LIC आम आदमी बीमा योजना 2022 (LIC AAM AADMI BIMA YOJANA 2022)

5/5 - (1 vote)

एल आई सी आम आदमी बीमा योजना  LIC AAM AADMI BIMA YOJANA 2022 

हमारे देश की अधिकांश आबादी निम्न वर्गीय है । जो बहुत मुश्किल से अपना जीवन किसी भी प्रकार से रोज़ कार्य करके चलाते है । ऐसे लोग जिनके पास जीविका का साधन तो है परंतु उससे बचत बहुत ही कम कर पाते है । उदाहरण के लिए कपड़े की दुकान में कार्यरत कर्मचारी , खाद्य पदार्थों के दुकान में कार्य करने वाले लोग , चीनी उत्पादन कर्मचारी , लकड़ी की दुकान में काम करने वाले लोग , पेपर , चमड़े , प्रिंटिंग , रबर , कोयला , केमिकल , मिट्टी के बर्तन बनाने वाले , गाड़ी के ड्राइवर , ड्राइवर के सहयोगी , यातायात कर्मचारी , राज मिस्त्री , पटाखे बनाने वाले , फल और सब्जी विक्रेता , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , खेती मजदूर , चपरासी , दरवान , माली , महिला व पुरुष दर्जी , बीयूटी पार्लर कर्मचारी , सलून कर्मचारी , चरवाहा , इसके साथ ही ऐसे लोग जिनका अपना घर नहीं है और गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोग  या एक शब्द में कहे तो वे सभी लोग जो असंगठित क्षेत्र में कार्य करते है । ऐसे लोगो के पास जीवन की सुरक्षा करने के लिए बीमा कराना बहुत ही मुश्किल होता था परंतु अब ऐसा नहीं है , क्योंकि हमारे देश के मुखिया प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इन लोगो के जीवन सुरक्षा की गारंटी दे दी है । उन्होंने भारत के सबसे बड़ी बीमा कंपनी को इसका भार सौंपा है । केंद्र सरकार ने एक नई जीवन बीमा पॉलिसी की शुरुआत की है जिसका लाभ असंगठित क्षेत्र के कर्मचारी उठा सकेंगे और अपने जीवन की सुरक्षा भी आसानी से कर सकेंगे । केंद्र सरकार ने इस योजना का नाम आम आदमी बीमा योजना दिया है । आज हम आपको इस योजना के बारे में जानकारी जैसे कि एल आई सी आम आदमी बीमा योजना क्या है , एल आई सी आम आदमी बीमा योजना का लाभ कौन उठा सकता है , एल आई सी आम आदमी बीमा योजना का लाभ क्या है , एल आई सी आम आदमी बीमा योजना का क्लेम कैसे कर सकते है और एल आई सी आम आदमी बीमा योजना से सम्बंधित दस्तावेज क्या लगते है  इत्यादि की जानकारी आपको देने वाले है।

लेख के मुख्य बिंदु

LIC AAM AADMI BIMA YOJANA

आम आदमी बीमा योजना
देश भारत
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
विभाग वित्त सेवा विभाग
स्थिति सक्रिय
वेबसाइट https://www.licindia.in/ 

 

एल आई सी आम आदमी बीमा योजना 2022 क्या है (What is LIC Aam Aadmi Bima Yojana 2022)

वर्ष 2021 में केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के जीवन सुरक्षा के लिए एक योजना शुरू की है । इस योजना का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को जीवन बीमा के माध्यम से जीवन सुरक्षा की गारंटी देना है । इस योजना का लाभ हर वो इंसान ले सकते है जो असंगठित क्षेत्र में कार्य करते है । योजना के तहत सालाना मात्र 200 रु की राशि जमा करके अपना जीवन बीमा करा सकते है । योजना का पूरा संचालन नोडल अफसर के द्वारा किया जाता है । केंद्र सरकार ने इस योजना को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड ( LIC ) को सौंपा है । देश का शायद ही कोई ऐसा नागरिक है जिन्होंने एल आई सी के बारे में सुना न हो । सरकार की इस योजना के तहत 18 साल से 60 वर्ष के लोग आते है और योजना में लाभार्थी के मृत्यु या दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने पर सुनिश्चित लाभ देने का प्रावधान है । इसके साथ ही लाभार्थी के परिवार के बच्चों को छात्रवृति भी दिया जाएगा ।

एल आई सी आम आदमी बीमा योजना का लाभ कौन उठा सकता है (Who can take benefits of LIC Aam Aadmi Bima Yojana) 

केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र के कर्मचारी उठा सकते है या गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोग उठा सकते है जिसके अन्तर्गत निम्नलिखित वर्ग के लोग आते है – कपड़े की दुकान में कार्यरत कर्मचारी , खाद्य पदार्थों के दुकान में कार्य करने वाले लोग , चीनी उत्पादन कर्मचारी , लकड़ी की दुकान में काम करने वाले लोग , पेपर बनाने वाले कर्मचारी , चमड़े के उद्योग में कार्य करने वाले लोग , प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी , रबर उद्योग में कार्यरत लोग , केमिकल प्लांट के कर्मचारी , मिट्टी के बर्तन बनाने वाले , यातायात गाड़ी के चालक , ड्राइवर के सहयोगी , यातायात कर्मचारी , राज मिस्त्री , पटाखे बनाने वाले , फल और सब्जी विक्रेता , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , खेती मजदूर , चपरासी , दरवान , माली , महिला व पुरुष दर्जी , बीयूटी पार्लर कर्मचारी , सलून कर्मचारी , चरवाहा , मोची , हमाल , करघा , खादी उद्योग के कर्मचारिय , पापड़ उद्योग कर्मचारी , रिक्शा चालक , सफाई कर्मचारी इत्यादि आते है । अगर आप भी इनमें से किसी वर्ग में आते है या इस प्रकार का अन्य कार्य करते है तो आप भी इस योजना का लाभ आसानी से उठा सकते है ।

एल आई सी आम आदमी बीमा योजना के लाभ (Benefits of LIC Aam Aadmi Bima Yojana)

  • सामान्य मृत्यु होने पर – अगर किसी लाभार्थी की मृत्यु बीमा के समय सीमा के अन्तर्गत होती है और मृत्यु का कारण सामान्य होता है तो ऐसी स्थिति में लाभार्थी के उत्तराधिकारी को 30000/- रु की राशि दी जाती है ।
  • दुर्घटना में मृत्यु – अगर किसी भी व्यक्ति की मृत्यु बीमा सुरक्षा की समय सीमा के अंदर किसी भी प्रकार की दुर्घटना से होती है तो उसके परिवार को 75000/- रु की राशि प्राप्त होगी । 
  • दुर्घटना में पूर्णरूप से अपंग होने की स्थिति में भी लाभार्थी को 75000/- रु की राशि प्राप्त होगी । इसके लिए लाभार्थी का बीमा सुरक्षा योजना के तहत होना अनिवार्य है ।
  • अगर कोई व्यक्ति दुर्घटना में घायल होता है और इस दुर्घटना में उसकी दोनों आँखें और दो अंग पूरी तरह से बेकार हो चुके है तो ऐसी स्थिति में 35000/- रु का बीमा कवर दिया जाएगा ।
  • दुर्घटना में एक आँख और एक अंग के छत ग्रस्त होने की स्थिति में भी लाभार्थी को 35000 / – रु की राशि दी जाएगी ।
  • इसके अलावा आम आदमी सुरक्षा बीमा योजना के तहत छात्रवृति भी दी जाती है । लाभार्थी के परिवार के अधिक्तम 2 बच्चों को कक्षा 9 वी से 12 तक में 100 / – रु प्रति माह दिया जाता है । इसका लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को बच्चों के कक्षा 9 वी से 12 वीं तक होने का प्रमाण स्थानीय नोडल अधिकारी को जमा करना होता है जिसकी जाँच के बाद नोडल अधिकारी एल आई सी को आपकी जानकारी साझा करते है और ये राशि हर 6 महीनो में आपके बैंक खाते में प्राप्त होते है ।

एल आई सी आम आदमी बीमा योजना का क्लेम (LIC Aam Aadmi Bima Yojana Claim)

आम आदमी बीमा योजना का दावा ( Claim ) करने के लिए निम्नलिखित तरीके का इस्तेमाल किया जा सकता है और साथ ही क्लेम करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी हम नीचे बताने वाले है –

  • सामान्य मृत्यु होने पर बीमा क्लेम की राशि लाभार्थी या उसके नोमिनी के बैंक खाते में NEFT के माध्यम से जमा किये जाते है या इसके अलावे अकाउंट पर चेक भी प्रदान किया जाता है ये तभी सम्भव है जब बैंक ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध नहीं हो । इसके क्लेम के लिए आपको लाभार्थी के पहचान पत्र के साथ उनका मृत्यु प्रमाण पत्र नजदीकी नोडल एजेंसी में जमा करना होता है जिसके पश्चात नोडल एजेंसी इस बात की जाँच करते है । जाँच के पश्चात वो क्लेम फॉर्म के साथ मृत्यु प्रमाण एल आई सी को जमा कर देते है जिसके बाद क्लेम का पैसा उनके परिवार को प्राप्त होता है ।
  • दुर्घटना में मृत्यु होने पर बीमा क्लेम के लिए आपको लाभार्थी के निम्नलिखित दस्तावेजों को नोडल एजेंसी में जमा करना होता है जिसके पश्चात नोडल एजेंसी इस बात की जाँच करते है । जाँच के पश्चात नोडल एजेंसी क्लेम फॉर्म के साथ नीचे दी दस्तावेजों की पूरी सूची को एल आई सी को जमा कर देते है जिसके बाद क्लेम का पैसा उनके परिवार को प्राप्त होता है –
  • मृत्यु प्रमाण पत्र ( Original )
  • मृत्यु प्रमाण पत्र की अटेस्टेड फोटो कॉपी 
  • एफ आई आर ( FIR ) की कॉपी
  • पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट
  • पुलिस के पंच नामे की कॉपी
  • पुलिस की अंतिम रिपोर्ट
  • दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल और अपंग होने पर बीमा क्लेम के लिए आपको लाभार्थी को सरकारी सिविल सर्जन का सर्टिफिकेट या सरकारी हड्डियों के डॉक्टर के द्वारा जारी सर्टिफिकेट जो प्रमाणित करे कि व्यक्ति के अंग पूर्ण रूप से नष्ट हो चुके है , कोई भी एक दस्तावेज को नोडल एजेंसी में जमा करना होता है जिसके पश्चात नोडल एजेंसी इस बात की जाँच है । जाँच के पश्चात नोडल एजेंसी क्लेम फॉर्म के साथ दस्तावेजों को एल आई सी में जमा कर देते है जिसके पश्चात क्लेम का पैसा लाभार्थी को प्राप्त होता है ।
  • आम आदमी बीमा छात्रवृति के पैसे को प्राप्त करने के लिए लाभार्थी जिनके बच्चे छात्रवृति पाने के योग्य है उनको हर 6 महीने के अंतराल में नोडल एजेंसी को आवेदन देना होता है जिसकी जाँच के बाद नोडल एजेंसी स्कॉलरशिप के लिए छात्र के नाम , स्कूल का नाम , कक्षा और मुख्य बीमा संख्या के साथ पी एंड जी इकाई को भेजती है । इसके पश्चात एल आई सी के द्वारा हर 1 जुलाई और 1 जनवरी को 6 महीनों की छात्रवृति लाभार्थी के खाते में जमा कर दिया जाता है ।

एल आई सी आम आदमी बीमा योजना आवेदन (LIC Aam Aadmi Bima Yojana Application) 

आम आदमी बीमा आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से प्राप्त कर सकते है । आम आदमी बीमा करवाने के तरीके निम्नलिखित है जिसकी मदद से आप भी आसानी से इस योजना का लाभ उठा सकते है – 

  • आम आदमी बीमा योजना का आवेदन ऑफलाइन करने के लिए आप किसी भी नजदीकी एल आई सी की शाखा / पी एंड जी कार्यालय / नोडल एजेंसी / एन जी ओ में जाकर प्राप्त कर सकते है । आपको अपने साथ अपने दस्तावेजों के साथ जाना होता है ।
  • आम आदमी बीमा योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप एल आई सी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ।
  • यहाँ आपको ऑनलाइन पॉलिसी के लिए आवेदन ( Apply for your insurance policy ) के विकल्प का चयन करना होता है या सीधे नीचे दिए हुए लिंक पर जाकर भी आप ऑनलाइन आवेदन का फॉर्म प्राप्त कर सकते है- https://www.licindia.in/Home/Apply-Now/ 
  • इस आवेदन फॉर्म को पूरी तरह भर दे और प्रोडक्ट में आम आदमी बीमा योजना के विकल्प को चुन कर ऑनलाइन जमा कर दे । इस प्रकार आप ऑनलाइन आम आदमी बीमा योजना प्राप्त कर सकते है ।
  • इसके अलावा आप किसी भी नजदीकी सी एस सी सेंटर में जा कर भी ऑनलाइन आम आदमी बीमा प्राप्त कर सकते है ।

इस प्रकार आपने देखा कि केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ क्या है और कैसे आप भी आम आदमी बीमा योजना का लाभ उठा सकते है तो अगर आप भी असंगठित क्षेत्र में कार्य करते है तो आज ही इस योजना के तहत अपने जीवन की सुरक्षा करवा लें । इससे पहले इस प्रकार की कोई भी दूसरी जीवन बीमा उपलब्ध नहीं थी । इस प्रकार की जन कल्याणकारी योजना का हम स्वागत करते है और सरकार को इसके लिए धन्यवाद भी कहते है जिन्होंने गरीबो के जीवन को बेहतर बनाने के लिए ऐसी योजना को शुरू किया है , नहीं तो गरीब परिवार के लोग पूरे जीवन किसी भी प्रकार के जीवन बीमा कराने में सक्षम नहीं थे क्योंकि उनके पास इतने पैसे ही नहीं होते है कि वो सामान्य जीवन बीमा का प्रीमियम भर सके । सामान्य जीवन बीमा में प्रीमियम हर तीन महीनों में भरना होता है परंतु आम आदमी बीमा योजना का प्रीमियम साल में सिर्फ एक ही बार देना होता है ।

FAQs LIC AAM AADMI BIMA YOJANA

प्रश्न – आम आदमी बीमा योजना की प्रीमियम क्या है ?

उत्तर – आम आदमी बीमा धारकों को साल में एक बार ही प्रीमियम जमा करना होता है जो कि 200 /- रु की होती है । ये राशि आप ऑनलाइन या नजदीकी एल आई सी शाखा में भी जाकर जमा कर सकते है ।

प्रश्न – आम आदमी बीमा योजना परिवार में किसके नाम पर होता है ?

उत्तर – आम आदमी बीमा योजना परिवार के मुखिया या जो आय करने वाला सदस्य के नाम पर ही हो सकता है।

प्रश्न – आम आदमी बीमा योजना में नोमिनी कौन हो सकता है ?

उत्तर – आम आदमी बीमा धारक नोमिनी में अपने पति / पत्नी या अपने पुत्र / पुत्री को रख सकते है । इसके अलाव बीमा धारक अपनी माँ को भी नोमिनी के तौर पर रख सकते है ।

प्रश्न – आम आदमी बीमा योजना के लिए उम्र की समय सीमा क्या है ?

उत्तर – आम आदमी बीमा योजना 18 वर्ष से 60 वर्ष की आयु के लोग करवा सकते है ।

प्रश्न – आम आदमी बीमा योजना में नोडल एजेंसी क्या है ?

उत्तर – नोडल एजेंसी का अर्थ होता है जो इस योजना का सम्पूर्ण संचालन करते है और इसका पूरा लेखा जोखा रखते है । नोडल एजेंसी केंद्रीय मंत्रालय के स्थानीय विभाग , राज्य सरकार के अधिकारी , गैर सरकारी संगठन जिनका पंजीकरण किया हुआ हो , वे सभी आते है । ग्रामीण क्षेत्र में मुखिया भी नोडल एजेंसी का हिस्सा होते है ।

प्रश्न – आम आदमी बीमा योजना के लिए बी पी एल कार्ड होना अनिवार्य है ?

उत्तर – जी नहीं , आम आदमी बीमा योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र के कोई भी कर्मचारी उठा सकते है , इसके लिए उनके पास बी पी एल कार्ड का होना अनिवार्य नही है ।

प्रश्न – आम आदमी बीमा योजना स्कॉलरशिप कब मिलेगा ?

उत्तर – आम आदमी बिना योजना में लाभार्थी के परिवार के 2 सदस्यों को कक्षा 9 वी से 12 तक 100 रु महीने की स्कॉलरशिप दी जाती है । स्कॉलरशिप का पैसा वर्ष में दो बार आपके बैंक खाते में एल आई सी के द्वारा जमा कराए जाते है जो कि 1 जनवरी और 1 जुलाई को आती है ।

 

1 thought on “LIC आम आदमी बीमा योजना 2022 (LIC AAM AADMI BIMA YOJANA 2022)”

Leave a Comment

error: Content is protected !!