BINA MULYA SAMAJIK SURAKSHA बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा Yojana West Bengal (no cost social security scheme)

5/5 - (2 votes)

Bभारत की जीडीपी में सबसे आम योगदान इनफॉरमल सेक्टर का ही है। लेकिन इनफॉरमल सेक्टर में ना तो आज तक सरकार ने सुधार के लिए कोई ठोस कदम उठाया। और ना ही उनके लिए कोई इंसोरेंस की सुविधा भी प्रोवाइड कराई।अब आप ही देखिए  इनफॉरमल सेक्टर   भारत की जीडीपी में लगभग 47% का योगदान देता है। जो एक बड़ा योगदान है। लेकिन इसके इस योगदान को अनदेखा कर दिया जाता है ।हमारे भारत में रेहड़ी पटरी से लेकर सर पर मैला ढोने वाले व्यक्ति किसी ऐसे आस में रहते हैं कि सरकार मेरे लिए कुछ करें। लेकिन सरकार उनके लिए कुछ करते ही नहीं है। जिससे इनफॉरमल सेक्टर कुछ ग्रोथ हो सके ।जिसके परिणाम स्वरूप उसमें संलिप्त व्यक्तियों को वृद्ध होने के परिणाम स्वरूप उनकी सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। क्योंकि सामाजिक सुरक्षा उनके लिए  अनिवार्य है। क्योंकि इन अनौपचारिक संगठन वाले व्यक्तियों के पास ना तो कोई पेंशन होती है।और ना तो कोई पीएफ होता है। अब ऐसे में सरकार का कर्तव्य बन जाता है कि उनकी समस्या का निदान करे, और उनके वृद्धावस्था कि जो कठिनाई है। इन सबमे  सबसे बढ़-चढ़कर योगदान देने वाला राज्य पश्चिम बंगाल में अपने राज्य के निवासियों के लिए बिना मूल्य सामाजिक suraksha योजना की शुरुआत की है। जिसके परिणाम रूप व्यक्ति को बिना  प्रीमियम के  बिना ही सामाजिक सुरक्षा मिल सकेगी ।अब आप सबके मन में प्रश्न उठ रहा होगा कि बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना क्या है? और बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभ क्या है? और बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना के लिए अप्लाई कैसे करें? आदि प्रश्नों का समाधान सा विस्तार से इस  आर्टीकल में की जाएगी। बस  आर्टीकल को पूरा पढ़ना है ।जिससे आपको कोई समस्या ना हो। क्योंकि यदि आप  आर्टीकल  के  किसी भी भाग को सही तरीके से और ध्यान पूर्वक से  नहीं पढ़ते हैं। तब आपको शायद अप्लाई करने में समस्या उत्पन्न हो सकती है ।इसीलिए आपसे विनम्र निवेदन है। आप आर्टीकल को पूरा पढ़े ।

Yojana ka name Bina mulya asamajik surksha yojana
Yojana kiske dvara shuru ki gai hai  Pashchim bangal  government dvara
Shuruaat 1 April 2020
Purpose Sbhi government scheem ko integrate karna
Official website https://bmssy.wblabour.gov.in

लेख के मुख्य बिंदु

बिना मूल्य Samajik सुरक्षा योजना क्या है (What is no cost Samajik protection plan)

बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना एक अंब्रेला योजना है, पश्चिम बंगाल सरकार की ।जिसमें भविष्य निधि की राज्य सहायता योजना और साथ ही साथ भवन और अन्य निर्माण श्रमिकों के लिए कल्याण योजना और परिवहन श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना आदि को इंक्लूड करके सामाजिक सुरक्षा योजना चलाई गई थी ।जिसमें प्रति महीने इनफॉरमल सेक्टर को ₹25 प्रीमियम की राशि का भुगतान करना पड़ता था। लेकिन कोविड -19  के दौर में जब इनफॉरमल सेक्टर में बेरोजगारी छा गई। तब इसके लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने 1 अप्रैल 2020 से प्रीमियम की राशि को माफ कर दिया अर्थात अब ₹25 प्रीमियम की राशि को नहीं भरना पड़ेगा ।अब उनको फ्री में ही बीमा की सुविधा मिल जाएगी । बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना का नाम दिया गया यह सामाजिक सुरक्षा योजना का ही भाग है क्योंकि सामाजिक सुरक्षा योजना में प्रीमियम की राशि लगती थी इस प्रीमियम की राशि को माफ करने के परिणाम स्वरूप इसका नाम बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना कर दिया गया। इन सब के पीछे का कारण था अनइंप्लॉयमेंट क्योंकि पश्चिम बंगाल में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत लगभग 7.5 करोड़ लोग रजिस्टर हैं। अब आप इसी से अनुमान लगा सकते हैं कि पश्चिम बंगाल में इनफॉरमल सेक्टर में किस हद तक अनइंप्लॉयमेंट की बूम है। लेकिन ममता बनर्जी की सरकार ने बिना मूल्य समाज सुरक्षा योजना को चलाकर इनफॉरमल सेक्टर में संलिप्त व्यक्तियों के जीवन में एक आशा की किरण पैदा कर दी है।

बिना मूल्य सामाजिक surksha के पर्पज क्या है (What is the purpose of social security without cost)

बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा का पर्पज यह है कि  इनफॉरमल सेक्टर में  जितने भी व्यक्ति  है उनको सरकारी योजना से कनेक्ट करना अर्थात केंद्र सरकार की जितनी भी योजनाएं  असंगठित क्षेत्र से संबंधित हैं। और साथ ही साथ राज्य सरकार की भी  जितनी भी  योजनाएं असंगठित क्षेत्र से संबंधित है। उन सबके लिए एक अंब्रेला योजना चलाई गई ।जिसमें  सरकार की सारी योजना और राज्य सरकार की सारी योजना उसके नीचे ही आ जाएगी ।और तब इनफॉरमल सेक्टर के व्यक्ति को कोई समस्या नहीं होगी कि दर बदर भटकने के लिए। योजना क्या है? बस हमको एक ही पोर्टलपर जाना है और वहां लॉगिन कर देना है ।और योजना के विषय में जानकारी प्राप्त कर लेना है ।यदि चाहे तो योजना के लिए अप्लाई कर दें ।इन्हीं सब उद्देश्यों की पूर्ति के लिए योजना की पेशकश की गई है ।जिसके माध्यम से असंगठित क्षेत्र के लोग अच्छी तरह से अपना जीवन निर्वाह कर सकें ।और साथ ही साथ राज्य के जीडीपी में अपना योगदान दे सके। जिसके परिणाम स्वरूप परचेजिंग पावर पैरिटी और पर कैपिटल इनकम में वृद्धि हो सके।

बिना mulya सामाजिक सुरक्षा योजना की एलिजिबिलिटी क्या है (What is the eligibility of social security scheme without mulya)

बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना की एलिजिबिलिटी यह  है कि वह पश्चिम बंगाल का मूल निवासी होना चाहिए ।साथ ही साथ उसकी उम्र 18 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए। और साथ ही साथ उसकी एनुअल इनकम ₹6500 होनी चाहिए ।लेकिन ध्यान देने योग्य बात  यह है  निर्माण और परिवहन श्रमिकों  के  ऊपर यह नियम नही लागू होगा।

बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना में कौन – कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा (Which document will be taken in the social security scheme without cost)

बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना में लगने वाला डॉक्यूमेंट आवेदन करने वाले का फोटो और साथ ही साथ आवेदन कर्ता का आधार कार्ड और आवेदन कर्ता का बैंक पासपोर्ट और साथ ही साथ वोटर आईडी कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर और पैन कार्ड यदि इतना डॉक्यूमेंट पश्चिम बंगाल के इनफॉरमल सेक्टर के 18 साल से लेकर 60 साल के व्यक्तियों के पास हो। तब वह आसानी से बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

बिना मूल्य samajik सुरक्षा के लिए अप्लाई कैसे करे (how to apply for samajik security without cost)

बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा के लिए अप्लाई करना बहुत ही आसान  है। बस इसके लिए आपके पास या तो एक स्मार्टफोन होना चाहिए। या तो एक लैपटॉप या  तो एक डेस्कटॉप यदि तीनों में से कोई एक आपके पास है और साथ ही साथ इंटरनेट  की सुविधा होनी चाहिए। इतने सुविधा यदि व आपके पास है तब आप आसानी से  से बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

बिना मूल्य सामाजिक surksha योजना के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस क्या है ?

(1) सबसे पहले अपने लैपटॉप को ओपन करिए लैपटॉप को ओपन करने के बाद आपको गूगल क्रोम ओपन करना है गूगल क्रोम को ओपन करने के बाद उसके साथ बाहर में आपको टाइप करना है – https://bmssy.wblabour.gov.in

(2) अब इस वेबसाइट को ओपन करने के बाद इसकी सारी सेवा शर्तो को ध्यानपूर्वक से पढ़ना है। पढ़ने के उपरांत आपको फिर नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है।

(3) निश्चय बटन पर क्लिक करने के बाद आपको न्यू रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा जैसे ही आप न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपसे निम्नलिखित जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि-

(a) कैटेगरी

(b) नाम

(c)जन्मतिथि

(d)ईमेल आईडी

(e)मोबाइल  नंबर

(f)caste सर्टिफिकेट

(g)राशन कार्ड नंबर

(h)धर्म

(i)जेंडर

(j)मैरिटल स्टेटस

(k)पिता का नाम

(l)माता का नाम

(m)परिवार की मंथली इनकम

(n)स्टेट नेम

(o)डिस्ट्रिक्ट नेम

(p)ब्लॉक/ नगर पंचायत/ नगर निगम/ पालिका

(q) पिन कोड / पोस्ट ऑफिस/ हाउस नंबर

(4) यह सब जानकारी भरने के बाद आप रजिस्टर के बटन पर क्लिक कर दीजिए। उसके बाद आप बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना में आप मेंबर बन गए हैं

बिना मूल्य सामाजिक surksha योजना का status कैसे चेक करे (How to check the status of social security scheme without cost)

बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना का स्टेटस चेक करने के लिए बस आपको रजिस्ट्रेशन आईडी के सकता है और साथ ही साथ एक ही स्मार्ट फोन की जिसमें इंटरनेट चलता हो अब आइए जानते हैं कि बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना का स्टेटस चेक करने का प्रोसेस क्या है?

बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा yojna  का status चेक करने का प्रोसेस क्या है ?

(1) सबसे पहले यदि आपका मोबाइल फोन लॉक है उसे अनलॉक करिए ।अनलॉक करने के बाद अपने मोबाइल फोन में इंटरनेट डाटा को ऑन करिए ।इंटरनेट डाटा कुमार करने के बाद अपने मोबाइल फोन में गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करिए। और उसके सर्च बार में टाइप करिए-  https://bmssy.wblabour.gov.in

(2) ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन होने के बाद उस के होम पेज पर आना है। और होम पेज पर आने के बाद सर्च नेम के ऑप्शन पर क्लिक करना है। सर्च नेम के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन आईडी का ऑप्शन खुल जाएगा। बस आपको अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी को फिलअप कर देना है। फिलअप करने के बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपका बिना मूल्य सामाजिक surksha योजना का स्टेटस दिखने लगेगा।

बिना मूल्य सामाजिक surksha योजना के बेनिफिट क्या है (What is the benefit of No cost Social Suraksha Scheme)

(1) बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना का सबसे बड़ा बेनिफिट यह है कि यह योजना सीमित है अर्थात इसका क्षेत्राधिकार सीमित है। मेरे कहने का आशय यह है कि इस योजना के लाभार्थी मूलत:पश्चिम बंगाल के निवासी होंगे।

(2) बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना का एक और बेनिफिट यह है  इसके लिए आपसे प्रीमियम की राशि नहीं वसूली जाएगी अर्थात पश्चिम बंगाल सरकार आपकी सामाजिक सुरक्षा योजना के लिए एक रुपए भी आपसे नहीं लेगी।

(3) इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि 60 साल होने के बाद यदि व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार वाले को ₹200000 और विकलांग होने की स्थिति में ₹100000 की राशि प्रोवाइड की जाएगी ।अब ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि मरने के बाद इन पैसों का क्या काम? लेकिन ध्यान देने योग्य वाली बात यह है कि आप इस ₹200000 की राशि से अपने परिवार के भविष्य को सवार  सकते हैं। जिसके परिणाम स्वरूप आपके परिवार के लोग बाकी का शेष जीवन खुशी पूर्वक से व्यतीत कर सकते हैं।

(4) इस योजना का एक सबसे बड़ा लाभ यह  है इससे राज्य की एजुकेशन सिस्टम में सुधार होगा ।क्योंकि जो प्रीमियम की  राशि मिलेगी। उसका यूज़ करके अपने बच्चे को एक अच्छे स्कूल में पढ़ाया जा सकता है। इसके परिणाम स्वरूप गरीब व्यक्ति के बच्चे भी पढ़ लिख कर इंजीनियर या डॉक्टर या प्रशासनिक अधिकारी बन सकते हैं।

(5) इस योजना का एक और सबसे बड़ा लाभ यह है कि अब रेहड़ी पटरी या असंगठित क्षेत्र में संलिप्त व्यक्ति बिना किसी चिंता के काम कर सकेंगे ।क्योंकि उनको पहले काम करने में यह भय सताता रहता था कि इस काम करने के परिणाम स्वरूप यदि मेरे साथ कोई दुर्घटना हो जाए तो मेरे परिवार को कौन देखने वाला है ?लेकिन उनके मन में उठने वाले इस प्रश्न का अंत कर दिया गया है ।जिसके परिणाम स्वरूप बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत उनकी परिवार की पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार के हाथ में है।

(6) इस योजना का एक लाभ और यह है कि इससे पश्चिम बंगाल की मजदूर खुशहाल पूर्वक  अपना शेष जीवन व्यतीत कर सकेंगे ।क्योंकि अब उनके अंदर अपने परिवार को लेकर किसी बात की चिंता नहीं रहेगी और साथ ही साथ मन लगाकर किसी कार्य को कर सकेंगे।

(7) इस योजना का लाभ यह है। यदि कोई मजदूर 60 साल होने के उपरांत परिवार उसका साथ छोड़ देता है ।तब वह बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत  पाए गए धनराशि  का  यूज करके अपने जीवन की गुणवत्ता को बढ़ा सकता है। और साथ ही साथ एक स्वास्थ्य पूर्वक जीवन व्यतीत करने में सक्षम हो सकता है और अपनी जरूरत की चीजों को खरीद सकता है।

FAQs Bina Mulya Samajik Suraksha Yojana 

Q:- बिना मूल्य सामाजिक surksha योजना क्या है(What is no cost samajik protection plan)

Ans:- बिना मूल्य समाजिक सुरक्षा योजना इनफॉरमल सेक्टर के लिए एक बीमा योजना हैं।

Q:- बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना का purpose क्या है(What is the purpose of social security without cost)

Ans:- बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना का पर्पज यह है कि  इनफॉरमल सेक्टर में संलिप्त व्यक्तियों को इंटीग्रेट करके एक छतरी के नीचे लाना।

Q:- बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना का ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है(What is the official website of Social Security Scheme without cost)

Ans:- बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना का आवेदन वेबसाइट है- https://bmssy.wblabour.gov.in

Q:- बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना किसके लिए है(Who is the no cost social security scheme for)

Ans:- बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना केवल पश्चिम बंगाल के निवासियों के लिए है

Q:- बिना मूल्य सामाजिक surksha योजना किसके द्वारा चलाई गई है( The social security scheme without cost has been run by)

Ans:- बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा चलाई गई है।

 

1 thought on “BINA MULYA SAMAJIK SURAKSHA बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा Yojana West Bengal (no cost social security scheme)”

Leave a Comment

error: Content is protected !!