हमारे देश की जीडीपी में कृषि का एक बहुत बड़ा योगदान है। क्योंकि कृषि जीडीपी में लगभग 6 परसेंट का योगदान देती है। लेकिन परंपरागत कृषि की वजह से जीडीपी में इसका योगदान नगण्य है।क्योंकि हमारे देश के किसानों के पास नई अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी की जानकारी नहीं है। और साथ ही साथ उन टेक्नोलॉजी तक उनकी सीधी पहुंच भी नहीं है। इसी सब के मद्देनजर कृषि टेक्नोलॉजी के लिए संघर्ष कर रही है ।यदि कृषि में टेक्नोलॉजी का समावेश होता है ।जैसे कि ड्रिप इरिगेशन और साथ ही साथ वाटर शेडिंग होता है तब हम एक बड़े स्तर तक कृषि में संरचनात्मक बेरोजगारी को खत्म कर सकते हैं। क्योंकि हमारे देश की कृषि में एक बड़ी समस्या यह भी है कि यदि किसी खेत में दो व्यक्तियों की जरूरत है लेकिन उस खेत में पूरा परिवार योगदान देता है ।इससे श्रम का ह्रास होता है ।और साथ ही साथ मन मुताबिक आउटपुट भी नहीं मिल पाता है ।जिसके कारण कई किसान आर्थिक तंगी के शिकार हो जाते हैं। और एक समस्या यह भी है कि कई गांव तक अभी सिंचाई की व्यवस्था नहीं हो पाई है। जिसके परिणाम स्वरूप गांव के किसान वर्षा के ऊपर निर्भर रहते हैं ।जब वर्षा अच्छी हुई तो कृषि भी अच्छी हुई ।जब वर्षा अच्छी नहीं हुई तो कृषि भी अच्छी नहीं हुई। जिसके परिणाम स्वरूप सरकार अब किसानों की स्थिति को सुधार करने के लिए कोशिश कर रही है। इन्हीं सब कोशिशों के तहत गुजरात सरकार ने इखेदुत पोर्टल 2022 लांच किया है। जिसके माध्यम से किसान एक ही पोर्टल पर जाकर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते हैं ।जैसे यदि उनको ट्रैक्टर और साथ ही साथ कल्टीवेटर और अंडरग्राउंड पाइप लाइन जैसी चीज उन्हें चाहिए ।वह सिर्फ इंदुखेत पोर्टल 2022 जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
Ikhedut Portal Overview
Yojana | Ikhedut portal |
Begin | 2022 |
Goal | State government ki scherm ko integration karna |
Kiske liye | Gujrat ke former ke liye |
Official website | https://ikhedut.gujarat.gov.in/ |
इखेदुत portal क्या है ? (What is Ikhedut portal)
इखेदुत पोर्टल एक प्रकार का वन स्टॉप सॉल्यूशन है किसानों के लिए क्योंकि किसानों से संबंधित राज्य सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं। जैसे कि कृषि सब्सिडी और साथ ही साथ ट्रैक्टर सब्सिडी ,कल्टीवेटर सब्सिडी और अंडर ग्राउंड पाइप लाइन सब्सिडी आदि के लिए पूरी जानकारी और अप्लाई करने का प्रोसेस इंदुखेत पोर्टल पर दिया गया है। बस आपको उस पोर्टल पर जाना है ।और जाने के बाद जिस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं ।उस योजना के लिए आप अप्लाई कर दीजिए। और आपको पलक झपकते ही उस योजना का लाभ मिल जाएगा। इस योजना की विशेषता यह है कि यह सिर्फ किसानों के लिए है ना कि कोई व्यवसायिक व्यक्ति के लिए है। कई बार ऐसा होता है कि किसानों को जिस भी कृषि प्रोडक्ट से रिलेटेड सब्सिडी चाहिए। उसके लिए अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते हैं। जिसके परिणाम स्वरूप टाइम का ह्रास होता है ।और साथ ही साथ कृषि का भी नुकसान होता है ।और उन्हें मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाता है। इन्हीं सब कारणों के कारण किसानों की समस्या के निदान के लिए गुजरात सरकार ने इखेदुत पोर्टल की पेशकश की है ।जहां पर सारी योजनाएं आपको एक ही पोर्टल पर मिल जाएंगे। आपको किसी भी दफ्तर पर जाने की आवश्यकता नहीं है ।और ना ही आपको कोई एक रुपए घूस भी नहीं देने की आवश्यकता है।
इखेदुत portal का पर्पज क्या है (What is the purpose of Ikhedut portal)
इखेदुत पोर्टल का पर्पज यह है कि सारी योजनाओं को इंटीग्रेट करके किसानों को लाभ पहुंचाना अर्थात राज्य सरकार किसानों के लिए जितनी भी योजनाएं चला रही है ।चाहे वह सब्सिडी से रिलेटेड हो ।चाहे वह एग्रीकल्चर लैंड से रिलेटेड हो ।चाहे वह एग्रीकल्चर प्रोडक्ट से रिलेटेड हो। चाहे वह एग्रीकल्चर मशीन से रिलेटेड हो। वह सभी योजनाएं आपको एक ही पोर्टल पर मिल जाएंगे। जिस पोर्टल का नाम इखेदुत पोर्टल है ।पहले प्रॉब्लम यह था कि व्यक्ति को जिस भी योजना के आवश्यकता होती थी। उस योजना के लिए व्यक्ति को अलग से वेबसाइट को ओपन करना पड़ता था। जिसके परिणाम स्वरूप वह व्यक्ति कंफ्यूज हो जाता था। और कृषि से संबंधित जितनी भी योजनाएं थी। उन से वंचित हो जाता था ।लेकिन लेकिन राज्य सरकार ने राज्य की सारी कृषि रिलेटेड स्कीम को इंटीग्रेट करके एक ही पोर्टल पर डाल दिया है।
इखेदुत portal के एलिजिबिलिटी क्या है (What is the eligibility of Ikhedut portal)
इखेदुत पोर्टल के लिए वही ही व्यक्ति योग्य हो सकता है जो गुजरात का मूल निवासी हो ।और साथ ही साथ वह पेशे से एक पेशावर किसान हो। और पूरी जानकारी को सच्चाई के साथ देना है। यदि आप एक भी जानकारी झूठी देते हैं। तब इखेदुत पोर्टल के आयोग्य हो जाते हैं। इसलिए आप पूरी जानकारी को सच्चाई पूर्वक बताएं। यदि आप एक बिजनेसमैन है ,और कृषि सब्सिडी देने के लिए किसान बनके अप्लाई कर दिए ।तब यहां राज्य सरकार की आंखों में धूल झोंकना हुआ ।जिसके परिणाम स्वरूप आप रिजेक्ट हो जाएंगे । इंदुखेत पोर्टल के लिए।
इखेदुत पोर्टल में लगने वाला document कौन – कौन सा है (Which is the document to be used in Ikhedut portal)
इखेदुत पोर्टल में लगने वाला डॉक्यूमेंट है किसान का आधार कार्ड और साथ ही साथ किसान का पहचान पत्र और बैंक अकाउंट नंबर और साथ ही साथ बैंक अकाउंट का पासबुक और मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज का फोटो यदि इतना डॉक्यूमेंट आपके पास है। तब आप इंदुखेत पोर्टल के लिएअप्लाई कर सकते हैं।
इखेदुत पोर्टल के लिए अप्लाई कैसे करे(How to apply for Ikhedut Portal)
इखेदुत पोर्टल के लिए अप्लाई करने का दो माध्यम है एक ऑफिशियल वेबसाइट पोर्टल का ।और दूसरा इखेदुत पोर्टल का मोबाइल ऐप।
(1)इखेदुत पोर्टल के लिए ऑफिसियल वेबसाइट से अप्लाई करने का प्रोसेस क्या है ?
(a) सबसे पहले अपने मोबाइल या डेक्सटॉप या लैपटॉप में गूगल क्रोम की ब्राउज़र को ओपन करिए। गूगल क्रोम के ब्राउजर को ओपन करने के बाद उसके सर्च बारे में आपको टाइप करना है- https://ikhedut.gujarat.gov.in/
(b) इस वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर जाना है। होम पेज पर जाने के बाद आपको योजना की लिस्ट दिखेगी ।आपको जिस भी योजना के लिए अप्लाई करना है ।उसी योजना को सिलेक्ट कर लीजिए। सिलेक्ट करने के बाद आपको नामांकित करना के लिए कहा जाएगा। यदि आप इंदु पोर्टल पर आवेदन नहीं किए हैं तब आपको नो के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।उसके बाद आपको प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना है। जैसे ही प्रोसीड के बटन पर क्लिक करेंगे ।वह योजना से संबंधित रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा ।अब आप उसमे आपको अपना नाम और जन्म तिथि साथ ही साथ आधार कार्ड नंबर और वोटर आईडी नंबर और आपके पास कितने हेक्टेयर भूमि है ।आदि जानकारी को सावधानीपूर्वक से भरना है। एक भी जानकारी को मिस्टिंग नहीं करना है। यदि आप एक जानकारी मिस्टेक करेंगे ।तब आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा।
(c) बेसिक जानकारी को भरने के बाद अब आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक करना है। जैसे सबमिट के बटन पर क्लिक करते हैं ।आप का रजिस्ट्रेशन फॉर्म राज्य सरकार के पास जमा हो जाएगा ।यदि आप उस योजना के पात्र हैं ।तब आपने जिस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म को फिल अप किया था ।तब आप उस योजना के लाभार्थी बन जाते हैं।
(2)ikhedut पोर्टल के लिए ikhedut मोबाइल ऐप से अप्लाई करने का प्रोसेस क्या है ?
Ikhedut पोर्टल के लिए इंदुखेत मोबाइल ऐप से अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको ikhedut पोर्टल के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ikhedut मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है ।इंस्टॉल करने के बाद आपको उपर्युक्त बताई गई जानकारी को लाइन टू लाइन भरनी है।
Ikhedut पोर्टल का stetus कैसे चेक करे(How to check Ikhedut portal status)
Ikhedut पोर्टल का स्टेटस चेक करना बहुत ही आसान है। बस इसके लिए आपके पास रजिस्ट्रेशन आईडी और साथ ही साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए।
Ikhedut पोर्टल का status चेक करने का प्रोसेस क्या है ?
(a) सबसे पहले इंदुखेत के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है- https://ikhedut.gujarat.gov.in/
(b) ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद एप्लीकेशन स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
(c) जैसे ही एप्लीकेशन स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं ।वैसे ही आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर और इंदूखेत पोर्टल का रजिस्ट्रेशन आईडी आपसे मांगा जाता है ।आपको उसको फिलअप कर देना है। फिलअप करने के बाद कैप्चा कोड को भरना है। कैप्चा कोड को भरने के बाद आपको view एप्लिकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।उसके बाद आपकी एप्लीकेशन का स्टेटस आपको पता चल जाएगा।
Ikhedut पोर्टल के बेनिफिट क्या है (What are the benefits of Ikhedut portal)
1) कृषि में टेक्नोलॉजी आने के बाद कृषि की उत्पादकता में वृद्धि हो जाएगी ।क्योंकि नई टेक्नोलॉजी के आगमन पर कृषि में एकाएक उत्पादकता में वृद्धि होगी ।इस वृद्धि के पीछे का कारण है मिट्टी का समय-समय पर जांच होगा। जैसे जांच में यह पता किया जाएगा कि मिट्टी में नाइट्रोजन फास्फोरस पोटाश का अनुपात 1:2:4 में है कि नहीं ।यदि जिस भी अनुपात कमी रहेगी। उसे उर्वरक खाद के माध्यम से उसकी पूर्ति की जाएगी। और साथ ही साथ मिट्टी की खुदाई अच्छी तरह से हो पाएगी। जिसके परिणाम स्वरूप उत्पादकता में एकाएक वृद्धि हो जाएगी।
(2) इस इस पोर्टल का सबसे बड़ा लाभ यह है कि अब कोई भी व्यक्ति किसान के साथ फ्रॉड नहीं कर सकता है। अर्थात पहले जितनी भी सब्सिडी योजनाएं थी। वह बिखरी पड़ी हुई थी ।जिसके माध्यम से किसान कंफ्यूज रहता था। और वह किसी जानकार व्यक्ति से जब जानकारी कलेक्ट करने जाता था दफ्तर में तब उसे मिस गाइड कर दिया जाता था। जिसके परिणाम स्वरूप उसके पैसे भी गए और उसके टाइम भी गया। लेकिन इस पोर्टल के आगमन से अब ऐसा नहीं होगा ।क्योंकि किसान को कहीं नहीं जाना है अब वह घर बैठे ही बैठे गुजरात सरकार की सारी योजनाओं का लाभ उठा सकेगा।
(3) इस पोर्टल का एक और सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसका क्षेत्र अधिकार सीमित है। अर्थात यह योजना सिर्फ गुजरात के मूल निवासियों के लिए है और साथ ही साथ जो पेशे से किसान है। वही व्यक्ति इस योजना के पात्र हैंम अब आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस योजना के लाभार्थी सिर्फ किसानी होंगे। कोई अन्य व्यक्ति नहीं।
(4) इस पोर्टल का सबसे बड़ा लाभ यह है है कि इससे बेरोजगारी दूर होगी अर्थात जिसके पास एक हेक्टेयर जमीन है ।वह सब्सिडी पर कृषि आधुनिक मशीनों को खरीद करके अपने किसी प्रोडक्शन को बढ़ा सकता है। और बड़े किसान जिनकी भूमि पर औसत में उत्पादकता रेट कम थी। उसकी कमी को पूर्ति करने के लिए सब्सिडी पर किसी प्रोडक्ट से रिलेटेड मशीन को लेकर मिट्टी की उर्वरता को जांच परख कर सकता है। और साथ ही साथ समय-समय पर मिट्टी के उत्पादकता को बढ़ाने के लिए कोई ठोस कदम भी उठा सकता है। और मन मुताबिक पैसा प्राप्त कर सकता है।
(5) इस पोर्टल का एक और सबसे बड़ा लाभ दिया है कि इससे प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि होगी क्योंकि इसका कारण है इस फोटो पर आने के परिणाम स्वरूप जब व्यक्ति सब्सिडी के माध्यम से कोई मशीन खरीदेगा मशीन खरीदने के परिणाम स्वरूप उसकी किसी के उत्पादकता में एकाएक वृद्धि होगी और उस पृथ्वी के परिणाम स्वरूप उसे जो लाभ प्राप्त होगा वह अपनी जरूरत की चीजों को खरीद सकेगा और साथ ही साथ अपने आ सकता ओं की पूर्ति कर सकेगा।
(6)इस पोर्टल का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे पानी की बचत होगी अर्थात अब लोग ड्रिप इरीगेशन सिस्टम को अपनाकर पानी की बचत कर सकते हैं।जिसके परिणामस्वरूप सूखा की स्थिति राज्य में कभी नही आएगी और न ही भूस्खलन होगा।
FAQs Ikhedut पोर्टल
Q:- Ikhedut पोर्टल क्या है ?
Ans:- Ikhedut पोर्टल krishi से रिलेटेड जितनी भी योजनाएं हैं उनका इंटीग्रेशन है अर्थात यह एक वन स्टॉप सॉल्यूशन है।
Q:- ikhedut पोर्टल का पर्पज क्या है
Ans:- इखेदुत पोर्टल का पेपर दिया है कि किसानों को राज्य सरकार की कृषि संबंधित जितनी योजनाएं हैं उस सभी योजनाओं से किसानों का परिचय कराया जाए
Q:- ikhedut पोर्टल किसके द्वारा शुरू की गई है
Ans:- इखेदुत पोर्टल गुजरात सरकार द्वारा शुरू की गई है
Q:- इखेदुत पोर्टल किसके लिए है
Ans:- यह पोर्टल सिर्फ गुजरात के निवासियों के लिए है वह भी जो किसान है।
Q:- ikhedut पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट का नाम क्या है?
Ans:- Ikhedut पोर्टल का ऑफिशियल वेबसाइट का नाम- ikhedut.gujrat.gov.in