ।और साथ ही साथ रवि की फसल में आपको ₹2000 मिलेगा ।और यदि आप तरबूज ,खरबूजा, तरूई ,नेनुआ आदि का उत्पादन करते हैं अर्थात आप जायद फसल का उत्पादन करते हैं ।तब सरकार आपको ₹2000 रुपये प्रोवाइड कराएगी। अर्थात यह एक प्रकार का कंपनसेशन है। जिसका उद्देश्य है कि जो किसान भाई का फसल समय पर पानी न मिल पाने के कारण नष्ट हो जाता है। और साथ ही साथ उनकी फसल को तिलचट्टे वचट कर जाते हैं ।इसी की भरपाई करने के लिए सरकार उन्हें ₹2000 की राशि प्रोवाइड कराती है ।चार – चार महीने के अंतराल पर तीन बार।
पीएम किसान kyc कैसे करे (How to do PM Kisan kyc)
पीएम किसान केवाईसी करने के लिए या तो आपको किसी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा ।या तो आप ऑनलाइन तरीके से केवाईसी कर सकते हैं। वह भी घर बैठे । आइए जानते हैं कि केवाईसी करने के कितने तरीके हैं ।और साथ ही साथ केवाईसी करने का प्रोसेस क्या है?
(1)पीएम किसान ऑनलाइन kyc करने का प्रोसेस क्या है ?
(a) यदि आपका स्मार्टफोन लॉक है। उसे अनलॉक कर दीजिए। उसके बाद अपने मोबाइल फोन में इंटरनेट डाटा को ऑन करिए। इंटरनेट डाटा को ऑन करने के बाद अपने स्मार्टफोन में गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करिए।
(b) गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करने के बाद उसके सर्च बार में टाइप करिए--pmkisan.gov.in
(c) पीएम किसान का वेबसाइट ओपन हो जाए ।उसके बाद अपने आधार नंबर को फिल अप करना है। ध्यान देने वाली बात यह है कि आधार नंबर वही डालना है जो आधार कार्ड का नंबर पीएम किसान सम्मान निधि फॉर्म के लिए अप्लाई करने के लिए डाल रहे थे ।अब उसके बाद कैप्चा कोड को फिल अप करिए ।कैप्चा कोड को फिलअपकरने के बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करिए। लेकिन इससे पहले ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि आप पीएम किसान की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई नहीं करना चाहते हैं ।उसके लिए आप पीएम किसान पोर्टल पर जाकर आसानी से केवाईसी कर सकते हैं।
(d) नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने मोबाइल नंबर का ऑप्शन आएगा ।आपको मोबाइल नंबर वही भरना है। जो आधार कार्ड से लिंक है। अन्यथा यदि आप दूसरा मोबाइल नंबर भर देंगे ।तब आपके मोबाइल फोन पर ओटीपी ही नहीं आएगा। इसीलिए आप लिंक मोबाइल नंबर को ही भरे । जो आधार कार्ड से अटैच हो। उसके बाद गेट ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करिए ।जैसे ही गेट ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं ।वैसे ही आपके मोबाइल में ओटीपी आएगी ।उस ओटीपी को फिलअप कर दीजिए। फिलअप करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दीजिए। जैसे ही आप सबमिट करते हैं ।वैसे ही आपका आधार कार्ड पीएम किसान सम्मन निधि से लिंक हो जाएगा।
(2)ऑफलाइन तरीके से पीएम किसान का kyc करने का प्रोसेस क्या है ?
यदि किसी कारणवश ऑनलाइन तरीके से आप का केवाईसी नहीं हो पाता है ।तब आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर आप ऑफ़लाइन तरीके से केवाईसी कर सकते हैं ।ऑफलाइन केवाईसी करने के लिए आपका बायोमेट्रिक के माध्यम से प्रमाणीकरण होगा। उसके बाद आपका आधार कार्ड पीएम किसान सम्मान निधि से अटैच कर दिया जाएगा। लेकिन एक समस्या यह है कि पहाड़ी या दुर्गम क्षेत्रों में ऑफलाइन तरीके से पीएम किसान का केवाईसी नहीं हो पाएगा। क्योंकि पहाड़ी क्षेत्रों में इंटरनेट के अभाव के साथ-साथ जागरूकता का भी अभाव है। जहां पर व्यक्ति अभी इतना सक्षम नहीं हुआ है कि वह कॉमन सर्विस सेंटर चला सके। क्योंकि कॉमन सर्विस सेंटर चलाने के लिए आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए। और साथ ही साथ आपकी टाइपिंग स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए। लेकिन ग्रामीण परिवेश में जो गांव शहर से एकदम अलग-थलग है। उस गांव में नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर का मिलना एक आश्चर्यजनक का प्रतीत हो रहा है ।क्योंकि उस ग्रामीण परिवेश में अभी जागरूकता का अभाव है।
पीएम किसान kyc करने में लगने वाला डॉक्यूमेंट कौन – कौन सा है (Which is the document required to do PM Kisan kyc)
पीएम किसान केवाईसी करने में लगने वाला डॉक्यूमेंट आपका आधार कार्ड है ।और साथ ही साथ मोबाइल नंबर लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि आप जिस भी मोबाइल नंबर का यूज कर रहे हैं ।मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। अन्यथा आप पीएम किसान केवाईसी नहीं कर सकते हैं।
पीएम किसान kyc करने का उद्देश्य क्या है (What is the purpose of doing PM kisan kyc)
पीएम किसान केवाईसी करने का उद्देश्य यह है कि जो भी किसान पीएम किसान सम्मान निधि से लाभ नहीं उठा पा रहे हैं ।उनके लिए केवाईसी करना अनिवार्य है। यदि उनका आधार कार्ड पीएम किसान सम्मान निधि से लिंक नहीं होगा। तो उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली राशि नहीं मिलेगी। वह उस मिलने वाली राशि से वंचित हो जाएंगे ।इसीलिए पीएम किसान केवाईसी करना बहुत ही जरूरी है ।क्योंकि सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 11वीं किस्त जारी कर दी गई तो इस 11वीं की किश्त का फायदा से कुछ किसान लोग वंचित हो गए। इसका कारण यह था कि उनका आधार कार्ड पीएम किसान सम्मान निधि से अटैच नहीं था ।लेकिन केंद्र सरकार ने यह पहले ही अधिसूचना जारी कर दिया था कि जिस भी व्यक्ति का किसान सम्मान निधि से आधार कार्ड लिंक नहीं होगा ।उसे पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलेगा। अब जो भी व्यक्ति पीएम किसान सम्मान निधि का केवाईसी नहीं कर पाए हैं ।उनको शीघ्र ही कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर केवाईसी की प्रक्रिया को पूर्ण कर लेना है ।क्योंकि जब पीएम किसान सम्मान निधि की 12 वी किश्त आये तो आपकी सीधे खाते में आए नहीं तो आप फिर 12वीं किश्त से भी वंचित हो जाएंगे ।इसीलिए आप तुरंत ही कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर आधार कार्ड को अपने पीएम किसान सम्मान निधि से अटैच करवा दीजिए।
पीएम किसान kyc का लाभ क्या है (What is the benefit of PM kisan kyc)
(1) पीएम किसान केवाईसी का सबसे बड़ा लाभ यह है कि जो भी व्यक्ति दसवीं किश्त और 11वीं की स्थिति छूट गए हैं ।उन्हें केवाईसी करने के बाद आसानी से 12वीं किस्त की राशि मिल पाएगी।
(2) जो भी किसान भाई फसल के ऋण जाल में उलझ जाते हैं ।वह पीएम किसान के माध्यम से आसानी से ₹2000 की राशि मिलेगी। जिसके माध्यम से वह अपने फसलों के लिए उच्च गुणवत्ता की बीज और फर्टिलाइजर का यूज कर सकेंगे। जिससे उनकी फसल की पैदावारी बढ़े और साथ ही साथ उसको बेचकर बाजार से अच्छी मुनाफा भी कमा सके।
(3) पीएम किसान के तहत दी जाने वाली दी जाने वाली मदद जैसे कि खरीफ फसल में यदि किसान का फसल अच्छी नहीं होती है। किसी कारणवश जैसे कि बारिश अच्छी नहीं हुई। और धान का फसल अच्छा नहीं हुआ जिसके परिणाम स्वरूप किसान सरप्लस की स्थिति में नहीं आ पाता है। लेकिन पीएम किसान के तहत वह अधिशेष की स्थिति में आएगा ।क्योंकि खरीफ फसल के लिए उसे सरकार द्वारा ₹2000 की अमाउंट प्रोवाइड की गई है ।जिसका यूज करके वह अनाज क्रय करके स्टोर कर सकता है।
(4) पीएम किसान का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे किसान अब भविष्य काल में आत्महत्या नहीं करेंगे नहीं तो कई बार ऐसा होता था कि किसान ऋण के जाल में उलझ जाते थे। जिसके परिणाम स्वरूप वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाते थे ।क्योंकि उनके पास कोई विकल्प नहीं बचता था कि अब हुआ क्या करें? लेकिन जब से केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई है। तब से किसानों को एक आस मिल गई है। कि यदि मेरे फसल का अच्छा उत्पादन नहीं हुआ तो हम सरकार द्वारा दी गई ₹2000 की राशि से अपना लोन तो चुका सकेंगे ।जिससे साहूकार मेरे खेतों को हमसे छीन पाएंगे और हमारे बैल हमसे तो नहीं छीन आ जाएग लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि 2000 राशि का क्या महत्व है? देखिए छोटे किसान जो ग्रामीण परिवेश में रहते हैं उनके लिए ₹2000 बहुत बड़ी राशि होती है। जिस का यूज करके ऋण जाल से छुटकारा भी पा सकते हैं। और साथ ही साथ ऋण का दुष्चक्र भी टूट जाएगा।
(5) पीएम किसान का केवाईसी करने का एक और लाभ या है कि इससे बेरोजगारी की भी समस्या खत्म होगी क्योंकि जो भी किसान बेरोजगार हैं ।वह पीएम किसान योजना के माध्यम से जो साल का ₹6000 मिलेगा उसका यूज़ करके वह कोई छोटा मोटा बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। जिसके माध्यम से वह अपने परिवार की अजीब का चला सकते हैं जिससे या हो सके कि वह किसी के सामने हाथ ना फैलाएं।
(6) पीएम किसान का केवाईसी करने का एक लाभ यह होगा कि अब किसानों की प्रति व्यक्ति आय बढ़ेगी जिसके परिणाम स्वरूप उनकी उपभोग की आदतों में बदलाव होगा। जिसके परिणाम स्वरूप प्रतिस्पर्धावादी बाजार का उदय हो सकेगा।
FAQs PM KISAN KYC
Q:- पीएम किसान kyc क्या है?
Ans:- पीएम किसान केवाईसी एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें पीएम किसान सम्मान निधि से आधार कार्ड को लिंक किया जाता है। जिसके परिणाम स्वरूप किसान आसानी से पीएम किसान सम्मान निधि का अमाउंट पा सके।
Q:- पीएम किसान kyc का परपज क्या है?
Ans:- पीएम किसान केवाईसी का पर्पज यह है कि किसानों की वित्तीय स्थिति को ठीक किया जा सके। जिसके परिणाम स्वरूप उनकी प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हो सके।
Q:- पीएम किसान kyc कैसे किया जाता है?
Ans:- पीएम किसान केवाईसी करने के लिए आप पीएम किसान सम्मान निधि के ऑफिशियल वेबसाइट से केवाईसी कर सकते हैं। वह भी बड़ी आसानी से वेबसाइट का नाम है--pmkisan.gov.in
लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि वेबसाइट के माध्यम से किसी कारणवश आप केवाईसी नहीं कर पाते हैं ।तब आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर केवाईसी कर सकते हैं।
Q:- पीएम किसान kyc करने का लाभ क्या है?
Ans:- पीएम किसान केवाईसी करने का लाभ यह है। कि जो भी किसान पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ पाने से वंचित है। लेकिन केवाईसी करने के परिणाम स्वरूप वह राशि को आसानी से अपने बैंक अकाउंट में पा सकते हैं।
Q:- पीएम किसान केवाईसी को करना क्या अति आवश्यक है?
पीएम किसान केवाईसी को करना बहुत ही आवश्यक है इसका कारण है यदि आप पीएम किसान केवाईसी नहीं करते हैं तब आपको वित्तीय हानि होगी जिसके परिणाम स्वरूप आप ऋण के दुष्चक्र में फंस सकते हैं।