दोस्तों , कोरोना महामारी के कारण हमारे देश का कितना नुकसान हुआ है , यह बात किसी से भी छिपी नही है। इस महामारी के वजह से पूरे विश्व को बहुत ही ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ा है तथा इसका बहुत ज्यादा प्रभाव लोगों के रोजगार पर पड़ा है। कोविड के दौर में बहुत सारे लोगों को आर्थिक मंदी के वजह से अपनी नौकरियां भी खोनी पड़ी थी। विशेषकर श्रमिकों , फेरी वालों , रेहड़ी वालों , मजदूरों , रिक्शा व टेम्पो चालक , निर्माण का कार्य करने वाले मजदूर, ठेले वाले , दैनिक मजदूरी करने वाले श्रमिकों आदि के रोजगार पर इसका बहुत ही ज्यादा असर देखने को मिला है । लॉकडाउन के कारण कई दैनिक मजदूरों को अपना काम धंधा बंद करना पड़ा , जिस वजह से उनकी रोजी रोटी पर भी मुश्किल आ गई थी। कोविड से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए केंद्र सरकार ने कई नई नई योजनाओं को शुरू किया है ताकि कोरोना से हुए नुकसान की भरपाई की जा सके, इसलिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने कोविड – 19 से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिये यूपी पोषण योजना का शुभारंभ किया है । जिसके माध्यम से प्रदेश के गरीब मजदूरों को भरण पोषण के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएगी । आज हम आपको UP Poshan Yojana से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देने वाले है। आज हम आपको यूपी पोषण योजना क्या है , उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना के लाभ क्या -क्या है , इस योजना के लिए आवश्यक पात्रताएं , इस योजना के लिए जरूरी दस्तावेज , Uttar Pradesh Shramik Bharan Poshan Yojana के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन कैसे करें आदि के बारे में बताएंगे।
उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना क्या है (Uttar Pradesh Shramik Bharan Poshan Yojana )
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा यूपी श्रमिक भरण पोषण योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से यूपी सरकार द्वारा प्रदेश में , कोरोना के समय में लगे लॉकडाउन से श्रमिको को हुये नुकसान में आर्थिक मदद करने की कोशिश की गई है। इस योजना के द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी पात्र मजदूरों को यूपी सरकार के द्वारा प्रति महीने 1000 रुपयों की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ताकि वे अपने परिवार वालों का भरण पोषण कर सकें। इस योजना के अंतर्गत रेहड़ी मजदूर , रिक्शा चालक, ठेले वाले , खोमचे वाले , निर्माण का कार्य करने वाले , पल्लेदार, हलवाई , मोची, दिहाड़ी मजदूर आदि को रखा गया है। सरकार द्वारा दी जाने वाली मदद राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में प्रदान कर दी जाएगी। इसके साथ ही साथ अंत्योदय कार्ड धारकों को मुफ्त में राशन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। आपके बात दें कि इस योजना के लिए सरकार द्वारा 4000 करोड़ रुपयों के बजट राशि की भी व्यवस्था की गई है।
Majdoor Bharan Poshan Yojana के अंतर्गत अब तक 8, 17, 55, 000 रुपयों की मदद राशि वितरित की जा चुकी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 11 लाख से अधिक मजदूरों के बैंक खाते में 1000 रुपयों की मदद राशि दी जा चुकी है। अब आगे भी इसी प्रकार श्रम विभाग में पंजीकृत 20.37 लाख मजदूरों के बैंक खाते में लाभ राशि प्रदान की जाएगी। साल 2021 तक , मजदूर भत्ता योजना के अंतर्गत करीबन 230 करोड़ रुपयों की धनराशि खर्च किये जा चुके है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए मजदूरों को श्रम विभाग, ग्राम सभा और नगर विभाग में पंजीकृत होना होगा। दिसंबर 2021 तक , यूपी पोषण योजना के साथ जुड़ने वाले श्रमिकों को संख्या 6.29 करोड़ है। इस योजना के द्वारा असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत किये हुए मजदूरों को ही लाभ प्राप्त होगा, बिना पंजीकरण के मजदूरों को इस योजना के लिए पात्र नही माना जायेगा।
UP Bharan Poshan Yojana 2022 के लाभ
- UP Majdoor Bhatta Yojana के अंतर्गत दिहाड़ी मजदूर , गरीब श्रमिक, रेहड़ी वाले, खोमचे वाले ,फेरी वाले, रिक्शा चलाने वाले , निर्माण का काम करने वाले, फेरी वाले को उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा प्रति मास 1000 रुपये की आर्थिक मदद प्राप्त होगी।
- श्रमिक भरण पोषण योजना यूपी के अंतर्गत लाभ राशि डायरेक्ट लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
- यूपी श्रमिक भरण पोषण योजना का लाभ यूपी में मजदूरी करने वाले सभी श्रमिक ले सकते है।
- Uttar Pradesh Majdoor Bhatta Yojana के अंतर्गत उन मजदूरों को ही लाभ की प्राप्ति होगी जो कि ग्राम सभा , नगर विकास और श्रम विभाग में पंजीकृत है।
- यूपी मजदूर भत्ता योजना के माध्यम से यूपी के 35 लाख मजदूरों को फायदा मिलेगा।
- Shramik Bharan Poshan Yojana UP के तहत बीपीएल परिवार वालों को पीडीएस केंद्र से 15 किलो चावल और 20 किलो गेंहूँ दिया जाएगा।
- UP Majdoor Bhatta Yojana के माध्यम से यूपी सरकार पात्र मजदूरों को मुफ्त में राशन उप्लब्ध करवाएगी।
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी के कारण बेरोजगार हुये गरीब मजदूरों को आर्थिक मदद प्रदान करना है ।
- मजदूर भत्ता योजना उत्तर प्रदेश के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा 9 जून 2021 को 23 लाख पात्र श्रमिकों के बैंक खाते में 230 करोड़ रुपयों की धनराशि हस्तांतरित की जा चुकी है।
- श्रमिक भरण पोषण योजना के द्वारा उत्तर प्रदेश के 23 लाख से भी अधिक निर्माण का कार्य करने वाले लोगों को 1000 रुपयों की सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते में दी जा चुकी है।
- इस योजना के द्वारा मनरेगा , श्रम विभाग , अंत्योदय योजना में पंजीकृत किये हुए 1.65 करोड़ से भी अधिक दिहाड़ी मजदूरों और निर्माण का कार्य करने वाले श्रमिकों को एक महीने का निः शुल्क राशन भी प्रदान किया जाएगा।
UP श्रमिक भरण पोषण योजना के लिए पात्र लाभार्थियों की सूची :
अगर आप भी यूपी निवासी है और यूपी श्रमिक भरण पोषण योजना 2022 का लाभ उठाना चाहते हैं तो आगे हम आपको यूपी मजदूर भत्ता योजना के लिए पात्र लोगों की सूची बताने वाले है जो UP Shramik Bharan Poshan Yojana का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते है।
- पटरी व्यवसायी
- दिहाड़ी मजदूर
- रिक्शा चलाने वाले
- अंत्योदय वर्ग के लोग
- निर्माण का काम करने वाले लोग
- पल्लेदार
- स्ट्रीट वेंडर
- सड़क किनारे ठेला व खोमचा लगाने वाले
- ठेला , टेम्पो चालक
- दर्जी
- धोबी
- नाई
- फल व सब्जी विक्रेता
- हलवाई
- मोची
यूपी पोषण योजना के लिए निर्धारित दस्तावेज :
यूपी सरकार द्वारा Uttar Pradesh Shramik Bharan Poshan Yojana के लिए निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों की सूची जारी की गई है , जो कि आपके पास होना अनिवार्य है :
- आधार कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- पॉसपोर्ट साइज फ़ोटो
- आय प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- आवेदन कर्ता का बैंक एकाउंट उसके आधार कार्ड से लिंक अवश्य होना चाहिए।
यूपी भरण पोषण योजना के लिए पात्रताएँ :
सरकार द्वारा UP Bharan Poshan Yojana 2022 के लिए कुछ पात्रताएँ निर्धारित की गई है जिसके बारे में नीचे हम आपको बताने वाले है :
- मजदूर भत्ता योजना के लिए आवेदन करने वाले को उत्तर प्रदेश का मूल नागरिक होना अनिवार्य है।
- यूपी भरण पोषण योजना के लिए आवेदन करने हेतु आवेदनकर्ता का बैंक खाता उसके आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है।
- ग्राम सभा , नगर विकास और श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को ही , श्रमिक भरण पोषण भत्ता योजना ( Shramik Bharan Poshan Bhatta Yojana ) का लाभ प्राप्त होगा।
Online Apply For UP Shramik Bharan Poshan Yojana (यूपी पोषण योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है )
अगर आप UP Bharan Poshan Yojana 2022 के लिए आवेदन करना चाहते है तो आगे हम आपको इसकी जानकारी स्टेप बाइ स्टेप बताने वाले है जिसका अनुसरण करके आप बड़ी ही आसानी से UP Bharan Poshan Yojana Online Panjikaran करवा सकते है ।
- पोषण योजना उत्तर प्रदेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले Labour Department की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप दिए गए लिंक लिंक पर भी क्लिक कर सकते है।
- श्रमिक भरण पोषण योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इसके होम पेज पर Online Registration And Renewal का लिंक मिलेगा , जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
- अब अगले पेज पर आपको सबसे नीचे की ओर Register Now का विकल्प दिखेगा , जिस पर आपको क्लिक कर लेना है।
- यहाँ पर क्लिक करते ही आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा , जिसमें सदस्य पंजीकरण अनुभाग के अंतर्गत आपको नया पंजीकरण टैब पर क्लिक कर लेना है।
- इसके बाद आप डायरेक्ट निवेश मित्र पोर्टल पर पहुँच जाएंगे और आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा।
- इसके होम पेज पर आपको Entrepreneur Login का विकल्प दिखेगा , जिसके नीचे आपको Register Here के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- यहाँ क्लिक करने के बाद आपके सामने अब एक नया पेज खुल जायेगा।
- अब इस नए पेज पर आपके सामने यूपी श्रमिक भरण पोषण योजना आवेदन फॉर्म आ जायेगा।
- अब आपको इस फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारियों को सही – सही भर लेना है। यहाँ पर आपको मोबाइल नंबर , नाम, ईमेल आईडी और वेरिफिकेशन कोड दर्ज कर लेना होता है।
- अब मांगी गई सारी जानकारियों को भर लेने के बाद आपको Register के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना होता ही।
- इस प्रकार आप यूपी श्रमिक भरण पोषण योजना ऑनलाइन पंजीकरण को पूरा कर पाएंगे।
उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन (Uttar Pradesh Shramik Bharan Poshan Yojana Offline Registration)
आपको बता दें कि यूपी सरकार ने मजदूर भत्ता योजना के आवेदन के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही प्रकार की सुविधा प्रदान की है। आप अपनी सुविधा के अनुसार पंजीकरण मोड का चयन कर सकते है। आगे हम आपको यूपी मजदूर भत्ता योजना 2022 ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताने वाले है :
- UP Majdoor Bhatta Yojana के लिए ऑफलाइन आवेदन हेतु आप अपने नजदीकी नगर निगम कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते है।
- यदि आपका नाम मनरेगा कार्ड धारक में या श्रम विभाग में नही है तो उनके लिए नगर निगम , नगर निकाय या नगर पालिका द्वारा उक्त प्रपत्र जारी किया गया है। जिसमें आप आवेदन पत्र भर सकते है।
- इसके साथ ही साथ मजदूर भत्ता की कैटेगरी में रेहड़ी वाले , दिहाड़ी मजदूर, पटरी दूकानदार , तांगा चलाने वाले, रिक्शा चलाने वाले, टेम्पो चलाने वाले , दैनिक काम करने वाले मजदूर , निर्माण कार्य करने वाले मजदूरों को रखा गया है। इसके निरीक्षण हेतु सरकार ने हर जिले में अधिकारी और नगर निगम को रखा है।
- जिला स्तर पर और नगर निगम स्तर पर दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों के नामांकन प्रपत्र लिए जाएंगे।
- इस योजना के पात्र गरीब लोगों की लिस्ट बनाने ले लिए तहसील स्तर पर अधिकारी भी रखे गए है।
इस प्रकार आज के आर्टिकल में हमनें आपको यूपी पोषण योजना से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां देने की कोशिश की है। उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा।
F & Q
Q:- यूपी पोषण योजना को लांच कब किया गया था ?
उत्तर : UP Poshan Yojana को लांच 21 मार्च 2020 में किया गया था।
प्रश्न : यूपी श्रमिक भरण पोषण योजना 2022 का लाभ किन्हें प्राप्त होगा ?
उत्तर : श्रमिक भरण पोषण योजना उत्तर प्रदेश का लाभ केवल यूपी के गरीब मजदूरों की श्रेणी में आने वाले पात्र लोगों को ही होगा।
Q:- क्या उत्तर प्रदेश मजदूर भत्ता योजना के लिए आवेदन करने हेतु कहीं पंजीकरण भी करवाना आवश्यक होता है ?
उत्तर : जी हाँ ! मजदूर भत्ता योजना यूपी के लिए आवेदन करने हेतु आपका नाम श्रम विभाग, ग्राम सभा , नगर विकास में पंजीकृत होना चाहिए तभी आप इस योजना के पात्र कहलायेंगे।
Q:- यूपी पोषण योजना के लिए सरकार द्वारा क्या कोई हेल्पलाइन नंबर जारी की गई है ?
उत्तर : जी बिल्कुल, पोषण योजना यूपी के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है , जिसके द्वारा आप इनसे संपर्क कर सकते है :
हेल्पलाइन नंबर : 0522 – 2238902
Q:- श्रमिक पोषण योजना के तहत अभी तक पंजीकृत लोगों की संख्या कितनी है ?
उत्तर : उत्तर प्रदेश श्रमिक पोषण योजना के अंतर्गत अब तक पंजीकृत लोगों की संख्या 5 करोड़ 90 लाख 8 हजार 745 है।