बिहार मुख्यमंत्री वृध्दजन Pension योजना Bihar Mukhyamantri Vriddhjan Pension Yojana (Bihar Chief Minister Old Age Pension Scheme)

आर्टिकल को रेटिंग दें

आज की इस पूंजीवादी के युग में प्रत्येक व्यक्ति स्वार्थी हो गया है ।वह सिर्फ अपनी जरूरतों को समझता है ।और उन्हीं की पूर्ति करने में लगा रहता है ।और इस क्रम में वह अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने में ध्यान नहीं दे पाता है ।इसके परिणाम स्वरूप क्लेश  की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इन सब स्थिति से निपटने के लिए बिहार सरकार ने वृद्ध व्यक्ति के जीवन को कल्याण मय बनाने के लिए बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना Mukhyamantri Vriddhjan Pension Yojna (MVPY) लाई है ।जिसके माध्यम से वृद्ध व्यक्ति एक उत्तम जीवन जी सकते हैं। और अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति आसानी से कर सकते हैं।और  साथ ही साथ अपने स्वास्थ्य के लिए दवाई भी खरीद सकते हैं ।अब आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा कि आखिरकार बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन स्कीम क्या है ?इसकी विशेषता क्या है ?और साथ ही साथ इस योजना के बेनिफिट क्या है? और इस  योजना के  बेनिफिशियरी कौन है? और इस स्कीम  के लिए apply कैसे करें ?आदि जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी जाएगी ।बस आपको article के किसी भी पार्ट को स्किप नहीं करना है। यदि आप  आर्टीकल  के किसी भी paart को स्किप करेंगे ।तब आपको अधूरी जानकारी प्राप्त होगी। जिसके परिणाम स्वरूप आप बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना नहीं समझ पाएंगे। इसलिए आपसे विनम्र निवेदन है कि आप  आर्टीकल को ध्यानपूर्वक पढ़े ।जिससे एक भी  लाइन  मिस न हो और आप पूरी तरह से बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना से संबंधित प्रमुख बातों को अच्छी तरह से समझ ले ।और उनका ग्रास रूट लेवल पर अच्छी तरह से एग्जामिन भी  कर सके।

लेख के मुख्य बिंदु

बिहार मुख्यमंत्री वृध्दजन पेंशन स्कीम क्या है (What is Bihar Chief Minister Old Age Pension Scheme)

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार सरकार द्वारा वृद्ध व्यक्तियों के लिए जिनकी उम्र 60 वर्ष से ज्यादा है ।उनकी मदद करने के लिए एक पेंशन स्कीम की शुरुआत की गई है ।यह पेंशन स्कीम दो भागों में विभाजित है ।पहले भाग में 60 साल से 79 साल के बीच में जो वृध्द व्यक्ति हैं उन्हें बिहार सरकार द्वारा ₹400 प्रति महीने मरते दम तक दी जाएगी ।और जिस वृद्ध व्यक्ति की उम्र 80 साल से ज्यादा है ।उनको बिहार सरकार द्वारा प्रति महीने ₹500 दी जाएगी। जब तक वह वृद्ध व्यक्ति जीवित है। इस योजना की  विशेषताएं है  की इसमें पेंशन की राशि  सीधे बैंक अकाउंट में भेजा जाएगा। इसमें कोई भी इमेडिटर की भूमिका में नहीं रहेगा। यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

बिहार मुख्यमंत्री वृध्दजन पेंशन स्कीम का पर्पज क्या है (What is the purpose of Bihar Chief Minister Old Age Pension Scheme)

हमारे भारतीय समाज में वृद्धों की दुर्दशा दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है। जिसके परिणाम स्वरूप वृद्धों की जीवन को स्वास्थ्य पूर्वक बनाने के लिए हर राज्य द्वारा कुछ ना कुछ वृद्ध व्यक्तियों के लिए कुछ किया जा रहा है। जिससे वृद्ध व्यक्ति को कोई समस्या ना हो ।और एक स्वस्थ जीवन जी सके ।इसी के मद्देनजर बिहार सरकार द्वारा बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन स्कीम लाई गई ।जिसका उद्देश्य है कि प्रत्येक वृद्ध व्यक्ति जो आर्थिक कमजोरी के नाते अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करने में असमर्थ हैं। उनको प्रति महीने 400 से लेकर ₹500 रुपये की राशि  प्रोवाइड की जाएगी ।जिसके माध्यम से वह अपने आवश्यकताओं  की पूर्ति कर सकेंगे ।और साथ ही साथ अपने जीवन को उत्कृष्ट जीवन बना सकेंगे। हमारे भारतीय समाज में दिन प्रति  दिन जॉइंट फैमिली की अवधारणा खोखली होती जा रही है। जिसके परिणाम स्वरूप वृद्ध व्यक्ति ओल्ड एज होम के शिकार होते जा रहे हैं ।ओल्ड एज होम के शिकार यदि कोई प् व्यक्ति ना हो इसके लिए बिहार सरकार पेंशन स्कीम लाई है।

बिहार मुख्यमंत्री वृध्दजन पेंशन स्कीम में लगने वाला डॉक्यूमेंट कौन – कौन सा हैं(Which are the documents to be taken in the Bihar Chief Minister’s Old Age Pension Scheme)

बिहार मुख्यमंत्री वृध्दजन  पेंशन स्कीम में लगने वाला डॉक्यूमेंट है -आधार कार्ड और साथ ही साथ अप्लाई करने वाले का पहचान पत्र और बैंक अकाउंट और साथ ही साथ पासबुक और इनकम सर्टिफिकेट और पासपोर्ट साइज का फोटो और मेल आईडी और मोबाइल नंबर यदि इतना डॉक्यूमेंट आपके पास है तब आप आसानी से बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

बिहार मुख्यमंत्री वृध्दजन पेंशन स्कीम की एलिजिबिलिटी क्या है (What is the eligibility of Bihar Chief Minister Old Age Pension Scheme)

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन स्कीम की एलिजिबिलिटी यह  है कि वह व्यक्ति जो आवेदन करना चाहता है उसकी उम्र 60 साल से ज्यादा हो और साथ ही साथ वह बिहार का मूल निवासी हो ।और पहले से किसी पेंशन सेवा उपभोग न कर रहा हो ।और साथ ही साथ वह किसी  सेंट्रल गवर्नमेंट या किसी स्टेट गवर्नमेंट का कर्मचारी ना हो यदि कोई भी व्यक्ति इतनी मापदंडों को पूरा करता है ।तब वह आसानी से बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के योग्य बन सकता है।

बिहार मुख्यमंत्री वृध्दजन पेंशन स्कीम के लिए अप्लाई कैसे करे (How to apply for Bihar Chief Minister Old Age Pension Scheme)

बिहार सीएम वृद्धजन पेंशन स्कीम के लिए आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आपको “सोशल सिक्योरिटी पेंशन management  information सिस्टम डिपार्टमेंट(ssip) की वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

बिहार मुख्यमंत्री वृध्दजन पेंशन स्कीम के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस क्या है ? (How to apply for Bihar CM Vrudhhjan Pension Scheme)

(1) यदि आपका मोबाइल फोन लॉक है। उसे अनलॉक कर दीजिए ।अनलॉक करने के बाद अपने मोबाइल फोन में इंटरनेट डाटा को ऑन करिए।

(2) इंटरनेट डाटा को ऑन करने के बाद आप अपने मोबाइल फोन में गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करिए।

(3) गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करने के बाद उसके सर्च बारे में आपको टाइप करना है – sspmis.bihar.gov.in

(4) जब यह वेबसाइट ओपन हो जाए आपको इसके होम पेज पर आना है ।होम पेज पर आने के बाद आपको रजिस्टर मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

(5) जैसे ही आप मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन स्कीम के विकल्प पर क्लिक करते हैं ।वैसे ही आपसे आपका बेसिक इंट्रो पूछी जाएगी जैसे कि –

(a) नाम (जो आधार कार्ड में अंकित हो)

(b)जन्मतिथि ( आधार कार्ड के अनुसार)

(c)जिला का नाम

(d)ब्लॉक का नाम

(e)वोटर आईडी नंबर

(f)इनकम सर्टिफिकेट नंबर

(g)बैंक एकाउंट

(6) आपको बेसिक जानकारी को भरने के बाद अब आपको अपना आधार का वेरिफिकेशन करना है। आधार वेरिफिकेशन करने के बाद आपको प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना है।

(7) जैसे ही आप  प्रोसीड के  बटन पर क्लिक करेंगे। वैसे ही आपके सामने मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा ।बस आपसे जो जरूरी डॉक्यूमेंट मांगा जाए ।आपको उसको  अपलोड करना है और साथ ही साथ आपसे जो  जानकारी मांगी जाए ।उसको सही तरीके से उसमें भर देना है। भरने के बाद आपको प्रीव्यू के बटन पर क्लिक करना है। प्रीव्यू के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके द्वारा भरी गई जानकारी का मूल्यांकन करना है ।मूल्यांकन करने का उद्देश्य होता है कि कोई जानकारी गलत तो नहीं है ।यदि जानकारी गलत है उसमें सुधार किया जा सके।

(8) मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का मूल्यांकन करने के बाद आपको फाइनल सबमिशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।जैसे ही आपके लिए करेंगे वैसे ही आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा और आप मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभार्थी बन चुके हैं।

बिहार मुख्यमंत्री वृध्दजन पेंशन स्कीम का status कैसे चेक करे(How to check the status of Bihar Chief Minister’s Old Age Pension Scheme)

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन स्कीम का स्टेटस चेक करने के लिए आपको सोशल सिक्योरिटी पेंशन मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम डिपार्टमेंट ऑफ सोशल वेलफेयर गवर्नमेंट ऑफ़ बिहार के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन स्कीम का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

बिहार मुख्यमंत्री वृध्दजन पेंशन स्कीम का स्टेटस चेक करने का प्रोसेस क्या है ?

(1) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन या डेक्सटॉप में या लैपटॉप में गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करना है। गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करने के बाद उसके सर्च बार में आपको टाइप करना है- sspmis.bihar.gov.in

(2) अब आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर आना है ।होम पेज पर आने के बाद मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको सर्च एप्लीकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद अपना आधार नंबर और साथ ही साथ बेनिफिशियरी आईडी और अकाउंट नंबर को भरना है ।उसके बाद कैप्चा कोड को फिल अप करना है। उसके बाद चेक स्टेटस एप्लीकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।जैसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे ही आपकी एप्लीकेशन का स्टेटस आपको पता चल जाएगा

बिहार मुख्यमंत्री वृध्दजन पेंशन योजना के बेनेफिट क्या है (What are the benefits of Bihar Chief Minister Old Age Pension Scheme)

(1) बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसका क्षेत्र अधिकार सीमित है अर्थात इसके लाभार्थी सिर्फ बिहार के निवासी है और साथ ही साथ इसमें 60+ उम्र वाले वृद्ध व्यक्तियों को शामिल किया गया है।

(2) बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे वृद्ध व्यक्तियों की जीवन प्रत्याशा में वृद्धि होगी ।जीवन प्रत्याशा में वृद्धि का कारण है उनका समय समय पर हेल्थ चेक अप। हेल्थ चेकअप के लिए उनको उतनी राशि बिहार सरकार द्वारा प्रोवाइड कराई जा रही है। जितने में उनका महीने का खर्च चल सके।

(3) इस स्कीम का सबसे बड़ा लाभ यह  है कि अब वृद्ध व्यक्ति ओल्ड एज होम के शिकार नहीं होंगे। इसका कारण है कि आर्थिक रूप से कमजोर वृद्ध व्यक्तियों को उनके बच्चे अपने स्वार्थ वश उनको ओल्ड एज होम में भेज देते थे।

(4) इस स्कीम की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह दो कैटेगरी में विभाजित है क्योंकि पहले कैटेगरी में 60 साल से 79 साल के बीच जो वृध्द व्यक्ति शामिल है उनको ₹400 मिलेगा ।इस ₹400 का यूज करके वह अपनी आवश्यकताओं  की  पूर्ति कर सकेंगे  जैसे की डेली रूटीन मेडिसिन और हेल्दी डाइट को परचेस कर सकेंगे और साथ ही साथ 80 साल से अधिक वृद्ध व्यक्तियों के लिए ₹500 मिलेगा। जिस का यूज करके वह आसानी से अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते हैं।

(5) बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि जो पेंशन की स्कीम मिलेगी वह पेंशन की स्कीम तब तक मिलती रहेगी जब तक वह वृद्ध व्यक्ति जीवित रहेगा अर्थात एक बार अप्लाई करने के बाद जब तक व्यक्ति मर नहीं जाता तब तक उसे पेंशन की राशि मिलती रहेगी।

(6) बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वृद्ध व्यक्तियों को मिलने वाले पेंशन को देखकर उनके परिजन वृद्ध व्यक्ति की सेवा कर सकेंगे उस पेंशन के लालच में। जिससे वृद्ध व्यक्ति की आयु में वृद्धि हो सकेगी और जिसके परिणाम स्वरुप वह अपने परिवार से दूर नहीं होंगे और अपने परिवार के समीप जाकर स्वस्थ भी रहेंगे और एक खुशहाल जीवन भी जिएंगे

(7) बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का सबसे बड़ा लाभ दिया है कि अब वृध्द  व्यक्ति को दरबदर की ठोकरें नहीं खाना पड़ेगा अर्थात वृद्ध व्यक्ति अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अपने परिजन के सामने जो हाथ फैलाते थे और जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें सिर्फ जिल्लत मिलती थी। अब उन्हें जिल्लत नहीं सहना पड़ेगा बस इसके लिए वह बैंक में जाकर उस पेंशन की राशि को निकाल कर अपनी आवश्यकता के सारे वस्तुओं को खरीद सकते हैं।

(8) बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि वृद्ध व्यक्ति अब अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भीख नहीं मांगेंगे अर्थात कुछ परिवार ऐसे होते हैं जो वृद्ध लोगों को हाथ में कटोरा थमा देते हैं ।और कहते हैं जाओ और जाकर भीख मांगो और अपने आवश्यकताओं की पूर्ति करो मैं तुम्हें एक रुपए नहीं दूंगा।

(9) मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का सबसे बड़ा लाभ या है कि अब प्रत्येक यदि व्यक्ति की पर कैपिटल इनकम में वृद्धि होगी जिसके परिणाम स्वरूप देश की जीडीपी में भी उसका प्रभाव पड़ेगा और साथ ही साथ सेकेंडरी सेक्टर और टर्शियरी सेक्टर की मार्केट में डिमांड ज्यादा होगी।

FAQs Bihar वृद्धजन पेंशन स्कीम

Q:- बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन स्कीम के beneficiary कौन-कौन है?

Ans:- बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन स्कीम के beneficiary बिहार के मूल निवासी हैं जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है

Q:- बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन स्कीम किसके द्वारा चलाई जा रही है

Ans:- बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन pension स्कीम बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाया जा रहा है

Q:- बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन स्कीम के तहत लाभार्थियों को कितनी राशि मिलती है?

Ans:- बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन scheem के तहत लाभार्थियों को जिनकी उम्र 4 साल से 79 साल के बीच में है। उनको प्रति महीने ₹400 मिलेगा और जिनकी उम्र 80 साल से ज्यादा है उनको ₹500 प्रति महीने मिलेगा।

Q:- बिहार सीएम वृद्धजन पेंशन स्कीम के लिए अप्लाई कैसे किया जाता है?

Ans:- बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन स्कीम के लिए अप्लाई सोशल security पेंशन मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम department ऑफ सोशल वेलफेयर गवर्नमेंट आफ बिहार की वेबसाइट से किया जा सकता है।

Q:- बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन स्कीम के लिए official वेबसाइट कौन सी है?

Ans:- बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन pension स्कीम के लिए ऑफिशियल वेबसाइट है – sspmis.bihar.gov.in

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!