LPG गैस एजेंसी कैसे खोले ( How to open LPG gas agency )

5/5 - (1 vote)

एलपीजी गैस आम इंसान के रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं में से एक है । अगर आपके घर में अचानक गैस खत्म हो जाये तो बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है । घर की महिलाओं को एलपीजी गैस का महत्व सबसे ज्यादा पता होता है इसलिए वे घर पर गैस समाप्त होने से पहले ही गैस एजेंसियों में गैस की बुकिंग कर देती है । हमारे घर तक गैस सिलेंडर पहुचाने का कार्य गैस एजेंसियों के द्वारा ही होता है । आपको बता दे कि गैस के नये कनेक्शन लेने हो या प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन लेना हो , इसके लिए हमें नजदीकी गैस एजेंसी में जाना होता है । ये गैस एजेंसी HP गैस, bharat गैस , या indane गैस की ही मिलती है । भारत में कुछ वर्षों में LPG गैस की मांग बढ़ गयी है । आज लगभग हर घर में खाना बनाने के लिए गैस का ही उपयोग किया जाता है । जब से भारत में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत हुई है तब से देश में गैस की माँग और भी ज्यादा बढ़ गयी है । ऐसे में पहले से उपलब्ध गैस एजेंसियों के ऊपर बहुत ज़्यादा काम का बोझ भी बढ़ गया है । इसके लिए गैस कंपनियां नए –  नए एजेंसी के लिए आवेदन ले रही है । ऐसे में अगर आप कोई नया बिज़नेस शुरू करना चाहते है और तो आप के पास गैस एजेंसी लेने का अभी सुनहरा मौका है । आने वाले वक्त में घरेलू गैस सिलेंडर की माँग और भी बढ़ने वाली है । भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राष्ट्रीय उज्ज्वला योजना 2.0 को लागू कर दिया है जिसके तहत पूरे देश में 1 करोड़ लोगों को योजना के तहत नए गैस कनेक्शन दिए जायेंगे । इसका मतलब यह है की गैस सिलेंडर की डिमांड पहले के अपेक्षा और भी बढ़ जाएगी । आज हम आपको LPG गैस एजेंसी कौन – कौन सी कंपनी देती है , LPG गैस एजेंसी लेने के लिए योग्यता , LPG गैस एजेंसी लेने के लिए दस्तावेज , गैस एजेंसी लेने में खर्च , गैस एजेंसी लेने के लिए आवेदन , गैस एजेंसी से मुनाफा और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है । अगर आप भी गैस की एजेंसी लेने वाले है तो हमारी दी गई जानकारी आपके लिए पर्याप्त होगी और आप आसानी से गैस एजेंसी खोल सकते है ।

एलपीजी गैस एजेंसी कौन सी कंपनियों से ले सकते है  

भारत में घरेलू गैस का उत्पादन तीन कंपनियों के द्वारा किया जाता है । इन कंपनियों के माध्यम से ही आपको गैस की एजेंसी भी मिलती है । वे सभी परिवार जो घरेलू गैस का उपयोग करते है , सभी जानते है कि गैस कौन सी कंपनी की है । भारत में गैस की एजेंसी लेने के लिए नीचे दी गयी तीन कंपनियाँ उपलब्ध हैं – 

  • HP गैस एजेंसी हिंदुस्तान पेट्रोलियम ( Hindustan Petroliyam ) के द्वारों दी जाती है 
  • भारत गैस एजेंसी भारत पेट्रोलियम ( Bharat petroliyam ) के द्वारा दी जाती है ।
  • Indane गैस एजेंसी इंडियन ऑयल ( Indian oil ) के द्वारा दी जाती है ।

इसके अलावा अभी कोई भी कंपनी गैस एजेंसी नहीं दे रही है । 

एलपीजी गैस एजेंसी खोलने के लिए योग्यता (Eligibility for open LPG gas agency )

अगर आप भी एलपीजी गैस एजेंसी लेने के लिए आवेदन करने वाले है तो इसकी एजेंसी लेने के लिए निम्नलिखित योग्यता की आवश्यकता होती है – 

  • भारत का नागरिक होना अनिवार्य है ।
  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष तक कि होनी चाहिए ।
  • आवेदक के पास 10 वी पास का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है ।
  • आवेदक का कोई भी क्रिमनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए ।
  • आवेदक या उसके परिवार का कोई भी सदस्य किसी भी ऑयल कंपनी में कार्यरत नहीं होना चाहिए ।
  • आवेदक के पास गैस सिलेंडर को रखने के लिए पर्याप्त जगह या गोडाउन होना अनिवार्य है ।

एलपीजी गैस एजेंसी खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents for LPG gas agency )

अब हम आपको नीचे बताने वाले है कि एलपीजी गैस ऐजेंसी लेने के लिए कौन से अनिवार्य दस्तावेज लगते है –

  • पहचान पत्र ( वोटर कार्ड/ आधार कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस /सरकारी मान्यता प्राप्त पहचान पत्र)
  • पैन कार्ड
  • स्थायी पता का प्रमाण पत्र ( Address proof ) जैसे आधार कार्ड / वोटर कार्ड / राशन कार्ड / बिजली बिल   आदि ।
  • गैस को रखने के लिए गोडाउन के दस्तावेज ।
  • बैंक खाते की जानकारी ।

इसके अलावा भी गैस कंपनियां अपनी संतुष्टि के लिए कुछ अन्य दस्तावेजों की मांग कर सकती है ।

एलपीजी गैस एजेंसी खोलने के लिए खर्च (Investment for LPG gas agency )

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए वर्किंग कैपिटल की आवश्यकता लगती है । इसी तरह गैस की एजेंसी खोलने के लिए भी इन्वेस्टमेंट लगता है लेकिन कितना लगता है इसके बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं ।

  • आवेदक अगर शहर में गैस एजेंसी खोलने वाले है और वे सामान्य वर्ग से आते है तो आवेदन के लिए उन्हें 10000/- रु की राशि देनी होती है । वही अगर आवेदक ओबीसी वर्ग से आते है तो उनके लिए आवेदन फीस 5000/- रु और एस सी / एस टी वर्ग के लोगो के लिए 3000/- रुपये रखी गयी है ।
  • आवेदक अगर गाँव में गैस एजेंसी खोलने वाले है और वे सामान्य वर्ग से आते है तो आवेदन के लिए उन्हें 8000/- रु की राशि देनी होती है । वही अगर आवेदक ओबीसी वर्ग से आते है तो उनके लिए आवेदन फीस 4000/- रु और एस सी / एस टी वर्ग के लोगो के लिए 2500/- रुपये रखी गयी है ।
  • आपको बता दे कि गैस एजेंसी लेने के लिए गैस कंपनियों के द्वारा सुरक्षा राशि भी ली जाती है । ये सुरक्षा राशि आपके आवेदन की स्वीकृति होने के बाद ली जाती है । शहरी क्षेत्रों के लिए सुरक्षा राशि 5 लाख रु और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 4 लाख रु तक की होती है । ये सुरक्षा राशि आपको अपनी एजेंसी बंद करने और कंपनी में एजेंसी सरेंडर करने बाद ही वापस की जाती है ।
  • गैस एजेंसी लेने के लिए आपके पास एक बड़ी जगह होनी चाहिए जहाँ आप गैस सिलेंडर को रखेंगे । ऐसे में सिलेंडर रखने के लिए गोडाउन आप खरीद सकते है या भाड़े पर ले सकते है । गोडाउन के लिए होने वाला खर्च आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इसे खरीदने वाले है या लीज पर लेने वाले है ।
  • गैस एजेंसी खोलने के लिए आपके पास एक ऑफिस की आवश्यकता होती है । ये ऑफिस आप अपने घर पर / ऑफिस लीज पर ले कर या ऑफिस खरीद कर भी शुरू कर सकते है । ऑफिस में एक कंप्यूटर , प्रिंटर और एक लैंडलाइन फ़ोन होना अनिवार्य होता है । ऑफिस से आप गैस के बिल को प्रिंट करने का कार्य अथवा अन्य संबंधित कार्य करेंगे  । अगर आपके पास पहले से जगह उपलब्ध है तो फर्नीचर और अन्य सामानों में 30 से 40 हजार रु तक का खर्च लग सकता है  और अगर आप ऑफिस के लिए जगह खरीदने या भाड़े पर लेंगे तो ये खर्च बढ़ जाएगा ।
  • गैस की डिलीवरी के लिए आपके पास छोटे वाहन जैसे ओटो का होना अनिवार्य है । आप डिलीवरी के लिए खुद का वाहन खरीद सकते है या भाड़े पर ले सकते है । इसके लिए भी आपको खर्च करना पड़ता है ।

एलपीजी गैस एजेंसी खोलने के लिए आवेदन कैसे करे (How to apply for gas agency )

किसी भी कंपनी की गैस एजेंसी लेने के लिए आपको आवेदन करना होता है । आवेदन करने के बाद हर कंपनी अपने शर्तों के मुताबिक आपका चयन करती है । आपको बता दे कि गैस एजेंसी लेने के लिए वर्तमान में तीन तरीके है । आगे हम आपको विस्तार में बताएंगे की किन तरीकों से और कैसे गैस एजेंसी के लिए आवेदन कर सकते है ।

  • गैस कंपनियों से सीधे एजेंसी कैसे ले ?
  • सबसे पहले हमने आपको बताया था कि भारत में HP गैस , Bharat गैस , Indane गैस ही चलते है । ये किन कंपनियों के द्वारा चलाये जाते है ये हमने ऊपर बताया है । ये तीनों कंपनियां समय – समय पर एजेंसी लेने के आवेदन का नोटिफिकेशन जारी करती है । ये नोटिफिकेशन इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर या अखबारों के माध्यम से जारी की जाती है  तो जब भी आपको अपने क्षेत्र के लिए नोटिफिकेशन दिखे , आप उसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते है। नीचे हम तीनों कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट की लिंक भी साझा कर रहे है । आप इस वेबसाइट पर अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिए अपना पंजीकरण कर सकते है जिससे जब कभी भी नई एजेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा तो आपके पास इसकी सूचना ईमेल आईडी पर आ जायेगी ।

गैस एजेंसी lpgvitrakchayan के माध्यम से कैसे ले 

एलपीजी गैस एजेंसी ऑनलाइन आवेदन के लिए lpgvitrakchayan के माध्यम से भी कर सकते है । हम आपको आवेदन की विधि नीचे बताने जा रहे है –

  • सबसे पहले आपको https://www.lpgvitarakchayan.in/ वेबसाइट पर जाना होता है । 
  • यहाँ आपको विभिन्न स्थानों के लिए गैस एजेंसी लेने के लिए आवेदन का नोटिफिकेशन दिखाई देता है । अगर आपके क्षेत्र का भी नोटिफिकेशन मिले तो आप ” रजिस्टर ” के विकल्प का चयन कर ले ।
  • रजिस्टर के विकल्प का चयन करते ही , वहाँ पंजीकरण फॉर्म आ जाएगा । आप उसे पूरी तरह भर दे , भरने के बाद आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर ओ टी पी आएगा जिसे दर्ज करके अपने पंजीकरण की प्रकिया को पूरा कर ले ।

सी एस सी के माध्यम से गैस एजेंसी किस प्रकार ले 

ये बात बहुत ही कम लोग जानते है कि CSC के माध्यम से भी आप गैस एजेंसी खोल सकते है । आज भारत के सभी स्थानों पर कॉमन सर्विस सेंटर उपलब्ध हैं जहाँ आप सरकार के द्वारा दी जानी वाली हर प्रकार की योजना , आधार कार्ड  या सरकारी सेवाओं के लिए आवेदन करते है । सी एस सी कोई भी चालू कर सकता है । अगर आप पहले से सी एस सी सेंटर चला रहे है तो आप किसी भी गैस एजेंसी के लिए आवेदन कर सकते है । आप नई सी एस सी का रजिस्ट्रेशन करके भी गैस एजेंसी के लिए आवेदन कर सकते है । 

  • सी एस सी के तहत गैस एजेंसी के आवेदन के लिए आपको सी एस सी की आईडी के साथ https://digitalseva.csc.gov.in/ पर लॉगिन करना होता है । लॉगिन के बाद आपको गैस डिस्ट्रीब्यूटर रेजिस्ट्रेशन के विकल्प में जाना होता है। आप गैस डिस्ट्रीब्यूटर रेजिस्ट्रेशन पर सीधे जाने के लिए इस लिंक https://services.csccloud.in/MOP/Default.aspx/ पर क्लिक करके भी जा सकते है ।
  • इसके बाद आपके सामने एक पंजीकरण फॉर्म खुलेगा जहाँ आपको अपनी पूरी जानकारी जो वहाँ पूछी जयगी सही से दर्ज करना होता है ।
  • पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका आवेदन स्वीकृति के लिए चला जायेगा ।
  • आवेदन की स्वीकृति होने पर आपके जिला के डिस्ट्रीब्यूटर के साथ कानूनी मसौदा होगा ।
  • एग्रीमेंट होने के बाद आप अपनी सी एस सी के माध्यम से लोगो तक गैस पहुँचा पाएंगे । इसके लिए उपयुक्त सिलेंडर गैस कंपनी आपको मुहैया करवाएगी ।

राजीव गाँधी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन के अंदर गैस एजेंसी कैसे ले 

आपको बता दे कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में गैस एजेंसी लेने के लिए एक सरकारी योजना भी शुरू कर रखी है । इस योजना के अन्तर्गत सभी गैस कंपनियों के द्वारा सूचना या इश्तहार दे कर आपके गाँव में नई गैस एजेंसी खोलने के आवेदन की जानकारी देती है । उनके नोटिफिकेशन में गैस एजेंसी के लिए दिशा निर्देश दिए जाते है । ये योजना सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र में ही लागू होती है ।  

एलपीजी गैस एजेंसी खोलने के लाभ ( Benefits of gas agency )

किसी भी बिजनेस में लाभ कितना होगा ये तो तय करना मुश्किल होता है लेकिन गैस एजेंसी का बिजनेस ऐसा बिजनेस है जिसने आपको पता होता है कि आपको कितना लाभ हो सकता है । आइये तो आप भी जान लीजिए कि गैस एजेंसी से प्रॉफिट क्या है । 

  • हर एक सिलेंडर बेचने पर आपको 44 रु का मुनाफा होता है । अब आप खुद ही इसका केलकुलेशन कर ले की पूरे महीने में आप कितनी कमाई कर सकते है । 
  • गैस खरीदने के लिए हमें पूरे पैसे देने होते है  तो यह बात पूरी तरफ से साफ है कि मार्केट में आपका कोई भी उधार नहीं रहेगा ।
  • गैस की कीमतें फिक्स होती है तो इसे बेचने के लिए आपको इसके दाम के लिए किसी भी प्रकार का मोल भाव नहीं करना होता है ।
  • सी एस सी के अंतर्गत गैस एजेंसी लेने से आपको प्रति सिलेंडर 10 रु का लाभ होता है ।
  • गैस एजेंसी से हर महीने 50 हजार से 5 लाख तक का लाभ हो सकता है । ये मुनाफा आपके गैस वितरण और नए कनेक्शन की संख्या पर निर्भर करता है ।
  • गैस घर के रोजमर्रा की जरूरत की वस्तु है । जिसकी माँग आने वाले समय में बढ़ेगी  इसलिए गैस एजेंसी कभी भी बंद नहीं होती । 

इस तरह आज हमने आपको बताया है की गैस एजेंसी कैसे खोल सकते है । अगर आप भी गैस एजेंसी लेना चाहते है तो हमारी दी हुई जानकारी आपके लिए काफ़ी है । इसकी मदद से आप भी आसानी से गैस एजेंसी खोल सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!