दोस्तों , हमारे देश की सरकार पिछड़े वर्ग के नागरिकों के लिए समय समय पर भिन्न भिन्न प्रकार के योजनाओं की शुरुआत करती रहती है ताकि कोई भी वर्ग आर्थिक रूप से पिछड़ा न रह जाए। ऐसी ही एक योजना है PM Daksh Yojana , जिसके माध्यम से पिछड़े वर्ग के नागरिकों को रोजगार के अवसर मिल पाएंगे । पीएम दक्ष योजना के द्वारा नागरिकों को निःशुल्क प्रशिक्षण के साथ ही साथ प्लेसमेंट की सुविधा भी प्राप्त होगी। आज के आर्टिकल में हम आपको PM Daksh Scheme In hindi से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियाँ देने वाले है । आज के आर्टिकल में हम आपको PM Daksh Yojana क्या है, पीएम दक्ष योजना के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स कौन – कौन से है, PM Daksh Yojana के लिए पात्रताएँ, प्रधानमंत्री दक्ष योजना के तहत होने वाले कार्यक्रम, मिलने वाले स्टाइपेंड , PM Daksh Yojna की विशेषताएं , पीएम दक्ष योजना ऑनलाइन पंजीकरण, पीएम दक्ष पोर्टल पर लॉगिन , इंस्टिट्यूट लॉगिन, ट्रेनिंग प्रोग्राम लिस्ट, कांटेक्ट नंबर आदि के बारे में बताएंगे ।
पीएम दक्ष योजना क्या है ( PM Daksh Yojana Kya Hai )
प्रधानमंत्री दक्ष योजना भारत के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा शुरू की गई योजना है। PM Daksh Yojana Scheme के अंतर्गत अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग , ईबीसी , डीएनटी , सफाई कर्मचारी या कचड़ा बीनने वाले के लक्षित किये गए समूह को अलग अलग क्षेत्रों में निःशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी। पीएम दक्ष योजना 2022 के अंतर्गत अप स्किलिंग , री स्किलिंग , शार्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम , लांग टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम और एंटरप्रेनुअर डेवलोपमेन्ट प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा। PM Daksh Yojana 2022 के अंतर्गत जिस भी प्रशिक्षु की अटेंडेंस 80 प्रतिशत या इससे अधिक होगी , उसे प्रति महीने 1000 या 1500 रुपये स्टाइपेंड दिए जाएंगे। अप स्किलिंग और री स्किलिंग में 80 फीसदी या इससे अधिक की उपस्थिति रखने वाले प्रशिक्षु को 3000 रुपयों का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। पीएम दक्ष स्कीम के अंतर्गत नागरिको को मूल्यांकन और प्रमाणन के बाद प्लेसमेंट की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
Highlights Of PM Daksh Yojana 2022
योजना का नाम | पीएम दक्ष योजना |
योजना का वर्ष | 7 th Aug 2022 |
देश | भारत |
योजना किसने शुरू की है | केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार जी |
योजना के लाभार्थी | भारत के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के नागरिक |
योजना का उद्देश्य | भारत के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति , आर्थिक रूप से पिछड़े नागरिक, अन्य पिछड़े वर्ग के नागरिक, सफाई कर्मचारी , कूड़ा बीनने वाले के लक्षित किये गए समूह को विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करना है। |
विभाग | भारत के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय |
आधिकारिक वेबसाइट | pmdaksh.dosje.gov.in |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
पीएम दक्ष स्कीम पात्रता (PM Daksh Scheme Eligibility )
अगर आप प्रधानमंत्री दक्षता योजना के पात्र होंगे तो ही पीएम दक्ष योजना पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते है । अतः आगे हम आपको पीएम दक्ष योजना के लिए निर्धारित मानदंड के बारे में बताएंगे :
- दक्ष योजना के लिए आवेदन करने वाला भारत का मूल निवासी होना ही चाहिए।
- आवेदन कर्ता की उम्र 18 से 45 साल के बीच की होनी चाहिए।
- अगर आवेदन कर्ता आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग ( EBC) से संबंध रखता हो तो आवेदन करने वाले के परिवार की सालाना इनकम 1 लाख रुपये या इससे कम होनी चाहिए।
- आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग , अन्य पिछड़ा वर्ग , अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , सफाई कर्मचारी, डी अधिसूचित, अर्ध घुमंतू जनजाति ( सेमी नोमेडिक ), घुमंतू ( नोमेडिक ) वर्ग के नागरिक PM Dakshta Yojana के लिए आवेदन करने के पात्र है।
- अगर आवेदन कर्ता अन्य पिछड़े वर्ग ( OBC) से संबंध रखता हो तो आवेदक के परिवार की सालाना इनकम 3 लाख रुपये या इससे कम होनी चाहिए।
- इसके अलावा पीएम दक्ष स्कीम का लाभ , सफाई कर्मचारी या कूड़ा उठाने वाले और उनके आश्रितों को भी दिया जाएगा।
पीएम दक्ष योजना के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Documents Required For PM Daksh Yojana )
अगर आप पीएम दक्ष योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज देने पड़ते है :
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- व्यवसाय प्रमाण पत्र
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक डिटेल्स
दक्ष योजना के तहत होने वाले कार्यक्रम ( Daksh Yojana Programme)
- अप स्किलिंग /री स्किलिंग
अप स्किलिंग / री स्किलिंग कार्यक्रम 32 से 80 घंटे तक का रहेगा। इस प्रोग्राम के तहत सफाई कर्मचारियों और ग्रामीण कारीगरों को वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता दी जाएगी। इसके साथ ही साथ प्रशिक्षण में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अधिक की उपस्थिति रखने वाले लाभार्थी को प्रति महीने 3000 रूपये स्टाइपेंड के रूप में दिया जाएगा।
- शार्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम
Short Term Training Program के अंतर्गत पात्र नागरिकों को 6 माह की ट्रेनिंग दी जाएगी । इस कार्यक्रम के तहत अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के नागरिक और सफाई कर्मचारियों के लक्षित समूह को प्रति महीने 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपयों तक की राशि स्टाइपेंड के रूप में प्रदान की जायेगी।
- उद्यमिता विकास कार्यक्रम
Udhyamita Vikas Programme की अवधि 15 दिन अर्थात 80 से 90 घंटे की रखी गई है। इस कार्यक्रम के तहत नागरिकों को रोजाना 100 रूपये दिए जाएंगे। जिसका इस्तेमाल वे भोजन की समस्या और आने जाने का खर्च निकालने के लिए कर सकते है।
- लांग टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम
Long Term Training Programme की अवधि 1 साल यानी 1000 घंटे तक की रखी गई है। इस कार्यक्रम के तहत NSQF व NCVT द्वारा नागरिकों को प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी, प्लास्टिक प्रोसेसिंग, स्वास्थ्य देखभाल से जुड़े प्रशिक्षण दिए जाएंगे ।
पीएम दक्ष योजना स्टाइपेंड ( PM Daksh Yojana Stipend )
- इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षुओं को मुफ्त में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- इस योजना के तहत पात्र नागरिकों को दी जाने वाली ट्रेनिंग निःशुल्क होगी।
- अप स्किलिंग / री स्किलिंग प्रशिक्षण में 80 % या इससे अधिक की उपस्थिति रखने वाले प्रशिक्षुओं को वेतन मुआवजा प्रति प्रशिक्षु 3000 रुपये प्रति महीने प्रदान की जाएगी। इस राशि में 2500 रूपये पीएम दक्ष के अनुसार और 500 सामान्य लागत मानदंडों के अनुसार प्रदान की जाएगी।
- अल्पावधि और दीर्घावधि प्रशिक्षण में 80 % या इससे ज्यादा की उपस्थिति रखने वाले प्रशिक्षुओं को प्रति प्रशिक्षु 1000 से लेकर 1500 तक की राशि प्रति महीने दी जाएगी।
- प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को मूल्यांकन और प्रमाणन के बाद प्लेसमेंट भी दिया जाएगा।
पीएम दक्ष स्कीम की विशेषताएं (Features Of PM Daksh Scheme)
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के युवा बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है।
- पीएम दक्ष योजना के माध्यम से देश मे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
- पीएम दक्षता योजना का मुख्य उद्देश्य देश के अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग , सफाई कर्मचारी के समूह को मुफ्त में प्रशिक्षण प्रदान करना है।
- इस योजना के माध्यम से करीबन 50 हजार युवाओं को लाभ प्राप्त होगा।
- PM दक्ष योजना के द्वारा लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नही है बल्कि वे अपने नजदीकी प्रशिक्षण केंद्र का चुनाव भी कर सकते है।
- इस योजना के द्वारा सभी पात्र नागरिकों को पूरी पारदर्शिता के साथ प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- प्रशिक्षण और मूल्यांकन को निर्धारित मानदंडों के अनुसार पूरा करने के बाद प्रशिक्षित उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
- इसके साथ ही साथ लाभार्थियों को मूल्यांकन और प्रमाणन के बाद प्लेसमेंट की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु आपको कहीं जाने की जरूरत भी नही है , आप ऑनलाइन आवेदन करके Prime Minister Daksh Yojana का लाभ उठा सकते है।
- आपको बताना चाहेंगे कि PM Daksh Scheme के अंतर्गत अल्पकालिक और दीर्घकालिक प्रशिक्षण में 80 फीसदी या इससे अधिक की उपस्थिति वाले प्रशिक्षुओं को 1000 से 1500 रुपये प्रति महीने तक का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।
- इसके अलावा अप स्किलिंग / री स्किलिंग में 80 प्रतिशत या उससे अधिक की उपस्थिति रखने वाले प्रशिक्षुओं को प्रति महीने 3000 रुपये प्रदान किये जाएंगे। इस राशि मे पीएम दक्ष योजना के तहत 2500 रुपये और 500 रुपये सामान्य लागत मानदंडों के अनुसार अनुदान रूप में दिया जाएगा।
- PM Daksh Yojana के अंतर्गत नागरिकों का स्किल लेवल बढेगा , जिसका इस्तेमाल करके नागरिक खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते है।
- इस योजना के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को प्रशिक्षण मिलेगा , जिससे उन्हें रोजगार मिल पायेगा।
- इस योजना का उद्देश्य देश के सभी आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के लक्षित किये गए समूह को ट्रेनिंग प्रदान करना है। इन ट्रेनिंग के द्वारा उन्हें खुद का व्यवसाय खोलने में आसानी होगी।
- इस योजना के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करके लाभार्थी अपने आवश्यकता के अनुसार रोजगार ढूंढ पाएंगे, जिससे इनकी आर्थिक स्थिति में सुधार भी आएगा।
- अटेंडेंस पूरी होने से लाभार्थियों को मिलने वाली स्टाइपेंड की सुविधा के कारण प्रशिक्षु , प्रशिक्षण में और अधिक रुचि दिखा पाएंगे।
पीएम दक्ष योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ( PM Daksh Yojana Online Registration)
अगर आप PM Daksh Scheme Online Registration करना चाहते है तो आगे हम आपको इसके पूरे प्रोसेस के बारे में स्टेप वाइज बताने वाले है , जिसका अनुसरण करके आप भी PM Daksh Yojana Online Registration कर सकते है :-
- पीएम दक्ष योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Ministry Of Social Justice & Empowerment की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप दिए गए लिंक https://pmdaksh.dosje.gov.in/ पर भी क्लिक कर सकते है।
- इसके होम पेज पर आपको Candidate Registration का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना होता है।
- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने PM Daksh Yojana Pdf Form खुल जायेगा , जिस पर आपको क्लिक कर लेना होता है।
- अब आपको इस फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारियाँ जिनमें Name Of Trainee, Date Of Birth, State , Address With Pin Code, पिता – पति का नाम, लिंग, लोकेशन, डिस्ट्रिक्ट, कैटेगरी, मोबाइल नंबर आदि को भर लेना होता है।
- इसके बाद आपको मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड कर लेना होता है।
- इसके बाद Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर लें ।
- अब आपके द्वारा दिये गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा , जिसे आपको दिए गए बॉक्स में भर लेना होता है।
- इसके बाद आपको Next के बटन पर क्लिक कर लेना होता है ।
- अब आपको अपनी ट्रेनिंग डिटेल्स और बैंक की जानकारियाँ भर लेनी है।
- इसके बाद Submit के बटन पर क्लिक करके पीएम दक्ष योजना पीडीएफ फॉर्म को जमा कर दें।
- इस प्रकार आप प्रधानमंत्री दक्ष योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
पीएम दक्ष पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया (PM Daksh Portal Login Process )
अगर आप Prime Minister Daksh Portal Login करना चाहते है तो आगे हम आपको इसके पूरे प्रोसेस के बारे में बताने वाले है जिसके द्वारा आप प्रधानमंत्री दक्ष पोर्टल लॉगिन कर सकते है :
- लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप लिंक https://pmdaksh.dosje.gov.in/ पर भी क्लिक कर सकते है।
- इसके होम पेज पर आपको Login का विकल्प दिखेगा , जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
- अब अगले पेज पर आपको नीचे दिए गए दो विकल्प दिखेंगे :
- Candidate Login
- Institute Login
- उदाहरण के लिए अगर आपने कैंडिडेट लॉगिन के विकल्प को चुना है तो अब आपको User Id और Password डालकर Login के बटन पर क्लिक कर लेना होगा ।
- इस प्रकार आप लॉगिन की प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे।
पीएम दक्ष पोर्टल इंस्टीट्यूट लॉगिन की प्रक्रिया (PM Daksh Yojana Institute Login )
अगर आप पीएम दक्ष पोर्टल इंस्टीट्यूट रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो नीचे दिए गए दिशा निर्देशों का अनुसरण करें :
- इसके लिए सर्वप्रथम Prime Minister Daksh Portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं।
- इसके होम पेज पर आपको Institute Registration का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना होता है।
- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने PM Daksh Institute Registration Form खुल जाएगा , जिसमें आपसे कुछ जानकारियाँ पूछी जाएगी जिनमें Training Institute Name , राज्य, जिला, इंस्टीट्यूट का पता, लीगल एंटिटी , ईमेल आईडी, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, असेसमेंट बॉडी ( आवश्यकता अनुसार) को भर लेना होता है।
- इसके बाद फॉर्म में मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड कर लें।
- अब दिए गए Submit के बटन पर क्लिक कर लें।
- इस प्रकार आपकी पीएम दक्ष पोर्टल इंस्टीट्यूट पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पीएम दक्ष पोर्टल कांटेक्ट डिटेल्स कैसे देखे ( PM Daksh Portal Contact Details )
अगर आप पीएम दक्ष स्कीम से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते है या किसी प्रकार की शिकायत दर्ज करना चाहते है तो नीचे दिए गए दिशा निर्देशों का अनुसरण करें :
- इसके लिए प्रधानमंत्री दक्षता योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं ।
- इसके होम पेज पर आपको Contact Us का ऑप्शन दिखेगा , जिस पर क्लिक कर लें।
- इसके पश्चात आपके समक्ष एक नवीन पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर आपको कांटेक्ट डिटेल्स मिल जाएगी, जिसके द्वारा आप योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है या इस योजना से जुड़ी शिकायत कर सकते है।
PM दक्ष पोर्टल पर ट्रेनिंग प्रोग्राम की लिस्ट कैसे देखें ( How To Check PM Daksh Portal Training Programme List )
अगर आप पीएम दक्ष पोर्टल पर ट्रेनिंग प्रोग्राम सूची देखना चाहते है तो आगे हम आपको इसके प्रोसेस की पूरी जानकारी देने वाले ताकि आप आसानी से PM Daksh Portal Training Programme List Check कर सकें :
- इसके लिए सबसे पहले Ministry Of Social Justice & Empowerment की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं या फिर आप दिए गए लिंक https://pmdaksh.dosje.gov.in/ पर भी क्लिक कर सकते है।
- इसके होम पेज पर आपको Support का विकल्प दिखेगा , जिस पर आपको क्लिक कर लेना होता है।
- अब आपके सामने नीचे दिए गए ऑप्शन खुल जाएंगे :
- Scheduled Cast
- Other Backward Class ( OBC, DNT & EBC )
- Safai Karamchari
- इसके बाद इनमें से अपनी जरूरत के अनुसार विकल्प का चयन कर लें।
- जिस भी विकल्प का चयन आप यहाँ पर करेंगे, उससे संबंधित सभी स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम की डिटेल्स ओपन हो जाएगी।
- इस प्रकार आप PM Daksh Portal Training Programme List ( पीएम दक्ष पोर्टल ट्रेनिंग प्रोग्राम लिस्ट ) देख सकते है।
F & Q
प्रश्न :- पीएम दक्ष योजना की शुरुआत कब और किसके द्वारा की गई है ?
उत्तर :- पीएम दक्ष योजना की शुरुआत 7 अगस्त 2022 को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार जी के द्वारा की गई थी।
प्रश्न :- पीएम दक्ष योजना को अन्य किस योजना के नाम से भी जाना जाता है ?
उत्तर :- PM Daksh Yojana को प्रधानमंत्री दक्षता और कौशलता सम्पन्न हितग्राही योजना के नाम से भी जाना जाता है।
प्रश्न :- क्या मैं भी पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग ले सकता हूँ ?
उत्तर :- आपको बताना चाहेंगे कि PM दक्ष योजना स्कीम के तहत ST / SC / OBC और सफाई कर्मचारियों के लक्षित समूह को निःशुल्क ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। अगर आप इस योजना के पात्र है तो PM Daksh Yojana Scheme 2022 के लिए आवेदन कर सकते है।
प्रश्न :- PM दक्ष योजना के अंतर्गत स्टाइपेंड प्राप्त करने के लिए कितने प्रतिशत की उपस्थिति अनिवार्य है ?
उत्तर :- इस योजना के तहत स्टाइपेंड प्राप्त करने के लिए 80 फीसदी या उससे अधिक की उपस्थिति आवश्यक है।
प्रश्न :- PM Daksh Yojana की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है ?
उत्तर :- इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmdaksh.dosje.gov.in है।