ड्रोन शक्ति योजना 2022 (Drone Shakti Scheme 2022)

5/5 - (3 votes)

DrFहमारा देश भारत दिन प्रतिदिन प्रगति की ओर बढ़ रहा है । आज के युग में जहाँ पूरी दुनिया तकनीक के इस्तेमाल पर ज़ोर दे रही है वैसे में हमारा देश भारत किसी भी नजरिये से पीछे नहीं है । पिछले कुछ वर्षों में देश मे तकनीक का इस्तेमाल हर घर मे लगभग किया जा रहा है चाहे वो इंटरनेट का इस्तेमाल हो , कंप्यूटर या स्मार्ट फोन का इस्तेमाल । आज हम घर बैठे पूरी दुनिया की जानकारी तकनीक के माध्यम से ले सकते है । आपको बता दे कि आज कल तकनीकी दुनिया में एक नए उपकरण ने बहुत ही ज्यादा प्रभाव डाल रखा है । इस नए उपकरण को हम सभी ड्रोन के नाम से जानते है ।

ड्रोन देखने में तो बहुत ही छोटा सा उपकरण है लेकिन इसके उपयोग बहुत बड़े – बड़े है । ड्रोन हवा में उड़ने वाला और रिमोट से चलने वाला उपकरण है । आज कल खले के मैदान , शादी समारोह में , सरहद पर , किसी भी बड़े समारोह में ड्रोन का इस्तेमाल सबसे ज्यादा हो रहा है । ड्रोन पलक झपकते ही हवा में बाते करने लगता है और उसके आस पास के इलाके की पूरी लाइव तस्वीर हमें मिल जाती है । अब इसी तकनीक को सरकारी विभागों में भी इस्तेमाल किया जा रहा है । हम कह सकते है कि ड्रोन तीसरी आँख की तरह है । ड्रोन तकनीक को आगे बढ़ाने और घर – घर तक पहुंचाने के लिए अब केंद्र सरकार ने भी योजना शुरू की है ।

1 फरवरी 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ड्रोन शक्ति योजना की घोषणा की है । ड्रोन शक्ति योजना का उद्देश्य ड्रोन के इस्तेमाल को पूरे देश में बड़े स्तर पर पहुँचाना है ओर साथ ही इस क्षेत्र में एम्प्लॉयमेंट को बढ़ाना है । इस योजना से देश के ड्रोन निर्माता कंपनी को भी काफी मदद मिलेगी । इस योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 100 ड्रोन किसानों को दिए है , जिसका इस्तेमाल वे खेती में दवाइयों के छिड़काव के लिए करेंगे । इसका सीधा संदेश यही है कि खेती को भी मॉडर्न बनाना है । देश की सीमा पर सेना के द्वारा दुश्मनों पर नज़र रखने के लिए भी ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है । ऐसे में सरकार के ड्रोन शक्ति योजना के तहत देश के जवान से लेकर देश के किसान तक को ड्रोन के इस्तेमाल पर जोड़ देना है । इस योजना के तहत अब ड्रोन निर्माता कंपनी सरकार के प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव ( PLI ) का लाभ उठा सकेंगे जिससे ड्रोन की कीमतें कम होगी और आम इंसान भी इसे आसानी से खरीद सकेगा और इसका इस्तेमाल कर सकेगा । ड्रोन शक्ति योजना नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा संचालित है । नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस योजना के लिए एक अलग से विभाग भी बनाने जा रही है जो इस योजना पर पूरी तरह से कार्य करेगी । आज हम आपको ड्रोन शक्ति योजना के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है ताकि आप भी इस योजना का लाभ बिना किसी दिक्कत के उठा सके । हमारी जानकारी में आपको ड्रोन शक्ति योजना क्या है , ड्रोन शक्ति योजना के लाभ क्या है , ड्रोन शक्ति योजना के नियम  आदि शामिल रहेंगे ।

ड्रोन क्या है ( What is Drone )

  • बिना किसी मानव के उड़ने वाले विमान को ड्रोन कहते है ।
  • मुख्यतः सेना और एयरोस्पेस क्षेत्र में ड्रोन का इस्तेमाल अभी तक किया जाता है । इन क्षेत्रों में ड्रोन ने बहुत ही अच्छा कार्य किया है ।
  • ड्रोन में गति कन्ट्रोल , ऊँचाई को मापने के लिए सेंसर भी लगे होते है इसका संचालन दूर बैठ कर रिमोट के माध्यम से किया जा सकता है ।
  • ड्रोन को उड़ने के लिए ईंधन की जरूरत नहीं होती है ये बैटरी से ऊर्जा प्राप्त करता है ।

ड्रोन शक्ति योजना 2022 क्या है (What is Drone Shakti Scheme / Yojana 2022)

01 फरवरी 2022 को देश के बजट को प्रस्तुत करते हुए वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने ड्रोन शक्ति प्रोजेक्ट की घोषणा की है जो देश मे स्टार्टअप प्लान को बढ़ावा देगा । इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि ड्रोन को एक सेवा के रूप में इस्तेमाल किया जाए । इस योजना के तहत ही किसान ड्रोन सेवा को भी शुरू किया गया है जिससे फसल की वर्तमान स्थिति , जमीन के रिकॉर्ड , फसलों पर कीट नाशक के छिड़काव में ड्रोन का इस्तेमाल किया जायेगा । इस योजना को सफल बनाने के लिए ड्रोन के इस्तेमाल पर बने केंद्र सरकार के नियम को 2021 में ही बदलाव कर दिया गया है जिससे कि ड्रोन का उपयोग आसान हो गया है । ड्रोन शक्ति योजना का लक्ष्य देशी ड्रोन कंपनियों को मजबूत बनाना है । रिपोर्ट के माने तो वर्ष 2026 तक ड्रोन का बाजार CAGR 20.09 %  से आगे बढ़ेगा । ड्रोन शक्ति योजना से जहाँ ड्रोन का उपयोग बढ़ेगा तो वहीं इस इंडस्ट्री में रोजगार के लाखों नए अवसर भी बढ़ेंगे । ड्रोन शक्ति योजना के तहत देश में  ITI  संस्थानों में ड्रोन के निर्माण की तकनीक का कोर्स भी शुरू किया जाएगा जिससे इस इंडस्ट्री में प्रोफेसनल लोगो की संख्या भी बढ़ेगी ।

ड्रोन शक्ति योजना
देश भारत
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
मंत्रालय नागरिक उड्डयन मंत्रालय
योजना की घोषणा 01 फरवरी 2022
स्थिति सक्रिय

 

ड्रोन शक्ति योजना 2022 के लाभ (Drone Shakti Yojana 2022 benefits) 

  • ड्रोन शक्ति योजना के अन्तर्गत ITI  संस्थानों में ड्रोन स्किलिंग और स्टार्टअप पर जोड़ देना है ।
  • ड्रोन शक्ति योजना के तहत ड्रोन कंपनियों के द्वारा ड्रोन ए – ए सर्विस उद्यमों को दिए जाने वाले विभिन्न सेवाओं में जैसे ड्रोन हार्डवेयर , सॉफ्टवेयर , पायलट , प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का निवेश करने की आवश्यकता नही होगी ।
  • ड्रोन शक्ति योजना के तहत वे सभी क्षेत्र जहाँ ड्रोन का इस्तेमाल पूरी तरह से हो सकता है , उन सभी क्षेत्रों में ड्रोन को एक सेवा की तरह शुरू किया जाएगा । ऐसे क्षेत्रों में फोटोग्राफी , खेती , माइनिंग , टेलीकॉम्युनिकेशन , इन्सुरेंस , कच्चे तेल निर्माण , गैस निर्माण , ट्रांसपोर्ट , डिज़ास्टर मैनेजमेंट , स्थानीय भूमि मैप , भूमि रिकॉर्ड , वन और वाणिज्य क्षेत्र , रक्षा , पुलिस डिपार्टमेंट आदि आते है ।
  • ड्रोन शक्ति योजना के तहत किसान ड्रोन का उपयोग कृषि क्षेत्र में पूरी तरह से सेवा के रूप में किया जायेगा जिसमे फसलों के मूल्यांकन , भूमि के रिकॉर्ड , फसलों पर कीट नाशक और पोषक दवाओं के छिड़काव आते है । 
  • ड्रोन शक्ति योजना के अंतर्गत ड्रोन सेवा इंडस्ट्री को 2026 तक 30000 करोड़ रु की व्रिधि करना और साथ ही इंडस्ट्री में 10 लाख से भी ज्यादा रोजगार देने का लक्ष्य है ।
  • ड्रोन शक्ति योजना के तहत सभी ड्रोन का ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा ।
  • ड्रोन शक्ति योजना के तहत अब माइक्रो या नैनो ड्रोन लेने पर किसी भी प्रकार के पायलट लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी ।
  • ड्रोन के ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन होने से अब उसके लाइसेंस के लिए सुरक्षा मंजूरी की जरूरत नहीं होगी ।
  • ड्रोन के लिए अब लाइसेंस ऑनलाइन ही दिए जाएंगे ।
  • आपको बता दे कि डिजिटल स्काई प्लेटफार्म के अन्तर्गत ड्रोन स्कूल से रिमोट पायलट का प्रमाण पत्र पाने वालों को DGCA  , 15 दिनों के अंदर रिमोट पायलट का लाइसेंस प्रदान करेगी ।
  • ड्रोन शक्ति योजना के तहत ड्रोन के लाइसेंस के लिए जहाँ पहले 3000 रु का शुल्क लगता था उसे इस योजना के तहत घटा कर 100 रु कर दी गयी है ।
  • ड्रोन शक्ति योजना के तहत ड्रोन को तीन क्षेत्रों में उड़ा सकते है । तीनों क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने के लिए अलग – अलग नियम है 
  • ग्रीन जोन के अंदर ड्रोन को उड़ाने के लिए किसी प्रकार की आवश्यकता नहीं होती है । इस जोन के अंदर आप जमीन से 120 मीटर तक ही इसे उड़ाया जा सकता है । नए नियम के तहत इंटरेक्टिव स्पेस मैप पर इसे हरे रंग में दिखाया गया है ।
  • येलो जोन के अंदर भारत के हवाई क्षेत्र में आने वाली जगह पर आपको ड्रोन उड़ाने के लिए अनुमति लेनी होती है । पहले ये क्षेत्र एयरपोर्ट के 45 किलोमीटर के अंदर था लेकिन अब ये दायरा 12 किलोमीटर कर दिया गया है ।
  • रेड जोन में बहुत ही कठिन परिस्थितियों में ही आपको ड्रोन उड़ाने की अनुमति दी जाती है । 

ड्रोन शक्ति योजना 2022 के नियम (Drone Shakti Yojana 2022 rules)

आपको बता दे कि ड्रोन के इस्तेमाल के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है जिससे ड्रोन शक्ति योजना का लाभ आसानी से उठाया जा सके । नए ड्रोन नियम निम्नलिखित है –

  • ड्रोन शक्ति योजना के तहत,  ड्रोन के लिए जाने वाले कई प्रकार के अनुमति को खत्म कर दिया गया है । जहाँ पहले ड्रोन के लिए 25 प्रपत्र भरे जाते थे अब आपको सिर्फ 5 प्रपत्र ही भरने होंगे।
  • ड्रोन शक्ति योजना के तहत ड्रोन के लिए लगने वाले शुल्क जो पहले 72 प्रकार के थे उन्हें घटा कर सिर्फ 4 प्रकार का कर दिया गया है । 
  • ड्रोन शक्ति योजना के तहत ग्रीन जोन में ड्रोन के उपयोग पर आपको अनुमति की कोई भी जरूरत नहीं है ।
  • ड्रोन शक्ति योजना के तहत छोटे और नैनो ड्रोन का उपयोग गैर व्यावसायिक कार्य में करने के लिए आपको अब कोई भी पायलट लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी ।
  • ड्रोन शक्ति योजना के तहत 500 किलो ग्राम तक के लोड की परमिशन भी दी गयी है ताकि ड्रोन को मानव रहित उड़ने वाली कार के रूप में उपयोग किया जा सके ।
  • ड्रोन शक्ति योजना के तहत अब ड्रोन का संचालन करने वाले कंपनी के मालिक विदेश के भी हो सकते है । पहले विदेशी स्वामित्व को मंजूरी नहीं थी ।
  • विदेशी ड्रोन के आयात पर रोक लगा दी गयी है , जिससे भारत में ड्रोन का निर्माण पूरी तरह से हो सके और मेड इन इंडिया ड्रोन के निर्माण को बढ़ाया जा सके ।
  • इस योजना के तहत आप ड्रोन के घटकों का आयात कर सकते है ।
  • इस योजना के तहत रक्षा और सुरक्षा के लिए इस्तेमाल में आने वाले ड्रोन के आयात को मंजूरी दी गयी है जिसके लिए आपको DGFT  से अनुमति लेनी होगी ।
  • ड्रोन चलाने वालों को नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन उड़ाने के लिए नागरिक और उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी इंटरेक्टिव एयरोस्पेस मैप पर नो फ्लाइंग जोन की जाँच करनी होती है और उससे सम्बंधित औपचारिकता को भी पूरा करना होता है । 

ड्रोन शक्ति योजना 2022 में पीएलआई की भूमिका (PLI role in Drone Shakti yojana 2022)

  • आपको बता दे कि सरकार ने ड्रोन शक्ति योजना के सही रूप से संचालन के लिए PLI  के माध्यम से कुल 120 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है । जिसके अन्तर्गत ड्रोन निर्माता कंपनी को सरकार के तरफ से इंसेंटिव देने का प्रावधान है और इसके साथ ही ड्रोन के पार्ट्स के ऊपर भी इंसेंटिव देने का प्रावधान है ।
  • पी एल आई के आने से ड्रोन और उसके पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों को अधिक से अधिक ड्रोन निर्माण करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है । 
  • पी एल आई फण्ड का इस्तेमाल ड्रोन के लिए ITI  संस्थानों में दिए जाने वाले प्रशिक्षण में भी किया जाएगा।

ड्रोन शक्ति योजना 2022 में ड्रोन का उपयोग (Use of Drone under Drone Shakti Yojana 2022)

  • कृषि क्षेत्र में ड्रोन का इस्तेमाल आने वाले समय में बहुत ज्यादा होने वाला है जिसमे खेतों में खाद का छिड़काव , फसलों पर निगरानी रखने , जमीन की माप , फसलों के मूल्यांकन आदि में किया जाएगा ।
  • ड्रोन का इस्तेमाल स्वास्थ सेवाओं में भी किया जा रहा है । जिसमे दवा , बदले जाने वाले अंग , चिकित्सा के समान ड्रोन के माध्यम से कम समय में या तय समय में पहुँचाया जा सकता है । अभी कश्मीर में बर्फ से ढके स्थानों में सेना के द्वारा बूस्टर डोज़ भी ड्रोन के मदद से ही पहुँचाया जा रहा है ।
  • ड्रोन शक्ति योजना के तहत ड्रोन का इस्तेमाल फैक्टरी , गोदाम , में रखे माल को स्कैन करने और उनकी निगरानी करने के लिये भी किया जाएगा ।
  • ड्रोन शक्ति योजना के तहत प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप , बाढ़ , तूफान के समय उससे प्रभावित क्षेत्रों की सही जानकारी लेने के लिए किया जाएगा और इसके साथ – साथ छोटे उपकरण को उन क्षेत्रों में पहुचाने का कार्य भी किया जाएगा ।
  • ड्रोन का उपयोग सरकारी प्रोजेक्ट पर उसकी जमीनी स्थिति जानने के लिए भी किया जाएगा।
  • किसी प्रकार के दंगा या मानवीय हिंसा प्रभावित इलाके में पुलिस और प्रशासन के द्वारा निगरानी रखने और असमाजिक तत्वों की पहचान करने में भी ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा ।
  • ड्रोन का इस्तेमाल माइनिंग कंपनी अपने उत्पाद के सही संचालन के लिए आसानी से कर सकेगी।
  • इस योजना से भारत के तेल निर्माता कंपनी अपने पाइप लाइन के निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर सकेंगे ।
  • इस योजना के तहत अब फ़ूड डिलीवरी कंपनी ड्रोन के माध्यम से डिलीवरी कर पाएगी ।

तो इस तरह आज हमने आपको ड्रोन शक्ति योजना 2022 के बारे में पूरी जानकारी बताई है और साथ ही में ड्रोन शक्ति योजना के तहत ड्रोन का रजिस्ट्रेशन , ड्रोन के लिए लाइसेंस , ड्रोन लाइसेंस के लिए शुल्क के बारे में हम आपको बता चुके है । अगर आप ड्रोन निर्माता है , ड्रोन के उपभोक्ता है या ड्रोन इंडस्ट्री में अपना भविष्य बनाना चाहते है तो केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ जरूर उठाये ।

FAQs Drone Shakti Yojana

Q:- ड्रोन शक्ति योजना किसके लिए बनाया गया है?

Ans:- यह भारत सरकार द्वारा जारी किया गया योजना है, जोकि की देश में बड़ी संख्या ड्रोन निर्माण कार्य और उसके विकास कार्यों को प्रोत्साहन देने के लिए बनाया गया है।

1 thought on “ड्रोन शक्ति योजना 2022 (Drone Shakti Scheme 2022)”

Leave a Comment

error: Content is protected !!