बिहार छात्रवृति योजना 2022 ओबीसी / एस सी / एस टी (Bihar Scholarship 2022 Yojana OBC / SC / ST) बिहार स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन 2022

5/5 - (2 votes)

BBबदलते समय के साथ आज हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है । ऐसे में शिक्षा के क्षेत्र में भी बदलाव होना आम बात है । कुछ दशकों पहले लोग 10 वीं या 12 वीं तक ही शिक्षा प्राप्त करते थे लेकिन समय के साथ – साथ देश में उच्च शिक्षा को प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ रही है । जब बात बिहार राज्य की शिक्षा की हो जहाँ विश्व का सबसे पहला विश्वविद्यालय नालंदा मौजूद है , जहाँ से भारत में लगभग हर UPSC परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों में 50% से भी ज्यादा बिहार से ही आते है तो ऐसे राज्य में शिक्षा का स्तर क्या होगा । परन्तु ऐसे बहुत से ब्रिलियंट छात्र है जो कि आर्थिक रूप से कमजोर है इसलिए वो उच्च शिक्षा नहीं ले पाते है और उनका योगदान भी देश के लिए वहीं रुक जाता है । अब राज्य में कोई भी ऐसा विद्यार्थी जिसमे प्रतिभा है वो आसानी से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेगा क्योंकि बिहार सरकार ने पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप हर वर्ष देने का नियम कर दिया है । बिहार सरकार ने राज्य में उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए ओबीसी / एस सी / एस टी और गरीब छात्रों के पोस्ट मैट्रिक शिक्षा में लगने वाले खर्च जिसमे कॉलेज या संस्थानों की फीस , छात्रा वास के लिए खर्च शामिल है । बहुत से लोग जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने में असमर्थ थे अब वे भी बिहार छात्रवृति की मदद से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे । यह स्कॉलरशिप बिहार छात्रवृति सरकार के वेलफेयर प्रोग्राम के अन्तर्गत दिया जाता है ।

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि बिहार स्कॉलरशिप 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है । जिन छात्रों को बिहार स्कॉलरशिप 2022 के लिए अपना पंजीकरण करवाना है या आपने आवेदन दिए है और अपने आवेदन की स्थिति को देखना चाहते है तो सारी सुविधा सरकार द्वारा ऑनलाइन साझा की जा रही है । आगे हम आपको बताने वाले है की आप बिहार स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन कैसे करे , बिहार स्कॉलरशिप के लिए योग्यता , बिहार छात्रवृति का स्टेटस चेक कैसे करें और बिहार छात्रवृति 2022 योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां भी देने वाले है ।

 बिहार छात्रवृति 2022 योजना क्या है ( Bihar scholarship 2022 ) 

  • बिहार सरकार के कल्याण विभाग के द्वारा बिहार के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृति देने का कार्य किया जाता है । इस योजना के तहत एम बी ए , बी बी ए , इंजीनियरिंग , मेडिकल , पोलटेक्निक , एम सी ए , फैशन डिजाइनिंग , कृषि में बी एस सी और बी टेक , बी फार्मा , खनन आदि कोर्स शामिल किए गए है । इन कोर्स को करने के लिए संस्थाओं में लगने वाली फीस सरकार के द्वारा दी जाती है । 
  • बिहार छात्रवृति प्राप्त करने के लिए छात्रों को पहले ऑनलाइन आवेदन करना होता है । आवेदन के पश्चात उनको दिए हुए समय पर काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाता है जहाँ छात्रों को अपने अभिभावकों के साथ जाना होता है औ साथ में आवश्यक दस्तावेज और आवेदन की कॉपी को भी ले जाना अनिवार्य है ।
  • काउंसिलिंग के पश्चात छात्रों को उनके सम्बंधित संस्थानों का विकल्प दिया जाता है । छात्रों के द्वारा चुने विकल्प में प्रवेश करने के लिए छात्रवृति का प्रमाण पत्र दिया जाएगा । वहीं प्रमाण पत्र कोर्स में प्रवेश के समय छात्रों को जमा करना होता है जिससे उनके प्रवेश में लगने वाली फीस माफ हो जाती है । अगर कोई छात्र छात्रवृति का प्रमाण पत्र नहीं दे पाता है तो उनको छात्रवृति का लाभ भी नही मिलता है । 
बिहार छात्रवृति पोस्ट मैट्रिक योजना
राज्य बिहार
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार
मंत्रालय कल्याण मंत्रालय
स्थिति सक्रिय
वेबसाइट https://pmsonline.bih.nic.in/ 

बिहार छात्रवृति 2022 योजना की योग्यता (Bihar Scholarship 2022 eligibility criteria)

बिहार स्कॉलरशिप का लाभ उन्हीं विद्यार्थियों को मिल सकता है जो नीचे दिए हुए शर्तों को पूरी तरह पूरा कर सकेंगे ।

  • विद्यार्थी को बिहार राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है ।
  • लाभार्थी का पंजीकरण राज्य के किसी भी सरकारी शिक्षा संस्था या कॉलेज में होना चाहिए ।
  • लाभार्थी का आधार कार्ड और बैंक खाता होना अनिवार्य है ।
  • विद्यार्थी अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) , अनु सूचित जाती , अनु सूचित जनजाति और अल्पसंख्यक वर्ग का होना अनिवार्य है ।
  • विद्यार्थी के पास उनका जाती प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है ।
  • बिहार छात्रवृति का लाभ लेने वाले  छात्र के परिवार की वार्षिक आय 300000/- रु से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
  • किसी भी परिवार के 2 सदस्य ही इस योजना का लाभ उठा सकते है । 

बिहार छात्रवृति 2022 योजना के आवश्यक दस्तावेज (Documents for Bihar Scholarship 2022 yojana)

जैसा कि हम सभी जानते है कि किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करना होता है और आवेदन करने के लिए कुछ मुख्य दस्तावेज लगते है । अब जान लेते हैं की  बिहार छात्रवृति 2022 योजना में आवेदन के लिए मुख्य दस्तावेज क्या – क्या है  –

  • विद्यार्थी का आधार कार्ड 
  • विद्यार्थी के परिवार का आय प्रमाण पत्र ।
  • विद्यार्थी का जातीय प्रमाण पत्र ( OBC / SC / ST) ।
  • विद्यार्थी बिहार का मूल निवासी है उसका प्रमाण पत्र।
  • विद्यार्थी के परीक्षा में पास होने का प्रमाण पत्र (Certificate / Mark sheet ) ।

बिहार स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन (bihar Scholarship Online application)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार छात्रवृति 2022 के लिए नए आवेदन लिए जा रहे है । अगर आप भी बिहार छात्रवृति 2022 के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको बता दे कि आप आवेदन ऑनलाइन कर सकते है । आवेदन आप अपने कंप्यूटर / लैपटोप / मोबाइल या नजदीकी साइबर कैफे से भी कर सकते है । बिहार छात्रवृति 2022 ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया के बारे में हम आपको बताने जा रहे है , जिससे आप भी आसानी से बिहार छात्रवृति का लाभ उठा सकते है ।

  • सबसे पहले आपको बिहार स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट https://pmsonline.bih.nic.in/  पर जाना होता है ।
  • यहाँ आपको अपने वर्ग के अनुसार स्कॉलरशिप के लिये आवेदन का विकल्प मिलेगा ।
  • SC / ST वर्ग के आवेदन के लिए आपको एस सी / एस टी विद्यार्थी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप आवेदन के विकल्प को चुनना होगा या आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं https://pmsonline.bih.nic.in/pmsedu/(S(kc4ql34ni2osz2j5fu3pqq0f))/pms/StudentDefault.aspx/ 
  • पिछड़ा या अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आपको EC / EBC के विद्यार्थी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में आवेदन के विकल्प को चुनना होगा या आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं http://pmsonline.bih.nic.in/pmsedu/(S(dfqkzlc0tetpjyqt5ch31ymr))/pms/StudentDefault.aspx/ 
  • अगले भाग में आपको कई सूची मिलेगी , अगर आपने पहले से पंजीकरण किया है तो आपको ” पहले से पंजीकृत छात्र यहाँ लॉगिन करे ” के विकल्प को चुनना होगा और अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे है तो ” नये छात्र पंजीकरण ” के विकल्प का चयन करना होता है । 
  • नए छात्रों के पंजीकरण के लिए  आप इस लिंक पर क्लिक करके सीधे पहुँच सकते है – http://pmsonline.bih.nic.in/pmsedu/(S(dfqkzlc0tetpjyqt5ch31ymr))/PMS/Register.aspx/ 
  • पंजीकरण के पेज पर आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है उसे पढ़ ले और उसकी स्वीकृति करके आगे बढ़े ।
  • अगले भाग में आपको पंजीकरण करने के लिए कुछ जानकारी देनी होती है जो निम्नलिखित है –
  • विद्यार्थी का नाम
  • आधार नंबर
  • जन्म तिथि आधार कार्ड के अनुसार
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी 
  • जानकारी पूरी देने के बाद अपने मोबाइल और ईमेल आईडी की सत्यता आप ओ टी पी के माध्यम से कर ले। इसके बाद आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर आपका यूजर आईडी और पासवर्ड आ जायेगा । उसके मदद से आप लॉगिन कर ले ।
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में अपनी पूरी जानकारी देनी होती है ।
  • जानकारी देने के बाद आपको उससे सम्बंधित दस्तावेजों की कॉपी को वहाँ अपलोड करना होता है जिसमे आपका जाती प्रमाण पत्र , पारिवारिक आय प्रमाण पत्र , मार्कशीट आदि शामिल है ।
  • इसके बाद अपने आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह जाँच ले और उसे जमा कर दे । जमा करने के बाद आपके आवेदन पत्र की कॉपी को प्रिंट कर ले ।
  • अब आपको देखना है कि आप जिस संस्था के लिए आवेदन करने वाले है वो सरकार के द्वारा प्रमाणित है या नहीं तो इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर के देख सकते है –  http://pmsonline.bih.nic.in/pmsedu/(S(dfqkzlc0tetpjyqt5ch31ymr))/pms/RptViewInstituteList.aspx/ 

बिहार छात्रवृति की स्थिति ऑनलाइन कैसे देखे (Bihar Scholarship status online)

जिन छात्रों ने भी बिहार स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया है और अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते है तो आप इसे ऑनलाइन देख सकते है । इसके लिए पूरी प्रक्रिया हम आपको नीचे बताने वाले है – 

  • सबसे पहले आप बिहार छात्रवृति की आधिकारिक वेबसाइट https://pmsonline.bih.nic.in/  पर चले जाएं । 
  • इस वेबसाइट पर आपको ” अपने आवेदन की स्थिति की जाँच ” ( Verify your student application status )  के विकल्प का चयन करना होता है । जहाँ आप अपना आधार कार्ड नंबर और जन्म की तारीख दर्ज करके अपने बिहार छात्रवृति आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है ।

बिहार छात्रवृति की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे (How to check name in Bihar scholarship list)

अगर आप भी बिहार स्कॉलरशिप की अंतिम लिस्ट देखना चाहते है  तो नीचे दिए गये दिशा निर्देश को ध्यान से पढ़े जिससे आप  स्कॉलरशिप पाने वाले छात्रों की सूची में अपना नाम आसानी से देख सकते हैं ।

  • सबसे पहले आपको बिहार छात्रवृति की आधिकारिक वेबसाइट https://pmsonline.bih.nic.in/ पर जाना होता है ।
  • यहाँ आपको List of finalized student के विकल्प का चयन करना है या आप इस लिंक http://pmsonline.bih.nic.in/pmsedu/(S(c5fua511eiemdmbmx11n22gq))/pms/FinalizedStudentList.aspx/  के माध्यम से सीधे इस पेज पर जा सकते है ।
  • यहाँ आपको अपने राज्य , जिला , संस्था का चयन वहाँ दिए गये विकल्पों में से करना होता है ।
  • इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर / यूजर आईडी के विकल्प को चुन लें । नीचे अपना मोबाइल नंबर / यूजर आईडी दर्ज कर दे । इसके बाद अगर आप का नाम छात्रवृति के लिए चुना गया है तो जानकारी आपके सामने आ जायेगी ।

बिहार छात्रवृति के लाभ (Benefits of Bihar scholarship yojana)

  • इस योजना केप लाभ स्वरूप OBC / SC / ST / EBC  वर्ग के लोगो को 1 लाख से 4 लाख तक की छात्रवृति की राशि दी जाती है ।
  • इस योजना के अंतर्गत सालाना 60 से 70 हज़ार रु तक की छात्रवृति देने का प्रावधान है ।
  • छात्रवृति की राशि आपके चुने हुए कोर्स और उसकी समय सीमा के अनुसार तय किया जाता है ।
  • छात्रवृति आवेदन और संस्था में प्रवेश करने के लिए कोई अतिरिक्त पैसे नहीं लगते है ।
  • छात्रों को होस्टल की फीस के तौर पर 550 रु से 1200 रु तक प्रति माह दिए जाते है ।
  • शारीरिक रूप से अपंग विद्यार्थियों को हर महीने 250 रु तक कि राशी भी दी जाती है ।
  • ट्यूशन फी के लिए भी एक निश्चित राशी दी जाती है ।

आपको हम ये भी बता दे कि  बिहार छात्रवृति योजना के अन्तर्गत अभी तक कुल 9769 शिक्षण संस्थाओं को प्रमाणिकता प्रदान की जा चुकी है जिसमे इंटर 5257 संस्था , आई टी आई / 3 वर्ष डिप्लोमा / पोलटेक्निक के  1812 शिक्षण संस्थान , स्नातक और उसके ऊपर के 2700 शिक्षण संस्थान शामिल है ।

वर्ष 2021 के छात्रवृति के लिए 17 लाख 80 हज़ार से भी अधिक छात्रों ने पंजीकरण करवा है जिसमे 17 लाख 24 हज़ार से ज्यादा आवेदन हुए है । जिसके तहत 6.5 लाख आवेदन पिछड़ी जाति , 6.6 लाख अन्य पिछड़ा वर्ग , 3.6 लाख अनु सूचित जाति और 0.44 लाख अनु सूचित जनजाति के विद्यार्थियों ने आवेदन किया है । हम देख रहे है कि कैसे राज्य में अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार हर महत्वपूर्ण कदम उठा रही है और इसका लाभ भी विद्यार्थियों को मिल रहा है ।

FAQs Bihar Scholarship Yojana

Q:- बिहार छात्रवृति का फॉर्म कैसे भरे ?

Ans:- बिहार छात्रवृति का आवेदन आपको ऑनलाइन भरना होता है । इसका आवेदन बिहार छात्रवृति की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर किया जा सकता है । इसकी पूरी प्रक्रिया हमने ऊपर आपको बताई है ।

Q:- बिहार छात्रवृति योजना के पैसे कैसे मिलते हैं ?

Ans:- जिन छात्रों का आवेदन स्वीकृति किया जाता है  ऐसे छात्रों को छात्रवृति मिलती है । बिहार छात्रवृति के पैसे संस्था में निशुल्क प्रवेश करने के लिए पत्र के रूप में दिए जाते है । इसके अलावा बाकी की छात्रवृति विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट में सीधे भेजे जाते हैं । ये पैसे पंजीकरण के समय दिए हुए बैंक अकाउंट में ऑटो  क्रेडिट हो जाती है ।  

Q:- बिहार स्कॉलरशिप का status कैसे देखे ?

Ans:- आपको अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए बिहार छात्रवृति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है। वहाँ आप application status के विकल्प में जाकर अपना आधार नंबर और जन्म की तिथि दे कर आवेदन की स्थिति देख सकते है।

Q:- बिहार स्कॉलरशिप में कितने पैसे मिलते है ?

Ans:- छात्रों को दिए जाने वाली छात्रवृति की राशि उनके कोर्स के ऊपर निर्भर करती है । ये राशि 60000 /- रु से 4 लाख रु तक की हो सकती है ।

Q:- बिहार छात्रवृति योजना की रिपोर्ट कैसे देखे ?

Ans:- बिहार छात्रवृति की रिपोर्ट देखने के लिए आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर Summery report के विकल्प में जा कर देख सकते है ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!