यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन ( UP Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana 2022 Online Registration )

5/5 - (1 vote)

दोस्तों ,  हमारे देश में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है। बहुत सारे ऐसे शिक्षित लोग है जो कि पढ़े लिखे होने के बावजूद बेरोजगारी का सामना कर रहे है। विशेषकर कोरोना महामारी के दौरान हमनें लगातार लगते लॉकडाउन से कई लोगों को अपनी नौकरियां खोते हुए भी देखा है। किसी भी देश की तरक्की तभी संभव है जब उस देश के लोग बेरोजगार न हो।  बेरोजगारी की बढ़ती इस समस्या को दूर करने के लिए हमारे देश की सरकार नई नई योजनाओं को शुरू करती रहती है ताकि देश से बेरोजगारी की समस्या को खत्म किया जा सके। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक ऐसी ही योजना की शुरुआत की है जिसका नाम  मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2022 है । इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के युवाओं को अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ताकि प्रदेश को बेरोजगारी की इस जटिल समस्या से छुटकारा दिलाया जा सके। आज के आर्टिकल में हम आपको Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां देने वाले है ताकि आप इस योजना एक तहत आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सके।

लेख के मुख्य बिंदु

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना क्या है ( What Is Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana)

यूपी  मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा की गई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश से बेरोजगारी की समस्या को खत्म करना है। UP Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana के अंतर्गत यूपी सरकार द्वारा प्रदेश के युवा बेरोजगारों को उद्योग क्षेत्र के लिए 25 लाख और सर्विस क्षेत्र के लिए 10 लाख तक की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही साथ इस योजना के तहत सरकार 25 फीसदी की मार्जिन सब्सिडी भी प्रदान करेगी , जिसके अंतर्गत प्रदेश के बेरोजगारों को उद्योग क्षेत्रों के लिए 6.25 लाख की मार्जिन मनी तथा सर्विस क्षेत्रों के लिए  2.50 लाख की मार्जिन मनी प्रदान की जाएगी। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक मदद से उत्तर प्रदेश के युवाओं को अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए अर्थिक मदद के साथ ही साथ प्रोत्साहन भी प्राप्त होगा ताकि वे अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर कर सकें। आपको बताना चाहेंगे कि Yuva Swarojgar Yojana UP के अंतर्गत यूपी के सामान्य जाति के लोगो को  10 प्रतिशत का योगदान कॉस्ट देना पड़ता है । इसके अलावा अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , पिछड़ी जाति , महिला और दिव्यांगों को भी 5 प्रतिशत का योगदान कॉस्ट देना होता है। 

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार स्कीम 2022 (Mukhyamantri Yuva  Swarojgar Scheme 2022)

योजना का नाम मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना  2022 उत्तर प्रदेश 
योजना का उद्देश्य यूपी के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता राशि प्रदान करना
कब लांच हुई 24 अप्रैल 2018 
किसके द्वारा लांच हुई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड
विभाग का नाम उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय, UP
आधिकारिक वेबसाइट http://www.diupmsme.upsdc.gov.in/
वित्तीय सहायता 10  से लेकर 25 लाख रुपयें
लाभार्थी यूपी के शिक्षित बेरोजगार युवा वर्ग

 

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की विशेषताएं ( Uttar Pradesh Mukhyamantri Swarojgar Yojana Features ) 

  • MYSY UP के तहत जो लोग अपना खुद का उद्योग शुरू करना चाहते है , उन्हें स्वरोजगार स्कीम और ओडीओपी योजना के अंतर्गत लोन प्रदान किया जाएगा । जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
  • आपको बताना चाहेंगे कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार स्कीम के लिए 100 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। 
  • इस योजना के कारण उत्तर प्रदेश के कई बेरोजगार युवा अपना खुद का काम शुरू करके आत्मनिर्भर बन पाएंगे।
  • एमवाईएसवाई स्कीम के तहत  इस योजना के लिए आवेदन करने वाले पात्र युवाओं को सरकार की ओर से खुद का बिजनेस शुरू करने हेतु बेहद ही कम ब्याज पर ऋण दिया जाएगा।  
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ऋण पर सब्सिडी भी दी जाएगी। जिसके अंतर्गत सरकार बेरोजगार युवाओं को 25 प्रतिशत की मार्जिन मनी सब्सिडी प्रदान करती है।
  • इस योजना के लिए आवेदन करने वाले लाभार्थी जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक है , उन्हें सरकार की तरफ से आर्थिक मदद राशि प्राप्त होगी। आपको बता दें कि इस स्कीम के माध्यम से इंडस्ट्रियल क्षेत्र के लिए 25 लाख और सर्विस क्षेत्र लिए 10 लाख तक की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • इस योजना के तहत 33 लाख ग्रामीण महिलाएं भी यूपी स्वरोजगार योजना के साथ जोड़ी जाएगी।  

यूपी युवा स्वरोजगार योजना से प्राप्त होने वाले लाभ (UP Yuva  Swarojgar Yojana  Benefits) 

Yuva Swarojgar Yojana Uttar Pradesh  Scheme को प्रदेश में बढ़ रहे बेरोजगारी की समस्या को कम करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। आगे हम आपको इस योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में बताएंगे :

  • इस योजना का पूरा फायदा उत्तर प्रदेश के युवा बेरोजगारों को मिलेगा।
  • Yuva Swarojgar Yojana Scheme के अंतर्गत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को अपना खुद का व्यवसाय करने के लिए सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जाएगी जिससे वे खुद के पैरों पर खड़े हो पाएंगे।
  • Yuva Swarozgar Scheme का लाभ उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षित पुरुष और महिला दोनों ही को दिया जाएगा ।
  • Uttar Pradesh Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana के तहत अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , पिछड़ी जाति , महिलाओं , दिव्यांगों को रिजर्वेशन प्राप्त होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत दो सेक्टर का चुनाव किया गया है जिनमें उद्योग और सर्विस क्षेत्र आते है। 
  • इस योजना के द्वारा उद्योग क्षेत्र के लिए सरकार 25 लाख की मदद राशि  और सर्विस क्षेत्र के लिए 10 लाख की लोन सहायता राशि प्रदान करेगी , जिसमें लगने वाली व्याज दर बहुत ही कम होगी।
  • जैसा कि हम सभी जानते है कि एक शिक्षित व्यक्ति पूरे समाज को शिक्षित कर सकता है ठीक उसी प्रकार इस योजना का लाभ उठाकर यूपी के बेरोजगार युवा , पूरे प्रदेश के युवाओं को रोजगार का सुअवसर दे पाएंगे।
  • इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के 21 फीसदी लोगों को रोज़गार मिल पायेगा।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2022 के लिए निर्धारित मानदंड (Mukhyamantri Yuva  Swarojgar Yojana 2022 Eligibility)

MYSY योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने हेतु  सरकार द्वारा निम्नलिखित पात्रताएँ भी निर्धारित की गई है जिसके अंर्तगत अगर आप पात्र हुये तो ही इस योजना का लाभ आपको मिल पायेगा :

  • आवेदन कर्ता को उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना होगा।
  • इस योजना के लिए आवेदन करने वाले कि आयु 18 साल से 40 साल के बीच ही होनी चाहिए।
  • इस योजना के लिए आप तभी ही आवेदन कर सकते है अगर आप किसी अन्य सरकारी  योजना का लाभ न ले रहे हो।
  • आवेदन करने वाला  कम से कम 10 वीं  पास होना चाहिए।
  • इस स्कीम के लिए आवेदन करने वाला किसी भी प्रकार के सरकारी पद पर न होना चाहिये।
  • आवेदन कर्ता इस योजना का लाभ सिर्फ एक बार ही प्राप्त कर सकते है।
  • जब भी आप मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना स्कीम के लिए आवेदन करते है तो आपको एक शपथ प्रमाण पत्र भी देना होता है, जिसमें यह साफ साफ लिखा होता है कि आवेदन करने वाले ने कही भी , किसी भी संस्थान से लोन नही लिया है।
  • आवेदक का बैक ग्राउंड साफ होना चाहिए अर्थात आवेदन करने वाला लोन चुकाने के मामले में डिफॉल्टर न हो।  
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक का बैंक खाता उसके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए जरूरी कागज़ात (Mukhyamantri Yuva  Swarojgar Yojana documents)

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता
  • पहचान पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो

युवा स्वरोजगार योजना यूपी के लिए सरकार द्वारा अंशदान ( Yuva Swarojgar Yojana UP Contribution By Government )

अब हम आपको Mukhyamatri Yuva Swarojgar Yojana UP के लिए सराकर द्वारा दिये जाने वाले अंशदान के बारे में बताएंगे । जैसा कि हमनें आपको बताया कि इस योजना के माध्यम यूपी सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को अपना खुद का व्यवसाय करने का सुअवसर प्रदान कर रही है। इस योजना का लाभ प्राप्त कर लेने के बाद अगर आपका व्यवसाय 2 वर्षों तक सही ढंग से चलता है तो यूपी सरकार द्वारा आपको दिया हुआ कर्ज अनुदान में बदल दिया जाता है। इस योजना के लिए आवेदन करने वाले सामान्य जाति के लाभार्थियों को परियोजना लागत का 10 फीसदी अंश जमा करना होता है। इसके अलावा महिलाओं , दिव्यांगों , अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों को 5 फीसदी का अंशदान जमा करना होता है एवं सरकार के द्वारा इस स्कीम के माध्यम से परियोजना लागत का 25 फीसदी मार्जिन मनी प्रदान किया जाएगा।

युवा स्वरोजगार योजना के तहत मार्जिन मनी क्या है (Yuva Swarojgar Yojana Marjin Money)

आपको बताना चाहेंगे कि Yuva Swarojgar Yojana के तहत मार्जिन मनी का अर्थ यह है कि आप जब बैंक से लोन लेते है तो लोन राशि का कुछ प्रतिशत हिस्सा आपको स्वयं भी जमा करना होता है। उदाहरण के लिए यदि आपने बैंक से 10 लाख का लोन लिया है तो इसका 25 फीसदी आपको मार्जिन मनी के रूप में देना होगा। अर्थात 10,00,000 *25 % = 2, 50,000 का मार्जिन मनी आपको खुद भी जमा करना होगा।

युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया  (Yuva Swarozgar Yojana Applicant Selection Process)

इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को लाभ देने के लिए , लाभार्थियों के द्वारा जमा की गई आवेदन पत्र को 30 दिनों के अंदर चयन समिति को भेज दिए जाएंगे। इसके पश्चात जिन जिन विभागों में आवेदन पत्र जमा किये जायेंगे , उन कार्यालयों के अधिकारी  आवेदन पत्रों का सत्यापन करेंगे । इसके बाद संबंधित बैंकों को लोन से जुड़ी जानकारियां दी जाएगी तथा जिला स्तर पर जिला पंचायत ,  कलेक्टर , जिला रोजगार अधिकारी आदि बैठक करके लोन के पास होने का फैसला करेंगे। एक बार जब लोन पास हो जाएगा तो इसके 14 दिनों के अंदर लाभार्थी को Yuva Swarojgar Yojana की आर्थिक मदद राशि प्रदान कर दी जाएगी।  

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार स्कीम उत्तर प्रदेश ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ( Mukhyamantri Yuva Swarojgar Scheme Uttar Pradesh Online Registration)

यदि आप भी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना से मिलने वाला लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आगे हम आपको इसके बारे में स्टेप बाइ स्टेप बताने वाले है : 

  • इसके लिए सबसे पहले आप Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana up official website यानी उत्तर प्रदेश की उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं या फिर आप दिए गए लिंक http://upsdc.gov.in/ पर भी क्लिक कर सकते है।
  • इसके होम पेज के खुल जाने पर आपको यहाँ मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का विकल्प दिखाई देगा , जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • इस नये पेज पर आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण का विकल्प दिखेगा , जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • अब आपके सामने युवा स्वरोजगार योजना ऍप्लिकेशन फॉर्म आ जायेगा जिसमें आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएगी जिसे आपको भर लेना है , जिनमें योजना , नाम, जन्म की तारीख ,पिता का नाम , ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर , राज्य , जिला आदि है।
  • अब आपको दिए गए कैप्चा कोर्ड को बॉक्स में भर लेना होता है।
  • इसके पश्चात मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना फॉर्म pdf फॉर्म को भरकर Submit के बटन पर क्लिक कर लें।
  • तो इस प्रकार आपका युवा स्वरोजगार योजना स्कीम ऑनलाइन पंजीकरण का प्रोसेस पूर्ण हो जाएगा।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार स्कीम उत्तर प्रदेश ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन ( Mukhyamantri Yuva Swarojgar Scheme Uttar Pradesh Offline Registration)

अगर आप यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में सक्षम नही है और ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो यह सुविधा भी आपको यहाँ पर मिल जाती है। आगे हम आपको इसी बारे में बताने वाले है कि आप यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे कर सकते है :

  • इसके लिए आपको डिप्टी कमीश्नर के ऑफिस में जाना होगा या फिर आप डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री सेंटर में जाकर भी आवेदन फॉर्म को प्राप्त कर सकते है।
  • अब आपको यूपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2022 के लिए इस UP Mukhyamantri Swarojgar Yojana Form में पूछी गई सारी जानकारी जिनमें  योजना, नाम, जन्म तिथि , पिता का नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, राज्य ,जिला आदि को सही- सही भर लेना है।
  • अब इस फॉर्म को मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ संलग्न करके कार्यालय में जमा कर देना है।
  • अब संबंधित अधिकारियों के द्वारा आपके फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा और फिर यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद से आपको मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का लाभ प्राप्त होना शुरू हो जाएगा।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के आवेदन की स्थिति कैसे प्राप्त करें ( Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana Status Check)

यदि आपने UP Yuva Swarojgar Yojana के लाभ प्राप्ति हेतु आवेदन किया है और अब आप इस आवेदन की वर्तमान स्थिति जानना चाहते है तो आगे हम आपको Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana Avedan Status Check करने का पूरा प्रोसेस बताने वाले है :

  • मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपके उत्तर प्रदेश उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना  होगा या फिर आप हमारे द्वारा दिये गए इस लिंक http://upsdc.gov.in/ पर भी क्लिक कर सकते है।

 

  • इसके होम पेज के खुल जाने पर आपको यहाँ मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का ऑप्शन दिखेगा , इस पर क्लिक कर लें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा,  जिसमें आपको आवेदन स्थिति का विकल्प दिखेगा । आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • यहां पर आपको आवेदन संख्या भर लेनी है और  अपने आवेदन की स्थिति जानें के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • अब आपके सामने किये गये मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आवेदन की स्थिति आ जायेगी। अतः आप यहाँ से अपने आवेदन फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते है।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शिकायत कहाँ दर्ज करें ( Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana Complaint Registration )

यदि आपको मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2022 से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी लेनी है या फिर आप Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana Shikayat दर्ज करवाना चाहते है तो इसके लिए यूपी सरकार द्वारा निम्नलिखित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेल्पलाइन नंबर up और ईमेल आईडी भी प्रदान की है जिसके द्वारा आप संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते है और अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।

Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana Helpline Number : 91(512) 2218401, 2234956, 1800 1800 888

ईमेल आईडी : [email protected] , [email protected]

F & Q 

प्रश्न : – क्या यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए मध्यप्रदेश के नागरिक भी आवेदन कर सकते है ?

उत्तर :- जी नहीं ! यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते है। 

प्रश्न :- UP Yuva Swarojgar Yojana Scheme की शुरुआत कब हुई थी ?

उत्तर :- इस योजना की शुरुआत 1 अगस्त 2014 को हुई थी । इस योजना को नये तरीके से  पुनः  24 अप्रैल , 2018 में यूपी के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा शुरू किया गया था।

प्रश्न :- उत्तर प्रदेश युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन किन- किन तरीकों से किया जा सकता है ?

उत्तर :- उत्तर प्रदेश युवा स्वरोजगार योजना के लिए पंजीकरण करने हेतु आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से आवेदन कर सकते है।

प्रश्न :- इस योजना के तहत किन ग्रामीण लोगों को लोन की प्राप्ति होगी ? 

उत्तर :- इस योजना के अंतर्गत कई तरह के खादी ग्रामोद्योग को लोन प्राप्त हो सकता है जिनमें खनिज आधारित उद्योग , वनाधारित उद्योग , कृषि आधारित और खाद्य उद्योग , बहुलक और रसायन आधारित उद्योग , इंजीनियरिंग एवं गैर परंपरागत ऊर्जा उद्योग आदि है।

प्रश्न :- क्या मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2022 के लिए महिलाएं भी आवेदन कर सकती है ?

उत्तर :- जी बिल्कुल ! इस योजना के तहत यूपी की शिक्षित बेरोजगार महिलाएं भी आवेदन कर सकती है।

1 thought on “यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन ( UP Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana 2022 Online Registration )”

Leave a Comment

error: Content is protected !!