मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश (Mukhyamntri Kanya Sumangala Yojana U.P)

4.5/5 - (2 votes)

कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत शुरू की गई है । इस योजना को 25 अक्टूबर 2019 को शुरू किया गया है । इस योजना का उद्देश्य राज्य की बेटियों को आर्थिक रूप से सरकारी मदद देना और उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है । राज्य में बेटियों पर सदियों से हो रहे अत्याचार जैसे भूर्ण हत्या , बाल विवाह , लड़कियों को समाज में भेदभाव की नजर से देखना , परिवार में पुत्र को प्राथमिकता देना , ऐसे बहुत से सामाजिक विरोध को हमेशा के लिए समाप्त करना ही इस योजना का संकल्प और उद्देश्य है । अगर आप के घर पर भी बेटियां है तो उनको भी आप पढ़ाये और उनको आगे बढ़ने का पूरा मौका दे । इसके लिए आपको समय – समय पर सरकार कन्या सुमंगला योजना के तहत आर्थिक मदद भी कर रही है । आपको बता दे कि इस योजना के अंतर्गत अभी तक कुल 10 लाख तक लड़कियों को लाभ दिया जा चुका है । इस योजना के पैसे सीधे बैंक खाते में आते है । अगर आपने अपनी बेटी के लिए इस योजना का आवेदन नहीं किया है तो आपको बता दे कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2022 के लिए आवेदन शुरू हो गए है ।  इस योजना को पूरी तरह से पारदर्शी बनाने के लिए राज्य सरकार ने योजना की आधिकारिक वेबसाइट ( mksy.up.gov.in ) शुरू की है । यहां ऑनलाइन इस योजना के तहत हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध है इसके साथ ही मोबाइल एप भी जारी किया गया है । आगे हम आपको इस योजना की सारी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के पैसे कब मिलते है / मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का रजिस्ट्रेशन कैसे करे / मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में आवेदन के लिए डॉक्यूमेंट लिस्ट / मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का स्टेटस कैसे देखे / मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन / मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना उ.प में अपना नाम कैसे देखे / मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना उ.प की लिस्ट कैसे देखे , इत्यादि बताने वाले है ।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
राज्य उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मंत्रालय महिला / बाल विकास
मुख्य लोग योगी आदित्यनाथ
शुरू अक्टूबर 2019
स्थिति सक्रिय
वेबसाइट https://most.up.gov.in/

लेख के मुख्य बिंदु

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की पात्रता (Qualification  for Kanya Sumangala Yojana)

अगर आप भी मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2022 के लिए आवेदन करने वाले है तो नीचे दी हुई जानकारी को ध्यान से पढ़े-

  1. इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के मूल निवासी को ही मिल सकता है । 
  2. इस योजना के अंतर्गत परिवार की 2 बेटियां लाभ उठा सकती है । 
  3. जिन परिवारों में 3 बेटियाँ है जिसमें 2 बहने जुड़वा है , तो ऐसी स्थिति में परिवार के तीनों बेटियां इस योजना का लाभ ले सकती है ।
  4. आपको बता दे कि गोद ली गयी बेटी को भी इस योजना के अंतर्गत शामिल किया गया है । ऐसी स्थिति में योजना का लाभ परिवार के 2 लड़कियों को देने का प्रावधान हैं जिसमें गोद ली गयी बेटी भी शामिल है।
  5. कन्या सुमंगला योजना का लाभ उन्हीं परिवार को मिल सकता है जिनकी सालाना आय तीन लाख या उससे कम हो।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के दस्तावेज क्या है (Documents for Kanya Sumangala Yojana)

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज लगते है – 

  • लाभार्थी का पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड / राशन कार्ड या सरकार द्वारा उपलब्ध कोई भी पहचान पत्र ।
  • स्थानीय निवासी होने का प्रूफ
  • वोटर आईडी कार्ड ( Optional )
  • बैंक के खाते की जानकारी ( माता / पिता / अभिभावक )
  • लाभार्थी अगर वयस्क है तो अपने बैंक खाते की भी जानकारी दे सकती है ।
  • मृत्यु प्रमाण पत्र अगर लाभार्थी के माता पिता की मृत्यु होने की स्थिति में लगता है ।
  • परिवार के सदस्यों के साथ संयुक्त फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • माता / पिता / अभिभावक का पहचान और पता का प्रूफ

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की शर्तें ( Term’s & Conditions for Kanya Sumangala Yojana )

कन्या सुमंगला योजना को 6 श्रेणियां में विभाजित किया गया है । हर एक श्रेणियों के अंतर्गत लाभ उठाने के लिए उनकी निम्नलिखित शर्तें है जिनके बारे में आप भी जान लें ताकि इस योजना का लाभ उठाने में आपको किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। लाभार्थी नीचे दिए किसी भी एक में योग्य होने से योजना के लिए आवेदन कर सकती है –

  • मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2022 की पहली श्रेणी ( Stage 1 ) का लाभ 01 अप्रैल 2019 या उसके पश्चात जन्म लिए हुए बालिका को दिया जाता है ।
  • मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना  की दूसरी श्रेणी ( Stage 2 ) का लाभ उन बालिकाओं को दिया जाएगा जिनका सम्पूर्ण टीकाकरण हो गया है और उनका जन्म 1 अप्रैल 2018 या उसके बाद हुआ है । इस श्रेणी के अंतर्गत 2 वर्ष से कम उम्र की  बेटियों को भी रखा गया है ।
  • मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की तीसरी श्रेणी ( Stage 3 ) का लाभ 3 वर्ष या उसे कम उम्र की बेटियां जिन्होंने चालू एकेडेमिक वर्ष में पहली कक्षा में दाखिला लिया है ।
  • मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की चौथी श्रेणी ( Stage 4 ) का  लाभ 7 वर्ष या उससे अधिक उम्र की बेटियां जिन्होंने चालू एकेडेमिक वर्ष में छठी कक्षा में दाखिला लिया है ।
  • मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की पाँचवीं श्रेणी ( Stage 5 ) का  लाभ 10 वर्ष या उससे अधिक उम्र की बेटियां जिन्होंने चालू एकेडेमिक वर्ष में नवीं कक्षा में दाखिला लिया है ।
  • मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की छठी श्रेणी ( Stage 6 ) का  लाभ उन सभी बेटियों को मिलेगा जिनकी उम्र 12 वर्ष या उससे अधिक है , साथ ही चालू एकेडेमिक वर्ष में  10 / 12 की परीक्षा पास करके अपना एडमिशन  ग्रेजुएशन या 2 वर्ष के डिप्लोमा के कोर्स में करवाया हैं ।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (How to apply online for Kanya Sumangala Yojana 2022)

जैसे कि ऊपर के भाग में हमने आपको बता

या की कन्या सुमंगला योजना को 6 श्रेणियों में विभाजित किया गया है। आपको बता दे कि आप के घर की बेटी जिस भी श्रेणी के अंतर्गत आती है आप उस श्रेणी के तहत आवेदन कर सकते है । आवेदन करने के लिए सरकार ने ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है । अब आप घर बैठे अपने कंप्यूटर / लैपटॉप / मोबाइल पर कन्या सुमंगला योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । कैसे करना है आवेदन, ये जानने के लिए आप नीचे के दिशा निर्देशों का अनुसरण करें – 

कन्या सुमंगला योजना 2022 रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://mksy.up.gov.in/ पर चले जाएं । इसके मुख्य पेज पर आपको नागरिक सेवा पोर्टल ( Citizen Service Portal ) के विकल्प का चयन करना है । अगले पेज में आपको आई एग्री ( I Agree ) पे टिक करके जारी रखे के विकल्प का चयन करना होता है ।अब आपके सामने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगी जहाँ आपको अभिभावक / माता / पिता / स्वयं की जानकारी देनी होती है जो निम्नलिखित होती है – 

  • बालिका के साथ संबंध 
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक का नाम 
  • आवेदक के पिता / पति का नाम
  • परिवार में बच्चों की संख्या
  • आवेदक का प्रकार 
  • आवेदक का जिला / ब्लॉक / गाँव
  • इन सब को पूरा करने के पश्चात आप खुद का पासवर्ड बना ले । इसके नीचे दिए हुए बाकी प्रकिया को पूरी कर ले । 
  • अब आपके दिए नंबर पर ओ टी पी आएगी जिसे दर्ज करके अपने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा कर ले । इसके पश्चात आपके मोबाइल नंबर पर आपकी लॉगिन आईडी आ जाएगी ।

कन्या सुमंगला योजना 2022 का आवेदन को पूरा करने के लिए आप रजिस्ट्रेशन के बाद पुनः से आधिकारिक वेबसाइट के नागरिक सेवा पोर्टल ( Citizen Service Portal ) पर चले जाएं । वहाँ आपको साइन इन के विकल्प में अपना यूजर आईडी और पासवर्ड देकर लॉगिन कर लेना है ।

लॉगिन करने के बाद आपको लाभार्थी के माता / पिता , उनके बैंक खाते की जानकारी दर्ज करके और जरूरी दस्तावेज को अपलोड करके आवेदन की प्रक्रिया को पूरी कर ले ।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजन का आवेदन ऑफलाइन कैसे करे (How to apply offline for Kanya Sumangala Yojana 2022 )

अगर आप इस योजना का आवेदन ऑनलाइन नहीं कर पा रहे है तो चिंता की बात नहीं है ,राज्य सरकार ने ऑफलाइन आवेदन की सुविधा भी दे रखी है । आपको कन्या सुमंगला योजना 2022 का आवेदन फार्म किसी भी स्थानीय जिला अधिकारी ऑफिस / मंडल ऑफिस / जिला अधीक्षक कार्यालय / ग्राम पंचायत भवन / स्थानीय सी अस सी सेंटर पर उपलब्ध रहता है । आवेदन पत्र को पूरी तरह भर कर जरूरी दस्तावेजों के साथ स्थानीय आधिकारिक कार्यालय में जमा कर सकते है । इसके अलाव ये आवेदन पत्र आपको नगर पार्षद या ग्राम प्रधान के पास भी उपलब्ध मिलते है ।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ कब और कितना मिलेगा (Benefits of Kanya Sumangala Yojana 2022 )

कन्या सुमंगला योजना का लाभ और उससे प्राप्त होने वाली धनराशि आपको चरण बद्ध प्रक्रिया के द्वारा प्राप्त होती है । कन्या सुमंगला योजना के पैसे सीधे आपके दिए हुए बैंक खाते में आते है । नीचे इसका पूरा विवरण हमने दिया है जिससे आप आसानी से समझ सकते हैं इस योजना के पैसे कब और कितने आएंगे – 

पहली किस्त पहली धनराशि 1 अप्रैल 2019 या उसके बाद जन्म लिए गए बालिका के परिवार को 2000 रु की दी जाती है । इसके अंतर्गत नवजात बच्चे भी आते हैं ।
दूसरी क़िस्त दूसरी धनराशि जब लड़की का टीका करण पूरा हो जाने पर 2000 रु की दी जाती है ।
तीसरी क़िस्त तीसरी धनराशि लड़की के कक्षा 1 में प्रवेश होने पर 2000 रु की दी जाती है ।
चौथी क़िस्त चौथी धनराशि कक्षा 6 में प्रवेश होने पर 2000 रु की दी जाती है ।
पाँचवीं क़िस्त पाँचवीं क़िस्त कक्षा 9 में प्रवेश होने पर 3000 रु की दी जाती है ।
छटी क़िस्त छठी क़िस्त ग्रेजुएशन या उसके सामान्य कोर्स जो 2 वर्ष के डिप्लोमा में प्रवेश के बाद 5000 रु की दी जाती है ।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में नाम कैसे देखे  (How to check name in Kanya Sumangala Yojana 2022 )

अगर आपने भी अपने घर की बेटियों के लिए इस योजना में आवेदन किया है और आवेदन की स्थिति की जानकारी लेना चाहते है तो आपको आगे हम बताने वाले है कि कन्या सुमंगला योजना में नाम कैसे देखे –

  • अगर आपने आवेदन ऑनलाइन किया है तो नाम देखने के लिए आपप आधिकारिक वेबसाइट mksy.up.gov.in पर लॉगिन करके आसानी से अपने आवेदन के स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते है। 
  • अगर आपने ऑफलाइन आवेदन किया है तो आप नजदीकी संबंधित कार्यालय / मंडल कार्यालय / जिला अधिकारी कार्यालय / पंचायत भवन /  नगर पार्षद / ग्राम प्रधान / नजदीकी सी अस सी सेंटर में जाकर प्राप्त कर सकते है ।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की महत्वपूर्ण बातें 

अब हम आपको इस योजना से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाले है जिन्हें आपको बताना जरूरी है

  • इस योजना के आवेदन कर्ता लाभार्थी के माता / पिता है, तो बैंक के खाते का विवरण लाभार्थी के माता का देना अनिवार्य है । अगर लाभार्थी के माता का बैंक खाता नहीं होने पर ही पिता के खाते का विवरण लिया जायेगा ।
  • लाभार्थी के माता पिता की मृत्यु होने की सूरत में आवेदन अभिभावक करते है तो बैंक खाते का विवरण अभिभावक का ही होना अनिवार्य है ।
  • अगर लाभार्थी खुद वयस्क है तो वो आवेदन खुद से कर सकती है और अपने बैंक खाते का विवरण दे सकती है ।
  • लाभार्थी 0 से 15 साल की उम्र के अंदर जिस भी श्रेणी में आते है , उस श्रेणी में आवेदन करके इस योजना का लाभ ले सकते है ।
  • पहली श्रेणी के अंतर्गत आवेदक को जन्म के 6 महीने अंदर आवेदन करना अनिवार्य है । आवेदन करने के लिए लाभार्थी का जन्म प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है ।
  • दूसरी श्रेणी में आवेदन हेतु लाभार्थी का टीका करण कार्ड होना अनिवार्य है ।
  • तीसरी श्रेणी के आवेदन के लिए लाभार्थी का कक्षा 1 का दाखिल प्रमाण पत्र और आवेदन उसी वित्त वर्ष में 31 जुलाई या दाखिले के 45 दिनों के अंदर होना अनिवार्य है ।
  • चौथी श्रेणी के आवेदन के लिए लाभार्थी का कक्षा 6 का दाखिल प्रमाण पत्र और आवेदन उसी वित्त वर्ष में 31 जुलाई या दाखिले के 45 दिनों के अंदर होना अनिवार्य है ।
  • पाँचवीं श्रेणी के आवेदन के लिए लाभार्थी का कक्षा 9 का दाखिल प्रमाण पत्र और आवेदन उसी वित्त वर्ष में 30 सितम्बर या बोर्ड रजिस्ट्रेशन के 45 दिनों के अंदर होना अनिवार्य है ।
  • छठी श्रेणी के आवेदन के लिए लाभार्थी का स्नातक / डिप्लोमा में दाखिले की फीस रसीदL ,10 / 12 के रिज़ल्ट / सर्टिफिकेट और आवेदन उसी वित्त वर्ष में 30 सितम्बर या दाखिले के 45 दिनों के अंदर होना अनिवार्य है ।

FAQS – मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2022 उत्तर प्रदेश

Q:- कन्या सुमंगला योजना क्या है ?

Ans:- उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई योजना है जिसके अंतर्गत लड़कियों के जन्म से लेकर 15 साल की उम्र तक आर्थिक सहायता दी जाती है । ये योजना बेटियों को मजबूत और समाज में अपना मुकाम हासिल करने में बहुत कारगर साबित हुई है । इस योजना का लक्ष्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना है । 

Q:- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की पात्रता क्या है ?

Ans:- उत्तर प्रदेश का निवासी / सालाना 3 लाख से कम आय / पहचान पत्र / निवास प्रमाण पत्र जरूरी है । योजना की पात्रता को विस्तार में जानने के लिए लेख को पढ़े ।

Q:- कन्या सुमंगला फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे ?

Ans:- योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए mksy.up.gov.in वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके अपना आवेदन पूरा कर सकते है । पूरी प्रकिया के बारे में हमने ऊपर अपने लेख में बताया है ।

Q:- कन्या सुमंगला योजना आवेदन की अंतिम तारीख क्या है ?

Ans:- आपको बता दे कि इस योजना का आवेदन आप कभी भी कर सकते है । इसके लिए कोई भी अंतिम तारीख नहीं दी गयी है ।

Q:- कन्या सुमंगला योजना का स्टेटस कैसे देखे ?

Ans:- अपने आवेदन का स्टेटस को देखने के लिए योजना के आधिकारिक वेबसाइट mksy.up.gov.in  पर लॉगिन कर के देख सकते है ।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!