सरकारी नौकरी 2022 Sarkari Naukri (Government jobs 2022)

आर्टिकल को रेटिंग दें

PM Modi sarkari Yojana pCआज के समय में हमारे देश का हर युवा नौकरी की तलाश कर रहा है । खास कर सरकारी नौकरी की चाह हर किसी के अंदर होती ही है । सरकार के द्वारा समय – समय पर सरकारी पदों के लिए आवेदन प्रकाशित किया जाता है । बहुत सारे लोग जानकारी के अभाव में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पाते है इसलिए आज हम आपको सरकारी नौकरी का आवेदन कैसे करे , 2022 की सरकारी नौकरी की वेकैंसी , विभिन्न सरकारी नौकरी के लिए योग्यता और इसे संबंधित पूरी जानकारी देने वाले है । 

1. बीएसएफ कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 ( BSF constable vacancy 2022 )

आपको बता दे कि बीएसएफ ने कॉन्स्टेबल के खाली पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया गया है । आगे हम बीएसएफ आवेदन ऑनलाइन , इसकी योग्यता , नियुक्ति की प्रकिया की पूरी जानकारी देने वाले है ।

बोर्ड का नाम डायरेक्टरेट जनरल बीएसएफ
कुल पद 2788
पोस्ट का नाम कॉन्स्टेबल (ट्रेडमैन)
आवेदन की आखिरी तारीख 01/03/2022
आवेदन शुल्क 100 रु
आधिकारिक वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in/

उम्र समय सीमा  – आवेदन कर्ता की उम्र 01/08/2021 तक 18 वर्ष या अधिक्तम 23 वर्ष (अनारक्षित श्रेणी ) होनी चाहिए। इसके अलावा आपको बता दे कि विभिन्न वर्ग के लोगो के लिए उम्र में छूट दी गयी है जो निम्नलिखित हैं –

श्रेणी उम्र में छूट
ओ बी सी 3 वर्ष
अनु सूचित जाति  5 वर्ष
अनु सूचित जनजाति 5 वर्ष
जम्मू कश्मीर के मूल निवासी (डोमिसाइल ) 5 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता – 

  • न्यूनतम दसवीं पास, संबंधित क्षेत्र में 1 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है । 

अथवा

  • औधोगिक प्रशिक्षण संस्था से 1 वर्ष के कोर्स का प्रमाण पत्र साथ में एक साल का अनुभव का प्रमाण होना अनिवार्य है ।

अथवा

  • औधोगिक प्रशिक्षण संस्था से 2 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स का प्रमाण होना अनिवार्य है ।

बीएसएफ ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

बीएसएफ ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको तीन प्रक्रिया को पूरा करना होता है –

  • सबसे पहले आपको बीएसएफ बोर्ड के ऑनलाइन वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in/   पर जाना होता हैं । यहाँ पर कॉन्स्टेबल पद हेतु ऑनलाइन आवेदन लिंक का चयन करें या हमारे दिए हुए https://rectt.bsf.gov.in/registration/basic-details?guid=3d4da058-cf5b-12eb-bafc-fc017s9a1bb9/  पर क्लिक कर ले ।
  • इसके अगले भाग में अपना पूरा नाम / ईमेल आईडी / मोबाइल नंबर दे कर पंजीकरण कर ले । पंजीकरण पूरा होने पर आपका user name और password आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर आ जाएगा ।
  • दूसरे चरण में आपको अपने यूजर नेम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होता है । यहाँ आपको अपनी शैक्षणिक जानकारी और अन्य पूछी गयी जानकारी को भरना होता है तथा उससे संबंधित दस्तावेज के स्कैन कॉपी को अपलोड कर दे । दस्तावेजों में आपको शैक्षणिक योग्यता का प्रमाणपत्र / जाती प्रमाण पत्र / अपनी वर्तमान फोटो / डोमिसाइल /  अनुभव प्रमाण पत्र इत्यादि को अपलोड करना होगा । आपकी दी गयी जानकारी को संशोधित करने का विकल्प भी यहीं आपको मिलता है । अगले चरण में जाने से पहले अपनी पूरी जानकारी को अच्छे से जाँच ले ।
  • आखिरी चरण में आपको अपने आवेदन के शुल्क का भुगतान करना होता है , जो आप नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते है । शुल्क का भुगतान करने के लिए आप अपने या किसी अन्य के अकाउंट का उपयोग कर सकते है । 

भर्ती की प्रक्रिया – बीएसएफ भर्ती की प्रक्रिया तीन भागों में पूरी की जाती है ।

  • पहले भाग में शारीरिक क्षमता (PST/PET) का टेस्ट और दस्तावेजों की सत्यता जाँच होती है ।
  • दूसरे चरण में ट्रेड टेस्ट होता है जिसका आपने आवेदन के समय चयन किया है ।
  • तीसरे चरण में 100 अंको की लिखित परीक्षा होती है और इसके बाद आपका मेडिकल टेस्ट होता है ।

2. उत्तर प्रदेश पुलिस सहायक परिचालक भर्ती 2022 ( UP Police assistant operator recruitment 2022 )

अगर आप भी यूपी पुलिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले है तो हम आपको आज यूपी पुलिस भर्ती 2022 की जानकारी देने वाले है । आप हमारी दी हुई जानकारी को अच्छे से पढ़ ले जिसकी मदद से आप आसानी से इस पद के लिए आवेदन  कर सकते है ।

बोर्ड का नाम UPPBPB
कुल पद 1300
पोस्ट का नाम असिस्टेंट ऑपरेटर
आवेदन की अंतिम तारीख 20/01/2022 से 28/02/202
आवेदन शुल्क 400 रु
आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/

उम्र समय सीमा  – आवेदन कर्ता की उम्र  01/07/2022 तक 18 वर्ष या अधिक्तम 22 वर्ष (अनारक्षित श्रेणी ) होनी चाहिए । इसके अलावा आपको बता दे कि विभिन्न वर्ग के लोगो के लिए उम्र में छूट दी गयी है जो निम्नलिखित हैं –

श्रेणी उम्र में छूट
अन्य पिछड़ा वर्ग 5 वर्ष
अनु सूचित जाति  5 वर्ष
अनु सूचित जनजाति 5 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक 3 वर्ष

यूपी पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर पोस्ट की योग्यता  – आवेदक को गणित और भौतिक विषय के साथ उच्च माध्यमिक ( 12 )  या इसके समक्ष की परीक्षा में पास होना अनिवार्य है ।

उत्तर प्रदेश पुलिस  2022 ऑनलाइन आवेदन प्रकिया ( online Application for UP Police recruitment 2022)

यूपी पुलिस ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको तीन प्रक्रिया को पूरा करना होता है –

यूपी पुलिस ऑनलाइन आवेदन प्रथम चरण – 

सबसे पहले आपको यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के ऑनलाइन वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/  पर जाना होता हैं ।

यहाँ पर सहायक परिचालन पद हेतु ऑनलाइन आवेदन लिंक का चयन करें या हमारे दिए हुए लिंक https://upprpb-asop.onlineapplicationform.org/UPPRPBA/  पर क्लिक कर ले ।

इस पेज पर आप  नये उपयोगकर्ता ( New User ) के विकल्प को चुने । इसके अगले पेज पर नीचे चले जाएं और आई अंडरस्टैंड के विकल्प को चुन कर आगे बढ़े ।

इसके अगले भाग में अपना पूरा नाम / लिंग / राष्ट्रीयता / ईमेल आईडी / मोबाइल नंबर दे कर पंजीकरण कर ले । पंजीकरण पूरा होने पर आपका user name और password आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर आ जायेगी।

यूपी पुलिस ऑनलाइन आवेदन का दूसरा चरण – 

दूसरे चरण में आपको अपने यूजर नेम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होता है । यहाँ आप अपनी शैक्षणिक जानकारी और अन्य पूछी गयी जानकारी को भर दें तथा उससे संबंधित दस्तावेज के स्कैन कॉपी को अपलोड कर दे। दस्तावेजों में आपको शैक्षणिक योग्यता का प्रमाणपत्र / जाती प्रमाण पत्र / अपनी वर्तमान फोटो इत्यादि को अपलोड करना होगा ।आपकी दी गयी जानकारी को संशोधित करने का विकल्प भी  आपको यहां मिल जाता है । अगले चरण में जाने से पहले अपनी पूरी जानकारी को अच्छे से जाँच ले ।

यूपी पुलिस ऑनलाइन आवेदन तीसरा चरण – 

यहाँ आपको अपने आवेदन के शुल्क का भुगतान करना होता है , जो आप नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / यूपीआई के माध्यम से कर सकते है । 

शुल्क का भुगतान करने के लिए आप अपने या किसी अन्य के अकाउंट का भी उपयोग कर सकते है । 

यूपी पुलिस भर्ती की प्रक्रिया – यूपी पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर  भर्ती 2022 की प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में पूरी की जाएगी – 

  • ऑनलाइन परीक्षा जो 400 अंको की होगी जिसमें आपसे सामान्य हिंदी 100 अंको , विज्ञान/सामान्य ज्ञान 100 अंको , न्यूमेरिक/मेन्टल 100 अंको, मानसिक अभिरुचि / बुद्धिलब्धि / तर्कीट 100 अंको की होती है।
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंतर्गत आवेदक की ऊँचाई , सीना , दौड़ आते है ।
  • मेडिकल की परीक्षा में आवेदक के मेडिकल फिटनेस की जाँच होती है ।

उत्तर प्रदेश पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड और उसके संलग्न परिणाम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर ही मिलेगी ।

3. ओडिसा लोक सेवा आयोग भर्ती 2022 ( Odisha Public Service Commission  recruitment 2022 )

आप को बता दे कि ओडिसा लोक सेवा आयोग ने  सहायक कृषि अधिकारी ( Assistant Agriculture Officer) ग्रुप बी के  दूसरी श्रेणी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है । अगर आप भी इस पद के लिए आवेदन करने वाले है तो हम आपको आवेदन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है । हमारी दी हुई जानकारी को अच्छे से पढ़ ले जिसकी मदद से आप आसानी से अपना आवेदन इसके लिए कर सकते है ।

बोर्ड का नाम OPSC
कुल पद 123
पोस्ट का नाम असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर
आवेदन की तारीख 28/01/2022 से 28/02/202
आवेदन शुल्क 500 रु
शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 28/02/2022
आधिकारिक वेबसाइट http://opsc.gov.in/

उम्र समय सीमा  – आवेदन कर्ता की उम्र  01/01/2021 तक 21 वर्ष या अधिक्तम 38 वर्ष (अनारक्षित श्रेणी ) होनी चाहिए । इसके अलावा आपको बता दे कि विभिन्न वर्ग के लोगो के लिए उम्र में छूट दी गयी है जो निम्नलिखित हैं –

श्रेणी उम्र में छूट
एस ई बी सी 5 वर्ष
अनु सूचित जाति  5 वर्ष
अनु सूचित जनजाति 5 वर्ष
महिला / एक्स सर्विसमैन 5 वर्ष
पी डब्लू डी 10 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता – आवेदक का कृषि विज्ञान/ हॉर्टिकल्चर विज्ञान में स्नातक का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है ।

ओडिसा लोक सेवा आयोग परीक्षा ऑनलाइन आवेदन प्रकिया ( OPSC online Application  2022) – कृषि सहायक अधिकारी के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे की प्रक्रिया को पूरा करना होता है –

ओडिसा लोक सेवा आयोग रजिस्ट्रेशन – 

  • सबसे पहले आपको ओडिसा लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट http://opsc.gov.in/  पर जाना होता हैं । यहाँ पर ऑनलाइन आवेदन लिंक का चयन करें या हमारे दिए हुए लिंक https://www.opsc.gov.in/Public/Pages/Post_detail_information.aspx/  पर क्लिक कर ले । इस पेज पर आप  नये उपयोगकर्ता ( New User ) के विकल्प को चुने । 
  • इसके अगले भाग में अपना पूरा नाम / ईमेल आईडी / मोबाइल/ बाए हाथ के अंगूठे के निशान नंबर दे कर पंजीकरण कर ले । पंजीकरण पूरा होने पर आपका user name और password आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर आ जायेगी। अगर आप पहले से अपना रजिस्ट्रेशन कर चुके है तो दोबारा पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है ।
  • दूसरे चरण में आपको अपने यूजर नेम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होता है । यहाँ आप अपनी शैक्षणिक जानकारी और अन्य पूछी गयी जानकारी को भर दें तथा उससे संबंधित दस्तावेज के स्कैन कॉपी को अपलोड कर दे। दस्तावेजों में आपको शैक्षणिक योग्यता का प्रमाणपत्र / जाती प्रमाण पत्र / आधार कार्ड /अपनी वर्तमान फोटो इत्यादि को अपलोड करना होगा । आपकी दी गयी जानकारी को संशोधित करने का विकल्प भी  आपको यही मिलता है । अगले चरण में जाने से पहले अपनी पूरी जानकारी को अच्छे से जाँच ले ।
  • अब आपको अपने आवेदन के शुल्क का भुगतान करना होता है , जो आप नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / यूपीआई के माध्यम से कर सकते है । शुल्क का भुगतान करने के लिए आप अपने या किसी अन्य के अकाउंट का उपयोग भी कर सकते है । 

भर्ती की प्रक्रिया

सहायक कृषि अधिकारी  भर्ती 2022 की प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में पूरी की जाएगी – 

  • परीक्षा को 2 चरण में पूरा किया जाएगा जिसमें लिखित टेस्ट और मौखिक टेस्ट शामिल होंगे । 
  • पहला चरण में  200 अंको का लिखित टेस्ट होगा । पहला भाग 2 घंटे का होगा जो कि 100 अंको का होता है और दूसरा भाग 2 घंटे का होगा जो कि 100 अंको का होता है । 
  • ओडिसा लोक सेवा परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड और उसके संलग्न परिणाम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर ही मिलेगी ।

4. सहायक अनुभाग अधिकारी भर्ती 2022 ओपीएससी ( Assistant Section Officer recruitment 2022 OPSC ) 

आप को बता दे कि ओडिसा लोक सेवा आयोग ने  सहायक अनुभाग अधिकारी ( Assistant section Officer) ग्रुप बी के दूसरी श्रेणी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है । अगर आप भी इस पद के लिए आवेदन करने वाले है तो हम आवेदन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है । हमारी दी हुई जानकारी को अच्छे से पढ़ ले जिसकी मदद से आप आसानी से अपना आवेदन इसके लिए  कर सकते है ।

बोर्ड का नाम OPSC
कुल पद 796
पोस्ट का नाम असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
आवेदन की तारीख 20/01/2022 से 28/02/202
आवेदन शुल्क 500 रु
पंजीकरण/शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 19/02/2022
आधिकारिक वेबसाइट http://opsc.gov.in/

उम्र समय सीमा  – आवेदन कर्ता की उम्र  01/01/2021 तक 21 वर्ष या अधिक्तम 32 वर्ष (अनारक्षित श्रेणी ) होनी चाहिए । इसके अलावा आपको बता दे कि विभिन्न वर्ग के लोगो के लिए उम्र में छूट दी गयी है जो निम्नलिखित हैं –

श्रेणी उम्र में छूट
एस ई बी सी 5 वर्ष
अनु सूचित जाति  5 वर्ष
अनु सूचित जनजाति 5 वर्ष
महिला / एक्स सर्विसमैन 5 वर्ष
पी डब्लू डी 10 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता  – आवेदक के स्नातक का प्रमाण पत्र और साथ ही कंप्यूटर की जानकारी होना अनिवार्य है 

ऑनलाइन आवेदन प्रकिया ( OPSC online Application  2022) – ओपीएससी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे की प्रक्रिया को पूरा करना होता है –

ओडिसा लोक सेवा आयोग रजिस्ट्रेशन – ऊपर हमने बताया है कि ओपीएससी परीक्षा में आवेदन करने का तरीका क्या है ।

सहायक अनुभाग अधिकारी भर्ती की प्रकिया – सहायक अनुभाग अधिकारी  भर्ती 2022 की प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में पूरी की जाएगी – 

परीक्षा को 4 चरण में पूरा किया जाएगा जिसमें लिखित टेस्ट और कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट शामिल होंगे । 

  • पहला चरण में 100 अंको का लिखित टेस्ट होगा जिसमें आपसे सामान्य जागरूकता के तहत सवाल पूछे जाएंगे । पहला भाग 1.30 घंटे का होगा ।
  • दूसरा भाग 1.30 घंटे का होगा जो कि 100 अंको का होता है । जिसमें 50 अंको के गणित और 50 अंको के रीजनिंग के सवाल पूछे जाएंगे ।
  • तीसरे भाग में 100 अंको के अंग्रेजी और 100 अंको के उड़िया के सवाल पूछे जाएंगे ।
  • आखिरी भाग में कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट 50 अंको का होगा ।

परीक्षा का एडमिट कार्ड और उसके संलग्न परिणाम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर ही मिलेगी।

5. भारत सरकार डिप्टी फील्ड ऑफिसर 2022 की भर्ती ( Indian Government job of Deputy Field Officer recruitment 2022 )

भारत सरकार के कैबिनेट सेक्रेट्रिएट के तहत डिप्टी फील्ड ऑफिसर पद के लिए आवेदन शुरू हो गया है । इस पद के आवेदन और भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी हम नीचे बताने जा रहे हैं

बोर्ड का नाम कैबिनेट सेक्रेट्रिएट
कुल पद 38
पोस्ट का नाम डिप्टी फील्ड ऑफिसर
आवेदन की आखिरी तारीख 04/03/2022
आधिकारिक वेबसाइट https://cabsec.gov.in/

उम्र समय सीमा  – आवेदन कर्ता की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष या अधिक्तम 30 वर्ष (अनारक्षित श्रेणी ) होनी चाहिए। इसके अलावा आपको बता दे कि विभिन्न वर्ग के लोगो के लिए उम्र में छूट दी गयी है जो निम्नलिखित हैं

श्रेणी उम्र में छूट
ओ बी सी 3 वर्ष
अनु सूचित जाति  5 वर्ष
अनु सूचित जनजाति 5 वर्ष
केंद्र कर्मचारी / एक्स सर्विसमैन केंद्र सरकार के नियम के अंतर्गत

शैक्षणिक योग्यता – आवेदन करने के लिए किसी भी एक विषय के साथ स्नातक का प्रमाण पत्र या इसके सामान योग्यता का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है ।

आवेदन की प्रक्रिया आवेदन के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है । आपको ऑफलाइन आवेदन के लिए फार्म किसी भी नजदीकी पुस्तक की दुकान पर मिल जाएगा । आवेदन पत्र को पूरा भर कर उसके साथ संबंधित दस्तावेज को अटेस्टेड करके दिए हुए पते पर भेजना होता है ।

भर्ती की प्रक्रिया डिप्टी फील्ड ऑफिसर की भर्ती की प्रक्रिया तीन चरण में पूरी की जाएगी ।

  • पहले चरण में 2 घंटे की परीक्षा होगी जो 100 अंको की होगी । इसके अंतर्गत 50 अंको के इंगलिश ग्रामर / निबंध और 50 अंको के सामान्य ज्ञान / गणित / रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाते है ।
  • दूसरा चरण भी 2 घंटे और 100 अंको का होता है । इसके आपसे भाषा और अंग्रेज़ी अनुवाद संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे ।
  • तीसरे चरण में इंटरव्यू होता है जो 40 अंको की होती है।

6. उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग कार्यशाला कर्मचारी भर्ती 2022 ( UP Police Workshop staff in radio cadre recruitment 2022 ) 

यूपी पुलिस रेडियो संवर्ग वर्कशाप स्टाफ भर्ती 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है । हम आपको बताने जा रहे है की आवेदन से जुड़ी सारी जानकारियां । हमारी दी हुई जानकारी को अच्छे से पढ़ ले जिसकी मदद से आप आसानी से अपना आवेदन इसके लिये कर सकते है ।

बोर्ड का नाम UPSSSC
कुल पद 120
पोस्ट का नाम कार्यशाला कर्मचारी
आवेदन की तारीख 20/01/2022 से 28/02/202
आवेदन शुल्क 400 रु
शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 28/02/2022
आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ 

उम्र समय सीमा  – आवेदन कर्ता की उम्र  01/07/2022 तक 20 वर्ष या अधिक्तम 28 वर्ष (अनारक्षित श्रेणी ) होनी चाहिए । इसके अलावा आपको बता दे कि विभिन्न वर्ग के लोगो के लिए उम्र में छूट दी गयी है जो निम्नलिखित हैं –

श्रेणी उम्र में छूट
अन्य पिछड़ा वर्ग 5 वर्ष
अनु सूचित जाति  5 वर्ष
अनु सूचित जनजाति 5 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक 3 वर्ष

यूपी पुलिस कार्यशाला कर्मचारी पोस्ट की योग्यता  – आवेदक को माध्यमिक (10) या इसके समक्ष की परीक्षा में पास होना अनिवार्य है । इसके अलावा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ITI संस्था से आई टी आई का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है । आई टी आई के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक, टेलीकॉम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, रेडियो, टेलीविजन, इलेक्ट्रिक सप्लाय एंड मैनुफैक्चरिंग, रेफ्रिजरेशन, मैकेनिक इंस्ट्रूमेंट्स, मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट ट्रेड या इसके समान योग्यता प्रदान में पास होना अनिवार्य है ।

उत्तर प्रदेश पुलिस  2022 ऑनलाइन आवेदन प्रकिया ( online Application for UP Police recruitment 2022) – यूपी पुलिस कार्यशाला कर्मचारी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको तीन प्रक्रिया को पूरा करना होता है –

यूपी पुलिस ऑनलाइन आवेदन प्रथम चरण – 

  • सबसे पहले आपको यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के ऑनलाइन वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/  पर जाना होता हैं ।
  • यहाँ पर सहायक परिचालन पद हेतु ऑनलाइन आवेदन लिंक का चयन करें या हमारे दिए हुए https://upprpb-wswr.onlineapplicationform.org/UPPRPBW/ पर क्लिक कर ले ।
  • इस पेज पर आप  नये उपयोगकर्ता ( New User ) के विकल्प को चुने । इसके अगले पेज पर नीचे चले जाएं और आई अंडरस्टैंड के विकल्प को चुन कर आगे बढ़े ।
  • इसके अगले भाग में अपना पूरा नाम / लिंग / राष्ट्रीयता / ईमेल आईडी / मोबाइल नंबर दे कर पंजीकरण कर ले । पंजीकरण पूरा होने पर आपका user name और password आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर आ जायेगी।

यूपी पुलिस ऑनलाइन आवेदन दूसरा चरण – दूसरे चरण में आपको अपने यूजर नेम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होता है । यहाँ पर आप अपनी शैक्षणिक जानकारी और अन्य पूछी गयी जानकारी को भर दें तथा उससे संबंधित दस्तावेज के स्कैन कॉपी को अपलोड कर दे। दस्तावेजों में आपको शैक्षणिक योग्यता का प्रमाणपत्र / जाती प्रमाण पत्र / अपनी वर्तमान फोटो इत्यादि को अपलोड करना होगा । आपकी दी गयी जानकारी को संशोधित करने का विकल्प भी यहीं आपको मिलता है । अगले चरण में जाने से पहले अपनी पूरी जानकारी को अच्छे से जाँच ले ।

यूपी पुलिस ऑनलाइन आवेदन तीसरा चरण – यहाँ आपको अपने आवेदन के शुल्क का भुगतान करना होता है , जो आप नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / यूपीआई के माध्यम से कर सकते है । शुल्क का भुगतान करने के लिए आप अपने या किसी अन्य के अकाउंट का उपयोग कर सकते है । 

यूपी पुलिस भर्ती की प्रक्रिया – यूपी पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर  भर्ती 2022 की प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में पूरी की जाएगी – 

  • ऑनलाइन परीक्षा जो 400 अंको की होगी जिसमें आपसे सामान्य हिंदी 100 अंको , विज्ञान/सामान्य ज्ञान 100 अंको , न्यूमेरिक/मेन्टल 100 अंको , मानसिक अभिरुचि / बुद्धिलब्धि / तर्कीट 100 अंको की होती है ।
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंतर्गत आवेदक की ऊँचाई , सीना , दौड़ आते है ।
  • मेडिकल की परीक्षा में आवेदक के मेडिकल फिटनेस की जाँच होती है ।

उत्तर प्रदेश पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर परीक्षा  2022 का एडमिट कार्ड और उसके संलग्न परिणाम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर ही मिलेगी ।

आशा करते है कि आपको सरकारी नौकरी की पूरी जानकारी मिल गयी होगी और आगे भी हम आपको आने वाले सरकारी नौकरियों की जानकारी ऐसे ही देते रहेंगे ।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!