अनु सूचित जाति/अनु सूचित जन जाति के प्रोफेसनल कोर्स के लिए पोस्ट ग्रैजुएट छात्रवृति योजना 2022 (PG SCHOLARSHIP SCHEME FOR SC ST STUDENTS FOR PERSUING PROFESSIONAL COURSES)

4/5 - (4 votes)

एस सी / एस टी प्रोफेसनल कोर्स पी जी छात्रवृति योजना 2022 की पात्रता (PG Scholarship SC / ST 2022 For Professional Course Eligibility) देश के सभी अनु सूचित जाति और अनु सूचित जन जाती वर्ग के छात्रों के लिए छात्रवृति योजना शुरू की गई है । पोस्ट ग्रैजुएट छात्रवृति योजना का उद्देश्य देश के अनु सूचित जाति और अनु सूचित जन जाती वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक मदद देना है ताकि वे लोग भी देश के विकास में कंधे से कंधा मिलाकर चल सके । इस योजना का लाभ उन्हीं एस सी / एस टी वर्ग के छात्रों को मिल पायेगा जो कि पोस्ट ग्रेजुएशन में किसी भी व्यावसायिक विषय पर अध्ययन करेंगे । योजना का लाभ किसी भी अन्य वर्ग के छात्र नहीं उठा सकेंगे । आज हम आपको बताने वाले है कि पोस्ट ग्रैजुएट एस सी / एस टी योजना की पात्रता क्या है , पोस्ट ग्रैजुएट एस सी / एस टी योजना का आवेदन ऑनलाइन कैसे करे , पोस्ट ग्रैजुएट एस सी / एस टी योजना की नियम और शर्तें क्या क्या है। 

पीजी प्रोफेसनल कोर्स स्कॉलरशिप योजना ( एस सी / एस टी )
देश भारत
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
मंत्रालय शिक्षा मंत्रालय
स्थिति सक्रिय
वेबसाइट http://www.scholarship.up.gov.in/ 

लेख के मुख्य बिंदु

एस सी / एस टी प्रोफेसनल कोर्स पी जी छात्रवृति योजना 2022 की पात्रता (PG Scholarship SC / ST 2022 For Professional Course Eligibility) 

पीजी छात्रवृति योजना के आवेदन से पहले ये जरूर जान ले कि इस योजना की पात्रता क्या है । हम नीचे आपको बताने वाले है पीजी एस सी एस टी स्कॉलरशिप फ़ॉर प्रोफेसनल कोर्स की पात्रता क्या है –

  • योजना का लाभ सिर्फ अनु सूचित जाति और अनु सूचित जन जाति ( SC / ST )वर्ग के छात्र ही उठा सकते है ।
  • छात्र का स्नातक के बाद व्यावसायिक कोर्स के पहले वर्ष (1st Year in Professional Course in PG ) में होना अनिवार्य है ।
  • छात्र का निम्नलिखित किसी भी एक संस्थान / कॉलेज / विश्वविद्यालय में पढ़ाई करना अनिवार्य है –

UGC की धारा 2 (F ) या 12 ( B ) के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेज / संस्थान / विश्वविद्यालय ।

  • UGC की 1956 की धारा 3 तहत विश्वविद्यालय के अनुरूप कार्यरत संस्थान ।
  • केंद्र और राज्य सरकार द्वारा निर्मित कॉलेज / विश्वविद्यालय / संस्थान ।
  • राष्ट्रीय संस्थान ।

एस सी / एस टी प्रोफेसनल कोर्स पी जी छात्रवृति योजना 2022 के लाभ (PG Scholarship SC / ST 2022 For Professional Course Benefits) 

  • योजना के तहत देश से कुल 1000 एस सी / एस टी विद्यार्थियों को छात्रवृति दी जाती है ।
  • योजना के तहत M.E और M.TECH के छात्रों को प्रति माह 7800 /- रु की छात्रवृति दी जाती है ।
  • M.E और M.TECH को छोड़ कर बाकी सभी अन्य कोर्स के लिए 4500/- रु प्रति माह की छात्रवृति दी जाती है । ये राशि छात्रवृति के दौरान ही दी जाएगी ।

एस सी / एस टी प्रोफेसनल कोर्स पी जी छात्रवृति योजना 2022 का ऑनलाइन आवेदन  (Online application for  PG Scholarship SC / ST 2022 For Professional Course) 

जो भी छात्र पीजी छात्रवृति योजना 2022 के लिए आवेदन करना चाहते है तो हमारी इस जानकारी के माध्यम से आसानी से कर सकते है । छात्रवृति योजना के आवेदन के लिए जुलाई या अगस्त 2022 में UGC की आधिकारिक वेबसाइट , देश के प्रसिद्ध अखबारों और रोजगार समाचार पत्रिका में विज्ञापन दिया जाता है । इसके पश्चात ही आप अपना आवेदन कर सकते है । 

  • आवेदन करने के लिए आपको UGC की आधिकारिक वेबसाइट https://scholarships.gov.in/ पर जाना होता है । 
  • जहाँ छात्र को अपने पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करना होता है । पंजीकरण के लिए UGC की वेबसाइट पर NEW REGISTRATION के विकल्प का चयन करना होता है ।
  • यहाँ आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म सामने आएगा । आगे बढ़ने से पहले आप निम्नलिखित दस्तावेज को अपने साथ रखे –
  • शैक्षणिक दस्तावेज ।
  • बैंक खाते की जानकारी जिसमें खाता नंबर , आईएफएससी कोड जरूर होने चाहिए ।
  • आधार कार्ड नंबर / संस्थान द्वारा जारी बोनाफाइड ।
  • आधार एनरोलमेंट आईडी / बैंक खाते की स्कैन कॉपी ।
  • अगर आप अपने स्थायी राज्य से बाहर किसी अन्य राज्य में कोर्स कर रहे है तो आपको संस्थान से बोनाफाइड लेना अनिवार्य है ।
  • ईमेल आईडी ।
  • मोबाइल नंबर ।
  • पंजीकरण के पश्चात आपको UGC की वेबसाइट पर लॉगिन करना होता है । लॉगिन करने के लिए पंजीकरण के पश्चात आपको एप्लिकेशन आईडी, मैसेज के माध्यम से प्राप्त होगी । लॉगिन करने के पश्चात आपको पीजी छात्रवृति योजना एस सी / एस टी के विकल्प का चयन करना होता है । याद रखे कि परिवार का इनकम प्रमाण पत्र अवश्य ही अपलोड करे ।

पीजी स्कॉलरशिप योजना एससी एसटी लिस्ट कैसे देखे (PG Scholarship Scheme For SC / ST List)

  • अगर आपने भी एससी एसटी पीजी स्कॉलरशिप योजना में आवेदन किया है और आप भी ये जानना चाहते है कि आपका नाम छात्रवृति के लिए स्वीकृत हुआ है या नही तो आप नीचे दिए गये दिशा निर्देशों का पालन करके आसानी से देख सकते है –
  • आप UGC की आधिकारिक वेबसाइट https://scholarships.gov.in/ पर जा कर देख सकते है । यहाँ आप योजना के अनुसार स्वीकृत छात्रवृति लिस्ट ( Scheme Wise Scholarship Sanctioned List ) के विकल्प में जाकर नीचे पूछी गयी जानकारी देकर अपना नाम देख सकते है ।
  • आप सीधे इस लिंक पर क्लिक करके भी देख सकते है – https://scholarships.gov.in/fresh/onlineSanctionedList/ 

Frequent Asked Questions एस सी / एस टी प्रोफेसनल कोर्स पी जी छात्रवृति योजना 2022 की पात्रता (PG Scholarship Scheme For SC / ST List)

प्रश्न :- क्या सभी विद्यार्थी जो पोस्ट ग्रैजुएट प्रोफेसनल कोर्स कर रहे है वो पीजी स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठा सकते है ?

उत्तर – नहीं । पीजी स्कॉलरशिप योजना का लाभ सिर्फ एस सी और एस टी वर्ग के लोग ही उठा सकते है । सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है ।

प्रश्न :- SC / ST वर्ग के छात्र जो क्रोस्पोंडेंस / डिस्टेंस से पीजी प्रोफेसनल कोर्स कर रहे है क्या वो भी इस योजना का लाभ उठा सकते है ?

उत्तर – नहीं । इस योजना का लाभ क्रोस्पोंडेंस / डिस्टेंस से अपना कोर्स करने वाले छात्र नहीं उठा सकते है ।

प्रश्न:- अगर कोई SC / ST छात्र पीजी प्रोफेसनल कोर्स के दूसरे वर्ष में है और पहली बार योजना का लाभ उठाना चाहते है तो क्या उन्हें पीजी स्कॉलरशिप योजना का लाभ मिलेगी ? 

उत्तर – नहीं । योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रोफेसनल कोर्स के पहले वर्ष में ही आवेदन करना अनिवार्य है ।

प्रश्न:- पीजी स्कॉलरशिप योजना के तहत लाभार्थी को HRA की सुविधा मिलती है ?

उत्तर – नहीं । योजना के तहत विद्यार्थियों को सिर्फ छात्रवृति की राशि ही मिलती है ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!