उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना Matrubhumi Yojana

5/5 - (1 vote)

उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना | 2022 UP Matrubhumi Yojana in Hindi | ऑनलाइन आवेदन मातृभूमि योजना

दोस्तों , उत्तर प्रदेश की सरकार अपने राज्य के विकास हेतु समय – समय पर बहुत सारी सरकारी योजनाओं की शुरुआत करती रहती है ताकि यूपी के हर क्षेत्र का विकास किया जा सके। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति धीमी होने के कारण कई लोगों को रोजगार और आर्थिक विकास के लिए गाँव छोड़कर शहर की तरफ पलायन करना पड़ता है , जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2022 की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत सरकार और नागरिकों की मदद से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास किया जाएगा। आज के इस लेख में हम आपको उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2022 से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देने वाले है ताकि आप भी इस योजना का लाभ उठा सके। आज के आर्टिकल में हम आपको उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2022 क्या है, इस योजना के लिए निर्धारित मानदंड क्या है, इस योजना के लिए जरूरी दस्तावेज कौन कौन से है, इस योजना के लाभ क्या है, उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जा सकता है आदि के बारे में बताएंगे ।

लेख के मुख्य बिंदु

मातृभूमि योजना क्या है ( Mathrubhumi Yojana Kya Hai)

यूपी मातृभूमि योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के राज्य सरकार के द्वारा की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सरकार और नागरिकों की मदद से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करना है। मातृभूमि योजना उत्तर प्रदेश के अंतर्गत ग्रामीण विकास परियोजनाओं में होने वाली कुल लागत का 40 फीसदी राज्य सरकार की तरफ से और बाकी के 60 फीसदी खर्च इच्छुक नागरिक के द्वारा वहन किया जाएगा। इसके अलावा परियोजना का नामकरण सहयोगी व्यक्ति के इच्छा के अनुसार रखा जाएगा। इसके साथ ही साथ सहयोगी व्यक्ति परियोजना में लगने वाला आधा खर्च उठाकर परियोजना का पूरा श्रेय भी प्राप्त कर सकते है। Uttar Pradesh Mathrubhumi Yojana का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार और जन भागीदारी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करना है। इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश का कोई भी नागरिक ,व्यक्तियों का समूह या निजी संस्था, ग्राम पंचायत विकास के लिए काम अथवा अवस्थापना सुविधाओं के विकास से जुड़े कार्य करा सकते है। इस योजना के द्वारा जन साधारण को मौका मिलेगा कि जिन्हें भी अपनी जन्मभूमि से प्यार है वो अपने गांव के विकास में योगदान दे सकते है। 

Highlights Of Mathrubhumi Yojana 2022

योजना का नाम  उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना   
योजना का वर्ष इस योजना की घोषणा 15 सितम्बर 2021 को की गई थी
कैटेगरी राज्य सरकार योजना
देश भारत
योजना किसने शुरू की है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी
योजना के लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्र के लोग  
योजना का उद्देश्य  राज्य सरकार और जन भागीदारी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करना 
आधिकारिक वेबसाइट https://mbhumi.upprd.in
आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी नही की गई है

 

यूपी मातृभूमि योजना 2022 के विशेषताएं (Features Of UP Mathrubhumi Yojana 2022)

 

  • UP Matrubhoomi Yojana के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले अवस्थापना विकास के अलग अलग कार्यो में जन साधारण को भी भागीदारी प्रदान करने का सुअवसर प्राप्त होगा।
  • इसके अलावा विकास परियोजनाओं के कार्यों में होने वाले खर्च के कुल लागत का 40 फीसदी खर्च सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा एवं बाकी बचे 60 प्रतिशत का खर्च हिस्सेदारी लेने के इच्छुक नागरिक के द्वारा वहन किया जाएगा।  
  • इसके साथ ही साथ विकास परियोजना का नाम सहयोगी व्यक्ति के इच्छा के अनुसार भी रखा जाएगा।
  • सिर्फ इतना ही नही सहयोगी व्यक्ति परियोजना में लगने वाले आधे खर्च का वहन करके परियोजना का पूरा श्रेय भी प्राप्त कर सकता है।
  • सोलर लाइट लगवाने, सी सी टी वी लगवाने, सीवरेज के लिए एसटीपी प्लांट लगवाने में भी नागरिकों को भागीदारी होगी।
  •  इस योजना के माध्यम से जो लोग अपनी जन्मभूमि के विकास के बारे में सोचते है उन्हें यह मौका मिलेगा की वे अपनी तरफ से अपने गांव के विकास मे सहयोग कर सके।
  •  इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के विकास होने से गांव के लोगो को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे ।
  •  इस योजना में हिस्सेदारी लेने वाला कोई व्यक्ति, व्यक्तियों का समूह , निजी संस्था भी हो सकते है जो भी अपनी इच्छा के अनुसार अवस्थापना विकास के विभिन्न कार्यो में हिस्सा लेना चाहते है। 
  • Uttar Pradesh Mathrubhumi Yojana के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र ( चिकित्सा विभाग द्वारा स्वीकृत एवं स्थापित होना चाहिए) , उपचिकित्सा केंद्र भवन, सामुदायिक भवन, गांवों में स्कूल कॉलेज एवं इंटर की कक्षाएं , आंगनबाड़ी, पुस्तकालय, स्टेडियम, तालाब का सौन्दर्यकरन, व्यायामशाला एवं उपकरण, पशु नस्ल सुधार केंद्र, फायर सर्विस स्टेशन के भवन , अंत्योष्टि स्थल का विकास, बस स्टैंड, मध्यान्ह भोजन का रसोई घर व भंडार गृह आदि की शुरुआत की जाएगी।
  • इसके अलावा गांवों में स्मार्ट विलेज का भी निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए सर्विसलांस सिस्टम लगवाने, वाटर ट्रीटमेंट व्यवस्था , सोलर स्ट्रीट लाइट हेतु सोलर प्लांट लगवाने और पेयजल हेतु RO प्लांट लगवाने  में भी ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों की भागीदारी रहेगी।
  • इस योजना के माध्यम से ग्रामीण इलाकों का इंफ्रास्ट्रक्चर विकास , सरकार और नागरिकों के योगदान से किया जाएगा।
  • यूपी की राज्य सरकार ने इन परियोजना में सहयोग करने वाले नागरिकों से संवाद करने के लिए पंचायत सहायकों की नियुक्ति करने का भी निर्णय लिया है। पंचायत सहायकों द्वारा मातृभूमि योजना उत्तर प्रदेश की जानकारी प्रसाशन को भी दी जाएगी।  
  • इन पंचायत सहायकों को अधिकतम 10 हजार रुपयों का भुगतान , सरकार और दान दाताओं द्वारा दी जाने वाली राशि से किया जाएगा।
  • सिर्फ इतना ही नही Mathrubhumi Yojana Uttar Pradesh के अंतर्गत उत्तर प्रदेश मातृभूमि सोसाइटी का भी गठन किया जाएगा। इसके गठन के बाद राज्य और जिला स्तर पर बैंक खाते भी खोले जाएंगे।
  • इस योजना के माध्यम से यूपी सरकार द्वारा 6208 किलो मीटर लंबे 886 गांव के मार्गों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
  • इस योजना के द्वारा गांवों का विकास तो होगा ही साथ ही साथ सहयोग करने के इच्छुक नागरिक को भी अपने गांव के विकास में सहयोग देने का मौका प्राप्त होगा।

यूपी मातृभूमि योजना के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज (Documents Required For UP Mathrubhumi Yojana )

यूपी मातृभूमि योजना के लिए आवेदन करने हेतु राज्य सरकार द्वारा निम्नलिखित दस्तावेज अनिवार्य किये गए है, जिसकी जरूरत आपको पड़ती है :-

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो

 

यूपी मातृभूमि योजना के लिए निर्धारित मानदंड (UP Matrubhumi Yojana Eligibility )

अगर आप भी यूपी सरकार द्वारा शुरू किए गए मातृभूमि योजना में भाग लेना चाहते है तो आपको बता दें कि इसके लिए सरकार द्वारा निम्नलिखित पात्रताएँ निर्धारित किये गए है जिसके अनुसार पात्र होने पर ही आप इस योजना में अपनी हिस्सेदारी दे सकते है :-    

  • मातृभूमि योजना के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति, व्यक्तियों का समूह या निजी संस्था, भारत देश के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • ग्रामीण व्यक्ति, Matribhumi Yojana के लिए आवेदन करने हेतु पात्र होंगे।

यूपी मातृभूमि योजना ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया (Mathrubhumi Yojana Online Registration)

अगर आप भी Mathrubhumi Yojana Uttar Pradesh में भाग लेकर अपने ग्रामीण इलाकों के विकास में भागीदारी देना चाहते है तो आपको बताना चाहेंगे कि अभी उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार के द्वारा इस योजना की सिर्फ घोषणा की गई है। अभी तक UP Mathrubhumi Yojana Online Registration करने हेतु किसी भी प्रकार की जानकारियों की घोषणा नही की गई है इसलिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा। जैसे ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी मातृभूमि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित कोई भी जानकारी आएगी , इसकी डिटेल्स हम आपको अपने लेख में अपडेट करके अवश्य ही बताएंगे , तब तक के लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा।   

निष्कर्ष (Conclusion)

इस प्रकार आज के आर्टिकल में हमनें आपको उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2022 से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियाँ देने की कोशिश की है ताकि आप भी इस योजना के अंतर्गत अपने गांव के विकास में हिस्सेदारी निभा सके। आशा करते है कि आपको यह लेख अवश्य ही पसंद आया होगा और आप उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना 2022 के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे।   

F & Q

प्रश्न :- इस योजना को प्रारंभ करने की घोषणा कब की गई थी ?

उत्तर :- इस योजना को प्रारंभ करने की घोषणा 15 सितंबर 2021 को की गई थी।

प्रश्न :- सरकार द्वारा मातृभूमि योजना के लिए जारी की गई ईमेल आईडी और हेल्पलाइन नंबर क्या – क्या है ?

उत्तर :- इस योजना से सम्बंधित जानकारियाँ आप निम्नलिखित तरीकों से प्राप्त कर सकते है :

ईमेल आईडी :- [email protected]

हेल्पलाइन नंबर :- 0522 – 3539400

प्रश्न :- मातृभूमि योजना में सहयोग करने से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए वेबसाइट कौन सी है ?

उत्तर :- अगर आप भी इस योजना में सहयोग करना चाहते है तो इसकी पूरी जानकारी एस .. पी मातृभूमि की ऑफिशियल वेबसाइट https://mbhumi.upprd.in से प्राप्त कर सकते है।

प्रश्न :- उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना के अंतर्गत, सरकार द्वारा परियोजनाओं के विकास कार्य के लिए लगने वाली कुल लागत पर कितना खर्च वहन किया जाएगा ? 

उत्तर :- इस योजना के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों में लगने वाली कुल लागत का 40 फीसदी सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

प्रश्न :- क्या मैं भी मातृभूमि योजना 2022 के द्वारा अपने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में योगदान दे सकता हूँ ?

उत्तर :- जी हाँ ! बिल्कुल , Matribhumi Yojana 2022 के माध्यम से आप भी अपने जन्मभूमि के विकास कार्यो में योगदान दे सकते है। 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!