Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana (प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना)

5/5 - (1 vote)

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana (PMGKY) (प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना)

जब से देश में कोरोनावायरस आया है। तब से देश की अर्थव्यवस्था चरमरा सी गई है ।क्योंकि भारत में एक ऐसा वर्ग रहता है जो प्रतिदिन अपनी आजीविका चलाने के लिए जद्दोजहद करता है ।लेकिन कोरोनावायरस ने उसकी इस अरमान पर पानी फेर दिया है। क्योंकि जब से देश में lockdown लगा है।लोग अपने घर पर थे और बाहर जाकर कोई एक्टिविटी नहीं कर सकते थे। जिसके परिणाम स्वरूप उनकी आजीविका का स्रोतबंद हो गई थी ।विशेष करके रेहड़ी पटरी वाले की परिवार की हालत बहुत खराब हो गई थी ।अब ऐसे में वह अपने परिवार को कैसे पाले ?क्योंकि अब उनके पास पैसे कमाने का कोई विकल्प नहीं था। विकल्प होता भी कैसा क्योंकि सरकार ने जो lockdown लगा दिया था। क्योंकि कोरोनावायरस का बढ़ता प्रकोप देखकर केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया था और जो आईटी सेक्टर के पढ़े लिखे व्यक्ति थे ।उनको कंपनी से वर्क फ्रॉम होम जॉब मिल गया। उनके ऊपर विशेष लॉकडाउन का प्रभाव नहीं पड़ा जिसके परिणाम स्वरूप  दो वक्त की रोटी के लिए कोई संघर्ष नहीं करना पड़ा। और इस कोरोनावायरस से हमारा एक बड़ा वर्ग मध्यमवर्गीय वर्ग प्रभावित हुआ क्योंकि मध्यम वर्गीय परिवार की जो बची – खुची सेविंग थी। वह तीन चार महीने की लॉक डाउन में खर्च हो गया। और आगे के लिए उन्हें बड़ी समस्या होने लगी। क्यों ऐसा क्या काम करें ?और क्या ना करें ?तभी सरकार ने पीएम गरीब कल्याण योजना का शुभारंभ किया था। जिसके माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को 5 किलो चावल 4 किलो गेहूं और 1 किलो चना दिया जा रहा था। और यह राशन प्रति व्यक्ति था अर्थात परिवार में यदि कुल 5 सदस्य रहते थे तो 5 सदस्य को  25 किलो चावल 16 किलो गेहूं और 5 किलो चना दिया जाता था। जिससे उनको भरपूर रूप से न्यूट्रिशन मिल जाता था। और इनका इम्यून सिस्टम भी स्ट्रांग हो जाता था ।सरकार ने 2020 के लॉकडाउन में मार्च से लेकर अक्टूबर तक लगभग 8000000 टन अनाज का वितरण किया और लगभग इस पर खर्च होने वाला पैसा था 90000 करोड रुपए ।लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि हमारे देश में भारत सरकार ने बड़े परिश्रम से लोगों को दो वक्त की राशन को प्रोवाइड करा पाया।

लेख के मुख्य बिंदु

PM गरीब कल्याण योजना 

Yojana Pm garib kalyan yojana
Beneficiary Below poverty line
Start 2016
Goal Global hunger index me reform
Excute Central government

Pm गरीब कल्याण योजना क्या है (What is PM Garib Kalyan Yojana)

पीएम गरीब कल्याण योजना एक प्रकार का अम्ब्रेला योजना है ।जिसमें तरह-तरह की योजनाएं शामिल है जैसे कि मेडिकल स्टाफ एवं चिकित्सक बीमा योजना सेल्फ हेल्प ग्रुप हेतु दीनदयाल योजना आदि इन योजनाओं के माध्यम से गरीब व्यक्तियों को राशन की सुविधा दी जा रही है। क्योंकि भारत एक ऐसा निर्धन राष्ट्र है जहां पर 80 करोड़ लोग अपनी आजीविका चलाने में आसक्षम हो जाते हैं। जब कोई कोरोनावायरस महामारी उत्पन्न होती है। क्योंकि यदि  कोई बीमारी  आई तो सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया ।जिसके परिणाम स्वरुप उनकी आजीविका ठप हो गई। अब फिर सरकार उनकी आजीविका का प्रबंध भी करती है। प्रबंध करने के लिए उनको 1 किलो चना दाल और 5 किलो चावल और 5 किलो गेहूं भी देती है ।जिससे वह अपना पेट पाल सकें और उनको खाने के लिए किसी अन्य के सामने हाथ ना फैलाना पड़े  और भूख के मारे उनके बच्चों का बुरा हाल ना हो।

Pm किसान कल्याण योजना की विशेषता क्या है (What is the feature of PM Kisan Kalyan Yojana)

(1) इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि सरकार ने लगभग 80 करोड लोगों को सब्सिडी की सुविधा प्रोवाइड कराइ ।चाहे वह पीडीएफ हो चाहे  उज्जवला योजना के  हो ।चाहे वह दीनदयाल ग्रामीण ज्योति योजना हो इन सब में सरकार ने गरीब व्यक्तियों को सब सब्सिडी दिया जिसके माध्यम से वह गैस सिलेंडर और बिजली का भुगतान आसानी से कर सकें।

(2) और 3 मंथ लगातार दो रुपए किलो के भाव से गेहूं और ₹3 किलो के भाव से चावल दिया और साथ ही साथ लगभग 2.65 मैट्रिक टन 50000000 लोगों में वितरित किया।

Pm गरीबी कल्याण योजना का पर्पज क्या है (what is the purpose of pm poverty welfare scheme)

पीएम गरीब कल्याण योजना का पर्पज यह  है कि कोई भी व्यक्ति भूखे पेट ना सोए और साथ ही साथ उनके शरीर में किसी भी प्रकार की कमजोरी ना आए। जब तक कोरोनावायरस का कहर रहेगा ।तब तक हम उनकी मदद करेंगे। जिसके परिणाम स्वरूप उनको यह न सोचना पड़े। मुझे इस समय एक दो वक्त की रोटी के लिए जद्दोजहद करना है। इन सब के लिए सरकार ने पीएम गरीब कल्याण योजना का शुभारंभ किया है। इसका नाम ही है गरीबों के उत्थान के लिए चलाई गई योजना प्रधानमंत्री के द्वारा अर्थात केंद्र सरकार के द्वारा। क्योंकि हमारे देश में ऐसे बहुत सारे गरीब व्यक्ति रहते हैं जो बेचारे सुबह और शाम का खाना आसानी से नहीं जुटा पाते हैं। जिसके परिणाम स्वरूप उनको प्रतिदिन संघर्ष करना पड़ता है। इस स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस योजना की पहल की यह योजना सन 2016 से ही चलाई जा रही है।

PM गरीब कल्याण योजना के तहत दी जाने वाली सुविधा कौन – कौन सी है (What are the facilities provided under PM Garib Kalyan Yojana)

(1) कोरोनावायरस के समय चीन सरकार ने 9930 करोड़ों पर जनधन खाते में भेजा जिससे वह अपनी जरूरत की चीजों को खरीद सके और सब्सिडी को प्राप्त भी कर सकें ।सब्सिडी की amount सीधे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सीधे ही लाभार्थी के खातों में भेजा गया।

(2) सरकार ने इस योजना के तहत जो सबसे बड़ी सुविधा प्रोवाइड की वह सुविधा थी वृद्ध व्यक्तियों दिव्यांग व्यक्तियों के लिए क्योंकि भारत में वृद्धि व्यक्तियों की तादाद बहुत ज्यादा है ।और जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें ओल्ड एज होम में भेज दिया जाता है अर्थात आश्रय गृह में और जो दिव्यांग व्यक्ति होते हैं जिनके पास हाथ नहीं है और साथ ही साथ किसी व्यक्ति के पास पैर नहीं है किसी की आंखें नहीं है उन सब के लिए केंद्र सरकार ने 1405 करोड रुपए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सीधे दिव्यांग व्यक्तियों और वृद्ध व्यक्तियों के खाते में भेजा जो 1405 करोड़ की राशि लगभग दो करोड़ 82 लाख लोगों के खाते में ट्रांसफर किया गया।

(3) कोरोनावायरस के दौरान जो कोरोनावायरस वारियर और जो डॉक्टर और साथ साथ ही साथ नर्स थी। उनके लिए सरकार ने ₹5000000 का हेल्थ इंश्योरेंस कर दिया था। यदि किसी कारणवश उनकी मृत्यु हो जाती है। या कोई अन्य समस्या उत्पन्न हो जाती है ।तब उनके परिवार वालों को 5000000 का इंश्योरेंस दिया जाए जिससे उनका परिवार रोड पर ना आ जाए और इस पैसे के माध्यम से अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सके और साथ ही साथ आसानी से अपनी आजीविका  भी चला सके।

(4) भारत के ग्रामीण परिवेश में जो महिलाएं गैस से खाना बनाते थी अब कोरोनावायरस के कारण उनकी आजीविका पर खतरा मंडराने लगा। जिसके परिणाम स्वरूप उनको गैस को भराने के लिए समस्या होने लगी अर्थात उनके पास पैसे की तंगी हो गई इसके लिए सरकार ने 97 लाख उज्जवला लाभार्थी को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से 80,000 करोड रुपए सीधे उनके अकाउंट में भेजा गया।

PM गरीब कल्याण योजना का लाभ पाने की एलिजिबिलिटी क्या है (What is the eligibility to get the benefit of PM Garib Kalyan Yojana)

पीएम गरीब कल्याण योजना का लाभ पाने के लिए एलिजिबिलिटी का कोई विशेष क्राइटेरिया तय नहीं किया गया है ।लेकिन हां इतना ध्यान रखना है कि पीएम गरीब कल्याण योजना का लाभ वही व्यक्ति पाएगा जो बीपीएल कार्ड धारक और साथ ही साथ अंत्योदय योजना का लाभार्थी हो। उसी को पीएम गरीब कल्याण योजना का लाभ मिलेगा।

PM गरीब कल्याण योजना के लिए रेजिस्ट्रेशन कैसे करे (How to register for PM Garib Kalyan Yojana)

pm गरीब कल्याण योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने का कोई प्रावधान नहीं है। इस योजना के लाभार्थियों को लाभ पाने के लिए राशन कार्ड होना चाहिए।  सीधे ग्राम प्रधान या ग्राम विकास अधिकारी से मिलकर इस योजना के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकता है और साथ ही साथ इस योजना का लाभ भी उठा सकता है।

PM गरीब कल्याण योजना का स्टेटस कैसा है (how is the status of pm poor welfare scheme)

पीएम गरीब कल्याण योजना का स्टेटस 16 लाख करोड़ की मदद राशि सभी किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर किया गया। लगभग हर एक किसान के खाते में ₹2000 डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भेजा गया ।और साथ ही साथ 611 करोड़ अमाउंट को मनरेगा के लाभार्थियों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भेजा गया ।अब आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि पीएम गरीब कल्याण योजना अपने कैसे सफल है।

PM गरीब कल्याण योजना से रिलेटेड अन्य योजना कौन – कौन सी हैं(What are the other schemes related to PM Garib Kalyan Yojana)

(1) पीएम गरीब कल्याण योजना से रिलेटेड सबसे पहली योजना है मेडिकल स्टाफ एवं चिकित्सक बीमा योजना इसके तहत कोरोनावायरस जैसे डॉक्टर और नर्स को कोई समस्या ना हो ।इसके लिए 5000000 रुपए की हेल्थ इंश्योरेंस किया गया है ।जिसके माध्यम से यदि उनको भविष्य में कोई समस्या होती है। तब इस समस्या का प्रभाव उनके परिवार को पर न पड़े और उनका परिवार इस समस्या से आसानी से ऊपर भी पाए इसीलिए मेडिकल स्टाफ एवं चिकित्सक बीमा योजना प्रारंभ किया गया।

(2) सेल्फ हेल्प ग्रुप अर्थात स्वयं सहायता समूह के लिए दीनदयाल योजना चलाई गई है जिसका उद्देश्य है कि कोरोनावायरस जो सेल्फ हेल्प ग्रुप लोगों को कोरोनावायरस रहे हैं घर-घर जाकर और साथ ही साथ उनको जरूरत की चीजें भी प्रोवाइड करा रहे हैं उनके लिए केंद्र सरकार यह प्रयास कर रही है कि उनको जनधन खाते में ₹2000 की राशि हर महीने सीधा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भेज दिया जाए।

(3) कोरोनावायरस के समय में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए केंद्र सरकार ने पीएम गरीब कल्याण दिव्यांग पेंशन योजना का शुभारंभ किया है जिसका उद्देश्य है कि दिव्यांग व्यक्तियों को हर महीने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से उनको ₹1000 की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेज दिया जाए। जिसका उपयोग करके वह अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सके और साथ ही साथ अपना रूटीन चेकअप कभी करा सके और अपने स्वास्थ्य की देखभाल भी अच्छी तरह से कर सकें।

(4) उज्जवला योजना के तहत जो व्यक्ति एलपीजी सिलेंडर का यूज कर रहे हैं उनके लिए सरकार ने बहुत बड़ी मात्रा में सब्सिडी दिया है सब्सिडी की रात सरकार ने सीधे लाभार्थियों के खाते में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से भेज दिया है क्योंकि सरकार ने उज्जवला योजना के तहत लगभग 80,000 करोड रुपए डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजा है जिससे उनको खाने बनाने में कोई समस्या ना हो और साथ ही साथ भविष्य में उनको आर्थिक तंगी से सामना भी ना करना पड़े।

PM गरीब कल्याण योजना का धनराशि आवंटन कितनी है (How much is the allocation of money of PM Garib Kalyan Yojana)

केंद्र सरकार ने पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत लगभग 2825 करोड रुपए की धनराशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी है ।उज्जवला योजना के तहत लगभग 7 करोड़ भारतीयों को 5606 करोड़ रुपए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में भेजा है और जनधन स्कीम के तहत सरकार ने हर एक जन धन लाभार्थी के खातों में कोरोनावायरस के समय में ₹500 प्रति महीने भेजा है वह भी लगभग 3 महीने लगातार।

Pm गरीब कल्याण योजना के लाभ क्या है (What are the benefits of Pm Garib Kalyan Yojana)

(1) पीएम गरीब कल्याण योजना का सबसे बड़ा लाभ या है कि इससे कोरोनावायरस के दौरान भुखमरी की समस्या नहीं उत्पन्न हुई जिसके परिणाम स्वरूप लोग आसानी से दो वक्त की रोटी प्राप्त कर सके।

(2) इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह भी है कि जो कोरोनावायरस थे जैसे कि नर्स और डॉक्टर उन्होंने बिना किसी डर के लोगों की मदद की और उनका उपचार किया क्योंकि सरकार ने कोरोनावायरस के लिए ₹5000000 का हेल्थ इंश्योरेंस दिया था ।जिसके परिणाम स्वरूप डॉक्टर भयमुक्त हो गए थे कि यदि मुझे कुछ हो भी जाए तो मेरे परिवार वालों को कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि यहां हेल्थ इंश्योरेंस की राशि मेरे परिवार की सुरक्षा के लिए पर्याप्त है।

(3) इस योजना का लाभ यह भी है कि लोगों को न्यूट्रिशन युक्त भोजन मिला जैसे कि चने में प्रोटीन,जिंक कैल्शियम पाया जाता है और चावल में फैट गेहूं में  ग्लूटेन प्रोटीन पाया जाता है। इस सब के माध्यम से शरीर सही ढंग से कार्य कर पाता है। इसीलिए कोरोनावायरस में भारत सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से लोगों को दो रुपए किलो के भाव से चावल और ₹3 किलो के भाव से गेहूं दिया।

FAQs PM Gareeb Kalyan Yojana

Q:- PM गरीब कल्याण योजना क्या है ?

Ans:- पीएम गरीब कल्याण योजना एक प्रकार का अन्य राहत योजना है जिसके माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को हर महीने प्रत्येक सदस्य को 5 किलो चावल और 5 किलो गेहूं और 1 किलो चना दिया जाता है।

Q:- PM गरीब कल्याण योजना किसके द्वारा शुरू की गई है ?

Ans:- यह योजना सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा चलाई गई है।

Q:- PM गरीब कल्याण योजना के लाभार्थी कौन है ?

Ans:- इस योजना के लाभार्थी गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले व्यक्ति हैं। जिन की प्रति व्यक्ति आय बहुत निम्न स्तर की है अर्थात वह डेली ₹12 खर्च करने में उनको बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है ।क्योंकि उनकी आजीविका शून्य रहती है क्योंकि वह इनफॉरमल सेक्टर से संबंधित हैं।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!