बाल आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022 (Baal Aadhaar Card Online Registration 2022)

5/5 - (1 vote)

आजकल किस समय में डाटा कि अपनी महत्ता है। इसका कारण है प्राइवेसी इसी सब को ध्यान में रखते हुए बाल आधार कार्ड Baal Aadhaar Card की संकल्पना की रूपरेखा पेश की गई। क्योंकि पहले आधार कार्ड सिर्फ 5 साल से ऊपर वाले बच्चे और इससे नीचे  आने  वाले बच्चों का आधार कार्ड नहीं बनता था। लेकिन आधार कार्ड की महत्ता को देखते हुए भारत  सरकार ने 5 साल से छोटे बच्चों के लिए बाल आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया ।इसका कारण है छोटे-छोटे बच्चों के लिए जो भारत सरकार और राज्य सरकार  के द्वारा  योजना चलाई जा रही है जैसे कि मिड डे मील योजना और साथ ही साथ बाल पुरस्कार योजना । इन सबसे  बच्चे वंचित नहीं होंगे क्योंकि वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड सबसे अच्छा जरिया बन जाएगा। उनका  पहचान से संबंधित और सबसे बड़ा लाभ आधार कार्ड का यह है कि आजकल बच्चे किसी स्थान पर से किडनैप हो जाते हैं तो  उसको आधार कार्ड के माध्यम से और बच्चे की डिटेल्स जाना जा सकता है।  बच्चा कहां क है उसे मम्मी पापा का नाम क्या है ?आदि जानकारी केंद्र सरकार के पास कलेक्ट रहेगी । अब आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा कि आखिर बाल आधार कार्ड क्या है ?और उसकी विशेषता क्या है और साथ ही साथ बाल आधार कार्ड के लाभ क्या है ? आदि जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी जाएगी ।बस आपसे विनम्र निवेदन है आपको आर्टिकल के किसी भी पार्ट  को स्किप  नहीं करना है। यदि आप आर्टीकल  के  किसी भी पार्ट को  स्किप  करेंगे ।तब आपको अधूरी जानकारी प्राप्त होगी। जिसके परिणाम स्वरुप आप बाल आधार कार्ड के विषय में नहीं जान पाएंगे। इसीलिए आप आर्टिकल को लाइन टू लाइन पढ़िए। जिससे आप बाल आधार कार्ड को अच्छे से समझ पाए ।और अपने बच्चों को उससे लाभान्वित करा पाए।

लेख के मुख्य बिंदु

बाल आधार कार्ड क्या होता है (What is Baal Aadhaar Card)

5 साल से छोटे बच्चों के लिए केंद्र सरकार ने यह निर्देश दिया है कि उनका भी आधार कार्ड बनाया जाए ।यह आधार कार्ड 5 साल के बाद फिर से अपडेट होगा। अपडेट होने का कारण क्या है? अपडेट होने कारण यह है कि बच्चे का बाल्यावस्था से किशोरावस्था में प्रवेश। कितनी हैरतअंगेज बात यह है कि अब छोटे बच्चे का भी आधार कार्ड होगा ।अब उनकी भी एक अपनी पहचान होगी। अब वह भी अपनी विशिष्ट पहचान पत्र के माध्यम से अपना परिचय दे सकते हैं कि मैं भी भारत का नागरिक हूं।

बाल आधार कार्ड के लिए लगने वाला जरूरी डॉक्यूमेंट क्या है (What are the documents required for Baal Aadhaar Card)

बाल आधार कार्ड के लिए लगने वाला जरूरी डॉक्यूमेंट है बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट और साथ ही साथ परिवार का राशन कार्ड और साथ ही साथ माता-पिता का आधार कार्ड और पहचान पत्र और इसके साथ ही साथ बच्चे का पासपोर्ट साइज का फोटो और पिता का मोबाइल नंबर यदि यह सब डॉक्यूमेंट आपके पास है तब आप आसानी से अपने बच्चे का आधार कार्ड बना सकते हैं ।क्योंकि यह डॉक्यूमेंट लगना कंपलसरी है। इसके बिना आप आधार कार्ड नहीं बनवा पाएंगे।

बाल आधार कार्ड के लिए रेजिस्ट्रेशन कैसे करे (How to register for Baal Aadhaar Card)

बाल आधार कार्ड की रजिस्ट्रेशन के लिए दो विधियां हैं एक ऑनलाइन विधि  दूसरी ऑफलाइन विधि  ।

(1)ऑनलाइन तरीके से बाल आधार कार्ड कैसे बनवाये ?

  • (a) सर्वप्रथम यदि आपका मोबाइल फोन लॉक है। उसे अनलॉक करिए।
  • (b) मोबाइल फोन को अनलॉक करने के बाद अपने इंटरनेट डाटा को ऑन करिए।
  • (c) अब आप अपने गूगल क्रोम को ओपन करिए ।ओपन करने के पश्चात उसके सर्च बारे में टाइप करिए -www.uidai.gov.in
  • (d) जब यह वेबसाइट ओपन हो जाए ।आपको उसके वेबसाइट पर क्लिक कर देना है ।क्लिक करने के बाद आपको होम पेज पर आ जाना है। होम पेज में वर्टिकल फॉर्म में थ्री डॉट दिखेगा। बस आपको उस पर   क्लिक कर देना है ।क्लिक करने के पश्चात आपको बाल आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा ।आपको उस पर क्लिक करना है।
  • (e) बाल आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन जब ओपन हो जाए। तब आपको उसमें बच्चे का नाम बच्चे की जन्म तिथि और साथ ही साथ माता पिता का नाम और बच्चे का संबंध माता-पिता से कैसा है ,उसका प्रमाण पत्र आदि जानकारी  उस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरनी रहती है।
  • (f) बेसिक जानकारी भरने के बाद आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है तब आपको डिस्ट्रिक्ट, स्टेट, और नियर बाय आधार केंद्र को सिलेक्ट करना है।
  • (g) आधार केंद्र  को सेलेक्ट करने कि आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है ।उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है। मोबाइल नंबर भरने के बाद उस पर एक ओटीपी आएगी। उसे ओटीपी को वेरीफाई कर देना है। फिर आपको एक डेट शेड्यूल करना है। किस  डेट पर बच्चों को लेकर आधार केंद्र पर जाना है।
  • (h) आधार केंद्र पर जाने के बाद बच्चे का फिंगरप्रिंट आइरिश को स्कैन किया जाता है। तब बच्चे का आधार कार्ड aprove  हो जाता है। उसके बाद 90 दिन के बाद पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आधार कार्ड आपके घर पर आ जाएगा ।आधार कार्ड किसी कारणवश आपके घर पर नहीं आता है तब आप कॉमन  सर्विस सेंटर पर जाकर उसके सॉफ्ट कॉपी भी प्राप्त कर सकते हैं।

(2)ऑफलाइन तरीके से बाल आधार कार्ड के लिए कैसे आवेदन करे?

  •  आपको अपने नियर कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना है। वहां पर जाकर आप आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन फॉर्म मांग सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फॉर्म को मांगने के बाद उस फॉर्म में जो बेसिक जानकारी मांगी जाए। उसको फिलअप कर दीजिए। जैसे बच्चे का नाम ,माता पिता का नाम और बर्थ सर्टिफिकेट साथ ही साथ पिता का मोबाइल नंबर और एड्रेस, डिस्ट्रिक्ट ,स्टेट आदि जानकारी को आपको सही ढंग से फिल अप करना है। फिल अप करने के बाद उस फॉर्म को आपको कॉमन सर्विस सेंटर पर जमा कर देना है। उसके बाद 90 दिन के बाद आपके घर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से बाल आधार कार्ड आ जाएगा।

बाल आधार कार्ड की विशेषता क्या है (What is the feature of Baal Aadhaar Card)

(1) बाल आधार कार्ड 12 जी डिजिट वाला आधार संख्या होती है ।जो आपकी पहचान का पैमाना होता है। जिसके माध्यम से आप अपने इंट्रोडक्शन को वेरीफाई कर सकते हैं।

(2) इस आधार कार्ड को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा बनाया गया है।

(3) इस आधार कार्ड में जो डाटा है जैसे जन्म और नाम और एड्रेस यह सब कभी भी लीक नहीं होगा। क्योंकि यह सब डाटा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के पास रहती है। और इसका नियमन अर्थात रेगुलेशन भारत सरकार करती है।

(4) इस बाल   आधार कार्ड की एक विशेषता यह है कि इसको दो बार अपडेट करवाना पड़ेगा एक 5 साल के बाद दूसरा 15 साल के बाद।

(5) इस आधार कार्ड की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि  बच्चों की इंट्रोडक्शन की प्रक्रिया को आसान बनाएगा।

बाल आधार कार्ड के लाभ क्या है (What are the benefits of Baal Aadhaar Card)

(1) बाल आधार कार्ड का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि इससे भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही है। उन योजनाओं से छोटे बच्चों को जोड़ा जा सकेगा। जिससे वह भी इस योजना का लाभ उठा सके ।और उनको इस योजना मैं अपने डॉक्यूमेंट के रूप में सिर्फ बाल आधार कार्ड देना ही पड़ेगा ।इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि छोटे बच्चे अब योजना से वंचित नहीं रहेंगे ।

(2) जब बच्चों का आधार कार्ड बनेगा तब बच्चे के अंदर यह जागरूकता आएगी कि आधार कार्ड होता क्या है? इसको बनवाने से मुझे क्या लाभ होगा ?उनको यह सब जानकारी बाल्यकाल में ही प्राप्त हो जाएगी ।जब धीरे-धीरे वह बड़े होने लगेंगे ।तब उनको अपनी प्राइवेसी और साथ ही साथ आधार कार्ड की महत्ता को समझ पाएंगे।

(3) बाल आधार कार्ड का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि इससे ह्यूमन ट्रैफिक कुछ हद तक रुक जाएगा ।क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि जो व्यक्ति बच्चों की तस्करी करने वाला रहता है। वह पुलिस से मिलकर बच्चों की फर्जी आईडी कार्ड बना देता है और प्रशासन को यह विश्वास दिला दिया जाता है। कि यह बच्चा मेरा ही है लेकिन आधार कार्ड बनने के परिणाम स्वरूप पुलिस यह आसानी से जान पाएगी की इसकी गार्जियन कौन है। बस पुलिस को बच्चे का अंगूठा लगवाना है। उसके बाद पुलिस  के  पास बच्चे का सारा डाटा आ जाएगा। बच्चा किस राज्य का है। और साथ ही साथ किस जिले का है। किस गांव का है। उसके माता पिता का नाम क्या है। बच्चे का नाम क्या है? आदि  जानकारी आपको उस के माध्यम से मिल जाएगी ।लेकिन एक शर्त यह है कि बच्चे का बायोमेट्रिक रिकॉर्ड होना चाहिए  तभी सरकार के पास आएगा जब उसका बाल आधार कार्ड बनेगा अन्यथा नहीं और सबसे बड़ी विशेषता यह है। इसकी इससे बच्चों के अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।

(4) बाल आधार कार्ड बनने के परिणाम स्वरूप भारत सरकार जो मातृत्व विकास योजना और साथ ही साथ आगनबाडी जैसे योजना को संचालित कर रही है ।उस योजना को सही ढंग से जानने के लिए बाल आधार कार्ड को काम में लाया जा सकता है। जैसे कि मान लीजिए कि किसी आंगनबाड़ी केंद्र में यह कहा जाए कि इस आंगनबाड़ी केंद्र में 200 बच्चे पढ़ते हैं ।और साथ ही साथ पोषाहार ले जाते हैं। लेकिन कागजी कार्रवाई में 500 बच्चों का जिक्र किया गया है ।लेकिन बाल आधार कार्ड आने के परिणाम स्वरुप यह सब फ्रॉड गिरी की श्रृंखला टूट जाएगी।

(5) और बाल आधार कार्ड की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि जो बच्चे क किसी कारखाने में नियोजित कर दिए जाते हैं इससे उन्हें छुटकारा मिलेगा।

(6) भविष्य में यदि कोई महामारी आती है तो बाल आधार कार्ड के माध्यम से आ जाना जा सकता है कि इस महामारी से कितने बच्चे अनाथ हुए हैं ।और साथ ही साथ कितने बच्चे मृत्यु को प्राप्त हुए हैं ।आदि जानकारी आपको बड़ा आधार कार्ड के माध्यम से मिल जाएगी। इससे भारत सरकार को डाटा कलेक्ट करने में कोई समस्या नहीं होगी।

(7) बाल आधार कार्ड का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे किडनैप हुए बच्चों के विषय में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। क्योंकि आज के  इस  उपभोक्तावादी युग में लोग स्पीड मनी के शिकार हैं। बहुत सारे व्यक्ति अमीर व्यक्ति के बच्चे को टारगेट बनाते हैं। जिससे उन्हें क्षण भर में ही करोड़ रुपए मिल जाए। लेकिन बाल आधार कार्ड के माध्यम से पुलिस बायोमेट्रिक के माध्यम से यह पता लगा लेगी कि फला फला बच्चा कौन है?

(8) बाल आधार कार्ड का एक और सबसे बड़ा लाभ यह है कि जो बच्चे मलिन बस्तियों में रहते हैं ।और उनका स्वास्थ्य खराब रहता है जैसे कि उनकी उम्र के अनुसार उनका वजन कम होना और उनकी लंबाई के अनुसार उनका वजन कम होना। साथ ही साथ या भी पता लगाया जा सकेगा कितने बच्चे इस मलिन बस्ती में है उन को टारगेट करके राज्य सरकार या केंद्र सरकार उनके लिए कोई विशेष योजना चालू कर सकती है।

(9) कई बार ऐसा होता है कि कई माता-पिता यह दावा करते हैं कि यह मेरा बच्चा है और कोई छोटा बच्चा जब बड़ा हो जाता है। तब यह दावा करता है कि यह फला फला आदमी मेरे पिता हैं ।इस जानकारी की पुष्टि के लिए डीएनए टेस्ट के अलावा आधार कार्ड भी एक माध्यम हो सकता है। इससे यह पता चल जाएगा कि बच्ची की असली माता पिता कौन है और साथ ही साथ माता-पिता को भी पता चल जाएगा कि यह बच्चा किसका है।

(10) बाल आधार कार्ड का एक लाभ यह है कि इससे भारत की जीडीपी बढ़ेगी क्योंकि बजट में ह्यूमन ट्रैफिक के लिए जो राशि आवंटित की जाती है। उस राशि को घटाकर बचे हुए राशि को किसी कल्याणकारी योजना में लगाया जा सकता है। जैसे कि भारत सरकार बच्चों के एजुकेशन में इन्वेस्टमेंट कर सकती है ।जिससे बच्चे का एजुकेशन स्तर अच्छा हो।

(11) बाल आधार कार्ड का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि जो सिग्नल पर बच्चे भीख मांगते हैं ।यदि उनका आधार कार्ड बनाया जाए तो बच्चे के बारे में भविष्य में जाना जा सकेगा। इस बच्चे का माता पिता कौन है और साथ ही साथ इस बच्चे का जन्म कब हुआ था। जिससे उसका पुनर्वास किया जा सके।

(12) बाल आधार कार्ड का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि बच्चे अपनी निजता के बारे में सतर्क रहेंगे ।जिससे उन्हें गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी मिल जाएगी। यदि कोई बहला फुसलाकर बच्चे की किसी गुप्तांग पर गलत उद्देश्य से हाथ लगाता है तो भारत सरकार बायोमेट्रिक के माध्यम से आसानी से उसकी लोकेशन को ट्रैक भी कर सकती है और ऐसी घटना को घटने से पहले रोक भी सकती है।

बाल आधार कार्ड के हानि क्या है (What are the disadvantages of child aadhar card)

यदि यह डाटा लीक हो जाए और भगवान ना करे अगर किसी गलत हाथों में पड़ जाए। इससे आपका पल भर में बैंक अकाउंट खाली हो सकता है और साथ ही साथ आपकी प्राइवेसी के साथ मनचाहा खिलवाड़ किया जा सकता है ।और साथ ही साथ इसका दुरुपयोग इस रूप में किया जा सकता है जैसे एक व्यक्ति का अलग अलग नाम से 2,3,4आधार कार्ड और डेटा की खरीद-फरोख्त भी हो सकती है। इसके लिए बड़ी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां डाटा के लिए एक बहुत बड़ी रकम अदा करती है।

बाल आधार कार्ड के मार्ग में आने वाली चुनौतियां क्या है (What are the challenges in the way of Baal Aadhar Card)

(1) बाल आधार कार्ड के मार्ग में आने वाली सबसे बड़ी चुनौती है जागरूकता क्योंकि अभी ग्रामीण समाज या आदिवासी समाज में जागरूकता नहीं है ।भारत सरकार को चाहिए कि नुक्कड़ नाटक या रेडियो, टीवी, न्यूज़ चैनल के माध्यम से जागरूकता फैलाएं ।।जिससे ग्रामीण समाज के व्यक्ति भी बाल आधार कार्ड से जुड़ सकें।

(2) बाल आधार कार्ड के मार्ग में आने वाली सबसे बड़ी चुनौती यह है कि दुर्गम मार्ग का होना ।जैसे यदि आप ऑफलाइन आधार कार्ड का विकल्प चुनते हैं। तब पहाड़ी दुर्गम क्षेत्र होने के कारण आपकी पहुंच होना वहां आसान नहीं होगा।

(3) यदि आप ऑनलाइन आधार कार्ड का विकल्प चुनते हैं तब आप के मार्ग में सबसे बड़ी बाधा या रहेगी कि यदि आप किसी ऐसे गांव निवासी है जहां उस गांव का भी विद्युतीकरण नहीं हुआ है। और साथ ही साथ अवसंरचना के स्तर पर उस गांव का स्तर अभी बहुत निकृष्ट हैं ।अभी वहां विकास की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है। इसी के मद्देनजर भारत सरकार को किसी पायलट प्रोजेक्ट का सहारा लेकर बाल आधार कार्ड बनाना होगा।

(4) कॉमन सर्विस सेंटर की पहुच अभी बहुत सारे गांव तक नहीं है। क्योंकि बहुत सारे गांव ऐसे हैं जैसे कि उत्तर पूर्व राज्य के गांव पहाड़ी क्षेत्र पर है वहां ना तो इंटरनेट डाटा है और ना ही विद्युतीकरण हुआ है । इसलिए वहां पर काम सर्विस सेंटर स्थापित करना एक दुष्कर्य्य कार्य है ।इसीलिए भारत सरकार को यदि बच्चे का बाल आधार कार्ड बनवाना है ।उस गांव में तो गूगल का  एक प्रोजेक्ट चल रहा है अभी वर्तमान में प्रोजेक्ट लून उसमें भारत सरकार को अपनी सहयोग देनी चाहिए।

Frequently asked questions Baal Aadhaar Card Registration

Q:- बाल आधार कार्ड का हेल्पलाइन number  क्या है?

Ans:- बाल आधार कार्ड का helpline नंबर 1950 है

Q:- बाल आधार कार्ड के लिए आवेदन किस website से करें

Ans:- बाल आधार कार्ड के लिए आवेदन www.uidai.gov.in से कर सकते हैं

Q:- बाल आधार कार्ड किन किन राज्यों के लिए है

Ans:- बाल आधार कार्ड भारत में रहने वाले पूरे निवासियों के लिए है

Q:- बाल आधार कार्ड में लगने वाला डॉक्यूमेंट कौन-कौन सा है

Ans:- बाल आधार कार्ड में लगने वाला डॉक्यूमेंट है बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट साथ ही साथ माता-पिता का आधार कार्ड और घर का राशन कार्ड

Q:- बाल आधार कार्ड का data किसके पास रहेगा

Ans:- बाल आधार कार्ड का डाटा भारतीय पहचान विशिष्ट प्राधिकरण के पास रहेगा

निष्कर्ष( Conclusion)

बाल आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022 से संबंधित आर्टिकल यदि आप सब को अच्छा लगा है, पढ़कर तो आप सब से विनम्र निवेदन है ।इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड के पास शेयर करिए। जिससे आपके फ्रेंड भी इस आर्टीकल का लाभ उठा सकें ।और भविष्य में मुझे ऐसे और आर्टीकल की लाने के लिए प्रोत्साहन भी मिल सके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!