Registration Form Delhi Ladli Yojana लाड़ली योजना 2022: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन स्टेटस

योजना को रेटिंग दें

दोस्तों, हमारे समाज में आज भी बेटियों के साथ भेदभाव किया जाता है जिस कारण समाज में बहुत सारे लोग भ्रूण हत्या जैसे महापाप भी करते है। लोगों की इस विकृत सोच को बदलने के लिए और लड़कियों के जन्म को लेकर लोगों के मन में सकारात्मक भावना को बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार के द्वारा दिल्ली लाड़ली योजना 2022 को शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत दिल्ली में जन्म लेने वाली सभी बालिकाओं को जन्म लेने से लेकर 12 वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। आज के इस आर्टिकल में हम लाडली योजना दिल्ली इन हिंदी में जानकारी प्रदान करने वाले है ताकि इस योजना का लाभ आप भी प्राप्त कर सकें। आज हम आपको दिल्ली लाड़ली योजना 2022 क्या है, इस योजना के लिए निर्धारित पात्रताएँ क्या है, दिल्ली लाड़ली योजना 2022 आवेदन के लिए लगने वाले जरूरी दस्तावेज, दिल्ली लाड़ली योजना 2022 के लाभ, इस योजना के अंतर्गत चरणबद्ध तरीके से प्रदान की जाने वाली धनराशि की सूची, मैच्यूरिटी से संबंधित दिशा निर्देश और ( आवेदन फॉर्म) दिल्ली लाड़ली योजना 2022: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन स्टेटस आदि के बारे में बताएंगे।

लेख के मुख्य बिंदु

दिल्ली सरकार की लाडली योजना 2022 Delhi Ladli Yojana 2022 

दिल्ली लाड़ली योजना को दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत बालिका के परिवार को दिल्ली सरकार, बेटी के जन्म से लेकर 12 वीं कक्षा की पढ़ाई करने तक आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना का उद्देश्य समाज के बेटियों के जन्म के प्रति नकारात्मक सोच को बदलना है ताकि समाज में हो रहे भ्रूण हत्याओं को रोका जा सके। दिल्ली लाड़ली योजना के माध्यम से बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे वे आगे चलकर आत्मनिर्भर बन सकेंगी। सरकार ने लाडली योजना के संचालन हेतु 100 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है। आपको बता दें कि लाड़ली स्कीम के तहत मिलने वाली धनराशि को बालिका के 18 साल पूरे होने तक फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में SBI Life Insurance Corporation Limited में ही रखा जाता है । यह धनराशि बालिका के 18 साल पूर्ण होने के बाद ब्याज सहित बालिका को प्रदान की जाती है जिससे बालिका अपने आगे की पढ़ाई को जारी रख सकती है। 

 जो गरीब परिवार आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटियों को पढ़ाने में असमर्थ है , दिल्ली लाड़ली योजना के माध्यम से वे भी अपने बेटियों को शिक्षा दिलवा पाएंगे। इस योजना के द्वारा प्राप्त धनराशि से बालिकाओं को शिक्षा प्राप्ति में कोई भी आर्थिक रूकावट नही आएगी । इस योजना के द्वारा समाज में लड़कियों के पैदा होने से उन्हें बोझ नही समझा जाएगा जिससे लड़कियों को भी समाज में बराबरी का अधिकार प्राप्त होगा। इस योजना के द्वारा नारी शिक्षा को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

Highlights Of Delhi Ladli scheme 2022

योजना का नाम  दिल्ली लाड़ली योजना   
योजना का वर्ष 1 st Jan 2008
देश भारत
योजना किसके द्वारा शुरू की है दिल्ली सरकार के द्वारा      
योजना के लाभार्थी दिल्ली में जन्म लेने वाली लड़कियां     
योजना का उद्देश्य  लोगों के बीच लड़कियों के जन्म को लेकर सकारात्मक सोच उत्पन्न करना
विभाग दिल्ली महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग
वित्तीय सहायता राशि 5000 रुपयों से लेकर 11,000 रुपयों तक
आधिकारिक वेबसाइट www.wcddel.in 
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड 

Delhi Ladli Yojana 2022 के लिए निर्धारित पात्रताएँ (Delhi Ladli Yojana 2022 Eligibility)

  • आवेदक माता और पिता , दिल्ली के मूल निवासी होने अनिवार्य है।
  • पुत्री का जन्म दिल्ली में ही होना अनिवार्य है।
  • नवजात बालिका के जन्म के 1 साल के अंदर लाड़ली योजना के लिए पंजीकरण करा सकते है।
  • अगर जन्म के 1 साल के भीतर बालिका का पंजीकरण नही कराया जाता है तो लाड़ली योजना का लाभ विद्यालय स्तर पर भी लिया जा सकता है।
  • पुत्री के परिवार की सालाना इनकम 1 लाख या उससे कम होनी चाहिए।
  • दिल्ली लाड़ली योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बालिका का मान्यता प्राप्त स्कूल, सरकारी स्कूल , एमसीडी, एनडीएमसी, कैंटोनमेंट बोर्ड विद्यालयों में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
  • Delhi Ladli Scheme के तहत एक परिवार के दो योग्य बालिकाओं को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है।

Delhi Ladli Yojana scheme के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की सूची (Documents Required For Delhi Ladli Yojana Scheme)

  • बालिका एवं उसके माता पिता का आधार कार्ड
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • बालिका का बर्थ सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक डिटेल्स
  • पिछले 3 सालों का निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बालिका एवं उसके माता पिता का पासपोर्ट साइज फ़ोटो

डेल्ही लाडली स्कीम के अंतर्गत चरणबद्ध प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि की सूची 

क्रम संख्या आर्थिक सहायता के चरण आर्थिक सहायता की राशि
1. संस्थागत डिलीवरी के वक्त 11 हजार रुपये
2 . घर में डिलीवरी के वक्त 10 हजार रुपये
3. कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर 5 हजार रुपये
4 . कक्षा 6 th में प्रवेश लेने पर 5 हजार रुपये
5. कक्षा 9 th में प्रवेश लेने पर 5 हजार रुपये
6 . कक्षा 10 th में प्रवेश लेने पर 5 हजार रुपये
7. कक्षा 12 th में प्रवेश लेने पर 5 हजार रुपये

 

दिल्ली लाड़ली योजना के लाभ (Benefits Of Delhi Ladli Yojana)

  • दिल्ली लाड़ली योजना का लाभ दिल्ली में जन्म लेने वाली सभी बालिकाओं को प्राप्त होगा।
  • हमारे समाज में बेटियों के जन्म होने पर जो नकारात्मक सोच लोगों के अंदर उत्पन्न होती है उसे दूर करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा यह पहल की गई है।
  • इस योजना के द्वारा समाज में बेटियों के जन्म को बोझ नही समझा जाएगा।
  • Delhi Ladli Yojana के अंतर्गत दिल्ली सरकार द्वारा बेटी के जन्म से लेकर बालिका के 12 वीं कक्षा में प्रवेश लेने तक वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।  
  • इस योजना के माध्यम से चरणबद्ध तरीके से बालिकाओं को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के तहत आवेदक परिवार को बच्ची के संस्थागत डिलीवरी के समय 11 हजार रुपये और घर मे डिलीवरी होने पर 10 हजार रुपयों की सहायता राशि प्रदान की जाती है।
  • इसके अलावा दिल्ली लाड़ली स्कीम के तहत बच्ची को अपनी शिक्षा पूर्ण करने के लिए कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 वीं तक 5 हजार रुपयों की आर्थिक मदद राशि प्रदान की जाती है।
  •  इस योजना के द्वारा बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी जिससे वे आगे चलकर आत्मनिर्भर बन सकेंगी।
  • इस योजना के द्वारा अधिक से अधिक बालिकाएं शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित होंगी।
  • लाड़ली योजना के माध्यम से भ्रूण हत्या के दर में भी कमी आएगी। 
  • दिल्ली सरकार के तरफ से लड़कियों की वास्तविक स्थिति में सुधार लाने और उन्हें शिक्षित करने के उद्देश्य से लाड़ली योजना दिल्ली को शुरू किया गया है।
  • हर चरण में पंजीकरण का नवीनीकरण करवाना अनिवार्य है।

दिल्ली लाड़ली योजना मैच्यूरिटी क्लेम करने की प्रक्रिया (Delhi Ladli Yojana Maturity Claim Process) 

यदि आपने भी दिल्ली लाड़ली योजना के अंतर्गत आवेदन किया है तो आपको इस योजना के तहत मैच्यूरिटी क्लेम करने के लिये कुछ दिशा निर्देशों के बारे में पहले से अवश्य जान लेना चाहिए जिसके बारे में आगे हम आपको बताने वाले है :-

  • इस योजना के अंतर्गत, 10 वीं कक्षा पास कर लेने के बाद यदि बालिका की उम्र 18 साल हो जाती है तो बालिका इस योजना के तहत मिलने वाली राशि के लिए क्लेम कर सकती है ।
  • अगर बालिका की आयु , 12 वीं कक्षा पास करने के बाद 18 साल की होती है तो बालिका सहायता धन राशि के लिए क्लेम कर सकती है।
  • अर्थात दिल्ली लाड़ली स्कीम के तहत आवेदक बालिका 18 साल पूर्ण होने के बाद ही इस योजना के द्वारा मिलने वाली राशि के लिए मैच्यूरिटी क्लेम कर सकती है।  
  • क्लेम करने के लिए छात्रा को पावती पत्र जमा करना होता है जो उसे एसबीआईएल से प्राप्त हुआ था। अतः क्लेम करने के लिए बालिका को पावती पत्र और आवेदन दोनों ही जमा करना जरूरी है।  
  • पावती स्लिप के साथ ही साथ बालिका को सभी आवश्यक दस्तावेज भी जमा करने होते है जिनमें 10 वीं एवं 12 वीं की अंक तालिका , बैंक का पासबुक आदि है।
  • बैंक से प्राप्त पावती पर्ची दिखाकर आवेदक बालिका को एसबीआई में एक जीरो बैलेंस बचत खाता खोलना अनिवार्य है। इसके बाद ही स्टेट बैंक द्वारा बालिका के यूनिक आईडी नंबर पर मैच्यूरिटी राशि प्रदान की जाती है।

दिल्ली लाडली योजना अप्लाई ऑनलाइन (Delhi Ladli Yojana Apply Online)

अगर आप भी दिल्ली लाडली योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आगे हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में स्टेप बाइ स्टेप बताने वाले है जिसका अनुसरण करके आप आसानी से Delhi Ladli Yojana 2022 Online Registration कर सकते है :- 

जिला कार्यालय में आवेदन करने का प्रोसेस

  • जिला कार्यालय में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Department Of Women And Child Development की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप दिये गए लिंक http://www.wcddel.in/index.html पर भी क्लिक कर सकते है। 
  • Delhi Ladli Yojana Official Website के होम पेज पर आपको दिल्ली लाडली स्कीम का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
  •  अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें नीचे की ओर स्क्रॉल करने पर आपको दिल्ली लाडली स्कीम का लिंक दिखाई देगा , जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने Delhi Ladli Yojana Application Form खुल जायेगा। 
  • अतः इस लिंक पर क्लिक करके दिल्ली लाडली योजना ऍप्लिकेशन फॉर्म को ओपन कर लें।
  • अब आपको यहां से इस Delhi Ladli Yojana Form Download कर लेना है और इसका एक प्रिंट आउट निकाल लेना है।
  • इसके बाद इस फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारियों को अच्छे से भर लें और फॉर्म में मांगे गए सारे आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न कर लें।
  • अब आपको यह आवेदन पत्र जिला कार्यालय में जमा कर देना होता है।
  • इसके बाद संबंधित अधिकारियों के द्वारा आपके फॉर्म की जांच की जाएगी और आवेदन पत्र में कुछ भी गलती होने की स्थिति में आपको अपनी गलती को ठीक करना होगा।
  • इसके तत्पश्चात आपके द्वारा जमा किये गए आवेदन पत्र को एसबीआईएल में भेजा जाता है।
  •  इस प्रकार आप दिल्ली लाडली योजना ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे।

स्कूल में आवेदन करने की प्रक्रिया 

  • इसके लिए सर्वप्रथम दिल्ली लाडली प्रभारी इस योजना से जुड़े डिटेल्स आपको प्रदान करेंगे।
  • इसके बाद सभी इच्छुक लाभार्थियों को लाडली प्रभारी द्वारा आवेदन पत्र बांटे जाएंगे।
  • अब लाभार्थियों को आवेदन पत्र में पूछी गई सारी जानकारियों को अच्छे से भर लेना है और मांगे गए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न करके लाडली प्रभारी को देना होता है ।
  • इसके बाद लाडली प्रभारी द्वारा विद्यालय के प्रिंसिपल से सारे जमा किये गए फॉर्म अप्रूव करवाये जाएंगे।
  • अप्रूव होने के बाद इन सारे आवेदन फॉर्म को जिला कार्यालय में जमा किया जाएगा।
  • इसके बाद जिला कार्यालय में इन सारे आवेदन फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा। 
  • तत्पश्चात आवेदन पत्र में यदि किसी भी प्रकार की गलती पाई जाती है तो उसे सुधारा जाता है।
  • अब आवेदन पत्र को एसबीआईएल में भेज दिया जाता है।
  • इस प्रकार स्कूल के द्वारा दिल्ली लाडली योजना पंजीकरण किया जाता है।

लाडली योजना दिल्ली स्टेटस चेक ऑनलाइन (Ladli Yojana Delhi Status Check Online)

अगर आपने भी दिल्ली लाडली योजना 2022 के लिए आवेदन किया है और आप लाडली योजना दिल्ली स्टेटस चेक करना चाहते है तो आगे हम आपको इसकी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से बताने वाले है जिसका अनुसरण करके आप दिल्ली लाडली योजना ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देख सकते है :-

  • इसके लिए सबसे पहले आप Department Of Women And Child Development की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं या फिर आप दिये गए लिंक http://www.wcddel.in/index.html पर भी क्लिक कर सकते है। 
  •  वेबसाइट के होम पेज पर आपको दिल्ली लाडली स्कीम का ऑप्शन दिखाई देगा , जिस पर आपको क्लिक कर लेना होता है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको To Know The Status Of Application Under Ladli Scheme Click Here का विकल्प मिलेगा , जिस पर आपको क्लिक कर लेना होता है।
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको पॉलिसी नंबर, ग्रुप मेम्बर आईडी, मेंबर डी ओ बी ( Date Of Birth ) और यहाँ पर दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर लेना होता है।
  •  सारी जानकारियों को भर लेने के बाद अंत में Submit के बटन को हिट कर लें।
  • अब आपके सामने दिल्ली लाडली योजना 2022 ऑनलाइन स्टेटस ओपन हो जाएगा।

दिल्ली लाडली योजना रिन्यूअल करने की प्रक्रिया, स्कूल के द्वारा (Renewal Process For Delhi Ladli Yojana Through School) 

अगर आप Delhi Ladli scheme को स्कूल के माध्यम से रिन्यूअल करना चाहते है तो आगे हम आपको इसकी प्रक्रिया के बारे में बताने वाले है जिसका अनुसरण करके आप Delhi Ladli Yojana Renewal कर सकते है :- 

  • सबसे पहले लाडली योजना प्रभारी के द्वारा Delhi Ladli Scheme 2022 से जुड़ी डिटेल्स प्रदान की जाएगी।
  • इसके बाद सभी लाभार्थियों से , लाडली प्रभारी के द्वारा रिन्यूअल फॉर्म जमा किये जाएंगे।
  • अब इन Renewal Form को स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा अप्रूव करवाया जाता है।
  • एक बार प्रिंसिपल के द्वारा सारे रिन्यूअल फॉर्म अप्रूव हो जाने के बाद इन्हें जिला कार्यालय में जमा कर दिया जाता है। 
  • अब रिन्यूअल फॉर्म से गलतियों को सुधारा जाता है एवं इसे एसबीआईएल में भेज दिया जाता है।
  • इस प्रकार आप स्कूल के माध्यम से Delhi Ladli Yojana Renewal कर सकते है।

दिल्ली लाडली योजना कांटेक्ट डिटेल्स (Delhi Ladli Yojana Contact Details)

अगर आप Ladli Yojana Delhi से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना कर रहे है या किसी प्रकार की जानकारी हासिल करना चाहते है तो इसके लिए Delhi Ladli Yojana Helpline Number भी जारी की गई है। दिल्ली सरकार द्वारा निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर और कांटेक्ट नंबर जारी किया गया है जिसके द्वारा आप लाडली योजना दिल्ली से संबंधित जानकारी ले सकते है :- 

एसबीआईएल टोल फ्री नंबर ( SBIL Toll Free Number ) :- 1800 – 229 – 090

कांटेक्ट नंबर ( Contact Number ) :- 011 – 23381892 

निष्कर्ष (Conclusion)

इस प्रकार आज के इस लेख में हमनें आपको ( आवेदन फॉर्म) दिल्ली लाड़ली योजना 2022: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन स्टेटस से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियाँ देने की कोशिश की है ताकि आप भी Delhi Ladli Yojana 2022 ( दिल्ली लाड़ली योजना 2022 ) का लाभ उठा सकें। आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल अवश्य ही पसंद आया होगा। 

F & Q

प्रश्न :- दिल्ली लाडली योजना को कब और किसके द्वारा शुरू किया गया था ?

उत्तर :-  Delhi Ladli Yojana को 1 जनवरी 2008 में, दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किया गया था।

प्रश्न :- लाडली योजना दिल्ली के तहत एक ही परिवार से कितनी लड़कियों को लाभ प्रदान किया जा सकता है ?

उत्तर :- Ladli Yojana के अंतर्गत एक ही परिवार से सिर्फ दो लड़कियों को ही लाभ प्रदान किया जाएगा ।

प्रश्न :- दिल्ली लाडली योजना के अंतर्गत कुल कितने रुपयों की सहायता राशि प्रदान की जाती है ?

उत्तर :- इस योजना के अंतर्गत कुल 35,000 से 36, 000 रुपयों की मदद राशि प्रदान की जाती है । यहाँ पर आपको बताना चाहेंगे कि यह आर्थिक सहायता राशि आपको कई चरणों में प्राप्त होती है जिसकी विस्तृत जानकारी ऊपर के आर्टिकल में दी गई है।

प्रश्न :- दिल्ली लाडली योजना 2022 के लिए आवेदन फॉर्म आप कहाँ से प्राप्त कर सकते है ?

उत्तर :- Delhi Ladli Yojana 2022 के लिए आवेदन करने हेतु आप फॉर्म इसकी आधिकारिक वेबसाइट  www.wcddel.in से प्राप्त कर सकते है।

प्रश्न :- दिल्ली लाडली योजना का कार्यान्वयन किस विभाग के द्वारा किया जाता है ?

उत्तर :- इस योजना का कार्यान्वयन दिल्ली के महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के द्वारा किया जाता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!